बुखार फैलने की सूचना पर गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

रमन वर्मा ,महोली(सीतापुर )विकास खण्ड पिसावा  गावों मे बुखार होने की सुचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को दो गावों मे जाँच करने पहुंची जहां पर उसने ग्राम संसड़ा नेरी  मे 40 बुखार के मरीजों की जाँच की 30 मरीजों की मलेरिया की जाँच की जिसमे से सारे मरीज निगेटिव पाए गए वही जहाँ सापुर गांव मे 50 बुखार के मरीजों की जाँच की व 30 मरीजों की मलेरिया की जाँच की मलेरिया के सारे मरीज निगेटिव पाए गए।

सभी मरीजों को दवा वितरित की गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  लोगों को जागरुक करते हुए कहा घरों के आसपास जल भराव ना होने दें अपने हाथों को बार-बार धोये बिना हाथ धोएं अपने चेहरे मुंह नाक को स्पर्श न करें मच्छरदानी लगाकर सोए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने स्वास्थ्य विभाग की टीम में शोभित मिश्रा लैब  टेक्नीशियन, प्रज्ञा मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ,  मनीष तिवारी हेल्थ सुपर वाइजर नूर हसन शाह प्रधान नेरी राम मूर्ति शर्मा प्रधान प्रतिनिधि जहांसापुर आदि लोग उपस्थित रहे।
सकरन में बुखार से आज फिर हुयी दो मौतें

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन के दो गांवों में बुधवार को फिर बुखार से दो मौते हो गयी वहीं सैकडों लोग इस महामारी से पीडित है पिछले तीन दिन में इलाके में छह मौते हो चुकी है े विभाग द्वारा बितरित की जाने वाली दवाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है ।

विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन के मजरा लालूपुरवा निवासी सुकई (52) व प्यारापुर निवासी रजनी (55) को मंगलवार की सुबह जाडा बुखार आया था दोनो का इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा था देर रात दोनो की मौत हो गयी इससे दो दिन पूर्व भी इन्ही ग्राम पंचायतों के मिश्रपुर निवासी सोनम(18) बरियारी निवासी सुनील(50) बृजेश (35) सकरन निवासी रूंजी (55) की भी बुखार से मौतें हो चुकी है तथा प्रभावित गांवों में सौ से ऊपर लोग बीमार चल रहे है जिनका इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डॉक्टरों के यहां चल रहा है ।

क्षेत्र में महामारी का कारण गांवों में गंदगी व जलभराव है गंदगी से गांवों में मच्छरों की भरमार है इसकी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडकाव नही कराया गया है बीमारी से ग्रसित गांवों में स्वास्थ विभाग द्वारा बितरित की जाने वाले दवाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है अगर समय रहते विभाग द्वारा इन बीमारियों से बचने का कोई ठोस उपाय नही किया गया तो आने वाले समय में क्षेत्र की स्थित और भी भयावाह हो सकती है ।

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि क्षेत्र में इस समय मलेरिया फीवर चल रहा है दवाइयों का बितरण व कीटनाशक का छिडकाव कराया जा रहा है ।

पत्नी को विदा कराने गये युवक को ससुरालियों ने पीटा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पत्नी को विदा कराने गये युवक को उसके ससुराल वालों ने लाठी डंडों से पीटा युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना के दुघरिया गांव निवासी मुबारक अपने भाई रियाज व चाचा मोबीन के साथ मंगलवार को अपनी पत्नी किस्मतुन को विदा कराने अपनी ससुराल झौव्वापुरवा मजरा मुर्थना थाना सकरन गया हुआ था विदाई के दौरान दोनो पक्षों में विवाद होने लगा।

विवाद बढने पर मुबारक के ससुराल वाले लाठी डंडा निकाल लाए और मुबारक की पिटाई शुरू कर दी बचाने आये मुबारक के भाई रियाज व चाचा मोबीन को भी मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मारपीट में मुबारक गम्भीर रूप से घायल हो गया मुबारक ने गुफरान,आशिक अली,सलमान,किस्मतुन के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल मुबारक को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

चार मौतों के बाद जागा स्वास्थ महकमा वितरित की दवाएं

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) चार मौतों के बाद चेता स्वास्थ विभाग गांवों में बुखार से पीडितों की जांच कर बितरित की दवाएं |

सकरन क्षेत्र के प्यारापुर व सकरन ग्राम पंचायतों में बीते दो दिन में बुखार से चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा सौ से ऊपर लोग जाडा बुखार से पीडित थे जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों के यहां चल रहा था क्षेत्र में चल रही बीमारी की खबर को समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ छापा था ।

खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आये स्वास्थ महकमें ने प्रभावित गांव में टीम भेजी टीम ने बरियारी में मृतक सुनील के घर के सदस्यों तथा मिश्रपुर में मृतक सोनम के घर के सदस्यों के साथ गांव में बुखार से पीडत लोगों की जांच कर दवाएं बितरित की इस दौरान टीम ने दोनो गांवों में 150 लोगों को दवाई बितरित की तथा मलेरिया व डेंगू सम्भावित मरीजों को जांच के लिए सीएचसी सांडा बुलाया मलेरिया से बचाव हेतु प्रभावित गांव मेंं कीटनाशक का छिडकाव कराया गया।

इस दौरान डॉक्टर आदिअंत वर्मा,एलटी अशोक कुमार फार्मासिस्ट आशाबहू आदि मौजूद थे सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बचाया कि प्रभावित गांवो को लगातार टीमें भेज कर दवाओं का बितरण कराया जा रहा है |

बुखार पीड़ित मरीज झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे वायरल फीवर के चलते भारी संख्या में लोग वायरल फीवर से पीड़ित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राइवेट अस्पताल व झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर। वायरल फीवर के प्रकोप को लेकर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगमालपुर , टांडा कला, शादीपुर और शहजादपुर में सीएचसी प्रभारी अरविंद वाजपेई की स्वास्थ्य टीम के द्वारा लगाए गए विशेष शिविर।

ग्राम जगमालपुर में डॉक्टर सरोज लता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर 30 मरीजों की स्लाइड बनाई गई व दो मलेरिया पॉजीटिव पाए गए, सभी मरीजों को दवा का वितरण किया गया। ग्राम शहजादपुर में डॉक्टर खुशनूद आलम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के ,द्वारा 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण किया गया जिसमें 32 मरीजों की स्लाइड बनाकर खून जांच की गई जिसमें दो मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए, ग्राम टांडा कला में डॉक्टर सैयद राशिद अली पैरामेडिकल स्टाफ धर्मेंद्र मौर्य फार्मासिस्ट अहमद ने 283 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया व 45 मरीजों की स्लाइड बनाकर खून जांच की गई ।

जिसमें तीन मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए वहीं ग्राम शादी पुर में डॉक्टर पी एस आनंद व उनकी टीम के द्वारा 88 मरीजों को दवा का वितरण किया गया जिसमें 50 मरीजों की स्लाइड बनाई गई जिसमें दो मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण कराया जा रहा है ।

आगामी 31 दिसंबर तक अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा माह दिसम्बर तक समस्त विधालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय शादीपुर नवीन में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय मासिक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संकुल जीतामऊ के अन्तर्गत आने वाली समस्त विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संकुल शिक्षकों ने प्रस्तुति दी और आगामी 31 दिसंबर तक अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को तय समय सीमा में निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें, मासिक संकुल शिक्षक की कार्यशाला और बैठकों में जो भी शैक्षिक गतिविधियों एवं रणनीतियों की जानकारी दी जाती है उसे कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाएं जिससे न सिर्फ कक्षा शिक्षण रोचक और आकर्षक होगा बल्कि बच्चों को लर्निंग आउटकम तथा दक्षताएं प्राप्त करने में भी आसानी होगी। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने निपुण एप पर छात्रों की शैक्षिक क्षमता के आकलन करने की जानकारी दी तथा लर्निंग गैप को कम करने के लिए रिमीडियल टीचिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने शिक्षक डायरी का महत्व एवं साप्ताहिक कार्य-योजना निर्माण की बारीकियों के बारे में चर्चा की।

शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने समुदायिक सहभागिता को प्रभावी बनाने एवं छात्रों से आत्मीय संबंध स्थापित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक मीना सिंह,ममता वर्मा,आलोक कुमार,ज्ञानेंद्र मिश्रा,कमलेश कुमार वर्मा, प्रीती वर्मा,अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार भार्गव आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

संदिग्ध बुखार से दो दिन में चार लोगों की मौत

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) क्षेत्र में बुखार से दो दिन में दो गांवों में चार लोगों की मौत हो गयी वहीं ग्राम पंचायतों में 100 से ऊपर लोग बीमार चल रहे है सूचना के बाद भी विभाग द्वारा न तो गांवों में कीटनाशक का छिडकाव किया गया और न ही प्रभावित लोगों को दवाइयां वितिरित की गयीं|

विकास खंड की ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा बरियारी गांव निवासी सुनील (50) पुत्र कन्हैया लाल की बुखार से रविवार को मौत हो गयी थी वहीं इसी गांव निवासी बृजेश (35) पुत्र मिश्रीलाल को सोवार को तेज बुखार आया परिजन उसे लखनऊ मेडिकल कालेज लेकर गये जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ग्राम पंचायत सकरन के मजरा मिश्रपुर निवासी सोनम (18) पुत्री सत्रोहन लाल की सोमवार सुबह मौत हो गयी।

सकरन निवासी रूंजी चक्रवर्ती (55) की सोमवार की रात मौत हो गयी इसके अलावा सकरन के मजरा लालूपुरवा में

बबलू (40) शिवा (14) चावली (12) हिरन (55) रामखेलावन (45) संतराम(60) इन्द्रसेन(40) बनवारी (60) रमेश (40) गोपाल जी (8)

दयाराम(44) ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा शुक्लनपुरवा में अशोक कुमारी (35) धीरू (20) कोमल (22) अनिल (40) सुरेश प्रसाद(60) जगदीश प्रसाद (50) के अलावा ग्राम पंचायत सकरन व इसके मजरा

गुलरबोझा,गयादीनपुरवा,लालूपुरवा, मिश्रपुर व ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा पंचापुरवा,लालूपुर,शुक्लनपुरवा,बरियारी,फार्मपुरवा आदि मे 100 से ऊपर लोग जाडा बुखार आदि बीमारियों से पीडित है स्वास्थ केन्द्र पर डॉक्टरों की तैनाती न होने के चलते सभी अपना इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे है ग्रामीणों द्वारा बीमारी की सूचना स्वास्थ विभाग को दी गयी है ।

उसके बाद भी विभाग द्वारा न तो दवाइयों का बितरण किया गया और न ही बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया |

सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार सचान ने बताया सूचना मिली है प्रभावित गांवों में कैम्प लगा कर दवाइयों का बितरण कराया जायेगा |

मरीजों की जिंदगी से खिलवाड कर रहा बाला जी पैथोलॉजी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मरीजों को भ्रामक जांच रिपोर्ट दे रहा बाला जी पैथालॉजी व मेडिकल सेंटर क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों की कमीशन बाजी से चलते किया जा रहा लोगों की जिंदगी से खिलवाड सीएचसी अधीक्षक की सरपरस्ती में संचालित है लैब |

विकास खंड सकरन के सांडा में सीएचसी के समीप संचालित बाला जी पैथालॉजी एवं मेडिकल सेंटर में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड किया जा रहा है लैब का संचालन बगैर एलटी के किया जाता है।

क्षेत्र के सैंकडों प्राइवेट डाक्टर ब्लड सम्बंधी जांचे इसी लैब को लिखते है लैब पर तैनात लडके डाक्टरों के क्लीनिकों पर जाकर मरीजों का ब्लड सैंपल निकाल कर जांच रिपोर्ट एक घंटे के भीतर उपलब्ध करा देते है सूत्रों से पता चला है कि इन जांचों में 50 से 60 प्रतिशत कमीशन जांच लिखने वाले डाक्टरों का होता है जो लैब संचालक द्वारा दिया जाता है इसी कमीशन के चक्कर में लैब से मरीजों को झूठी व भ्रामक जॉच रिपोर्टें दी जाती है सीएचसी अधीक्षक के संरक्षण में संचालित लैब में जांच के नाम पर मरीजों के साथ लूट खसोट की जा रही है 10 अगस्त को क्षेत्र के मडोर गांव निवासी राकेश का ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब गया था।

जिसमें जांच रिपोर्ट में उसका प्लेटलेस्ट एकाउंट 42 हजार था संदेह होने पर उसी दिन राकेश ने बिसवां में अपनी जांच करायी जहां प्लेटलेस्ट 1 लाख 60 हजार निकला महाराजनगर निवासी दीपक ने 12 अगस्त को अपनीं इसी लैब से जांच करायी थी तो उसकी रिपोर्ट में प्लेटलेस्ट 32 हजार तथा मलेरिया पॉजिटिव निकला था शक होने पर उसने लखीमपुर की एक लैब में दूसरे दिन जांच करायी तो मलेरिया निगेटिव था और प्लेटलेस्ट 1लाख 88 हजार था सकरन निवासी नसीम ने 14 अगस्त को एक निजी चिकित्सक के कहने पर अपनी जांच करायी थी जांच रिपोर्ट में बाला जी पैथोलॉजी द्वारा 70 हजार प्लेटलेस्ट व टाइफाइड पॉजिटिव बताया था।

उसी दिन बिसवां की एक लैब में जांच कराने पर प्लेटलेस्ट दो लाख निकले केवल टाइफाइड पॉजिटिव ही आया सीएचसी के चिकित्सक भी मरीजों को इसी लैब पर जांच के लिए लिखते है तथा सारी दवाएं भी बाला जी मेडिकल पर लिखी जाती है सीएचसी के करीब संचालित इस लैब द्वारा इस तरह की भ्रामक रिपोर्टे देने की शिकायत लोगों ने सीएमओ से की है ।

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित सभी पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन दिखवाने के लिए संचालकों को नोटिस दी गयी है |

सकरन (सीतापुर) सकरन में बगैर लाइसेंस व एलटी के संचालित है पैथालॉजी सेंटर

कस्बा सकरन में बिसवां मोड के पास ममता पैथोलॉजी सेंटर बगैर लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है इस सेंटर पर ब्लड सम्बंधी सभी जांचे की जाती है बगैर लैब टेक्नीशियन के संचालिय इल लैब पर जांच के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है ।

क्षेत्रीय लोगों ने फर्जी तरीके से संचालित इस लैब को बंद करवा कर संचालक के बिरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम से सभी को तिलक लगा कर राखी बांधी

रमन वर्मा महोली सीतापुर।भाई बहन के अटूट प्रेम बंधन रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में भारत लोक शिक्षा परिषद के क्षेत्र में संचालित एकल विद्यालय की शिक्षाकाओं ने रक्षाबंधन पर महोली कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ पुलिस स्टाफ की कलाई में रक्षा , सुरक्षा भाइयों के स्वस्थ रहने की कामना के साथ बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम से सभी को तिलक लगा कर राखी बांधी है ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कस्बा चोकी प्रभारी जय कृष्ण तिवारी के साथ वेद प्रकाश डी नागर सहित कार्यालय स्टाफ के रंग बिरंगी राखी बांधकर सभी भाइयों का मुंह मीठा कराया । आयोजित इस कार्यक्रम में संचालित हो रहे एकल विद्यालय महोली की संच प्रमुख सोमवती यादव, शिक्षिका कोमल रस्तोगी, दिव्या मिश्रा, आरती देवी, सोनाली सिंह, पूजा देवी, अंशिका वर्मा, शिवी सहित एकल विद्यालय के सचिव डॉक्टर रूप चंद्र वर्मा, ग्राम विकास शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी, अंचल सचिव शिव प्रकाश कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे । उधर एकल शिक्षा समिति के डॉक्टर यश के बिस्वास, डॉ अमित गुप्ता के भी राखी बांधकर हर्ष और उल्लास के साथ भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया है ।

5 लाख रुपए मायके से लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालीजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा कला निवासिनी पूनम देवी 30 वर्ष पत्नी अमित कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी वर्ष 2011 में अमित कुमार वर्मा पुत्र रामलखन के साथ हुई थी, शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन उससे 5 लाख रुपए मायके से लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे जिसे वह सहन करती रही।

कुछ समय उपरांत संतान ना होने के कारण मेरी सास बांझ कहकर मानसिक उत्पीड़न करने लगी जिसके चलते उसे ब्लड कैंसर की बीमारी हो गई और मेरे पति ने बिना मेरी मर्जी से दूसरी औरत रेनू से शादी कर ली, और उसे विगत जुलाई माह में घर ले आया तब रेनू व सभी ससुराली जनो ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह अपने मायके पुन्नापुर थाना हरगांव चली आई। विगत 18 जुलाई को उसके पिता ने उसे दवा आदि दिलाकर पति अमित के साथ ससुराल भेज दिया ।

जहां 19 जुलाई को मेरे पति की, दूसरी पत्नी रेनू देवी पति अमित, सास सरोजनी देवी, ससुर रामलखन आदि ताना देकर उसे मारने पीटने लगे और उन लोगो ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, पीड़िता ने घटना की सूचना अपने पिता को दी, तब उसके परिजन उसकी ससुराल आए तभी ससुरालीजनों ने उन्हे घेर लिया व मारपीट की पीड़िता के पिता ने 112 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजन उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके इलाज की फाइल भी नही दे रहे है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।