धनबाद में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफतार


झा. डेस्क 

धनबाद : धनबाद में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है. एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण करने वाले को गिरफ्तार किया.

 हालांकि इस गिरफ्तारी से मुख्य आरोपी फरार है. मौके से पुलिस ने 130 पेटी अवैध शराब भी बरामद किया है.

धनबाद: जिला पुलिस ने अवैध मिनी नकली शराब निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहं से भारी मात्रा में शराब व निर्माण की जाने वाली सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है. 

जिसमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ दो वाहन और तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. 

जिसमें छापेमारी के दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक आवास में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई है. जिसमें 130 पेटी निर्मित शराब है. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर के साथ ही बोतल की रीफिलिंग मशीन भी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

घटनास्थल से मुख्य धंधेबाज मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. मुख्य धंधेबाज का नाम शिव कुमार यादव है जो झरिया का रहने वाला है.

डीएसपी ने बताया कि मनोज कुमार नाम के सख्स ने उसे बीसीसीएल आवास में मिनी शराब फैक्ट्री के लिए संरक्षण दिया था. पुलिस की पकड़ से वह भी अभी तक बहार है. इस मौके पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. कतरास मोड़ के रहने वाले बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती के राकेश कुमार, झरिया के सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव मुनिडीह के मनोज कुमार सिंह और पुटकी के धीरू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फरार अभियुक्तों की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने शख्स को रौंदा, यूपी से पत्नी को लेने आया था ससुराल


लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मैदान हमीद नगर के समीप देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को रौंद डाला जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के बसेड़ा निवासी सौकिन अंसारी के रूप में हुई है।मृतक सौकीन अंसारी चार दिन पहले अपने परिवार को लेने हमीद नगर अपने ससुराल गंभीर अंसारी के घर आया हुआ था। 

बता दें कि पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुड़ू, भंडरा, कैरो थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। वहीं जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है। कुड़ू पॉश इलाके में हाथियों ने दस्तक देकर सौकीन अंसारी को अपने चपेट में ले लिया। वहीं घटना के बाद शव को कब्जा में लेकर कुड़ू थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।

सीएम सोरेन का केंद्र सरकार पर आरोप कहा फर्जी कोरोना टिके के कारण लोगों की जा रही है जान


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में मौत के पीछे गहरी साजिश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि जांच का आदेश दिया है। समय आने पर सब पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को गुमला के सिसई के पंडरानी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के दौरान लाभुकों से संवाद के दौरान बोल रहे थे। 

इस दौरान सीएम ने गुमला और लोहरदगा को 347 विकास योजनाओं का तोहफा दिया और 217 करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्तियां बांटी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए फर्जी दवा का इंजेक्शन लगाया गया है। हल्का-फुल्का सर्दी जुकाम में जान चली जा रही है। फर्जी दवा बनाने वाली कंपनी से अरबों रुपये चंदे की वसूली की गई है। बतौर मुख्यमंत्री उन्हें भी टीका लगा है, अब आगे पता नहीं क्या होगा।

विपक्षियों को जनादेश से मतलब नहीं

भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, विपक्षियों को जनादेश से मतलब नहीं है। किसी और की सरकार बने तो ये उसे खरीद लेते हैं, पर हम बिकने वालों नहीं हैं। हम जब झारखंडी युवा हितैषी नीति बनाते हैं तो विपक्ष वाले अदालत में चुनौती देकर असंवैधानिक घोषित करा देते हैं। जबकि उनके राज्य में यही संवैधानिक हो जाता है। सीएम ने कहा कि वर्षों से इन लोगों ने आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों का शोषण किया है।

भाजपा काट नहीं सकी तो जेल में डाल दिया

सीएम ने कहा कि आपका भाई आपकी तकलीफ दूर करने के लिए आपके साथ है। हम जितना आपके लिए काम करते हैं, विपक्षी उतना ही काटने को दौड़ते हैं। जब वे काट नहीं पाए तो मुझे जेल में डाल दिया, लेकिन आपके आशीर्वाद से फिर आपके बीच हूं। उन्होंने कहा जब हमने मंईयां योजना शुरू की तो इन लोगों ने कोर्ट में मामला दायर कर दिया ताकि आपको लाभ से वंचित किया जा सके। ऐसे लोगों को पहचान लें और चुनाव में गांव में घुसने नहीं दें।

राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की हो रही साजिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विरोधी दल भाजपा के नेताओं को कुछ सूझ नहीं रहा है, इसलिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम, गुजरात के नेताओं को झारखंड में बुलाकर यहां के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

सीएम हेमंत सोरेन 10 सितंबर को करेंगे चांडिल दौरा, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत काजू मैदान डोबो में 10 सितंबर को होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. काजू मैदान में आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों तथा स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे.

सीएम हेमंत के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम के मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां मुकेश कुमार लूणायत के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया.

मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड, वाहन पार्किंग तथा यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी नें कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें. निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलंत शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक सिनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही.

इस दौरान सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला नें कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, लोगो के आवागमन पर अधिक प्रभाव ना पड़े इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं साफ सफाई का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कर ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

झारखंड के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

डेस्क: झारखंड के 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने का भी अनुमान है.

 झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

अगले 5 दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में यह 9 सितंबर तक डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा.

बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसून ट्रफ

इसके बाद अगले 3-4 दिनों में यह गांगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ जाएगा. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक ट्रफ लाइन बना हुआ है. मानसून ट्रफ इस वक्त बीकानेर, नारनौल, सीधी, संबलपुर से होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है.

 पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुरडेग, मझगांव और डालटेनगंज में भारी वर्षा हुई. सबसे अधिक 91.2 मिलीमीटर वर्षा सिमडेगा जिले के कुरडेग में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37 डिग्री सरायकेला में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेंटीग्रेड मौसम केंद्र रांची में रिकॉर्ड किया गया.

झारखंड की 2 सीटों पर आजसू ने किया दावा, क्या बीजेपी होगी तैयार या छिड़ेगा घमासान?


डेस्क : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन कर आजसू का टुंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय है। इसलिए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट जाएं।

19 सितंबर को तोपचांची के बांसपहाड़ में टुंडी विधानसभा चूल्हा प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाएं। सुदेश महतो ने यह बातें गुरुवार को यहां द रीत रिजार्ट में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख आजसू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विशेष संवाद में कही। इसके पूर्व ईस्ट बसुरिया के निछानी में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को आजसू में शामिल कराया।

झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों के 15 बैंक खाते फ्रीज, जमा हैं 12.24 करोड़


डेस्क: दिल्ली स्थित एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों के नकद जमा वाले 15 बैंक खातों को फ्रीज रखने का आदेश दिया है. इन खातों में कुल 12.24 करोड़ रुपये नकद जमा हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा दायर ओरिजनल एप्लिकेशन(ओए) पर सभी पक्षों को सुनने के बाद अथॉरिटी ने यह आदेश पारित किया है.

 एडजुडिकेटिंग अथाॅरिटी के सदस्य(वित्त) ने अपने आदेश में कहा है कि जांच को सुगम बनाने के उद्देश्य से निदेशालय द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त की गयी सामग्री को उपकरणों और खातों को रखने की अनुमति दी जाती है.

गौरतलब है कि ईडी ने अंबा प्रसाद और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज, बैंक खातों सहित अन्य सामग्रियों को अपने पास रखने के लिए एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी में आवेदन दिया था. इसमें अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव सहित अन्य की गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख किया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बैक खातों में अलग-अलग अवधि में 12.24 करोड़ रुपये की नकद राशि जमा की गयी है. ‘एसकेएस इंटरप्राइजेज’ और ‘अष्टभुजी सिरामिक’ अंकित राज से जुड़ी संस्था है. ‘मिलियन ड्रिम्स फाउंडेशन’ और ‘वी कनेक्ट इंडिया’ का संबंध अनुप्रिया से है. अंबा प्रसाद ने भी ‘अंबा प्रसाद फाउंडेशन’ बना रखा है. 

जांच के दौरान संबंधित पक्षों द्वारा नकद जमा का उचित कारण नहीं बताया जा सका. ईडी ने अथॉरिटी में दायर अपने आवेदन में योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों सहित कुल 29 लोगों को प्रतिवादी बनाया था. ईडी द्वारा दायर आवेदन के आलोक में एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अथॉरिटी के निर्देश पर सभी प्रतिवादियों ने अपना-अपना पक्ष पेश किया था. मामले की सुनवाई के बाद अथॉरिटी ने 23 अगस्त 2024 को अपना आदेश पारित किया.

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन को हाईकोर्ट से मिला झटका, नोटिफाइड प्राइस पर कोयला मिलने की मांग की याचिका खारिज
    
धनबाद :हाईकोर्ट के एक निर्णय से इंडस्ट्ीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन को जबरदस्त झटका लगा है।  एसोसिएशन की ओर से नोटिफाइड प्राइस पर कोल इंडिया से कोयले देने की मांग को लेकर दायर एलपीए संख्या 587/19  (याचिका) को हाईकोर्ट ने खारिज दिया है।  लगा है।  चार साल बाद आये इस निर्णय से हार्डकोक उद्यमी निराश हैं।

*एसोसिएशन ने क्या की थी अपील :*

एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि पहले एफएसए के तहत कोयला मिलता रहा है । एफएसए के तहत कोयला बंद हो जाने के कारण हाडकोक उद्योग की हालत बहुत ही खराब है। कोल  इंडिया को अधिक दर पर कोयला देने का अधिकार नहीं है।  यह उद्योग एमएसएएम( सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग) तहत है इसीलिए कोल इंडिया से नोटिफाइड प्राइस पर कोयला मिले। हार्डकोक उद्योग नकदी कोयला की खरीदारी करता है।

*हाईकोर्ट का निर्णय :*

ई- ऑक्शन से ही कोयला लेना होगा हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए एक सिरे से इसे खारिज करते हुए कहा कि ई- ऑक्शन से ही कोयला लेना होगा। क्यों कि  कोल इंडिया का  कहना है कि जिसको जितना कोयला चाहिए उसे ई- ऑक्शन के जरिए खरीदिए। यह निर्णय कोर्ट संख्या -  4 के डिविजन बेंच ने दिया ।

*अब आगे क्या :*

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्ीज एंड कॉमर्स एसोसिशन को इस निर्णय से काफी निराशा हाथ लगी है। अब आगे क्या इस पर विचार करने के बाद आगे की रणनीति अपनाएगा।
अपग्रेड होंगे धनबाद और बाघमारा के महिला थाना, डीआईजी ने मॉडिफिकेशन को लेकर किया थाना का निरीक्षण

धनबाद :धनबाद महिला थाना और बाघमारा महिला थाना को मॉडिफिकेशन किया जायेगा. महिला थाना को इस रूप में ढालने का प्रयास है कि यह थाना कम, सर्विस सेंटर ज्यादा लगे. इसे भावनाओं के अनुरूप तैयार करना है। उक्त बातें बोकारों प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र झा ने पत्रकारों से कही.

डीआईजी ने बुधवार को महिला थाना की सौंदर्यीकरण को लेकर धनबाद और बाघमारा दोनों ही महिला थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिकायत लेकर आनेवाली महिलाओं के कांसलिंग के लिए बेहतर हॉल, उनके बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के साथ आनेवाले बच्चों की सुरक्षा यह तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाना है. इसे लेकर कार्य बहुत जल्द आरम्भ कर दिया जायेगा.

इसके अलावा डीआईजी ने यह भी कहा कि महिला थाना का माहौल ऐसा होना चाहिए कि कोई भी पीड़िता महिला थाना में आए तो यहां के पदाधिकारी को उनसे अपनों की तरह व्यवहार करना चाहिए। बातचीत के दौरान पीड़िता को लगे की महिला थाना के पदाधिकारी उनसे स्नेह रख रहे हैं।

हर पीड़िता के साथ न्याय होना चाहिए। तभी पुलिस के प्रति लोगों के भीतर विश्वास जगेगा। मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार, महिला थाना की थाना प्रभारी मीनू कुमारी आदि उपस्थित थीं।
धनबाद आयकर विभाग के अधिकारी देवाशीष विश्वास ने 42 चोटियों को किया फतह,अब एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहरा कर किया झारखंड का नाम रौशन


झारखंड डेस्क
घने जंगलों और पर्वतों में पैदल घूमने का शौक ने देबाशीष विश्वास को पर्वतारोही बना दिया।उसने  आज दुनिया के 42 चोटियों को जीत लिया है।

1997 में पहली बार गढ़वाल के माउंट कामेट की ऊंचाई नाप दी। उनका सपना विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह का था। बस साथियों को लेकर निकले और 57 दिनों में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया।

देवाशीष विश्वास आयकर विभाग धनबाद के संयुक्त सचिव  हैं। वे दुर्गम मानी जाने वाली पर्वत चोटी कंचनजंगा पर भी विजय पताका फहरा दी। देश के इस पहले सिविलियन देबाशीष ने इस माह सेंट्रल एशिया की 5000 मीटर ऊंची काकेशस पर्वत की चोटी को भी मात दे दी।

यह पर्वतीय चोटी सेंट्रल एशिया के जार्जिया और अजरबैजान में है। उनके साथ अन्य चार भारतीय पर्वतारोही थे। 20 जुलाई को यात्रा शुरू की, 19 अगस्त को टीम लौटी। वे कहते हैं, पर्वतों पर फतह का सफर बदस्तूर आगे भी चलेगा। देबाशीष कहते हैं कि एवरेस्ट व कंचनजंगा के साथ अन्नपूर्णा, मकालु, मानसलु, ल्होत्से, धौलागिरि, कामेट, शिव, शिवलिंग, पनवालीदार, इंद्रासन, आमा देबलाम, पामीर जैसे दुरूह शिखरों समेत विश्व के 42 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों तक पहुंचे हैं। हौसला नहीं खोया तो कदम दर कदम पर्वतों पर जीत का सिलसिला चलता रहा।तिब्बत से जाने की नहीं मिली अनुमति तो वे  नेपाल के रास्ते  माउंट एवरेस्ट पहुंचे।

इनके एवरेस्ट पहुंचने का वाकया दिलचस्प है। एक अप्रैल 2010 को सफर पर निकले थे। तिब्बत के रास्ते पहुंचना बजट फ्रेंडली है, बावजूद अनुमति नहीं मिली तो नेपाल के रास्ते कदम बढ़ाया। काठमांडू से लुकला प्लेन से पहुंचे। वहां से ट्रैकिंग शुरू हुई। बर्फ और चट्टानों से जंग लड़ते हुए 14 अप्रैल को 5400 मीटर ऊंचे बेस कैंप पहुंचे।

फिर 6100 मीटर पर कैंप-एक, 6400 मीटर पर कैंप-2, 7300 मीटर पर कैंप-3 और 7955 मीटर ऊंचाई पर कैंप-4 पहुंच गए। कैंप-4 के बाद माउंट एवरेस्ट पर विजय पताका लहराने का अवसर मिला। अभियान पूरा कर 27 मई को लौट आए। सौरभ गांगुली के शो के रहे विजेता, कई मेडल पड़े हैं झोली में देबाशीष भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बहुचर्चित टेलीविजन शो दादागीरी के विजेता रहे हैं।

साथ ही तेंजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड, सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स एंड कल्चरल बोर्ड विशिष्ट अवार्ड, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन गोल्ड मेडल, रदोनाथ सिकदार तेंजिंग नार्गे अवार्ड, बंगाल कोलकाता कारपोरेशन की ओर से कोलकाता श्री, मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड समेत अन्य सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।