जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकल गया जुलूस
रामगढ : मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर नूरी मस्जिद हेसला में जुलूस निकाला गया। वही कैलाटोंगरी ,फुलसराय, मानुवां, अंसारी मोहल्ला से भी जुलूस निकाला गया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद हजारों लोग भींग कर जुलूस में शामिल हुए। सभी उत्साहित थे। सभी बूढ़े बच्चे और जवान हाथों में झंडा लिए हुए नारे लगा रहे थे। जुलूस कैलाटोंगरी मस्जिद से निकलकर फुलसराय होते हुए मानुवां होते हुए हेसला अंसारी मोहल्ला होते हुए नूरी मस्जिद हेसला में जुलूस समाप्त हुआ । इस दौरान नूरी मस्जिद हेसला इमाम मोहम्मद आलम राजा ने बताया कि आज हम लोग पैंगम्बर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जुलूस निकाल हम लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं। उन्होंने पूरी दुनिया को अमन,चैन और शांति का पैगाम दिया।उनका मानना है कि लोगों में सबसे बेहतर इंसान वही है जो दूसरों को मदद करें। इसी को अगर सभी पालन करें तो पूरे विश्व में अमन शांति हमेशा कायम रहेगा।साथ ही मुस्लिम समाज ने अरगड्डा ,सिरका, बुध बाजार ,चपरी आदि जगहो में भी ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया। 
इस मौके पर मानुवां मस्जिद के इमाम अब्दुल मुस्तफा मिसबाही , मानुवां औलिया मस्जिद के इमाम , हाफिज तनवीर आलम, फूलसराय मस्जिद के मौलाना मोहम्मद साबिर अली , कारी मुश्ताक अहमद , हफीज हैदर नवाजी, हाजी शमीम ,हाजी अहमद गफ्फार, सोमू खान, पम्मू खान, खुर्शीद आलम, इम्तियाज़ खान असगर खान आदि उपस्थित थे।
Sep 18 2024, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
61.3k