छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं - राजेश ठाकुर
![]()
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा नेता राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि रामगढ़ कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय शिक्षकों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल घोर निंदनीय और कहीं ना कहीं छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है छात्राओं की पढ़ाई बाधित करना उचित नहीं है शिक्षकों और प्रबंधकों के द्वारा आपसी मतभेद सुलझा लेना चाहिए ताकि छात्राओं के भविष्य के साथ अंधकारमय नहीं हो कॉलेज के अध्यक्ष सचिव और कॉलेज प्रबंधन जिला प्रशासन इस मतभेद को जल्द से जल्द सुलझाया जाए अन्यथा छात्रहित को देखते यह ठीक नहीं है आपसी मतभेद के कारण छात्राओं का पठन पठान और नामांकन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यह कॉलेज किसी का व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है समाज के सहयोग से और छात्रों के सहयोग से यह कॉलेज चल रहा है जिला प्रशासन का हस्तक्षेप कर इन सभी विषयों और विवादों को सुलझाया जाए छात्रों के भविष्य के लिए पहले भी कुछ साल पहले विवाद हुआ था उसे समय भी हम लोगों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विवाद को सुलझाया गया था।








रामगढ : भाजपा नेता और रामगढ़ विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबु के आवासीय कार्यालय रानीबागी में प्रेस वार्ता रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार भारतीय जनता पार्टी के संकल्प यात्रा और अन्य विषयों पर जानकारी दी । उन्होंने परिवर्तन यात्रा के उद्देश्य तथा रोड मैप पर विस्तार से जानकारी दी। परिवर्तन यात्रा भोगनाडीह से 20 सितंबर से प्रारम्भ होकर चाईबासा विधानसभा में 2 अक्टूबर को विशाल जनसभा के साथ समापन होगा। उन्होंने परिवर्तन यात्रा को झारखन्ड की हेमन्त सरकार के वादाखिलाफी और झारखन्ड की घटती मूल आबादी के लिए निशाना बनाना है और जनता के बीच उनके झूठ का पोल खोलना है साथ ही झारखंडी स्वाभिमान और अस्मिता को जगाते हुए हेमन्त सरकार के 5 साल का हिसाब मांगना हैं। झारखंड में बढ़ती घुसपैठियों से यहां के डेमोग्राफी काफी प्रभावित हुए हैं। झारखन्ड के रोटी - बेटी - माटी की रक्षा का संकल्प को लेकर यह परिवर्तन यात्रा होना है। झारखन्ड - कांग्रेस युक्त सरकार के द्वारा झारखन्ड को बुनियादी सेवाओं से वंचित करने की साजिश को उजागर करने को लेकर यह परिवर्तन यात्रा है।यात्रा का नारा है- न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेगें। इस परिवर्तन संकल्प यात्रा झारखन्ड की संस्कृति की सुरक्षा, झारखन्ड के युवाओं के भविष्य के सुरक्षा के लिए संकल्प है झारखन्ड में परिवर्तन लाने का। उन्होंने बताया कि यह यात्रा झारखन्ड के 81 विधान सभा क्षेत्र के 200 से अधिक प्रखण्ड से हो कर गुजरेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा होना है वहीं समापन विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी का सानिध्य प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि रामगढ़ जिला में परिवर्तन यात्रा 26 ,27 और 28 सितंबर से पतरातु से गोला चितरपुर,रामगढ़ कैंट , मांडू होते हुए हजारीबाग पहुंचेगी। 27 सितम्बर को रामगढ़ कैंट में जनसभा होना है ।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी,विजय जायसवाल , जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदात्त, भीमसेन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव और कुणाल दास उपस्थित रहें।




रामगढ : रामगढ़ जिले में बीते दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का चौथ फाटक आज खोल दिया गया है। बताया गया कि पतरातू डैम के चारो फाटकों खोल कर तीन इंच पानी छोड़ जा रहा है ।डैम का जलस्तर लगातार हो रहे बारिश के बढ़ता जा रहा था। डेम का फाटक खोलने से दामोदर नदी और रजरप्पा में भैरवी नदी भी उफान पर है भैरवी नदी में बना पुल पूरे तरीके से डूब गया है इसके कारण गोला से रजरप्पा मंदिर आने का रास्ता फिलहाल बंद है बताया गया कि अगले दो दिनों तक इसी तरह बारिश पूरे रामगढ़ जिले में होता रहेगा लगातार बारिश के बाद कई जगह पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । रोड में लोग एका दुका देखने को मिल रहे हैं हालांकि धान के किसान लगातार हो रहे बारिश से काफी खुशी महसूस के रहे हैं।

Sep 18 2024, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.9k