भाजपा सोशल मीडिया, आईटी की टीम सरकार बनाने में अहम भूमिका: स्वयम बारला
रामगढ : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन बिजुलिया मे रामगढ़ जिला सोशल मीडिया आईटी सेल टीम की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कि मंच का संचालन संतोष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार सोनू ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश से सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी प्रदेश आईटी सेल प्रभारी विवेक विकास सोशल मीडिया एवं आई.टी के चुनाव प्रभारी स्वयम बराल , सह प्रभारी अरिंदम देव उपस्थित हुए,
स्वयम बराल ने कहा गलत मैसेज या प्रचार अधिक लोगों तक पहुंचता है और सही मैसेज कुछ कम लोगों तक पहुंचता है तो लोग नेगेटिव को ही सत्य मान लेते हैं इसीलिए सही समय पर उचित समय पर सही जानकारी आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया अपना बहुमूल्य भूमिका अदा करती है। सरकार की अनगिनत नाकामियों को झारखंड के सोशल मीडिया की टीम अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं, तभी हेमंत सोरेन का तख्ता पलट हो सकता है।
वही
अरिंदम देव ने कहा तमाम झारखंड के जितने भी हमारे सोशल मीडिया कार्यकर्ता है सभी मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं और एक-एक सेकंड सोशल मीडिया के वालंटियर नजर बनाए हुए हैं, हेमंत सोरेन की नाकामियों को जनता के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक पहुंचाएं प्रदेश के द्वारा निर्देश पर जो भी कार्य आते हैं उसे एक आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य करे। जब तक हेमन्त सरकार गिराएंगे नहीं तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
राहुल अवस्थी पूरे झारखंड प्रदेश में सोशल मीडिया और आईटी की टीम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया की ताकत विरोधियों को हताश कर रहीं हैं। हमें अपने सोशल मीडिया के कार्यकर्ता वालंटियर पर नाज है।
विवेक विकास ने कहा, सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ता अपने भारत देश के लिए भारत माता के लिए, झारखण्ड को बचाने के लिए, दिन-रात मेहनत कर झारखण्ड में सरकार बनाकर रहेगें।
कार्यकार्म मे जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी , अनमोल सिंह, राजीव रंजन प्रिया करमाली, शशि शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान, धीरज साहू , सोनू कुशवाहा, विरेंद्र महली, ल्लन सिंह, कुणाल दास, अमित ठाकुर, ऋतिका श्रीवस्त्व, रामगढ़ जिले के मंडल एवं जिला के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Sep 21 2024, 20:05