खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन रामगढ़ ने जेपीसी को 2 लाख ईमेल करवाने का लिया फैसला।
रामगढ़। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर मंगलवार को स्पाइस गार्डन थाना चौक रामगढ़ के सभागार में खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन रामगढ़ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिले के ओल्माए केराम दानिशवरान व समाज सेवी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता डा मौलाना वाजिद अली सकाफी और संचालन खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन के महासचिव मुनौवर सैफी ने किया। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी ने 14 तारीख से पहले देश के अल्पसंख्यकों से वक्फ संशोधन बिल 2024 के संबंध में मेल के ज़रिए राय मांगी है। जिसको लेकर बैठक किया गया। इस बैठक में सर्व सहमिति से निर्णय लिया गया की रामगढ़ जिले और आसपास के लोगों को खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन के सदस्य के द्वारा ज़िला का दौरा कर जेपीसी को मेल करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा एव जेपीसी को 2 लाख ईमेल कराया जाएगा। भारत के संविधान में मौजूद अल्पसंख्यक से जुड़े हुए अनुच्छेद को पुस्तिक का रूप देकर प्रकाशित किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से संदीप कुमार, मौलाना अनवर हुसैन कादरी, मुफ्ती अब्दुल कुद्दस मिस्बाही, ज़मज़म फतेहपूरी, कारी अताउल, मुस्तफा रिज़वी, मौलाना इकबाल अहमद मिस्बाही, मौलाना सद्दाम हुसैन यज़दानी, कारी वसीम अकरम, सिद्दीकुल कादरी, मौलाना मुजीब मिस्बाही, मौलाना महबूब अल्वी, मौलाना निसार आदि उपस्थित थे।






Sep 11 2024, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.9k