किसानों ने छ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के किसानो की समस्याओं को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने जिला पंचायत प्रांगण मे शासन को संबोधित संबोधित छ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नगवा से होकर रेहली मीरपुर उमारिया गांव सहित अन्य गांव के किसानो की समस्याओं को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने जिला पंचायत प्रांगण मे छ सूत्रीय ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौपा ।।
जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने अपने दिये गये ज्ञापन मे बताया है कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग मे किसानो के पडने वाले जमीन का उचित मुआवजा नही दिया जा रहा है, इसलिये किसानो को न्याय के साथ उचित मुआवजा देने के लिए वह शासन के नाम संबोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को सौपा है। किसानो के हितो के लिए वह और उनका संगठन हमेशा तत्पर है, किसानो को मिलने वाला मुआवजा उचित नही है, विभिन्न गांवो मे विभिन्न प्रकार से मुआवजा है, जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है वही भू-माफियाओं पर लगाम लगाने तथा लोलपुर इस्माइलपुर गांव मे किसानो की धारा 80 की जमीनों दलित की जमीन को लेखपाल रजिस्ट्रार सहित राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदा बेचा जा रहा है और भू-माफियाओं द्वारा लगातार चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग की जमीन के साथ साथ अयोध्या से सटी जमीनों का गुमराह कर किसानो से लिया जा रहा है।
इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है, वही चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर तमाम किसानो की सभी जमीन सडक मे जा रही है वह किसान भूमिहीन भी हो रहे है ।इस मौके पर सैकड़ों किसानों के साथ वह जिला पंचायत प्रांगण मे मौजूद रहे । इस मौके पर अधिवक्ता गौरव सिंह, रामकुमार, भदयी, अरविंद रामचंद्र, गीता, नगेसर दयाराम शिवराम, रामसरन, रामसवारे सूर्यलाल, बेकारु, अयोध्या, पवन सिंह, नन्हे सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Aug 13 2024, 15:40