रामगढ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला कार्यालय मे हुई
![]()
रामगढ : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा उपस्थित हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया तथा संचालन संजय साहू ने किया।बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक ने सभी प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस पदाधिकारीयों से आगामी चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया है कि सभी बूथ कमेटियों की समीक्षा करते हुए जो भी बदलाव करना है। उसे करके जिला कमेटी को सूचित किया जाए एवं तैयारी को अंतिम रूप दिया जाए। बैठक में उपस्थित सभी अध्यक्षों एवं पदाधिकारी को सारी तैयारी को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ममता देवी,शहजादा अनवर, सी पी संतन, शांतनु मिश्रा,रियाज अंसारी, चितरंजन चौधरी, राजेंद्र नाथ चौधरी, पंकज प्रसाद तिवारी, मुकेश यादव,प्रीति दीवान, राजकुमार यादव,तारीक अनवर, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, संतोष सोनी, आसिफ इकबाल, जाकिर अख्तर, राम विनय महतो, भीखु चिंगारी, पिंटू अंसारी , टिंकू खान इत्यादि उपस्थित थे।









रामगढ : भाजपा नेता और रामगढ़ विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबु के आवासीय कार्यालय रानीबागी में प्रेस वार्ता रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार भारतीय जनता पार्टी के संकल्प यात्रा और अन्य विषयों पर जानकारी दी । उन्होंने परिवर्तन यात्रा के उद्देश्य तथा रोड मैप पर विस्तार से जानकारी दी। परिवर्तन यात्रा भोगनाडीह से 20 सितंबर से प्रारम्भ होकर चाईबासा विधानसभा में 2 अक्टूबर को विशाल जनसभा के साथ समापन होगा। उन्होंने परिवर्तन यात्रा को झारखन्ड की हेमन्त सरकार के वादाखिलाफी और झारखन्ड की घटती मूल आबादी के लिए निशाना बनाना है और जनता के बीच उनके झूठ का पोल खोलना है साथ ही झारखंडी स्वाभिमान और अस्मिता को जगाते हुए हेमन्त सरकार के 5 साल का हिसाब मांगना हैं। झारखंड में बढ़ती घुसपैठियों से यहां के डेमोग्राफी काफी प्रभावित हुए हैं। झारखन्ड के रोटी - बेटी - माटी की रक्षा का संकल्प को लेकर यह परिवर्तन यात्रा होना है। झारखन्ड - कांग्रेस युक्त सरकार के द्वारा झारखन्ड को बुनियादी सेवाओं से वंचित करने की साजिश को उजागर करने को लेकर यह परिवर्तन यात्रा है।यात्रा का नारा है- न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेगें। इस परिवर्तन संकल्प यात्रा झारखन्ड की संस्कृति की सुरक्षा, झारखन्ड के युवाओं के भविष्य के सुरक्षा के लिए संकल्प है झारखन्ड में परिवर्तन लाने का। उन्होंने बताया कि यह यात्रा झारखन्ड के 81 विधान सभा क्षेत्र के 200 से अधिक प्रखण्ड से हो कर गुजरेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा होना है वहीं समापन विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी का सानिध्य प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि रामगढ़ जिला में परिवर्तन यात्रा 26 ,27 और 28 सितंबर से पतरातु से गोला चितरपुर,रामगढ़ कैंट , मांडू होते हुए हजारीबाग पहुंचेगी। 27 सितम्बर को रामगढ़ कैंट में जनसभा होना है ।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी,विजय जायसवाल , जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदात्त, भीमसेन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव और कुणाल दास उपस्थित रहें।




Sep 19 2024, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.5k