आधुनिक स्वरूप में दिखेगा हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला
सोनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष लगने वाले एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का सरकारी स्तर पर आगाज 13 नवंबर को होगा। मेला 13 नवंबर से प्रारंभ होकर 14 दिसंबर तक चलेगा। इस बार भी सरकारी स्तर पर मेले की अवधि 32 दिनों की होगी।
अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार की शाम सारण के डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के आयोजन और संचालन को लेकर चर्चा किया गया। संचालन एडीएम शंभू शरण पांडेय कर रहे थे। बैठक के बाद डीएम अमन समीर और एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि एशिया फेमस हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोनपुर मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा स्नान के लिए होने वाली लाखों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 24 घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
बैठक में पेयजल, रौशनी, स्वास्थ्य, सफाई, कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सड़कों एवं स्नानघाटों की मरम्मत, बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोर, शौचालय, मेले का प्रचार- प्रसार आदि से संबंधित तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्य पंडाल के मंच से प्रतिदिन होने वाल कार्यक्रमों की शुरुआत हरिहरनाथ मंदिर की आरती के साथ शुरू करने का अनुरोध किया गया। मंदिर के लाइव प्रसारण कराने का अनुरोध किया गया. एनएच पर भव्य गेट निर्मित कर वहीं से 80 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा हैं.
वहीं, मेला अवधि में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता, आउटडोर प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती और वॉलीबाल समेत अन्य नेशनल स्पोर्ट्स की रूपरेखा तय की जा रही है। इसके अलावा प्रसिद्ध हस्तियों का टॉक शो भी आयोजित किया जायगा. पुस्तक मेला के आयोजन के लिए भी प्रयास किया जायगा.
पर्यटकों के विश्राम के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। नजदीकि जिलों में मेला स्पेशल बस सेवा चलाया जाएगा। गजग्राह चौक, पुलघाट, नखास व चिड़ि बाजार में हाईमास्ट लाइट लगाने, मेला क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, कालीघाट से पुलघाट तक रंग-रोगन कराने का भी निर्णय लिया गया।
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सोनपुर मेला के उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने के लिए अनुरोध किया जाएगा. र्बैठक में विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद, पूर्व विधायक विनय सिंह, नगर पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सम्राट, रामविनोद, ज्ञानेन्द्र सिंह टूनटून, राकेश सिंह, अधिवक्ता नवल कुमार सिंह, निर्भय कुमार, अजय, लालबाबू राय, रामबालक, मनोज, शैलेन्द्र राम, अमित कुमार सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। एसडीओ कुमार आशीष, एसडीपीओ नवल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ मौजूद रहे।
Sep 21 2024, 11:05