Md Shahid

Sep 11 2024, 19:58

रामगढ़ से भाजपा प्रत्यासी देने की कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को साहू धर्मशाला रामगढ़ में ,विधानसभा स्तरीय रायसुमारी बैठक आयोजित की गई इसमें मुख्य संचालन कर्ता के रूप में विजय जायसवाल एवं अध्यक्षता रंजन सिंह उर्फ छोटन सिंह जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बृजमोहन राम पूर्व सांसद पलामू, ओम प्रकाश केशरी, लक्ष्मण नायक प्रदेश कार्य समिति सदस्य , जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह,जिला मंत्री विजय जायसवाल, केंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, महिला नेत्री ईलारानी पाठक मंच पर आसीन थी। अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्रीजिल बिनोद राम,मंत्री दिलीप सिंह, अनमोल सिंह, भीम सेन चौहान, राजीव रंजन प्रवीण सोनू ,धीरज साहू, मनि संकर ठाकुर, तरुण साव, वरुण सिंह राजेश ठाकुर, सहित पदाधिकारीयों ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान कर सभा की शुरुआत की, इस बैठक में अतिथियों ने सभी कार्यकर्ताओं से तीन नाम रामगढ़ जिला से भाजपा प्रत्याशी के रूप में देने की मांग की और एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं को पर्ची देकर प्रदेश के आए दो पेटियों में डाला गया,इस वोटिंग में पूर्व सांसद पूर्व विधायक जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्य समिति सदस्य निवर्तमान जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य मंडल मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक एवं प्रभारी अब तक के सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्य समिति प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य प्रदेश प्रकोष्ठ विभाग के संयोजक एवं सहसंयोजक इसमें उपरोक्त सभी सदस्य ने वोटों किए । रामगढ़ विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सामन्यजसय बन सके , भाजपा से रामगढ़ का प्रत्याशी कौन होगा , रामगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपना मत पर्ची के मध्यम से उन सभी के किस्मत का ताला झारखंड प्रदेश के पेटियों में पैक हो गई।झारखंड प्रदेश के प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह चौहान , आसाम के मुख्य मंत्री हिमांता विश्वा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महा मंत्री के समक्ष उनको खोला जाएगा और झारखंड प्रदेश तय करेगा कि किसका नाम प्रत्याशी के रूप में आएगा यह कहना बड़ा मुश्किल है।

Md Shahid

Sep 10 2024, 19:45

खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन रामगढ़ ने जेपीसी को 2 लाख ईमेल करवाने का लिया फैसला।

रामगढ़। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर मंगलवार को स्पाइस गार्डन थाना चौक रामगढ़ के सभागार में खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन रामगढ़ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिले के ओल्माए केराम दानिशवरान व समाज सेवी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता डा मौलाना वाजिद अली सकाफी और संचालन खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन के महासचिव मुनौवर सैफी ने किया। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी ने 14 तारीख से पहले देश के अल्पसंख्यकों से वक्फ संशोधन बिल 2024 के संबंध में मेल के ज़रिए राय मांगी है। जिसको लेकर बैठक किया गया। इस बैठक में सर्व सहमिति से निर्णय लिया गया की रामगढ़ जिले और आसपास के लोगों को खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन के सदस्य के द्वारा ज़िला का दौरा कर जेपीसी को मेल करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा एव जेपीसी को 2 लाख ईमेल कराया जाएगा। भारत के संविधान में मौजूद अल्पसंख्यक से जुड़े हुए अनुच्छेद को पुस्तिक का रूप देकर प्रकाशित किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से संदीप कुमार, मौलाना अनवर हुसैन कादरी, मुफ्ती अब्दुल कुद्दस मिस्बाही, ज़मज़म फतेहपूरी, कारी अताउल, मुस्तफा रिज़वी, मौलाना इकबाल अहमद मिस्बाही, मौलाना सद्दाम हुसैन यज़दानी, कारी वसीम अकरम, सिद्दीकुल कादरी, मौलाना मुजीब मिस्बाही, मौलाना महबूब अल्वी, मौलाना निसार आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 10 2024, 19:44

छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची ने किया रामगढ़ जिले का दौरा।
रामगढ़: मंगलवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची सह नोडल पदाधिकारी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम झारखंड होमकर अमोल वीणुकांत ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर उन्हें गार्ड और ऑनर दिया गया। इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, सचिव डालसा अनिल कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंदर राम, अंचल अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने सभी आम जनों को संबोधित करते हुए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनों व पुलिस प्रशासन के बीच की दूरियों को कम करना एवं लोगों में अपनी समस्याओं को लेकर थाना जाने में किसी भी प्रकार का डर अथवा भय ना हो यह विश्वास जागना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आप सभी का योगदान भी बहुत जरूरी है आप सभी अपनी किसी भी तरह की समस्या कार्यक्रम के दौरान संबंधित थाना अथवा प्रशासन के स्टॉल पर दे। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उन्हें पंजीकृत किया जा रहा है वही समस्याओं का तत्काल समाधान अथवा यथा संभव जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने में आवेदनों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। मौके पर उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने, पुलिस कार्य प्रणाली में बदलाव लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने उपस्थित सभी को जीरो एफआईआर, सरकार की विभिन्न सेवाओं 112, 1930 साइबर हेल्पलाइन, नशे के व्यापार पर रोक, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराध में कमी आदि को लेकर सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत आपके द्वारा जो भी समस्याएं बताई जा रही है व आवेदन दिए जा रहे हैं उन सभी का पंजीकरण कर एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट किया जा रहा है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य आप सभी की समस्याओं को अंतिम रूप से समाधान करना है। मौके पर उन्होंने उपस्थित आमजनों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का पूरा लाभ लेने व अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आदि के द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनों से आवेदन प्राप्त किए गए एवं उनका पंजीकरण किया गया। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्टालों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा उपस्थित आम जनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के तहत कुल 184 आवेदन प्राप्त किए गए।

Md Shahid

Sep 10 2024, 19:41

फुलसराय ग्राम में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच के लिये पहुची गिद्दी पुलिस
सिरका : गिद्दी थाना अंतर्गत फुलसराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक घर में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिला। एक महिला का शव मिलने की खबर से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जबकि सूचना मिलते ही गिद्दी थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घटना स्थल पहुंच छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के क्रम में मृतक महिला की पहचान फुलसराय निवासी स्व. रामू बेदिया की विधवा मंजु देवी के रूप में हुई। महिला के देवर सुरज बेदिया के फर्द बयान के आधार पर गिद्दी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंजु देवी के पति रामु बेदिया का निधन 12 वर्ष पूर्व हो गया था। उसके पांच बच्चे हैं। जिनमें तीन का विवाह हो चुका है। जबकि दो बच्चे उसकी गोतनी के पास रहती है। महिला लगभग पांच साल पहले से रामगढ़ में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी। उसका गांव में आना जाना नहीं था।

Md Shahid

Sep 09 2024, 22:23

पुलिस की सक्रियता से अवैध कोयले से लदा एक बारह चक्का ट्रक को जप किया गया।
रामगढ ( मांडू ):  अवैध कोयले का कारोबार करने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया वहीं मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा NH 33 बीस‌माईल अंकित होटल के पास से एक 12 चक्का ट्रक अवैध कोयले से लदा जप्त किया वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि एक 12 चक ट्रक बोकारो से डेहरी मंडी अवैध कोयला जा रहा था ट्रक को तिरपाल से बांधा हुआ था गुप्त सूचना मिली कि एक 12 चक ट्रक जिसका नंबर बी आर 02 ए ए 3284 है जो बीस माईल अंकित होटल के पास खड़ी है। हम लोगों ने समय रहते ही ट्रक को जप्त कर लिया गया है और थाने ले आया गया है और चालक को जेल भेज दिया गया है बाकी छानबीन कर किया जा रहा है वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि इस प्रकार के अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है कभी चरहि के रास्ते कभी कुजू के रास्ते होते हुए आए दिन अवैध कोयला लेकर कोयला तस्कर पुलिस को चकमा देकर निकालते रहते हैं ‌ क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Md Shahid

Sep 09 2024, 22:04

रामगढ़ में तीन थाना प्रभारी बदले, तीन लाइन क्लोज
रामगढ़। एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ जिले के तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही तीन पदाधिकारियों को लाइन क्लोज भी किया है।गोला थाना प्रभारी हरिपद टुडू, बरकाकाना ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। इन तीनों थानों में नए पदाधिकारी को मौका दिया गया है। भुरकुंडा ओपी में पदस्थापित अभिषेक प्रताप को गोला थाना प्रभारी, हिंदी शाखा के प्रभारी उमाशंकर वर्मा को बरकाकाना ओपी प्रभारी, भुरकुंडा ओपी में ही पदस्थापित निर्भय कुमार गुप्ता को भुरकुंडा ओपी प्रभारी बनाया गया है।

Md Shahid

Sep 09 2024, 20:27

10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत जागरूकता व एलईडी वाहन को पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना।
रामगढ़: नागरिकों के शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की अनोखी पहल के तहत 10 सितंबर 2024 को छावनी परिषद फुटबॉल, मैदान रामगढ़ में जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ पुलिस के द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता व एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी जिले वासियों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी किसी भी तरह की समस्या को सीधा पुलिस प्रशासन के समक्ष रखने की अपील की वहीं उन्होंने अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के प्रति जानकारी देने की अपील की। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, डालसा के अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नागरिकों की शिकायतों/समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा वहीं व्यक्ति अपनी समस्याओं, ऑनलाइन फ्रॉड, डायल 112 के तहत कोई अपील/सहायता, क्षेत्र में अड्डेबाजी, ड्रग्स की स्मगलिंग, ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री, किसी क्षेत्र में अफीम की खेती, डायन कुप्रथा, मानव तस्करी, गुमशुदा, घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों में शिकायत व आवेदन दे सकते हैं वहीं आमजन पूर्व में लंबित मामलों आदि को लेकर भी शिकायत व आवेदन दे सकते हैं। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन का पंजीकरण किया जाएगा एवं शिकायत को त्वरित निष्पादित करने अथवा यथा संभव जल्द से जल्द निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा। कोई भी जिलेवासी Whatsapp No- 9162388444 एवं ई०मेल पर भी अपने शिकायत दे सकते हैं।

Md Shahid

Sep 09 2024, 20:25

पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा अपराध गोष्ठि का अयोजन किया गया
रामगढ : छत्तरमाण्डू स्थित पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, सभागार रामगढ़ में अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अपराध गोष्ठि का अयोजन किया गया। अपराध गोष्ठि में जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनु०पु०पदा० रामगढ़ / पतरातू, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), पुलिस निरीक्षक माण्डू/गोला/पतरातू अंचल एवं सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहें। अपराध गोष्ठि में जिले में सक्रिय संगठित अपराध पे अंकुश लगाने, लंबित काण्ड/वारण्ट / कुर्की/विभागीय जाँच/पेंशन/पासपोर्ट / आचरण प्रमाण पत्र का त्वरित निष्पादन, आमजन के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं दिनांक- 10.09.2024 को रामगढ़ जिला अंतर्गत छावनी परिषद् फुटबॉल ग्राउण्ड, रामगढ़ में आयोजित "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

Md Shahid

Sep 08 2024, 18:34

कुजू पुलिस ने अवैध स्क्रैप लोहा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार को सुचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ की तरफ से एक ट्रक सं०-JH02AA-9786 में अवैध लोहा स्क्रैप लोड कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में एन एच -33 स्थित कुजू पुराना रोड जाने वाली कुजू डायवर्सन मोड़ के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही वाहनों का जाँच किया जाने लगा। जाँच के क्रम में रामगढ़ की तरफ से आ रही बारह चक्का ट्रक सं०-JH02AA- 9786 को पुलिस बल के मदद से रोकने का ईशारा किया किंतु ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल के मदद से रोका गया। गाड़ी में सवार चालक खुर्शिद अंसारी उर्फ छोटे उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व० अजीम मियां, हुवाग मांडू तथा सवार दो व्यक्ति ने अपना-अपना नाम सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजु कुरेशी उम्र करीब 36 वर्ष पे० कमरूद्दीन कुरेशी, गोलपार, रामगढ़ एवं नरेश ठाकुर उर्फ गल्लु ठाकुर उम्र करीब 34 वर्ष पे० स्व० लक्ष्मण ठाकुर, रतवे, मांडू (कुज्जू), सभी जिला-रामगढ़ निवासी है । जिनसे गाड़ी पर लोड कर ले जा रहे सामान के बारे में पुछताछ करने पर बताये की इसमें स्क्रैप लोड है जिससे संबंधित वैद्य कागजात मांग करने पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दिया। तत्पश्चात अग्रतर कार्रवाई करते हुए ट्रक सहीत उसमें लोड करीब 9000 कि०ग्रा० अवैध स्क्रैप को विधिवत किया गया। अवैध रूप से स्क्रैप परिवहन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कांड में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध मांडू (कुजू) थाना कांड सं0-213/24, दिनांक-07.09.2024 दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को उचित मार्गरक्षण में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय ओ०पी० प्रभारी कुज्जू , पु०अ०नि० संजय हेम्ब्रम , आ0 297 संजय महतो , चौ 4/1 ज्ञानी महतो ,ची 4/7 मुजतर हुसैन , गृ०२० 022 नवीन कुमार सिंह शामिल थे

Md Shahid

Sep 08 2024, 18:28

रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
रामगढ : रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का बिजूलिया निकट यादव होटल के पास रामगढ़ में जनसंपर्क कार्यलय का उद्धघाटन शहजादा अनवर के द्वारा हु़वा जिसमें रामगढ़ जिला के सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थिति हुवे । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शहजादा अनवर, सीपी संतन, भेड़ा चौधरी, शहजाद खान, बजरंग महतो, प्रीति दीवान, राजेंद्र चौधरी, जनार्दन पाठक, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, गगन करमाली, जाका उल्लाह, अहसान उल्लाह, जाकिर अख्तर, पंकज तिवारी, अजमल हुसैन, टिंकू खान, संजय बर्मा, विक्की बर्मा, हेमलाल बैठा, साजिद, तारिक अनवर, ईनाम अंसारी आदि उपस्थित थे।