जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के दूसरे व अंतिम दिन उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता।

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के दूसरे दिन की समाप्ति पर रविवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि दूसरे दिन जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। दूसरे दिन 10452 अभ्यर्थियों में 6175 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4277 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस तरह दो दिनों तक चली परीक्षा में कुल 20904 अभ्यर्थियों में 11775 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया वहीं 9129 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

भारतमाला परियोजना के अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने सोसोकलाँ पंचायत पहुँचे एसडीएम

रामगढ (गोला) : भारतमाला परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने एसडीएम राममढ़ सोसो कलाँ पंचायत के हेमंतपुर कुरमी धर्मशाला पहुँचे। भारतमाला अधिग्रहण भूमि वाले सभी रैयतों से मिलकर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली। कुछ रैयतों के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिल चुका है तथा कुछ रैयतों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिला है, जिसमें सोसो कलाँ, हेमतंपुर, धमनाटाँड़, गोला सहित कई गाँव के रैयत शमिल थे। मुआवजा मिलने बाद भूमि अधिग्रहण छोड़ने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सीओ समरेश कुमार भंडारी, गोला थाना के कई पदाधिकारी एवं जवान तथा भारी संख्या में रैयत भी‌ शामिल थे।

भाजपा सोशल मीडिया, आईटी की टीम सरकार बनाने में अहम भूमिका: स्वयम बारला

रामगढ : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन बिजुलिया मे रामगढ़ जिला सोशल मीडिया आईटी सेल टीम की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कि मंच का संचालन संतोष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार सोनू ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश से सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी  प्रदेश आईटी सेल प्रभारी विवेक विकास सोशल मीडिया एवं आई.टी के चुनाव प्रभारी स्वयम बराल , सह प्रभारी अरिंदम देव  उपस्थित हुए,

स्वयम बराल ने कहा गलत मैसेज या प्रचार अधिक लोगों तक पहुंचता है और सही मैसेज कुछ कम लोगों तक पहुंचता है तो लोग नेगेटिव को ही सत्य मान लेते हैं इसीलिए सही समय पर उचित समय पर सही जानकारी आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया अपना बहुमूल्य भूमिका अदा करती है। सरकार की अनगिनत नाकामियों को झारखंड के सोशल मीडिया की टीम अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं, तभी हेमंत सोरेन का तख्ता पलट हो सकता है।

वही 

अरिंदम देव ने कहा तमाम झारखंड के जितने भी हमारे सोशल मीडिया कार्यकर्ता है सभी मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं और एक-एक सेकंड सोशल मीडिया के वालंटियर नजर बनाए हुए हैं, हेमंत सोरेन की नाकामियों को जनता के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक पहुंचाएं प्रदेश के द्वारा निर्देश पर जो भी कार्य आते हैं उसे एक आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य करे। जब तक हेमन्त सरकार गिराएंगे नहीं तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

 

राहुल अवस्थी पूरे झारखंड प्रदेश में सोशल मीडिया और आईटी की टीम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया की ताकत विरोधियों को हताश कर रहीं हैं। हमें अपने सोशल मीडिया के कार्यकर्ता वालंटियर पर नाज है। 

 विवेक विकास ने कहा, सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ता अपने भारत देश के लिए भारत माता के लिए, झारखण्ड को बचाने के लिए, दिन-रात मेहनत कर झारखण्ड में सरकार बनाकर रहेगें।

कार्यकार्म मे जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी , अनमोल सिंह, राजीव रंजन प्रिया करमाली, शशि शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान, धीरज साहू , सोनू कुशवाहा, विरेंद्र महली, ल्लन सिंह, कुणाल दास, अमित ठाकुर, ऋतिका श्रीवस्त्व, रामगढ़ जिले के मंडल एवं जिला के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के तहत उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता, पहले दिन 10452 अभ्यर्थियों में 5600 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के पहले दिन की समाप्ति पर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। पहले दिन 10452 अभ्यर्थियों में 5600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4852 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए गए हैं। सभी परीक्षा के केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए हैं।

जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

पूर्व विधायक ने की झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात

रामगढ : झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार की 18 से 20 साल की बच्चियों के लिए भी सम्मान स्वरूप एक हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की शुरुआत हो चुकी है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को चालू करने के उपलक्ष में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनको इस योजना के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि अब सभी बहनें अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में जाकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं। किसी को भी इस योजना का लाभ लेने से नहीं चूकना है। क्योंकि आपकी सरकार आपको अभी से ही आर्थिक मजबूती की ओर ले जाना चाह रही है। जो आगे चलकर आपको आर्थिक मामले में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा।

रामगढ़ कैंट दशहरा समिति 2024 की बैठक हुई

रामगढ : रामगढ़ ब्लॉक स्थित होटल ला मैरिटल के सभागार में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति 2024 की बैठक समिति के अध्यक्ष मुन्ना खटीक के नेतृत्व में संपन्न हुई। उक्त बातों की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैंट दशहरा समिति की इस अहम बैठक में नई कमिटी की घोषणा की गई। जिसमे पिछली टीम के सभी लोगों को जगह देते हुए नए और एक्टिव लोगों को समायोजित किया है जो इस प्रकार है।अध्यक्ष दीपक सोनकर,महासचिव प्रदीप शर्मा,नमेंद्र चंचल,शिवकुमार महतो,उपाध्यक्ष के पद पर बद्री विश्वकर्मा,सूर्यवंश श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव, वसूध तिवारी,पप्पू यादव,राजेश ठाकुर,दीपक मिश्रा,उमेश विश्वकर्मा, बीजू गोयनका,महेंद्र प्रजापति,मणिशंकर ठाकुर,मिथलेश मंडल,सत्यजीत सिंह,रोबिन गुप्ता,राजू राठौड़,ऋषिकेश सिंह,टीपू सिंह,एवं संरक्षक के रूप में शंकर चौधरी,रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,बलजीत सिंह बेदी,प्रवीण मेहता,महेंद्र मुंडा,अनमोल सिंह,विजय जयसवाल,भगवान प्रसाद,प्रो.संजय सिंह,रवि गुप्ता,रंजन फौजी,कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु मोहन पांडे सह कोषाध्यक्ष रमेश करमाली मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सचिव के दायित्व पर धीरज साहू,छोटू वर्मा,अजित गुप्ता,परमजीत सैनी,ब्रजेश पाठक,गौतम सिंह,विजय पाठक, अंबुज पांडे,राजू कैथ, नीरज प्रताप सिंह,विनय शर्मा,इंद्रजीत राम,सुजीत सोनकर,संतोष नायक एवं सह सचिव के दायित्व पर शक्ति श्रीवास्तव,छोटू सोनकर,राहुल शर्मा,मनोज सिंह,सौरव जसवाल, दीपू गुप्ता,गगन चौधरी,विशाल जयसवाल इत्यादि नामों को जगह दी गई है जो रावण दहन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न करवाने में अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा जिसको रामगढ़ वासी खूब सराहेंगे। आज की इस अहम बैठक का मंच संचालन मोहन पांडे ने किया जिसमे मुख्य रूप से संरक्षक बलजीत सिंह बेदी,महेंद्र मुंडा,रवि गुप्ता अनमोल सिंह,बद्री विश्वकर्मा,प्रदीप शर्मा,रंजन सिंह,टीपू सिंह,प्रो.संजय सिंह,दीपक मिश्रा,राजेश ठाकुर,सत्यजीत चौधरी,धीरज साहू,मिथलेश मंडल,शक्ति श्रीवास्तव,सतीश सिंह इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

कोई भी उच्च अधिकारी या पदाधिकारी गलत करता है तो उसको बक्सा नहीं जाएगा : टाइगर जयराम महतो

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंजी कसमार घाटो में पांच दिवसीय फुटबाल महामुकाबला का आयोजन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए। फाइनल मैच मुख्य रूप से ब्लैक एलेवन बंजी बनाम एफ.सी क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमे मुख्य रूप से ब्लैक एलेवन बंजी ने अंतिम समय में एक गोल मार कर विजेता बने।विजेता टीम को 100,000 (एक लाख) एवं सिल्ड तथा उपविजेता टीम को 70,000 और शिल्ड दिया गया।मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय जीवन मे दो घंटा खेल के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है। खेल हमेशा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के प्रति युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है ,क्योंकि खेल से खिलाड़ी कैरियर बना सकते है। लोगो को हक अधिकार के बारे विस्तृत जानकारी दिये। जमीन देकर लोगो को झुककर नियोजन नही लेना है। दिक्कत करता है तो उसे उसी भाषा मे समझाने की जरूरत है। उच्च पदाधिकारी या कोई पदाधिकारी भी गलत करेगा, बक्सा नही जायेगा।जिस भाषा मे समझ मे फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, दीपक गुप्ता,राजेन्द्र बेदिया, संतोष गंझु, देवानंद महतो, करण महतो, रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, रितेश साव, राजू कुमार,कपिल कुमार, लालू प्रसाद, चंदन महतो, अनिल महतो, सतेंद्र महतो उपस्थित थे।

अरगड्डा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सूरज पासवान ने सांसद हजारीबाग को अवगत कराया

रामगढ : नगर परिषद क्षेत्र अरगड्डा के वार्ड संख्या 13 और 14 की समस्याओं को लेकर एससी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सूरज पासवान उर्फ सिक्की ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को अवगत कराया गया । अरगड्डा क्षेत्र में पीसीसी रोड, पानी, बिजली , सड़क , चबूतरा निर्माण आदि कई समस्याओं को सांसद को अवगत कराया गया। इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने भी आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हर समस्या का निश्चित समाधान किया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी रामगढ़ ज़िला से एससी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सूरज पासवान उर्फ सिक्की,रामगढ़ के वरिष्ठ नेता नगर मंडल अध्यक्ष, मनोज गिरी , प्रभारी अनमोल सिंह ,रिकी पटवा ,मोहन राम उपस्थित रहें।

मानवता के सच्चे प्रतीक पैगम्बर मोहम्मद स.--- कारी मुशताक महशर

रामगढ : पैगम्बर मोहम्मद स० के जन्म दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदरसा अहले सुन्नत इस्लाहुल मुस्लेमीन मनुवा में जश्ने ईद मिलादुन नबी स० का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। जिसमें मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों ने भाग लिया छात्रों का शैक्षणिक प्रतियोगिता हुआ। जिसमे बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब कारी मुश्ताक महशर ने कि जबकि इस प्रोग्राम में मोलाना अबु हुरैरा ,मोलाना अब्दुल मुस्तफा, कारी गुलाम हैदर, कारी सरफराज , कारी तनवीर रजा , कारी वसीम अकरम, हाफिज हसन रजा, खालिद अम्बर ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मो० इस्लाम राजा अकबर खान , सिन्कु खान, आफताब आलम, हलीम ऐराकी, टिंकू, इरफान , जाकिर, इस्माईल इंजिनयर, मो० इसराफील , मो० इस्हाक इत्यादि मुख्य रुप से उपस्थित हुए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ जिला समिति की बैठक हुई।

रामगढ : गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ जिला समिति की आवश्यक बैठक होटल मिलन रामगढ़ में अध्यक्षता , जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु एवं संचालन जिला सचिव बिनोद कुमार महतो ने किया।बैठक में संगठन की मजबूती,हेमंत सरकार द्वारा आम जनता के हित में जोभी योजना चलाया जा रहा है उसे निगरानी कर के आम जनता तक पहुचाने एवं आने वाले विधानसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ना हैं और अपने उम्मीदवार को विजय करना है। साथ ही साथ 27/11/2024 को नेमरा मे शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु के कार्यसैली को देखकर कई कई पार्टीयो को छोड़ कर सैकड़ों कार्यकर्ता झामुमो मे ज्वाइनिंग किए। सदस्यता लेने वालों में सतीश देव मुंडा एवं दीपक टुडू के नेतृत्व में सैकड़ों साथी जैसे श्यामु मुंडा,पनु मुंडा,मनीष मुंडा,आकाश मुंडा,आनंद मुंडा,मुकेश मुंडा,परमेश्वर मुंडा,सूजल मुंडा,सूरज मुंडा,विक्रम मुंडा,सोनू मुंडा,विजय मुंडा,टिंकू मुंडा,विशाल मुंडा,जितेंद्र मुंडा,अंतु मुंडा,राज मुंडा,रमेश मुंडा,पंकज मुंडा,अभिषेक मुंडा,राजू मुंडा,सज्जाद अंसारी,देगलाल मुंडा,परवेज आलम,शहबाज़ आलम,अबु रेहान,फैजल,कलाम,रमेश मुंडा,फारुख अंसारी,नसीम अंसारी,डब्लू मुंडा,ताबीस शाह,गुड्डू मुंडा,मिटु मुंडा,गोपी मुंडा आदि सैकड़ों साथी गण झामुमो मे शामिल हुए।