रामगढ़ में तीन थाना प्रभारी बदले, तीन लाइन क्लोज
रामगढ़। एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ जिले के तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही तीन पदाधिकारियों को लाइन क्लोज भी किया है।गोला थाना प्रभारी हरिपद टुडू, बरकाकाना ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। इन तीनों थानों में नए पदाधिकारी को मौका दिया गया है। भुरकुंडा ओपी में पदस्थापित अभिषेक प्रताप को गोला थाना प्रभारी, हिंदी शाखा के प्रभारी उमाशंकर वर्मा को बरकाकाना ओपी प्रभारी, भुरकुंडा ओपी में ही पदस्थापित निर्भय कुमार गुप्ता को भुरकुंडा ओपी प्रभारी बनाया गया है।
10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत जागरूकता व एलईडी वाहन को पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना।
रामगढ़: नागरिकों के शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की अनोखी पहल के तहत 10 सितंबर 2024 को छावनी परिषद फुटबॉल, मैदान रामगढ़ में जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ पुलिस के द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता व एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी जिले वासियों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी किसी भी तरह की समस्या को सीधा पुलिस प्रशासन के समक्ष रखने की अपील की वहीं उन्होंने अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के प्रति जानकारी देने की अपील की। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, डालसा के अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नागरिकों की शिकायतों/समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा वहीं व्यक्ति अपनी समस्याओं, ऑनलाइन फ्रॉड, डायल 112 के तहत कोई अपील/सहायता, क्षेत्र में अड्डेबाजी, ड्रग्स की स्मगलिंग, ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री, किसी क्षेत्र में अफीम की खेती, डायन कुप्रथा, मानव तस्करी, गुमशुदा, घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों में शिकायत व आवेदन दे सकते हैं वहीं आमजन पूर्व में लंबित मामलों आदि को लेकर भी शिकायत व आवेदन दे सकते हैं। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन का पंजीकरण किया जाएगा एवं शिकायत को त्वरित निष्पादित करने अथवा यथा संभव जल्द से जल्द निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा। कोई भी जिलेवासी Whatsapp No- 9162388444 एवं ई०मेल पर भी अपने शिकायत दे सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा अपराध गोष्ठि का अयोजन किया गया
रामगढ : छत्तरमाण्डू स्थित पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, सभागार रामगढ़ में अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अपराध गोष्ठि का अयोजन किया गया। अपराध गोष्ठि में जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनु०पु०पदा० रामगढ़ / पतरातू, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), पुलिस निरीक्षक माण्डू/गोला/पतरातू अंचल एवं सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहें। अपराध गोष्ठि में जिले में सक्रिय संगठित अपराध पे अंकुश लगाने, लंबित काण्ड/वारण्ट / कुर्की/विभागीय जाँच/पेंशन/पासपोर्ट / आचरण प्रमाण पत्र का त्वरित निष्पादन, आमजन के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं दिनांक- 10.09.2024 को रामगढ़ जिला अंतर्गत छावनी परिषद् फुटबॉल ग्राउण्ड, रामगढ़ में आयोजित "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
कुजू पुलिस ने अवैध स्क्रैप लोहा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार को सुचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ की तरफ से एक ट्रक सं०-JH02AA-9786 में अवैध लोहा स्क्रैप लोड कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में एन एच -33 स्थित कुजू पुराना रोड जाने वाली कुजू डायवर्सन मोड़ के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही वाहनों का जाँच किया जाने लगा। जाँच के क्रम में रामगढ़ की तरफ से आ रही बारह चक्का ट्रक सं०-JH02AA- 9786 को पुलिस बल के मदद से रोकने का ईशारा किया किंतु ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल के मदद से रोका गया। गाड़ी में सवार चालक खुर्शिद अंसारी उर्फ छोटे उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व० अजीम मियां, हुवाग मांडू तथा सवार दो व्यक्ति ने अपना-अपना नाम सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजु कुरेशी उम्र करीब 36 वर्ष पे० कमरूद्दीन कुरेशी, गोलपार, रामगढ़ एवं नरेश ठाकुर उर्फ गल्लु ठाकुर उम्र करीब 34 वर्ष पे० स्व० लक्ष्मण ठाकुर, रतवे, मांडू (कुज्जू), सभी जिला-रामगढ़ निवासी है । जिनसे गाड़ी पर लोड कर ले जा रहे सामान के बारे में पुछताछ करने पर बताये की इसमें स्क्रैप लोड है जिससे संबंधित वैद्य कागजात मांग करने पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दिया। तत्पश्चात अग्रतर कार्रवाई करते हुए ट्रक सहीत उसमें लोड करीब 9000 कि०ग्रा० अवैध स्क्रैप को विधिवत किया गया। अवैध रूप से स्क्रैप परिवहन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कांड में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध मांडू (कुजू) थाना कांड सं0-213/24, दिनांक-07.09.2024 दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को उचित मार्गरक्षण में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय ओ०पी० प्रभारी कुज्जू , पु०अ०नि० संजय हेम्ब्रम , आ0 297 संजय महतो , चौ 4/1 ज्ञानी महतो ,ची 4/7 मुजतर हुसैन , गृ०२० 022 नवीन कुमार सिंह शामिल थे
रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
रामगढ : रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का बिजूलिया निकट यादव होटल के पास रामगढ़ में जनसंपर्क कार्यलय का उद्धघाटन शहजादा अनवर के द्वारा हु़वा जिसमें रामगढ़ जिला के सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थिति हुवे । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शहजादा अनवर, सीपी संतन, भेड़ा चौधरी, शहजाद खान, बजरंग महतो, प्रीति दीवान, राजेंद्र चौधरी, जनार्दन पाठक, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, गगन करमाली, जाका उल्लाह, अहसान उल्लाह, जाकिर अख्तर, पंकज तिवारी, अजमल हुसैन, टिंकू खान, संजय बर्मा, विक्की बर्मा, हेमलाल बैठा, साजिद, तारिक अनवर, ईनाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दिग्वार फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन फिता काटकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार के द्वारा किया गया
रामगढ : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दिग्वार फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा पंडाल का पूजा अर्चना कर उद्घाटन फिता काटकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा किया गया पुजारी दुलाल पंडित जी ने पूजा अर्चना कराया मौके पर कुज्जू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे दलबल के साथ उपस्थित थे पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 4 के कुलदीप कुशवाहा पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में क्षेत्र के सुख शांति की कामना की को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मौके पर अरुण कुशवाहा मनोज कुशवाहा पंकज कुशवाहा शशि गिरी दशरथ महतो धनु महतो सुशील कुशवाहा रवि कुशवाहा दादू कुशवाहा सुखदेव मातम राजकुमार महतो सुरेंद्र रविदास राजू रविदास लाल कुशवाहा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर फूलसराय ग्रामीण सांसद हजारीबाग से मिले
रामगढ : फूलसराय वार्ड संख्या 10 एवं मनुवा वार्ड संख्या 11 नगर परिषद रामगढ़ सहित और नौ पंचायत के ग्रामीणों का रामगढ़ जिला कार्यालय हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज हॉट बाजार जाने के लिए मुख्य ही एक सर्वे रास्ता है जो रांची रोड रेलवे स्टेशन और अरगड्डा रेलवे स्टेशन की बीच रेलवे के पोल संख्या 94/9 , 11 के बगल से जाता है यह पूरे क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों की संख्या 25 से 30 हजार और अन्य जातियों की संख्या 15 से 20 हजार के लगभग होगा सरकार के द्वारा गांव का एवं नक्शा का सर्वे सन 1909 -10 में हुआ था जिसमें यह सर्वे रास्ता गांव की नक्शा में अंकित है रेलवे विभाग के द्वारा 1932 - 34 में रेलवे लाइन बिछाया गया था । ग्रामीणों की मांग है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जाए रेलवे विभाग ने लगातार इस बात को टालते हुए अभी तक ओवर ब्रिज नहीं बनाया और रास्ते को बंद करने की कोशिश लगातार करते आ रहे हैं फुलसरा के ग्रामीणों ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से मिलकर ओवर ब्रिज की मांग की इस मांग को सांसद ने भी अपने संज्ञान में लिया तथा उन्होंने कहा कि हाजीपुर रेलवे जीएम से मिलकर आप लोगों के साथ इस पर बात रखा जाएगा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि फुलसरा क्रॉसिंग के ओवरब्रिज के लिए सर्वे रेलवे विभाग के द्वारा कर डिजाइन ड्रॉइंग बना लिया गया है मगर काम को टालमटोल किया जा रहा है मनीष जायसवाल ने आश्वासन दिया कि हम सभी मिलकर हाजीपुर रेलवे जीएम से मिलकर इस मांग को पूरी करेंगे इस मौके पर समाजसेवी तेजेंद्र राम बेदिया, बसंत बेदिया , नौशाद अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे।
रामगढ में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट डिस्ट्रीब्यूटर रॉयल ऑटो द्वारा मैकेनिक मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया
रामगढ : गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट डिस्ट्रीब्यूटर रॉयल ऑटो रामगढ़ की ओर से मैकेनिक मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। थाना चौक के होटल स्पाइस गार्डन में मैकेनिक मीट प्रोग्राम में गल्फ ऑयल कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव विकास राय, गल्फ ऑयल के झारखण्ड हेड जोयदीप मुखर्जी रॉयल ऑटो के संचालक अली रजा कुरैशी मेरा छोटा भाई ने गल्फ ऑयल की खूबियों और गुणवत्ता की जानकारी दी, वही मैकेनिकल मीट में सैकड़ो की तादाद में उपस्थित मैकेनिक लोगों ने बताया कि गल्फ ऑयल मोबिल और इसका सारा प्रोडक्ट गुणवत्ता पूर्वक है अच्छा और उत्तम क्वालिटी का है ज्यादा चलता है टिकाऊ है हम सभी गल्फ का प्रोडक्ट यूज करते हैं अच्छा क्वालिटी है।
बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई
रामगढ : बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवानंद महतो तथा संचालन द्वारिका प्रसाद व संतोष महतो ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा व झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो तथा विशिष्ट अतिथि पार्टी के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड जिस उदेश्य के साथ बना आज वह कोसों दूर है। झारखंड मे पहला हक ,अधिकार, नियोजन मे यहाँ के स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए था, लेकिन आज बाहर के लोग कब्जा किये हैं। यहां जो 15 साल से सता चलाया है ,आज उसका आरटीआई से लगभग 2 kg पन्ना का फाइल तैयार किया गया। जब एक नेता का इतना बड़ा फाईल तो 81 विधानसभा का कितना बड़ा फाईल होगा। झारखंड के लोगों के साथ साजिश, कपट दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है कि आज लोग 05 kg चावल के लिए लाइन में लग रहे है। अगर सरकार मे हमलोग आते हैं तो गैर मजरुवा जमीन का रसीद कटवाने का काम करेंगे। तथा जीएम लैंड जमीन झारखंड मे नही रहेगी। क्योंकि अन्य राज्य मे जीएम लैंड नही है। तथा लिज 99 साल का नही होना चाहिए। लगभग 25 / 30 साल का ही होगा। जमीन देने वाला भी जमीन मालिक होगा, जब तक कंपनी, फैक्ट्री रहती हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, बेरोजगार पानेश्वर ,सुदर्शन महतो, देवानंद कुमार, संतोष महतो ,कुशवाहा पंकज महतो जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार उपस्थित थे।
खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा : ममता देवी
राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया। मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम उपास्थित थे।