शासन प्रशासन से कटरा कुटी धाम का सर्वांगीण विकास तथा सड़क का उच्चीकरण किया जायेगा
नवाबगंज (गोंडा)। कटरा कुटी धाम पर अयोध्या धाम के प्रसिद्ध समाजसेवी विपनेश पांडे ने श्रद्धालुओं, संतो एवं जनता जनार्दन की सेवा हेतु बनाए गए अतिथि कक्ष भोजनालय पाकशाला का लोकार्पण समारोह में पहुंचे अयोध्या धाम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि शासन प्रशासन से कटरा कुटी धाम का सर्वांगीण विकास तथा सड़क का उच्चीकरण किया जायेगा !
।
पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने पंचमुखी हनुमान जी का चित्र मुख्य अंगवस्त्र माल्यार्पण भेंटकर मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का कुटी पर स्वागत अभिनंदन किया ! अति विशिष्ट अतिथि विहिप के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा की संस्कृति की रक्षा व हिंदू समाज की सर्वोत्तम सेवा हेतु कटरा कुटी धाम का संपूर्ण विकास वास्तव में समाज और श्रद्धालुओं की सख्त जरूरत है ।
विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह चौसेला ने कहा कि कटरा कुटी धाम अत्यंत प्राचीन तपोभूमि है अभी तक तो इस तपोभूमि के बल पर भजनना नंदी संत ही पधारा करते थे किंतु पिछले 300 वर्ष से यह कुटी लोक कल्याण हेतु समर्पित है ! अति विशिष्ट अतिथि विपनेश पांडे ने कहा कि जब भी मुझे हनुमान जी के सेवा में अवसर मिलेगा ऐसे ही सेवा करते रहेंगे ।
डॉ अरुण सिंह कहा कि कटरा कुटी धाम अयोध्या का उत्तरी प्रवेश द्वार है इसका संपूर्ण विकास शासन के सहयोग से किया जाना अति आवश्यक है ! ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र कटरा की पूज्य बहन प्रतिमा ने ईश्वरीय सौगात देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ! कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पांडे रवि ने किया अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण सिंह ने किया ।
इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता ,किट्टू तिवारी ,विनोद गुप्ता पप्पू, परशुराम शर्मा ,दिवाकर मौर्य ,अर्णव पांडे शिवांशु सिंह ,प्रवीन सिंह ,शशिकांत आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे! विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया !
Aug 16 2024, 17:31