*चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से सोलर प्लेट व 1 मोटरसाईकिल बरामद*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-227/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. श्याम सिंह पुत्र राम उग्रह वर्मा नि0 ग्राम किरतापुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, 02. प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र राम कोमल वर्मा नि0 ग्राम भावुकपुरवा मौजा बंजरिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद सोलर प्लेट व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
दिनांक 16.08.2024 को ''जल जीवन मिशन'' का काम कर रही कम्पनी एल0एण्ड0टी0 में आई0आर0 के पद पर नियुक्त अंकित सिंह पुत्र महेश सिंह नि0 ग्रा0 करूआ पो0 उसरेर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि रेवतागाडा साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोलर पैनल की प्लेटे चोरी कर ली गयी है। वादी की तहरीर पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 नागेश्वर नाथ पटेल द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 17.08.2024 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01.श्याम सिंह पुत्र राम उग्रह, 02. प्रमोद कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद सोलर प्लेट व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 
						



 

 

 
 
   
   
   
 
 
 
 

Aug 17 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k