Md Shahid

Sep 15 2024, 19:48

मुन्ना खटीक सर्वसमिति से बने कैंट दशहरा कमिटी के अध्यक्ष

रामगढ : पिछले पंद्रह वर्षों से फुटबॉल ग्राउंड में रामगढ़ कैंट दशहरा महासमिति के तत्वधान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम हेतु समिति की एक अहम बैठक अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बातों की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने देते हुए कहा की साहू धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,महेंद्र मुंडा,रवि गुप्ता,मोहन पांडे इत्यादि लोग मनचस्थ हुए जिसमे सर्वसम्मति से एक स्वर में दीपक सोनकर उर्फ मुन्ना खटीक को समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बैठक में भगवान प्रसाद,प्रो.संजय सिंह,वसुध तिवारी,रंजन फौजी,विजय जयसवाल,दीपक मिश्रा,प्रभात अग्रवाल,ब्रजेश पाठक,मणिशंकर ठाकुर इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहें जिन्होंने नवनयुक अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर सभी का मुंह मीठा करवाया।

Md Shahid

Sep 14 2024, 21:07

रामगढ़ थाना के प्रांगण में शांति समिति की हुई बैठक

रामगढ : आगामी कर्म पूजा, ईद मिलादुन्नबी एवं विश्वकर्मा पूजा को शांति एवं स्वादपूर्ण तरीके से मनाने हेतु रामगढ़ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उपस्थित होने वाले मुख्य रूप से रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ अंचल अधिकारी पुलिस रामगढ़ थाना प्रभारी , रामगढ़ शहर के गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। जिसमें आगामी ईद मिलादुन्नबी कर्म पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने हेतु सुझाव दिया गया। 

इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया अभी चल रहा है कर्म पूजा आगामी ईद उल मिलद उन नवी एवं विश्व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें सभी सदस्यों ने आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया।इस मौके पर कमल किशोर बगड़िया, आसिफ इकबाल, ग्यास खान, अकबर खान, पिंटू अंसारी सलीम खान, मुमताज मंसूरी, धनंजय कुमार पुटूस, छोटू पटेल, अफरीदी हुसैन, आदिल खान, वासी अख्तर, अजय राम वगैरा-वगैरा दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 14 2024, 21:06

चौकीदार नियुक्ति सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाला राज्य का पहला जिला बना रामगढ़, मुख्यमंत्री के द्वारा 72 कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्

रामगढ़: रामगढ़ एवं बोकारो जिला के लिए फुटबॉल मैदान, ललपनिया, गोमिया, बोकारो में आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा रामगढ़ जिला स्तरीय चौकीदार बहाली के तहत चयनित 72 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी के साथ रामगढ़ जिला राज्य में सफलतापूर्वक चौकीदार नियुक्ति पूर्ण करने वाला पहला जिला बना। लंबे समय से लंबित चौकीदार बहाली पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं दी एवं सभी के साथ फोटो भी खिंचवाया। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही। इस दौरान सभी नवनियुक्त कर्मियों ने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपना आभार व्यक्त किया।

Md Shahid

Sep 13 2024, 20:51

सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में कर्म गहदम झूमर प्रतियोगिता सह जावा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रामगढ : सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में शुक्रवार को कर्म गहदम झूमर प्रतियोगिता सह जावा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें झूमर में प्रथम कक्ष तीन या चार द्वितीया कक्ष अष्टम अतिरिक्त कक्ष दशम एवन जावा में प्रथम कक्ष आये द्वितीया पक्ष दो तृतीया कक्ष तीन स्थान प्राप्त किया जिसमें विद्यालय के प्रधानध्यापक किस्टो महतो ने कर्म पर्व को प्रकृति के साथ जोड़ा हुआ पर्व के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विद्यालय के पूर्व शिक्षक देवलाल महतो ने बच्चों को कर्म कथा बताई और विद्यालय के शिक्षक पिंकी कुमारी कर्म पर्व में बच्चों के बारे में और बातें बतायें इ। मौके पर सुरेश ठाकुर अभय रंजन हेमन्ती कुमारी सोनिका कुमारी नीता कुमारी अविता कुमारी अम्मी कुमारी साथ ही विद्यालय के सभी छात्र और ग्रामीण उपस्थित थे

Md Shahid

Sep 13 2024, 20:49

चुनावी रथ लेकर परिवर्तन रैली निकालेगी भाजपा : यदुनाथ पाण्डेय

रामगढ : भाजपा जिला कार्यालय में आगामी परिवर्तन रैली को देखते हुए आज विशेस बैठक 11 बजे से संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रो0 यदुनाथ पांडे मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता एवं संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया एवम सभा की समाप्ति की घोषणा महामंत्री विजय जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता और चंद्रशेखर चौधरी रणजीत सिन्हा , प्रदेश कार्य समिति सदस्य रंजय कुमार ऊर्फ कुंटू बाबू बड़कागांव ,हजारीबाग के विस्तारक मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे। यदुनाथ पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 2019 में झारखंड विधानसभा के चुनाव में एक शिकारी आया था जाल बिछाया था और उसे के जाल में जनता फस गई थी, जिसका नतीजा है कि झारखंड की जनता 5 साल से त्राहिमाम, हर जगह भ्रष्टाचार, अपराधियों का बोलबाला, मां-बहन तक सुरक्षित नहीं हैं , आए दिन बलात्कार की घटनाएं, बांग्लादेशी रोहनिया मुसलमान घुसपैठ कर रहे।पाकुड़ ,साहिबगंज, गोड्डा और कई आदिवासी इलाकों में आदिवासियों दलितों से शादी रचाकर यहां की नागरिकता प्राप्त कर के झारखंड की संपदा को लूट रहे हैं। भाजपा की सरकार जब रघुवर दास की सरकार थी तो ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं था। आज जनता को जगाने के लिए, देश को बचाना है तो झारखंड को बचाना होगा, भाजपा की सरकार को लाना होगा। झारखंड में पूरे 81 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश एवं केंद्र के निर्देश पर रथ यात्रा के माध्यम से परिवर्तन रैली का आगाज 26 सितंबर से चतरा सिमरिया से होकर सितंबर चालू होगा और 28 सितम्बर को हजारीबाग लोकसभा में हजारीबाग में समापन किया जाएगा। सिमरिया से जो परिवर्तन रैली निकलेगा उसके मुख्य नेता आदित्य साहू, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेंगे , 28 सितंबर समापन के दिन, हजारीबाग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह , झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , हजरीबाग सांसद मनीष जायसवाल , बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेगें।जिला अध्यक्ष ने संपूर्ण जिले का विवरण लेकर प्रभारी की नियुक्ति की ताकि प्रवर्तन रैली के रूपरेखा देखकर रामगढ़ जिले अग्रणी श्रेणी में शामिल हो सके और कार्यक्रम को सफल बना सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फौजी जिला मंत्री दिलीप सिंह, अनमोल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भीमसेन चौहान, राजीव रंजन आईटी प्रवीण कुमार सोनू धीरज साहू, किरण देवी लक्ष्मी देवी, स्नेह लता चौधरी , संजय प्रभाकर ,शीतल सिंह, मनोज गिरी, सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

Md Shahid

Sep 13 2024, 20:46

स्वतंत्रता सेनानी बाबू चुनचुन सिंह की पुण्यतिथि मनी

रामगढ: चुनचुन सिंह की पुण्यतिथि पर अरगड्डा स्मारक स्थल पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्मारक स्थल पर उपस्थित लोगो ने मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्य्क्षता मज़दूर नेता मुद्रिका भगत ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिये बाबू चुनचुन सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश की आज़ादी मिलने के बाद अपने जीवन काल मे मज़दूरों के हक और उनकी हितों की रक्षा के लिये वे सदैव तत्पर रहे। ट्रेड यूनियन के लंबे कार्यकाल में इन्होंने मज़दूरों की लड़ाई में कभी भी हिंसा का सहारा नही लिया। वक्ताओं ने इनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर बिजय सिंह, दिवाकर सिंह, डॉ प्रदिप सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, नवल पांडेय, सोहराय राम, संतराज पासवान, ओम प्रधान, सोलील बनर्जी, आदित्य प्रसाद, बबलू मिश्रा, प्रशांत बेल्थरिया, कृष्णा सिंह, रमेश साव, संजय बोस सहित कई उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 12 2024, 20:30

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें सरकार:- पियूष चौधरी

रामगढ : आजसू पार्टी जिला प्रधान कार्यालय रामगढ़ में युवा आजसू के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आदेश अनुसार युवा आजसू के मुख्य संरक्षक पीयूष चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पांच वर्षों में झारखण्ड प्रदेश विकास एवं जनता अपने अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रही है। हेमंत सरकार ने केवल भ्रष्टाचार करने और प्रदेश के विकास में अवरोध लाने का काम किया है। जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपने चहेतों और करीबियों को लाभ पहुंचाकर झारखंड को विकास से कोसो दूर कर दिया।

जब इन‌ चीजों में सफलता हासिल कर ली तो अब वे मासुम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं, विगत कुछ दिनों से मईया सम्मान योजना के नाम पर 2200 से अधिक बसों की मांग कर सभी को अपने वोट बैंक बनाने के लिए सम्मान देने के नाम पर बुला रहे हैं, जिसका प्रभाव यह हो रहा हैं कि स्कूल बसों को भी उस रैली में शामिल होना पड़ रहा हैं ,जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा हैं वहीं कुछ विद्यालय को बंद भी करना पड़ रहा हैं।सरकार इसी माह 09 सितंबर को राज्य सरकार के जिद्दी फैसलों की वजहो से दर्जनों छात्रों का एसएससी/सीजीएल की परीक्षा घंटो‌ जाम में फंसे रहने की वजह से छुट गई, जिन छात्रों ने साल भर कड़ी मेहनत की थी ।अपने नीजि स्वार्थ, वोट बैंकिंग बनाने और अपने सामने हार को देख बोखलाई हुई ये सरकार अपने ज़िद्द के कारण हाल ही में उत्पाद सिपाही का दौड़ करवाकर 12 हौनहार युवाओं की जान ले चुकी हैं और अब छोटे-छोटे बच्चों के विद्यालय को बंद करवाकर उनका भविष्य अंधकार करना चाह रही हैं।

अब हेमंत सरकार 13 को ललपनिया में मईया सम्मान योजना करने जा रही हैं और यहां भी स्कूलों में ताला बंद करवाना चाहते हैं, जिसको युवा आजसू  विरोध करती है। आजसू पार्टी की शुरुआत ही छात्र हितों की रक्षा के लिए हुई हैं, अब हम सभी युवा आजसू मुंहतोड़ जवाब देंगे और शासन से प्रशासन तक सब के खिलाफ हम चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सह प्रभारी सह छावनी परिषद के प्रभारी रोहित सोनी ,नगर संयोजक अजय पांडे,सतीश कुशवाहा, विक्की ठाकुर ,अजीत गुप्ता ,कुणाल महतो विशु रजवार, अंकित सिन्हा, वार्ड छह अध्यक्ष राज पासवान, वार्ड चार अध्यक्ष अभिषेक रवानी,नितेश गुप्ता, अभिषेक पाठक , विकास कुमार ,विक्रम दांगी आदि मौजूद थे।

Md Shahid

Sep 12 2024, 16:16

गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत दो योजनाओं में संवेदकों पर लगाया 17 लाख 72 हज़ार 72 रुपए का आर्थिक दंड।
रामगढ़: डीएमएफटी के तहत कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड में दो योजनाओं ईचातु पंचायत में 98 लाख 96 हज़ार 712 रुपए की राशि से धीमन मुंडा के घर से हुडगू पत्थर तक पीसीसी पथ व कलभर्ट निर्माण तथा उसरा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरचे में 78 लाख 24 हज़ार 10 रुपए की राशि से करमाली टोला से लावालौंग होते हुए पहाड़ी आरईओ रोड तक पीसीसी व गार्ड वाल निर्माण योजना में डीएमएफटी पीएमयू टीम द्वारा की गई जांच के आलोक में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर संवेदक पंकज प्रसाद तिवारी, रामगढ़ एवं संत कुमार गुप्ता लातेहार पर योजना की मापी पुस्त राशि का 10%, 17 लाख 72 हज़ार 72 रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। साथ ही उपायुक्त ने अन्य कार्यों में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर संवेदकों को काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में डालने एवं कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं के विरुद्ध अनुशंसात्मक कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी है।

Md Shahid

Sep 11 2024, 20:00

अरगड्डा रेलवे स्टेशन में रेल से कटकर मज़दूर की मौत, जांच के लिये पहुँची रेलवे पुलिस, शव का नही हुआ शिनाख्त

रामगढ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रेलवे स्टेशन के पास रेल से कटकर एक मज़दूर की मौत हो गयी। जिसका शिनाख्त नही हो पाया। बताया जाता है कि अरगड्डा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह पोल संख्या 97/30 और पोल संख्या 97/31 के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक मज़दूर का पैर कटा हुआ शव नजर आया। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही जी आर पी के अधिकारी व पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुँचकर घटना के सम्बंध में जानकारी ली। आस पास के लोगों से मृत मज़दूर के सम्बंध में पूछताछ की। पूछताछ के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Md Shahid

Sep 11 2024, 19:58

रामगढ़ से भाजपा प्रत्यासी देने की कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को साहू धर्मशाला रामगढ़ में ,विधानसभा स्तरीय रायसुमारी बैठक आयोजित की गई इसमें मुख्य संचालन कर्ता के रूप में विजय जायसवाल एवं अध्यक्षता रंजन सिंह उर्फ छोटन सिंह जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बृजमोहन राम पूर्व सांसद पलामू, ओम प्रकाश केशरी, लक्ष्मण नायक प्रदेश कार्य समिति सदस्य , जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह,जिला मंत्री विजय जायसवाल, केंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, महिला नेत्री ईलारानी पाठक मंच पर आसीन थी। अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्रीजिल बिनोद राम,मंत्री दिलीप सिंह, अनमोल सिंह, भीम सेन चौहान, राजीव रंजन प्रवीण सोनू ,धीरज साहू, मनि संकर ठाकुर, तरुण साव, वरुण सिंह राजेश ठाकुर, सहित पदाधिकारीयों ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान कर सभा की शुरुआत की, इस बैठक में अतिथियों ने सभी कार्यकर्ताओं से तीन नाम रामगढ़ जिला से भाजपा प्रत्याशी के रूप में देने की मांग की और एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं को पर्ची देकर प्रदेश के आए दो पेटियों में डाला गया,इस वोटिंग में पूर्व सांसद पूर्व विधायक जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्य समिति सदस्य निवर्तमान जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य मंडल मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक एवं प्रभारी अब तक के सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्य समिति प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य प्रदेश प्रकोष्ठ विभाग के संयोजक एवं सहसंयोजक इसमें उपरोक्त सभी सदस्य ने वोटों किए । रामगढ़ विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सामन्यजसय बन सके , भाजपा से रामगढ़ का प्रत्याशी कौन होगा , रामगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपना मत पर्ची के मध्यम से उन सभी के किस्मत का ताला झारखंड प्रदेश के पेटियों में पैक हो गई।झारखंड प्रदेश के प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह चौहान , आसाम के मुख्य मंत्री हिमांता विश्वा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महा मंत्री के समक्ष उनको खोला जाएगा और झारखंड प्रदेश तय करेगा कि किसका नाम प्रत्याशी के रूप में आएगा यह कहना बड़ा मुश्किल है।