Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:13

महिलाओं को लखपति बनाने का कार्य कर रही है सरकार:कमलेश पासवान

गोला गोरखपुर क बड़हलगंज केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को लखपति बनाने का काम कर रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमवार को बड़हलगंज ब्लाक परिसर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत अन्नप्रासन व गोदभराई कार्यक्रम मे लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखा दिया है और आज महिलाए उसपर चलकर तेजी से आगे बढ़ रही है। सरकार की योजनाए गांव गांव, घर घर पहुचा रही है। उन्होने कहा कि महिलाओ का शोषण किसी सूरत मे बर्दास्त नही किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख रामआशीष राय ने कहा कि पीएम का महिलाओ को लखपति बनाने की योजना देश की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्र ने कहा कि पोषण माह पखवारा लगातार दो वर्ष से गोरखपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दो बच्चो का अन्नप्रासन करने के साथ स्वयं सहायता समूह की दर्जनभर महिलाओ को सम्मान पत्र व समूह की महिलाओ को 1.50 करोड़ व 16.50 लाख का चेक प्रदान किया। बीडीओ घीसम प्रसाद ने अतिथियों का आभार व संचालन अखंड प्रताप शाही ने किया। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, संतोषी राय, नित्यानंद मिश्र, बैरिस्टर यादव, चंदन पांडेय, दिनेश पांडेय, बसंत पासवान, सुधाकर दुबे, रमेश शाही आदि मौजूद रहे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने करेंट से मारे गये दंपत्ति के अनाथ बच्चो से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बधाया। कहा कि सरकारी सहायता के साथ साथ स्वयं भी सहयोग का आश्वासन दिया।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:12

बीईओ पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता के गंभीर आरोप, महानिदेशक से शिकायत

खजनी गोरखपुर। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपीक राजेंद्र यादव के द्वारा उनके कार्यालय में अवांछित रूप से काम करने वाले और बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले पूर्व बीआरसी समन्वयक के सहयोग से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित लिपीक द्वारा इसका विरोध करने पर उसे भी विभागीय तौर पर प्रताणित किया गया। जिससे आहत लिपीक ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद को शपथ पत्र के साथ रजिस्टर्ड पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

इससे पहले लिपीक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर धांधली की शिकायत की गई थी। किंतु बीएसए के द्वारा मामले के जांच की जिम्मेदारी बीईओ खजनी और बीईओ पाली को सौंपी गई थी। चूंकि स्वयं बीईओ खजनी ही जांच अधिकारी थे इसलिए जांच में लीपापोती कर दी गई और कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में बताया गया है कि बीईओ कार्यालय में उनके संरक्षण में काम करने वाले पूर्व में समन्वयक रहे शिक्षक ओमप्रकाश रावत मूल रूप से प्राथमिक स्कूल खुटभार में प्रधानाध्यापक हैं। किंतु बीआरसी में रहकर शिक्षकों और बीईओ के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाते हैं। अपना मूल वेतन कंपोजिट स्कूल रूद्रपुर खजनी में एक शिक्षक के रूप में प्राप्त करते हैं, तथा दिन में 11 बजे अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ स्कूल में पहुंच कर उपस्थिती रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं।

बीआरसी में होने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों, गोष्ठियों, कंपोजिट ग्रांट, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, शैक्षणिक भ्रमण, खेल प्रतियोगिता आदि मदों में शासन द्वारा स्कूलों को मिलने वाली धनराशि में शिक्षकों को धमकी दे कर उनसे मोटा कमीशन वसूलते हैं। अपने चहेते लोगों और एजेंसियों को टेंडर दिलाकर उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं। इतना ही नहीं अवकाश स्वीकृत करने, अनुपस्थिति और एरियर भुगतान के लिए शिक्षकों से 5 हजार से लेकर 10 फीसदी कमीशन लिया जाता है। पत्र में शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत में शिक्षक ओमप्रकाश रावत को उनके मूल तैनाती वाले स्कूल में भेज कर शिक्षण कार्य कराने की मांग की गई है। इस संदर्भ में बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि ओमप्रकाश रावत हमारे कार्यालय में संबद्ध नहीं हैं।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:11

आशापार में चोरी की घटना में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के आशापार गांव में लोहे के चैनल में लगा ताला काट कर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कीमती गहने और 30 रूपए नकद समेत कुल लगभग 15 लाख रूपए की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। परिवार जनों को इसकी जानकारी सबेरे सो कर उठने पर हुई थी। उक्त मामले में पीड़ित राम प्रसाद निषाद पुत्र स्वर्गीय सुदामा की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 343/2024 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 331(4) तथा 305 में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 18:31

इलाके के सभी बूथों पर चला भाजपा का सदस्यता अभियान, पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने पूरी ताकत झोंकी

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में इलाके के विभिन्न बूथों पर बृहद सदस्यता अभियान -2024 चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी बूथों पर पहुंचे भाजपा कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, और नए लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

साथ ही नए जुड़ने वाले सदस्यों का विवरण सूची में जोड़ा गया। कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों ने पार्टी के निदेर्शानुसार क्षेत्र में अपनी गतिविधियों और उपस्थिती को मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके लोगों को सदस्य बनाया गया।

इस दौरान इलाके के खजनी मंडर अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र के बूथ संख्या 43,44,68,62 पर राधेश्याम सिंह और अनिल पाठक ने बूथ संख्या 22,23 खजुरी में जगदंबा शुक्ला बूथ संख्या 6 और 7 भलुआ में जयप्रकाश तिवारी 127,122, नेवास माफी, चौतरवां बूथ संख्या 46, 47 रूद्रपुर, तुर्कवलियां तथा 16 सिसवां पर 130 और 131 में अहमदपुर, गंगटहीं, पचौरी, और मदरियां में बूथ संख्या 12,2,25,97 और 98,97 में मंडल मंत्री बृजेश उर्फ बंटी चतुवेर्दी गोलू दूबे ने तथा बूथ संख्या 68, 44, 43,106, 107,136,13, 125, 29, 30,36,8,18,19 और 37 तुलसी रतन, रानीडीहां,खरहा देउर, खजुरी,गिदहां, रामपुर पांडेय, सोनवर्षा आदि गांवों के बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदर्श राम त्रिपाठी, रिंकू दुबे, आशुतोष पाठक, लेखपाल बेलदार, ठाकुर मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा, सोमनाथ पांडेय,अनिल पांडे, अश्विनी मिश्रा,रामवृक्ष सिंह, परमात्मा दूबे, मुकुंद साहनी, नंदलाल जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, अर्पित, रफीक, अनूप मिश्रा, उमेश चौरसिया आदि ने सदस्यता अभियान-2024 के निमित्त सभी बुथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठकें करते हुए अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की और योजना बनाई।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 18:31

मंडलीय कारागार के जेलर और बंदियों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा

गोरखपुर, फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने से जुड़े सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडलीय कारागार पहुंच कर जेलर एके कुशवाहा और बंदियों को दवा खिलाई। इससे पहले टीम ने पुलिस लाइन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को भी इस दवा का सेवन कराया । जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अभी भी यह दवा निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर और आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर खा सकते हैं। इसके लिए इस हफ्ते मॉप अप राउंड चलाया जाएगा।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश की अगुआई में मेडिकल टीम सबसे पहले पुलिस लाइन गई। टीम में शामिल सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे और सहयोगी सुरेंद्र ने पुलिसकर्मियों को दवा का सेवन कराया। पुलिस लाइन के चिकित्सक डॉ अश्विनी वर्मा और आरआई हरिश्चंद्र सिंह ने सभी को दवा खाने के लिए प्रेरित किया। मेडिकल टीम ने फाइलेरिया बीमारी, इसके लक्षण और बचाव के लिए दवा सेवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके बाद यही टीम मंडलीय कारागार पहुंची। वहां जेलर एके कुशवाहा और जेल के चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके राय ने टीम का स्वागत किया। जेलर ने बंदियों को बताया कि वह खुद दो वर्षों से इस दवा का लगातार सेवन कर रहे हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और फाइलेरिया से बचने के लिए यह दवा अवश्य खानी चाहिए। यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। जेलर ने पहले खुद दवा खाई और फिर उनसे प्रेरित होने के बाद सैकड़ों बंदियों ने पंक्तिबद्ध होकर दवा का सेवन किया।

पिछले साल भी खिलाई गई थी दवा

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में पिछले वर्ष भी पुलिस लाइन और मंडलीय कारागार में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई थी। यह दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खानी है। सिर्फ गर्भवती और अति गंभीर बीमार मरीजों को यह दवा नहीं खिलाई जाती है। शुगर, बीपी, थाइराइड, कोलेस्ट्राल आदि बीमारियों के मरीज दवा खा सकते हैं। बुखार के रोगी भी दवा खा सकते हैं। सिर्फ कैंसर व ह्रदय के जटिल रोगी दवा नहीं खाएंगे।

माइक्रो फाइलेरी को खत्म करती है दवा

श्री सिंह ने बताया कि दवा सेवन के बाद कुछ लोगों को हल्की उल्टी, मितली, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी दिक्कतें होती हैं। यह तब होता है जब दवा खाने के बाद शरीर में माइक्रो फाइलेरी मरते हैं और पूरा शरीर बीमारी के संक्रमण से मुक्त हो रहा होता है। यह दवा अगर पांच साल तक लगातार साल में एक बार खाई जाए तो संक्रमण से मुक्ति मिलेगी और बीमारी के लक्षण नहीं आएंगे। जब ज्यादा से ज्यादा लोग इस दवा का सेवन कर लेंगे तो बीमारी के संक्रमण का चेन भी टूट जाएगा। क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी में संक्रमण के पांच से पंद्रह वर्ष बाद हाथ, पैर, स्तन व अंडकोष में सूजन जैसे लक्षण आते हैं जो पूरी तरह से ठीक नहीं होते हैं। इसलिए साल भर में एक बार बचाव की दवा जरूर खाएं।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 20:26

छेड़खानी और पारिवारिक विवाद में दो भाईयों में मारपीट

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के सतुआभार कस्बे के निवासी दो सगे भाइयों शिव नारायण और जय नारायण के बीच परिवार विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गई। घटना में तीन लोगों के सर फूट गए पुलिस को सूचना के बाद सभी घायलों का इलाज कराया गया।

बताया जाता है कि बेटी से छेड़खानी की घटना को लेकर विवाद की शुरूआत हुई। जयनारायण गीडा में नौकरी करते हैं उनकी पत्नी झिनका देवी के सर फूट गया है। घटना में शिवनारायण उनकी पत्नी इसरावती बेटी स्नेहा,निधि और बेटे विशाल तथा जयनारायण के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने झगड़ा छुड़ाया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 20:26

नवागत थानाध्यक्ष का स्वागत और निवर्तमान की विदाई

खजनी गोरखपुर।गैर जनपद स्थानांतरण सूची में शामिल खजनी के थानाध्यक्ष रहे शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को आज खजनी थाने के सहकर्मी स्टाफ के लोगों के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। इस अवसर पर थाने का पदभार संभालने वाले नवागत थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। दोनों अधिकारियों ने भी एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया और विदाई दी।

इस दौरान थाने के सभी चौकी इंचार्ज एसआई और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पदभार संभालने के बाद नवागत थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि सभी चुनौतियों का सामना करते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और चोरी तथा अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपने अधिनस्थ सहकर्मियों से भी जनहित के कार्यों में पूर्ण सहयोग की अपील की।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 20:25

क्षेत्रीय विधायक से रोड और पुलिया निर्माण की मांग, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

खजनी गोरखपुर। सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला से कठैचा विंदन गांव के निवासियों ने क्षतिग्रस्त सीसी रोड और पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। विधायक ने लोगों को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

क्षेत्रीय विधायक से कठैचा विंदन गांव के निवासियों देवनारायण राजभर, वीरेंद्र राजभर, रामप्रीत राजभर, संजय मौर्या, जगदीश मौर्या, चंद्रभान मौर्या, ओमप्रकाश, दीपक, गौतम यादव, रामहरी, राजू मौर्या ने विधायक को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले गोगहरा पुल से शंकर मौर्या के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण हुआ था जो कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रमों में तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। विधायक ने उन्हें समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 20:25

जमीनी रंजिश में मारपीट कई घायल ,हत्या की नियत से धारदार हथियार से किया वार

गोला गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम घरावल में जमीनी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह एक पक्ष के लोगो ने खुले आम असलहा लहराते हुए दूसरे पक्ष के पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया .साथ ही धारदार हथियार से अनिल मिश्रा पर हमला कर दिए जिससे उनके हाथ की एक अंगुली बुरी तरह कट गई। और सर फट गया।

वही शरीर में कई यानी चोट के निशान भी हैं। जिसमें पति-पत्नी और बेटे घायल हो गए. घायल लोगो ने 112 नम्बर पर फोन कर सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुची।एम्बुलेंस भी पहुचा ।घायलों को लेकर सी एच सी गोला पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने उपचार देकर स्थित नाजुक देख दो लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम घरावल में अनिल कुमार मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा जो अपने ननिहाल में नेवासा पर रहते है ।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 19:16

उत्सव के जरिये पहली बार मां बनने पर मातृ शिशु स्वास्थ्य का दिया संदेश

गोरखपुर। पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के लिए विशेष उत्सव का आयोजन कर पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के जरिये मातृ शिशु स्वास्थ्य व सुरक्षा का शनिवार को संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार और समाज में गर्भावस्था में स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के संबंध में समुदाय को सजग करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने किया ।

डॉ मणि शेखर ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार गर्भवती की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां दी जाती हैं और गर्भावस्था में टीकाकरण भी कराया जाता है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार खून, पेशाब और अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा भी दी जा रही है। इस उत्सव के जरिये यह संदेश दिया गया कि गर्भावस्था एक खुशी का मौका है और गर्भवती की सेहत के प्रति सभी को सजग होना होगा। सही खानपान, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच और पोषकता से भरपूर सामग्री के सेवन से न केवल गर्भवती स्वस्थ रहती हैं, बल्कि जच्चा-बच्चा दोनों का जीवन सुरक्षित होता है। उन्होंने कहा कि सीएचसी ने इस उत्सव को आगे भी प्रत्येक पहली बार मां बनने वाली माता के साथ मनाने का संकल्प लिया है ताकि हर नई मां का स्वागत और सम्मान किया जा सके।

इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर शैलजा, स्टॉफ नर्स संध्या मधई, प्रीति गौतम, रामा देवी और रवीना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी लोगों ने उपस्थित महिलाओं को सुखद मातृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ और सुरक्षित प्रसव की कामना की।

उत्सव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिलाओं को सम्मान व शुभकामना के कार्ड दिये गये और केक भी काटा गया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग अधिकारियों ने गर्भावस्था के दौरान पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और नवजात शिशु की देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जीवन का सबसे खूबसूरत दौर है मातृत्व सुख

इस मौके पर स्टाफ नर्स संध्या मधई ने कहा, "मां बनना एक महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण दौर होता है। हमारा प्रयास है कि हम इन माताओं को भावनात्मक समर्थन प्रदान करें और उन्हें यह महसूस कराएं कि वे इस यात्रा में अकेली नहीं हैं।"