कुजू पुलिस ने अवैध स्क्रैप लोहा के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार को सुचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ की तरफ से एक ट्रक सं०-JH02AA-9786 में अवैध लोहा स्क्रैप लोड कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में एन एच -33 स्थित कुजू पुराना रोड जाने वाली कुजू डायवर्सन मोड़ के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही वाहनों का जाँच किया जाने लगा। जाँच के क्रम में रामगढ़ की तरफ से आ रही बारह चक्का ट्रक सं०-JH02AA- 9786 को पुलिस बल के मदद से रोकने का ईशारा किया किंतु ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल के मदद से रोका गया। गाड़ी में सवार चालक खुर्शिद अंसारी उर्फ छोटे उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व० अजीम मियां, हुवाग मांडू तथा सवार दो व्यक्ति ने अपना-अपना नाम सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजु कुरेशी उम्र करीब 36 वर्ष पे० कमरूद्दीन कुरेशी, गोलपार, रामगढ़ एवं नरेश ठाकुर उर्फ गल्लु ठाकुर उम्र करीब 34 वर्ष पे० स्व० लक्ष्मण ठाकुर, रतवे, मांडू (कुज्जू), सभी जिला-रामगढ़ निवासी है । जिनसे गाड़ी पर लोड कर ले जा रहे सामान के बारे में पुछताछ करने पर बताये की इसमें स्क्रैप लोड है जिससे संबंधित वैद्य कागजात मांग करने पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दिया। तत्पश्चात अग्रतर कार्रवाई करते हुए ट्रक सहीत उसमें लोड करीब 9000 कि०ग्रा० अवैध स्क्रैप को विधिवत किया गया। अवैध रूप से स्क्रैप परिवहन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कांड में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध मांडू (कुजू) थाना कांड सं0-213/24, दिनांक-07.09.2024 दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को उचित मार्गरक्षण में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय ओ०पी० प्रभारी कुज्जू , पु०अ०नि० संजय हेम्ब्रम , आ0 297 संजय महतो , चौ 4/1 ज्ञानी महतो ,ची 4/7 मुजतर हुसैन , गृ०२० 022 नवीन कुमार सिंह शामिल थे
रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
रामगढ : रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी का बिजूलिया निकट यादव होटल के पास रामगढ़ में जनसंपर्क कार्यलय का उद्धघाटन शहजादा अनवर के द्वारा हु़वा जिसमें रामगढ़ जिला के सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थिति हुवे । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शहजादा अनवर, सीपी संतन, भेड़ा चौधरी, शहजाद खान, बजरंग महतो, प्रीति दीवान, राजेंद्र चौधरी, जनार्दन पाठक, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, गगन करमाली, जाका उल्लाह, अहसान उल्लाह, जाकिर अख्तर, पंकज तिवारी, अजमल हुसैन, टिंकू खान, संजय बर्मा, विक्की बर्मा, हेमलाल बैठा, साजिद, तारिक अनवर, ईनाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दिग्वार फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन फिता काटकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार के द्वारा किया गया
रामगढ : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दिग्वार फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा पंडाल का पूजा अर्चना कर उद्घाटन फिता काटकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा किया गया पुजारी दुलाल पंडित जी ने पूजा अर्चना कराया मौके पर कुज्जू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे दलबल के साथ उपस्थित थे पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 4 के कुलदीप कुशवाहा पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में क्षेत्र के सुख शांति की कामना की को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मौके पर अरुण कुशवाहा मनोज कुशवाहा पंकज कुशवाहा शशि गिरी दशरथ महतो धनु महतो सुशील कुशवाहा रवि कुशवाहा दादू कुशवाहा सुखदेव मातम राजकुमार महतो सुरेंद्र रविदास राजू रविदास लाल कुशवाहा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर फूलसराय ग्रामीण सांसद हजारीबाग से मिले
रामगढ : फूलसराय वार्ड संख्या 10 एवं मनुवा वार्ड संख्या 11 नगर परिषद रामगढ़ सहित और नौ पंचायत के ग्रामीणों का रामगढ़ जिला कार्यालय हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज हॉट बाजार जाने के लिए मुख्य ही एक सर्वे रास्ता है जो रांची रोड रेलवे स्टेशन और अरगड्डा रेलवे स्टेशन की बीच रेलवे के पोल संख्या 94/9 , 11 के बगल से जाता है यह पूरे क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों की संख्या 25 से 30 हजार और अन्य जातियों की संख्या 15 से 20 हजार के लगभग होगा सरकार के द्वारा गांव का एवं नक्शा का सर्वे सन 1909 -10 में हुआ था जिसमें यह सर्वे रास्ता गांव की नक्शा में अंकित है रेलवे विभाग के द्वारा 1932 - 34 में रेलवे लाइन बिछाया गया था । ग्रामीणों की मांग है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जाए रेलवे विभाग ने लगातार इस बात को टालते हुए अभी तक ओवर ब्रिज नहीं बनाया और रास्ते को बंद करने की कोशिश लगातार करते आ रहे हैं फुलसरा के ग्रामीणों ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से मिलकर ओवर ब्रिज की मांग की इस मांग को सांसद ने भी अपने संज्ञान में लिया तथा उन्होंने कहा कि हाजीपुर रेलवे जीएम से मिलकर आप लोगों के साथ इस पर बात रखा जाएगा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि फुलसरा क्रॉसिंग के ओवरब्रिज के लिए सर्वे रेलवे विभाग के द्वारा कर डिजाइन ड्रॉइंग बना लिया गया है मगर काम को टालमटोल किया जा रहा है मनीष जायसवाल ने आश्वासन दिया कि हम सभी मिलकर हाजीपुर रेलवे जीएम से मिलकर इस मांग को पूरी करेंगे इस मौके पर समाजसेवी तेजेंद्र राम बेदिया, बसंत बेदिया , नौशाद अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे।
रामगढ में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट डिस्ट्रीब्यूटर रॉयल ऑटो द्वारा मैकेनिक मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया
रामगढ : गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट डिस्ट्रीब्यूटर रॉयल ऑटो रामगढ़ की ओर से मैकेनिक मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। थाना चौक के होटल स्पाइस गार्डन में मैकेनिक मीट प्रोग्राम में गल्फ ऑयल कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव विकास राय, गल्फ ऑयल के झारखण्ड हेड जोयदीप मुखर्जी रॉयल ऑटो के संचालक अली रजा कुरैशी मेरा छोटा भाई ने गल्फ ऑयल की खूबियों और गुणवत्ता की जानकारी दी, वही मैकेनिकल मीट में सैकड़ो की तादाद में उपस्थित मैकेनिक लोगों ने बताया कि गल्फ ऑयल मोबिल और इसका सारा प्रोडक्ट गुणवत्ता पूर्वक है अच्छा और उत्तम क्वालिटी का है ज्यादा चलता है टिकाऊ है हम सभी गल्फ का प्रोडक्ट यूज करते हैं अच्छा क्वालिटी है।
बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई
रामगढ : बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवानंद महतो तथा संचालन द्वारिका प्रसाद व संतोष महतो ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा व झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो तथा विशिष्ट अतिथि पार्टी के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड जिस उदेश्य के साथ बना आज वह कोसों दूर है। झारखंड मे पहला हक ,अधिकार, नियोजन मे यहाँ के स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए था, लेकिन आज बाहर के लोग कब्जा किये हैं। यहां जो 15 साल से सता चलाया है ,आज उसका आरटीआई से लगभग 2 kg पन्ना का फाइल तैयार किया गया। जब एक नेता का इतना बड़ा फाईल तो 81 विधानसभा का कितना बड़ा फाईल होगा। झारखंड के लोगों के साथ साजिश, कपट दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है कि आज लोग 05 kg चावल के लिए लाइन में लग रहे है। अगर सरकार मे हमलोग आते हैं तो गैर मजरुवा जमीन का रसीद कटवाने का काम करेंगे। तथा जीएम लैंड जमीन झारखंड मे नही रहेगी। क्योंकि अन्य राज्य मे जीएम लैंड नही है। तथा लिज 99 साल का नही होना चाहिए। लगभग 25 / 30 साल का ही होगा। जमीन देने वाला भी जमीन मालिक होगा, जब तक कंपनी, फैक्ट्री रहती हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, बेरोजगार पानेश्वर ,सुदर्शन महतो, देवानंद कुमार, संतोष महतो ,कुशवाहा पंकज महतो जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार उपस्थित थे।
खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा : ममता देवी
राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया। मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम उपास्थित थे।
पूंजीवादी व्यवस्था में आंदोलन को दबाने के लिए बहुत सारे हथकंडे करने अपने जाते हैं - टाइगर जयराम महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो रामगढ़ कोर्ट रामगढ़ आने की सूचना पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सक्रिय सदस्यों ने भी कोर्ट पहुंचकर टाइगर जयराम महतो से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान टाइगर जयराम महतो ने कहा की एक धारणा का मामला था । कुछ महिलाएं आलोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड बुढाखाप , करमा, मांडू मे प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठी थी। लेकिन भारत के व्यवस्था आप जानते हैं की ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं रही, लेकिन उस कंपनी को चलाने वाले लोग आज भी जिंदा है। अंग्रेजों के तरह शोषण करने वाले लोग जिंदा है ,बस उल्टा यहां केस होना था ,कंपनी पर प्रदूषण के खिलाफ। लेकिन उल्टा जो प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठे थे ,जो ग्रामीण थे । उनका समर्थन में मैं भी गया था। एक मामूली से बात थी। लेकिन पूंजीवादी व्यवस्था में आंदोलन को दबाने के लिए बहुत सारे हथकंडे अपनाए जाते हैं। उन्हीं के परिणाम स्वरूप केस (58/2023) किया गया था। उन्हीं के बेल को लेकर आज रामगढ़ कोर्ट आए थे। अंतत बेल मिल गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, सहदेव महतो, सुदर्शन महतो ,संतोष महतो,पनेश्वर कुमार, देवा नंद महतो,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो पंकज महतो उपस्थित थे।
भाजपा रामगढ़ नगर परिषद मंडल कार्य समिति की बैठक हुई
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ नगर परिषद मंडल कार्य समिति की विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा रामगढ़ नगर परिषद मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि ने किया संचालन महामंत्री गौतम राम ने किया धन्यवाद ज्ञापन कमलेश बेदिया ने किया बैठक में रामगढ़ नगर परिषद के पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक बूथ के अध्यक्ष उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत गाकर शुभारंभ किया गया मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ नगर परिषद के प्रभारी भाजपा जिला मंत्री अनमोल सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता जागेश्वर प्रजापति उपस्थित हुए बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक भूत का सत्यापन करना प्रत्येक बूथ में 200 लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना 8 एवं 9 तारीख को भूत के प्रभारी के द्वारा प्रत्येक बूथ में बैठक करना एवं रामगढ़ विधानसभा एवं मांडू विधानसभा में भाजपा के स्थानीय नेता चुनाव लड़ने की मांग की गई एवं संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को प्रत्येक बोथ में एलईडी टीवी एम रेडियो के माध्यम से सुना इत्यादि इन सभी चीजों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया बैठक में वार्ड पार्षद अर्जुन यादव रामगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी भीमसेन चौहान भाजपा नेता अरुण कुशवाहा उपाध्याय ग्राम प्रसाद मलिक कोषाध्यक्ष जगत नारायण साहू भाजपा युवा नेता सूरज पासवान संतोष शर्मा शामिल हुए।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ क्षेत्र का किया सघन दौरा,
रामगढ:  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर बीते दो दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में थे। दिल्ली से लौटने के क्रम में शुक्रवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया और क्षेत्र के विकास के लिए करीब 5 करोड़ से अधिक की राशी के योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने रामगढ़ शहर के बिजुलिया तालाब रोड़ स्थित अशेश्वर ब्रह्मऋषि धर्मशाला के उन्नयन कार्य का शिलान्यास और वार्ड संख्या 08 स्थित पटेल धर्मशाला में विवाह भवन निर्माण उन्नयन कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनवरण कर किया। ये दोनों कार्य सांसद मद की राशि 10-10 लाख रुपए से होगा। इस दौरान ब्रह्मऋषि धर्मशाला परिसर में ब्रह्मऋषि परिषद् ट्रस्ट, रामगढ़ एवं पटेल भवन परिसर में पटेल सेवा संघ, रामगढ़ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल का आत्मीय नागरिक अभिनंदन किया गया। यहां से सांसद मनीष जायसवाल बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातु प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत कंडेर पहुंचे और यहां सांसद मद की राशि 10 लख रुपए से सामुदायिक भवन एवं चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़ कर किया। यहां संपूर्ण ग्राम वासियों ने गाजे बाजे और ढोल ताशे के साथ नाचते- झूमते हुए उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड स्थित ग्राम चैनपुर में जनता +2 उच्च विद्यालय परिसर में डीएमएफटी योजना अंतर्गत इस स्कूल परिसर में 13 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण सहित अन्य उन्नयन कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। यह कार्य डीएनएफटी के तहत वित्तीय वर्ष-2024-25 के राशि करीब 4 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से यहां कार्य होगा। यहां पहुंचने पर सांसद मनीष जायसवाल का स्कूली बच्चों ने आरती उतारकर और पुष्प- वर्षा कर अद्भुत स्वागत किया । मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र की विकास और जनता की समस्याओं को लेकर सदैव पहल करता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। सांसद मद और डीएमएफडी की राशि से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा । मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेषरुप से रामगढ़ के भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल, पंकज साहा, भाजयुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, भदानीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, कंडेर मुखिया रविन्द्र करमाली, राकेश कुमार सिन्हा, पटेल भवन सभागार में भाजपा नेता विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, पटेल सेवा संघ, रामगढ़ के मुख्य संरक्षक राजगोविंद प्रसाद, अध्यक्ष मनोज मंडल, सचिव नीरज मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, प्राचार्य विजयंत कुमार, शिव प्रसाद महतो, संजय कुमार, रामप्रसाद मंडल, अमित मंडल, नागेंद्र मंडल, जयप्रकाश, मनोज मंडल, नीरज मंडल, अशोक महतो, संजीव रावत, संजय चौधरी, नवीन सिन्हा, नवनीत दयाल, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, चंदन मेहता, ज्ञान प्रकाश, बीरेंद्र सिंह, बिपिन मंडल, ब्रह्मऋषि भवन में हजारीबाग से पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता के.पी. शर्मा, हजारीबाग के ब्रह्मऋषि के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव कन्हैया शर्मा, वरिष्ठ सदस्य अर्जुन सिंह, चरही से श्यामसुंदर तिवारी, रामगढ़ ब्रह्मऋषि परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव दिवाकर सिंह, कोषाध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, श्री आर.बी.ठाकूर, सी.पी. संतन, अनमोल सिंह, रंजीत पांडेय, रामगढ़ की समाज की महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा सिंह, ब्रजनंदन सिंह, रणधीर सिंह, डॉ. संजय सिंह, नवल किशोर शर्मा, शसंत कुमार सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।