Md Shahid

Sep 17 2024, 22:29

बूढ़ा करमा झारखंडियों की विरासत है पर्व को वृहद पैमाने पर मनाने की आवश्यकता --:सांसद चंद्रप्रकाश


रामगढ (रजरप्पा) :रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत भवन परिसर के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय बूढ़ा करमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी समाजसेवी पीयूष चौधरी एवं रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो शामिल हुए रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने करम अखाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात अखाड़ा में गीत और नृत्य प्रस्तुत की गई आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को फूलमाला से स्वागत कर बुके दिया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया बूढ़ा करमा महोत्सव में रामगढ़ प्रखंड के तीन पंचायत कुंदरुकला दोहाकातू एवं बारलोंग के प्रतिभागी शामिल हुए, इस मौके पर करम अखाड़ा में बारी-बारी से अपना गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, ढोल नगाड़ा एवं मांदर की थाप में पूरा क्षेत्र झारखंड की संस्कृति की पहचान को प्रदर्शित किया खूब लोग झूम नाचे गए , इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की विरासत है जिसे बचाए रखने की आवश्यकता संस्कृति की रक्षा से हमारी पहचान बनी रहेगी बूढ़ा करमा महोत्सव मैं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्कृति से ही हमारी पहचान है इसे विलुप्त होने से रोके वरना हम झारखंडियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा,

 रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि लोक संस्कृति से जुड़ा यह त्यौहार है जिसे हर वर्ग हर समाज के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं तथा आपसी प्रेमभाव सद्भावना को बनाए रखते हैं हमारी संस्कृति की रक्षा करना हम सबों का कर्तव्य है उन्होंने महिलाओं से कहा कि करमा त्यौहार भाई-बहन का अटूट प्रेम और आस्था का त्यौहार है जिसे हर्ष और उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं यह हमारी विरासत है इसे बचाए रखने की आवश्यकता इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुए तथा कर्म के गीत और नृत्य पर अखाड़ा में खूब झूमे नाचे गए तथा एक दूसरे को बूढ़ा करमा त्यौहार का शुभकामनाएं दिया, मौके पर आजसू सुख केंद्रिय सचिव अमृत लाल मुंडा गोला जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक किशन राम मुंडा संरक्षक मुखिया रेखा देवी, संयोजक मोहराय महतो अध्यक्ष तुलसीदास महतो हीरा गोप, धनेश्वर यादव संतोष महतो, सतीश आर्यन शंकर यादव अनूप यादव कजरू करमाली खिलेश्वर करमाली शिव शंकर महतो, प्रकाश महतो, बजट नायक प्रदीप नायक, मधेश्वर महतो, जगदेव महतो, लखविंदर महतो लीलू महतो बाबूराम बिटिया संतोष मुंडा सहित हज़ारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे!

Md Shahid

Sep 17 2024, 22:25

नए थाना प्रभारी का समाजसेवी के द्वारा स्वागत किया गया


रामगढ : रामगढ़ एसपी अजय कुमार के द्वारा रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में कृष्ण कुमार को रामगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है।इस मौके पर समाजसेवी कमल बागड़िया के द्वारा रामगढ़ थाना में नये थाना प्रभारी कृष्ण कुमार का स्वागत बुके देकर किया गया । इस मौके पर युवा थाना प्रभारी ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जाएगा। कोई भी आकर अपनी समस्या हमारे सामने रख सकता है। उसका समाधान न्यायायिक प्रक्रिया के अनुरूप किया जाएगा। कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। चूंकी रामगढ़ शहर उनके लिए नया है, इसलिए शहर के जाने-माने गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर अनेक विषयों एवं समस्याओं पर जानकारी ली जाएगी।

Md Shahid

Sep 17 2024, 22:23

रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक बड़ी घटना को दिया है अंजाम एसबीआई के एटीएम से लिए हुए पैसे

रामगढ (कुजू ) : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक एसबीआइ का एटीएम का सटर काट कर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है जो क्षेत्र में चर्चा आग कि तरह फैला गई है कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत तोपा चौक के निकट रात का सन्नाटा का फायदा उठाते हुए चोरों ने बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने एक एसबीआई का एटीएम में लगभग 2:00 बजे रात्रि में चोरों द्वारा शटर को काटकर एटीएम से पैसे ले उड़े घटना कि सुचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय चंदन बॉक्स इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडे , टीम इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडे,सब इंस्पेक्टर आशीष प्रताप कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे , मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव , घाटों ओपी प्रभारी सदानंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया जिसमें पाया गया कि कुछ फिंगरप्रिंट्स मिले हैं और जमीन पर चार पहिया वाहन के चक्के का निशान पाए गए आपको बता दूं कि सीसीटीवी कैमरा को खांघाला जा रहा है पुलिस पत्रकार से बात करने में कतराती रही पत्रकारों का कोई भी सवाल का जवाब नहीं दिया वहीं इस घटना को लेकर रामगढ़ जिले में हड़कंप मच गया है चोरों द्वारा पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दे रहें कुजू ओपी से लगभग 7 किलोमीटर की घटना है।

Md Shahid

Sep 16 2024, 20:07

रामगढ में लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का चौथ फाटक आज खोल दिया गया है

रामगढ : रामगढ़ जिले में बीते दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का चौथ फाटक आज खोल दिया गया है। बताया गया कि पतरातू डैम के चारो फाटकों खोल कर तीन इंच पानी छोड़ जा रहा है ।डैम का जलस्तर लगातार हो रहे बारिश के बढ़ता जा रहा था। डेम का फाटक खोलने से दामोदर नदी और रजरप्पा में भैरवी नदी भी उफान पर है भैरवी नदी में बना पुल पूरे तरीके से डूब गया है इसके कारण गोला से रजरप्पा मंदिर आने का रास्ता फिलहाल बंद है बताया गया कि अगले दो दिनों तक इसी तरह बारिश पूरे रामगढ़ जिले में होता रहेगा लगातार बारिश के बाद कई जगह पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । रोड में लोग एका दुका देखने को मिल रहे हैं हालांकि धान के किसान लगातार हो रहे बारिश से काफी खुशी महसूस के रहे हैं।

Md Shahid

Sep 16 2024, 19:59

घरेलू कलह में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

रामगढ : रविवार रात्रि करीब दस बजे रामगढ़ थानांतर्गत अरगड़ा निवासी ममता देवी के शरीर में केरोसिन छिड़क कर पति ,सासू एवं ससुर के द्वारा आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का आवेदन पीड़िता की माता ने रामगढ़ थाने को दिया जिसमे पीड़ित ममता देवी को 85% जल जाने के कारण रिम्स रेफर किया गया है।

अर्धजली हालत में हीं पीड़िता ममता देवी ने अपने बयान में कहा है की मेरा सास और ससुर हामेश मुझसे पैसे की मांग करते थे और मायके वालों से लाकर देने को कहते थे । इसी कारण हर दिन मेरे साथ मारपीट की जाती थी। रविवार को भी जब मेरा पति शराब पीकर आए तो मेरी सास ने उन्हें भड़कान शुरू किया जिस कारण मेरे पति ने मुझे घर के एक कमरे में ले जाकर मुझ पर केरोसिन तेल का कैनन उलट दिया मैं भागने की कोशिश की तो उसने दरवाजे का छीटकनी बंद कर आग लगा दी और आग जल्दी फैले इसलिए उसने पंखा भी चालू कर दिया जिसके कारण आग और तेजी से पकड़ा और मैं चिल्लाते हुए बेहोश हो गई।

जिसके बाद ससुराल वालों ने बिंझार स्थित एक प्राइवेट स्वास्तिक नसिंग होम में एडमिट करवाया जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में हीं रिम्स रेफर कर दिया लेकिन आरोपी पक्षों ने पीड़िता को ले जाने से इंकार कर दिया।

दोपहर बारह बजे तक पीडिता उसी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी जिसकी खबर सुनकर कैंट दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर एवं भाजपा नेता सत्यजीत चौधरी ने हॉस्पिटल जाकर मामले की पूरी जानकारी लेते हुए पुलिस प्रशासन की मदद से मामले को शांत करवाते हुए पीड़िता को आगे के इलाज के लिए रिम्स जाने का इंतजाम करवाया साथ हीं पीड़िता के परिजन को थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाने को राजी करते हुए प्रशासन से बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही करने का अपील किया।

Md Shahid

Sep 16 2024, 19:56

लगातार हो रही बारिश से दुलमी प्रखंड में एक मिट्टी के मकान गिरा और एक मकान का दिवार भी गिर गया।

रामगढ : लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्र में मिट्टी के बने मकान का गिर रहे है उसी में दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत अंतर्गत ग्राम बेयांग के मुण्डा टोला मे सोमवार को दोपहर 12 बजे एक गरीब महिला का मिटी का घर गिर गया । मकान गिरने से मौजूद सभी बाल बाल बचे मकान का दिवार गिरने से पहले समय रहते हुऐ घर से निकल कर बहार आ गये। जानकारी के अनुसार सोनिया देवी पति स्व. जेठु मुंडा और अपना बेटी चुंकी कुमारी नाती दो के साथ मिटी के घर मे बारिश मे सो रहे थे एक दिन पूर्व दिन को रुक रुक कर बारिश हो रहा है सोमवार को सुबह से लगातार बारिश हो रहा है सभी 12 बजे दिन को मिट्टी के घर मे सोए हुऐ थे अचनाक मिटी के दिवल धीरे धीरे दबने लगा समय रहते सभी लोग बाहार निकल कर भागे। उसके बाद घर मे रखा सभी बर्तन, कपड़ा को निकाल कर दूसरे अपना मकान रखा । वहीं दुसरी धटना गांव में मुनिया देवी का मकान का एक साइड का दिवाला भी गिर गया उसे किसी प्रकार की कोई नुकसान नही हुई मगर दीवार गिरने से वह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गरीब परिवार ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Md Shahid

Sep 16 2024, 19:52

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकल गया जुलूस

रामगढ : मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर नूरी मस्जिद हेसला में जुलूस निकाला गया। वही कैलाटोंगरी ,फुलसराय, मानुवां, अंसारी मोहल्ला से भी जुलूस निकाला गया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद हजारों लोग भींग कर जुलूस में शामिल हुए। सभी उत्साहित थे। सभी बूढ़े बच्चे और जवान हाथों में झंडा लिए हुए नारे लगा रहे थे। जुलूस कैलाटोंगरी मस्जिद से निकलकर फुलसराय होते हुए मानुवां होते हुए हेसला अंसारी मोहल्ला होते हुए नूरी मस्जिद हेसला में जुलूस समाप्त हुआ । इस दौरान नूरी मस्जिद हेसला इमाम मोहम्मद आलम राजा ने बताया कि आज हम लोग पैंगम्बर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जुलूस निकाल हम लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं। उन्होंने पूरी दुनिया को अमन,चैन और शांति का पैगाम दिया।उनका मानना है कि लोगों में सबसे बेहतर इंसान वही है जो दूसरों को मदद करें। इसी को अगर सभी पालन करें तो पूरे विश्व में अमन शांति हमेशा कायम रहेगा।साथ ही मुस्लिम समाज ने अरगड्डा ,सिरका, बुध बाजार ,चपरी आदि जगहो में भी ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया।

इस मौके पर मानुवां मस्जिद के इमाम अब्दुल मुस्तफा मिसबाही , मानुवां औलिया मस्जिद के इमाम , हाफिज तनवीर आलम, फूलसराय मस्जिद के मौलाना मोहम्मद साबिर अली , कारी मुश्ताक अहमद , हफीज हैदर नवाजी, हाजी शमीम ,हाजी अहमद गफ्फार, सोमू खान, पम्मू खान, खुर्शीद आलम, इम्तियाज़ खान असगर खान आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 15 2024, 19:48

मुन्ना खटीक सर्वसमिति से बने कैंट दशहरा कमिटी के अध्यक्ष

रामगढ : पिछले पंद्रह वर्षों से फुटबॉल ग्राउंड में रामगढ़ कैंट दशहरा महासमिति के तत्वधान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम हेतु समिति की एक अहम बैठक अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बातों की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने देते हुए कहा की साहू धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,महेंद्र मुंडा,रवि गुप्ता,मोहन पांडे इत्यादि लोग मनचस्थ हुए जिसमे सर्वसम्मति से एक स्वर में दीपक सोनकर उर्फ मुन्ना खटीक को समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बैठक में भगवान प्रसाद,प्रो.संजय सिंह,वसुध तिवारी,रंजन फौजी,विजय जयसवाल,दीपक मिश्रा,प्रभात अग्रवाल,ब्रजेश पाठक,मणिशंकर ठाकुर इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहें जिन्होंने नवनयुक अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर सभी का मुंह मीठा करवाया।

Md Shahid

Sep 14 2024, 21:07

रामगढ़ थाना के प्रांगण में शांति समिति की हुई बैठक

रामगढ : आगामी कर्म पूजा, ईद मिलादुन्नबी एवं विश्वकर्मा पूजा को शांति एवं स्वादपूर्ण तरीके से मनाने हेतु रामगढ़ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उपस्थित होने वाले मुख्य रूप से रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ अंचल अधिकारी पुलिस रामगढ़ थाना प्रभारी , रामगढ़ शहर के गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। जिसमें आगामी ईद मिलादुन्नबी कर्म पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने हेतु सुझाव दिया गया। 

इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया अभी चल रहा है कर्म पूजा आगामी ईद उल मिलद उन नवी एवं विश्व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें सभी सदस्यों ने आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया।इस मौके पर कमल किशोर बगड़िया, आसिफ इकबाल, ग्यास खान, अकबर खान, पिंटू अंसारी सलीम खान, मुमताज मंसूरी, धनंजय कुमार पुटूस, छोटू पटेल, अफरीदी हुसैन, आदिल खान, वासी अख्तर, अजय राम वगैरा-वगैरा दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 14 2024, 21:06

चौकीदार नियुक्ति सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाला राज्य का पहला जिला बना रामगढ़, मुख्यमंत्री के द्वारा 72 कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्

रामगढ़: रामगढ़ एवं बोकारो जिला के लिए फुटबॉल मैदान, ललपनिया, गोमिया, बोकारो में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा रामगढ़ जिला स्तरीय चौकीदार बहाली के तहत चयनित 72 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी के साथ रामगढ़ जिला राज्य में सफलतापूर्वक चौकीदार नियुक्ति पूर्ण करने वाला पहला जिला बना। लंबे समय से लंबित चौकीदार बहाली पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं दी एवं सभी के साथ फोटो भी खिंचवाया। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही। इस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मियों ने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपना आभार व्यक्त किया।