Md Shahid

Sep 22 2024, 19:39

गोला प्रखंड केलुकयाटांड मे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ द्वारा बदलाव संकल्प सभा 29 सितम्बर को।

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा थाना अंतर्गत लुकयाटांड़ में 29 सितम्बर दिन रविवार को बदलाव संकल्प सभा,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो*। तैयारी को लेकर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भव्य टेंट का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ति क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यतः शामिल होंगे ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर जयराम महतो के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ है। और आज उनके विचारधारा से लोग प्रभावित होकर सभी संप्रदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुथरपुर, नेमरा, रौ रौ, नार्सिंग डी, ऊपरबर्गा, हेठबरगा, असाड़ी बागान, हारिना ,दूध मटिया, सरग्डीह, डिमरा, हारुबेरा, सोंनडीमरा , रामपुर ,हालमाद् के अलावा दर्जनों गांव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम से पूर्व महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा । बहुत ही रोमांचक रहता है । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा गरीब, मध्यम, दबे, कुचले ,पीडीत , शोषितो की आवाज तथा उनके हक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहती है और इस तैयारी कार्यक्रम की जायजा लेते हुए मुख्य रूप से पवन महतो, कुशवाहा पंकज महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, कामदेव महतो, संजय महतो, हेमंत महतो, लीलधारी महतो, आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:37

टाटानगर पटना बंदे भारत एक्सप्रेस का बरकाकाना में हुआ स्वागत

रामगढ : टाटानगर से पटना वाया बरकाकाना साप्ताहिक ट्रेन के बरकाकाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आगमन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जयसवाल शामिल हुए। उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग एवम भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित एडीआरएम ने वंदे भारत से जुड़ी बातों को साझा करते हुए रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में नए वंदे भारत चलाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित स्थानीय सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की परेशानियों के मद्देनजर रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में लगातार नई नई ट्रेनों की शुरुवात की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन में हो रहे कार्य से संबंधित बातो को साझा किया।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल एवम उपस्थित रेलवे अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को पटना के लिए रवाना किया ।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:36

माला परियोजनाभारत सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रही नुकसान का जल्द समाधान किया जाय : ममता देवी

रामगढ ( गोला) : भारत माला परियोजना सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रहे भारी नुकसान को लेकर गोला प्रखंड के डभातु के दुर्गा मंदिर में एक बैठक रखी जिसमें रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुईं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के कारण उनके खेतों में धूल के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई किसानों ने फसल लगाने में असमर्थता जताई, जबकि कुछ कुएं मिट्टी के बहाव से धंस गए हैं। ममता देवी ने बैठक के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उपायुक्त रामगढ़, अंचल अधिकारी गोला और भारत माला परियोजना के जीएम को निर्देश दिया कि किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिया जाय ही जिन रैयतों के मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाय।ममता देवी ने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान परियोजना के करे।अन्यथा सड़क निर्माण परियोजना के विरोध किया जाएगा आंदोलन।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:27

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के दूसरे व अंतिम दिन उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता।

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के दूसरे दिन की समाप्ति पर रविवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि दूसरे दिन जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। दूसरे दिन 10452 अभ्यर्थियों में 6175 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4277 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस तरह दो दिनों तक चली परीक्षा में कुल 20904 अभ्यर्थियों में 11775 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया वहीं 9129 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 21 2024, 20:05

भारतमाला परियोजना के अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने सोसोकलाँ पंचायत पहुँचे एसडीएम

रामगढ (गोला) : भारतमाला परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने एसडीएम राममढ़ सोसो कलाँ पंचायत के हेमंतपुर कुरमी धर्मशाला पहुँचे। भारतमाला अधिग्रहण भूमि वाले सभी रैयतों से मिलकर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली। कुछ रैयतों के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिल चुका है तथा कुछ रैयतों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिला है, जिसमें सोसो कलाँ, हेमतंपुर, धमनाटाँड़, गोला सहित कई गाँव के रैयत शमिल थे। मुआवजा मिलने बाद भूमि अधिग्रहण छोड़ने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सीओ समरेश कुमार भंडारी, गोला थाना के कई पदाधिकारी एवं जवान तथा भारी संख्या में रैयत भी‌ शामिल थे।

Md Shahid

Sep 21 2024, 20:04

भाजपा सोशल मीडिया, आईटी की टीम सरकार बनाने में अहम भूमिका: स्वयम बारला

रामगढ : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन बिजुलिया मे रामगढ़ जिला सोशल मीडिया आईटी सेल टीम की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कि मंच का संचालन संतोष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार सोनू ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश से सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी  प्रदेश आईटी सेल प्रभारी विवेक विकास सोशल मीडिया एवं आई.टी के चुनाव प्रभारी स्वयम बराल , सह प्रभारी अरिंदम देव  उपस्थित हुए,

स्वयम बराल ने कहा गलत मैसेज या प्रचार अधिक लोगों तक पहुंचता है और सही मैसेज कुछ कम लोगों तक पहुंचता है तो लोग नेगेटिव को ही सत्य मान लेते हैं इसीलिए सही समय पर उचित समय पर सही जानकारी आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया अपना बहुमूल्य भूमिका अदा करती है। सरकार की अनगिनत नाकामियों को झारखंड के सोशल मीडिया की टीम अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं, तभी हेमंत सोरेन का तख्ता पलट हो सकता है।

वही 

अरिंदम देव ने कहा तमाम झारखंड के जितने भी हमारे सोशल मीडिया कार्यकर्ता है सभी मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं और एक-एक सेकंड सोशल मीडिया के वालंटियर नजर बनाए हुए हैं, हेमंत सोरेन की नाकामियों को जनता के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक पहुंचाएं प्रदेश के द्वारा निर्देश पर जो भी कार्य आते हैं उसे एक आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य करे। जब तक हेमन्त सरकार गिराएंगे नहीं तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

 

राहुल अवस्थी पूरे झारखंड प्रदेश में सोशल मीडिया और आईटी की टीम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया की ताकत विरोधियों को हताश कर रहीं हैं। हमें अपने सोशल मीडिया के कार्यकर्ता वालंटियर पर नाज है। 

 विवेक विकास ने कहा, सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ता अपने भारत देश के लिए भारत माता के लिए, झारखण्ड को बचाने के लिए, दिन-रात मेहनत कर झारखण्ड में सरकार बनाकर रहेगें।

कार्यकार्म मे जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी , अनमोल सिंह, राजीव रंजन प्रिया करमाली, शशि शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान, धीरज साहू , सोनू कुशवाहा, विरेंद्र महली, ल्लन सिंह, कुणाल दास, अमित ठाकुर, ऋतिका श्रीवस्त्व, रामगढ़ जिले के मंडल एवं जिला के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 21 2024, 20:02

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के तहत उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता, पहले दिन 10452 अभ्यर्थियों में 5600 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के पहले दिन की समाप्ति पर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। पहले दिन 10452 अभ्यर्थियों में 5600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4852 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए गए हैं। सभी परीक्षा के केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए हैं।

जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 20 2024, 20:02

पूर्व विधायक ने की झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात

रामगढ : झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार की 18 से 20 साल की बच्चियों के लिए भी सम्मान स्वरूप एक हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की शुरुआत हो चुकी है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को चालू करने के उपलक्ष में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनको इस योजना के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि अब सभी बहनें अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में जाकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं। किसी को भी इस योजना का लाभ लेने से नहीं चूकना है। क्योंकि आपकी सरकार आपको अभी से ही आर्थिक मजबूती की ओर ले जाना चाह रही है। जो आगे चलकर आपको आर्थिक मामले में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा।

Md Shahid

Sep 20 2024, 20:00

रामगढ़ कैंट दशहरा समिति 2024 की बैठक हुई

रामगढ : रामगढ़ ब्लॉक स्थित होटल ला मैरिटल के सभागार में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति 2024 की बैठक समिति के अध्यक्ष मुन्ना खटीक के नेतृत्व में संपन्न हुई। उक्त बातों की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैंट दशहरा समिति की इस अहम बैठक में नई कमिटी की घोषणा की गई। जिसमे पिछली टीम के सभी लोगों को जगह देते हुए नए और एक्टिव लोगों को समायोजित किया है जो इस प्रकार है।अध्यक्ष दीपक सोनकर,महासचिव प्रदीप शर्मा,नमेंद्र चंचल,शिवकुमार महतो,उपाध्यक्ष के पद पर बद्री विश्वकर्मा,सूर्यवंश श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव, वसूध तिवारी,पप्पू यादव,राजेश ठाकुर,दीपक मिश्रा,उमेश विश्वकर्मा, बीजू गोयनका,महेंद्र प्रजापति,मणिशंकर ठाकुर,मिथलेश मंडल,सत्यजीत सिंह,रोबिन गुप्ता,राजू राठौड़,ऋषिकेश सिंह,टीपू सिंह,एवं संरक्षक के रूप में शंकर चौधरी,रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,बलजीत सिंह बेदी,प्रवीण मेहता,महेंद्र मुंडा,अनमोल सिंह,विजय जयसवाल,भगवान प्रसाद,प्रो.संजय सिंह,रवि गुप्ता,रंजन फौजी,कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु मोहन पांडे सह कोषाध्यक्ष रमेश करमाली मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सचिव के दायित्व पर धीरज साहू,छोटू वर्मा,अजित गुप्ता,परमजीत सैनी,ब्रजेश पाठक,गौतम सिंह,विजय पाठक, अंबुज पांडे,राजू कैथ, नीरज प्रताप सिंह,विनय शर्मा,इंद्रजीत राम,सुजीत सोनकर,संतोष नायक एवं सह सचिव के दायित्व पर शक्ति श्रीवास्तव,छोटू सोनकर,राहुल शर्मा,मनोज सिंह,सौरव जसवाल, दीपू गुप्ता,गगन चौधरी,विशाल जयसवाल इत्यादि नामों को जगह दी गई है जो रावण दहन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न करवाने में अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा जिसको रामगढ़ वासी खूब सराहेंगे। आज की इस अहम बैठक का मंच संचालन मोहन पांडे ने किया जिसमे मुख्य रूप से संरक्षक बलजीत सिंह बेदी,महेंद्र मुंडा,रवि गुप्ता अनमोल सिंह,बद्री विश्वकर्मा,प्रदीप शर्मा,रंजन सिंह,टीपू सिंह,प्रो.संजय सिंह,दीपक मिश्रा,राजेश ठाकुर,सत्यजीत चौधरी,धीरज साहू,मिथलेश मंडल,शक्ति श्रीवास्तव,सतीश सिंह इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Md Shahid

Sep 20 2024, 19:54

कोई भी उच्च अधिकारी या पदाधिकारी गलत करता है तो उसको बक्सा नहीं जाएगा : टाइगर जयराम महतो

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंजी कसमार घाटो में पांच दिवसीय फुटबाल महामुकाबला का आयोजन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए। फाइनल मैच मुख्य रूप से ब्लैक एलेवन बंजी बनाम एफ.सी क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमे मुख्य रूप से ब्लैक एलेवन बंजी ने अंतिम समय में एक गोल मार कर विजेता बने।विजेता टीम को 100,000 (एक लाख) एवं सिल्ड तथा उपविजेता टीम को 70,000 और शिल्ड दिया गया।मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय जीवन मे दो घंटा खेल के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है। खेल हमेशा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के प्रति युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है ,क्योंकि खेल से खिलाड़ी कैरियर बना सकते है। लोगो को हक अधिकार के बारे विस्तृत जानकारी दिये। जमीन देकर लोगो को झुककर नियोजन नही लेना है। दिक्कत करता है तो उसे उसी भाषा मे समझाने की जरूरत है। उच्च पदाधिकारी या कोई पदाधिकारी भी गलत करेगा, बक्सा नही जायेगा।जिस भाषा मे समझ मे फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, दीपक गुप्ता,राजेन्द्र बेदिया, संतोष गंझु, देवानंद महतो, करण महतो, रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, रितेश साव, राजू कुमार,कपिल कुमार, लालू प्रसाद, चंदन महतो, अनिल महतो, सतेंद्र महतो उपस्थित थे।