mirzapur

Aug 12 2024, 19:02

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त अधिवक्ता मंच ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर। संयुक्त अधिवक्ता मंच मिजार्पुर द्वारा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार और हत्या की घटनाओं से आक्रोशित होकर उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग और उनके हित के बारे में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है। संयुक्त अधिवक्ता मंच के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला अधिकारी को सोंपा है।

इनमें उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने, प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करने, अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि 5 लाख से बड़ा कर 10 लख रुपए किए जाने सहित मिजार्पुर कचहरी के कलेक्ट्रेट कंपाउंड में अधिवक्ताओं को बैठने हेतु अर्ध निर्मित भवन को पूर्ण कराए जाने की मांग प्रमुख रही है।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, विमल शंकर दुबे, रामकृष्ण त्रिवेदी, अवनीश कुमार पांडे, उमाकांत पांडे, मिथिलेश पाठक, राजकुमार श्रीवास्तव, जंग बहादुर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, योगेश देव पांडे, अभिषेक दुबे, आशीष दुबे इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं।

mirzapur

Aug 12 2024, 17:41

मीरजापुर मण्डलीय अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव,बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया

मीरजापुर। शासन द्वारा गठित उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त सचिव समिति (वर्ष 2022-23) की द्वितीय उप समिति नीलिमा कटियार, सदस्य सलोना कुशवाहा, मनोज कुमार प्रजापति, बाबू लाल कुशवाहा एवं रमा निरंजन के जनपद भ्रमण, निरीक्षण, बैठक एवं विभागीय कार्यक्रम आयोजन के दृष्टिगत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप समिति सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। एक सप्ताह में जन्मी नवजात बच्चियों के हाथ से केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर 25 नवजात बच्चियों को उपहार स्वरूप एक बेबी कीट, एक बेबी बेड, प्रशस्ति पत्र सहित बच्ची की माता को दो सेनेटरी नैपकिन सेट वितरण किया गया।

इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा आम जन मानस व अभिभावक को यह संदेश दिये गया कि ‘‘बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया’’ क्योंकी समाज की प्रगति में बेटियों कि अहम भूमिका है समाज में कलंक के रूप में व्याप्त भुर्ण हत्या, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल शोषण आदि से रोकथाम उद्देश्य से उतर प्रदेश सरकार कि कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम एक नूतन पहल है जिससे प्रति जन मानस हर वर्ग, हर जाति के लोग बालिका सुरक्षा व संरक्षण को ध्यान दें व बालिकाओं का सम्मान करें एक पहल अभिभावक से ही शुरू होनी चाहिए।

कार्यक्रम संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सत्र 2024-25 से 25000 रुपए छः चरणों में एक महिला के दो प्रसव होने पर वह भी बालिका को दिया जाएगा साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पांशशिप योजना, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना पर जानकारी दी गई। तत्पश्चात समिति द्वारा अस्पताल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण काउंटर पर पहुंचकर दवा ले रही मरीज के परिजनों से वार्ता की तथा काउंटर के अन्दर फार्मासिस्ट के पास पहुंचकर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुये कहा कि दवा वितरण काउंटर के सामने यह लिखवाया जाए कि बाहर की दवाओं को क्रय न किया जाए, सभी दवाएं अस्पताल के दवा काउंटर से प्राप्त करे यदि अपरिहार्य कारणों से कोई दवा यहां न हो तो जन प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से ही प्राप्त करें। एनआरसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होनें भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से एनआरसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल गर्भ धारण के समय से ही उनकी देखभाल तथा नियमानुसार जांच कर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए तथा उसके सेवन के बारे में उन्हें जागरूक करें, ताकि बच्चा होने के पश्चात कुपोषित न हों।

तत्पश्चात उप समिति के सदस्यगण फतहा स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता का परखा इस दौरान कक्षा तीन व चार के बच्चों यथा-कुमारी स्नेहा, चन्दन व गायत्री से से कई सवाल पूछते हुये कविताएं सुनी गयी जिसे छोटे-छोटे बच्चों के बेबाकी से सुनाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में कुमारी निहारिका, इमायरा तथा अन्य बच्चों से एबीसीडी व उसकी मीनिंग के बारे में पूछा गया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत बन रहे खाना को भी समिति के सभापति के द्वारा बन रहे सब्जी को खाकर गुणवत्ता को परखा गया। उन्होंने प्रधानाध्यपक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सब्जी की गुणवत्ता सही है परन्तु उपस्थित बच्चों के सापेक्ष मात्रा को बढ़ाया जाएं।

उप समिति के सभापति सहित अन्य सदस्यगण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की बैठक कर महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला कारागार विभाग में संचालित योजनाएं व लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। निराश्रित महिला, विधना पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभापति को बताया कि वर्तमान में विधवा पेंशन अन्तर्गत 45269 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना 27166 पात्र आवेदन पत्रों के सापेक्ष 23000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया हैं। सभापति ने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश देते हुये कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिये अस्पतालों व अन्य प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगवाएं जाए।

बैठक में स्पांशरशीप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, चाइल्ड हेल्पलाइन, सखी नव स्टाफ सेंटर, दहेत प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का विवरण, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। सभापति ने वन स्टाफ सेंटर में सुविधाओं प्राप्त करते हुये कहा कि पूरी क्षमता के साथ इसमें लगे कर्मचारी अधिकारी कार्य करें तो बड़ा अपराध रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा तथा अपराधों में कमी आयेगी।

उन्होने कहा कि परिवार में दहेज उत्पीड़न मामलें में सुलह समझौता कराए गए परिवारों के पास बीच-बीच में जाकर दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति की जानकारी भी ली जाए। बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत उन्होेने पूरी पारदर्शिता के साथ पोषाहार का वितरण का निर्देश देते हुये कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा क्रास चेकिंग भी की जाए। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के प्रगति को बढ़ाने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना से सम्बद्ध प्राइवेट अस्पतालों में यह सुनिश्चित कराया जाए कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजो को प्राथमिकता पर इलाज सुनिश्चित करे तथा लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल प्राइवेेट व सरकारी कुल 46 अस्पताल योजना से सम्बद्ध हैं। बैठक मे दवाओं की उपलब्धता, 102 व 108 एम्बुलेंस की जानकारी, मातृत्व सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओं को देय भुगतान समय पर कराने तथा निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, स्वंय सहायता समूह आदि की समीक्षा की गयी। जनपद में गठित 14985 समूह गठित है। उन्होंने जनपद में और समूहों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में ही बाल सेवा योजना से लाभान्वित होने में बच्चों एस त्रिपाठी, कुमारी नन्दिनी व कुमारी कविता को लैपटाप का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में स्पांशरशीप योजना के तहत विवेक, कुसुम, दुर्गा, मोहम्मद अज्जम अली, इलियास, लकी, सुहानी, नशरानूर, अंशिका एवं प्रियंका जायसवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस इवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सभापति व सदस्यगण को देवी चित्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

पूरे कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिालधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव सहित केंद्र प्रबंधक श्रीमती पुजा मौर्या, अरुण कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, सहित वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन के सभी कार्मिक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:54

मछली मारने के दौरान तेज बहाव में बह कर युवक की मौत


मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गाँव के बरहुला मोहल्ला में अदवा बाध से पानी छोड़े जाने से लगभग 500 मीटर दूर पर मछली मार रहे जिगना थाना के पटेहरा गांव निवासी मुमताज 25 वर्ष पानी में बह कर डूबने से मौत हो गई। उसके चाचा अपने एक लड़के तथा भतीजे के साथ मछली मारने आये थे मछली मारने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह कर मौत हो गई।

जिनना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी मुमताज अपने चाचा बकरीदू तथा बकरीदू का एक बेटा  के साथ बकरीदू के ससुरल अहुगी खुर्द गांव निवासी हनीफ अली के यहां रविवार की सुबह आए थे इसके बाद तीनों लोग अदवा नदी मैं मछली मारने पहुंच गए मछली मारने के दौरान मुमताज का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया पुलिस तथा ग्रामीणों की सहयोग से गेट को बंद कराकर 500 मीटर दूर पत्थर की चट्टान में शव मिला। डेट बॉडी को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

मृतक दुबई में ढाई वर्ष से एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था बीते महीने मोहर्रम के त्योहार पर घर आया था मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व गुड़िया बेगम के साथ हुई थी जिसके पास एक आठ माह की बच्ची है अमृत छह भाई और तीन बहनों में चौथे स्थान पर था मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी।

इस संबंध में और अवर अभियंता सिंचाई सिद्धार्थ यादव का कहना है कि 3 हजार क्यूसेक बाणसागर से पानी अदवा बैराज से बांध में आ रहा है बांध में पानी क्षमता से अधिक होने पर दो गेट के माध्यम से 34 सौ क्यूसेक पानी अदवा नदी में छोड़ा जा रहा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मछली मार रहे युवक की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी गई है।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:53

बीयर की दुकान के गेट पर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वीडियो वायरल, स्थानीय लोगों में आक्रोश

मीरजापुर। एक तरफ सरकार देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक नागरिक से हर घर तिरंगा फहराने की अपील कर रही है वहीं ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित बीयर बार की दुकान के गेट पर फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा होने का किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला संयोजक भाजपा पत्रिका प्रकाशन सहित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले बीयर बार की दुकान के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। रविवार को किसी ने बीयर बार की दुकान के गेट पर दो जगह फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज को लगाए जाने का वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:35

तुलसीदास जयन्ती समारोह सोल्लास सम्पन्न

मिर्ज़ापुर। अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रदेश के बीस जनपदों में मनायी गयी 'तुलसी-जयन्ती' की शृंखला में श्रीवृद्धेश्वरनाथ-मन्दिर गिरिजापुर, बूढ़ेनाथ मार्ग मिर्ज़ापुर के आस्थान-मण्डप में 'तुलसी के राम' विषयक शोध-संगोष्ठी सोल्लास सम्पन्न हुई। श्रीवृद्धेश्वरनाथपीठाधीश्वर महन्त डॉ. योगानन्द गिरि जी महाराज की सभापतित्व, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मुख्यातिथ्य एवं आर्ट आॅफ लिविंग के प्रदेश सह सेवा संयोजक भागवताचार्य कृष्णानन्द जी के विशिष्टातिथ्य  में आयोजित समारोह का शुभारम्भ श्रीबूढ़ेनाथ जी के पूजन एवं गोस्वामी तुलसीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में भजनानन्दी जटाशंकर, लोकगीत-गायिका रानी सिंह एवं मृदंगाचार्य पप्पू जी के निर्देशन में श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ हुआ। ढोलक, हारमोनियम, तबला और मृदंग की संगति से संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता भक्ति-तरंगिणी में गोता लगाते रहे। इसी क्रम में जयपुर से पधारे प्रख्यात गायक श्री मोहन स्वामी ने तुलसीकृत 'ठुमुक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनियाँ' की मनोहारिणी प्रस्तुति से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया, जिनके साथ मुम्बई से पधारे तबला-बादक रतनलाल ने तबला पर संगत दिया।

प्रख्यात शिक्षाविद् एवं साहित्यकार पण्डित ब्रजदेव पाण्डेय को एवं नवगीतकार गणेश  गम्भीर को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान से विभूषित किया गया। पण्डित ब्रजदेव पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोस्वामी तुलसीदास कलिपावनावतार हैं। जब विदेशी आक्राताओं और विधर्मी मुगलों के कदाचार से भारतीय प्रजा निराशा के घनान्धकार में डूबी हुई थी, तब गोस्वामी तुलसीदास ने सनातन धर्म को जीवनीशक्ति प्रदान की।
मुख्य वक्ता साहित्यभूषण डॉ. अनुजप्रताप सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन और साहित्य के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने तुलसी कृत श्रीरामचरितमानस के अन्यान्य संस्करणों एवं विविध स्थान पर संरक्षित खण्डित-अखण्डित पाण्डुलिपियों की तुलनात्मक व्याख्या की।

आचार्य गणेशदेव पाण्डेय ने तुलसी के राम की मनोहारी व्याख्या की। जहाँ विशिष्ट अतिथि भागवताचार्य कृष्णानन्द जी महाराज ने तुलसीदास के जीवन और साहित्य पर अधिकाधिक शोध करने पर बल प्रदान किया, वहीं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह राष्ट्रवादी ने विन्ध्यक्षेत्र में प्रभु श्रीराम के सन्दर्भ की चर्चा करते हुए 'बाल्मीकि तुलसी भये तुलसी रामगुलाम' की सन्दर्भसहित व्याख्या की।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कविगोष्ठी की आयोजना की गयी। विख्यात नवगीतकार गणेश गम्भीर ने तुलसी के राम के साथ सबके राम को अपनी कविता का विषय बनाया-
सबके अपने राम
क्या दक्षिण क्या वाम।
वैदिक भी हैं,
लौकिक भी हैं,
मयार्दाओं-आदर्शों के
अनुभव-अर्जित निष्कर्षों के
श्रेष्ठ सनातन यौगिक भी हैं
जन जन के हैं राम
सौम्य सरल अभिराम।
डॉ. जितेन्द्रकुमार सिंह 'संजय' ने तुलसीप्रिया रत्ना के चरित को रेखांकित करते हुए सवैये की कर्णप्रिय प्रस्तुति से श्रोताओं को आनन्द-गद्गगद कर दिया-
अविकारी अन्हारी निशा पसरी पथ सूझत नाहीं न राह दिखे रे।
घटवार न घाट, घटी न घटा, न घटी जमुना जल-राशि बिखेरे।
मृत-देह सनेह बनी तरणी अहि-रज्जु गवाक्ष प्रिया लखि टेरे।
अनुराग-तड़ाग उगी रतना छवि श्रीतुलसी-उर छन्द लिखे रे।।
सोनभद्र से आये कविराज पण्डित रमाशंकर पाण्डेय 'विकल' ने विश्वकवि गोस्वामी तुलसीदास की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए अपने सरस छन्दों की प्रस्तुति से वातावरण को तुलसीमय कर दिया-
कवि-कंज अनेक जहाँ अब भी इस हिन्दी-सरोवर मध्य भले हैं।
कितने दल मस्त पराग जने कितने मधुपक्ष सँभाल पले हैं।
पर, रूप समन्वय का मधु औ' मकरन्द लिये तुलसी निकले हैं।
भव-सागर लंघन हेतुक राम चरित्र सुनिश्चय धार चले हैं।।
भदोही से पधारे वरिष्ठ कवि डॉ. कृष्णावतार त्रिपाठी 'राही' ने तुलसी-जयन्ती के अवसर पर सीतामढ़ी के वटवृक्ष के नीचे गोस्वामी तुलसीदास के तीन रात्रि विश्राम और श्रीरामचरितमानस के रचना-सन्दर्भ को रेखांकित किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महन्त डॉ. योगानन्द गिरि जी महाराज ने 'तुलसी के राम' विषय पर वैदुष्यपूर्ण व्याख्यान दिया। महन्त जी ने कहा कि वाल्मीकि के राम मानव हैं, जबकि 'तुलसी के राम' असीम-अनादि अनन्त होने के साथ साथ के समन्वय की विराट् चेष्टा करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्रमार सिंह 'संजय' ने किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सन्दर्भ पाण्डेय, अमित श्रीनेत, गौरव उमर, विन्ध्यवासिनी केसरवानी, सन्तोष श्रीवास्तव, देवेशप्रताप सिंह गहरवार, अमरेश दुबे, बऊ मिश्रा, महात्मा विवेक गिरि, महात्मा अवधेश गिरि, उत्तराधिकारी सुधानन्द गिरि जी महाराज सहित बड़ी संख्या में मिर्ज़ापुर-सोनभद्र के बौद्धिक कविताप्रेमियों की उपस्थिति सराहनीय रही। अन्त में संयोजक डॉ. जितेन्द्रकुमार सिंह 'संजय' ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:34

एक बार पुन: राष्ट्रवादी मंच के कार्यकतार्ओं के साथ कांवरियों की सेवा
   
मीरजापुर । कावड़ लेकर निकले देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंत्र के कार्यकतार्ओं के साथ खड़ंजा फाल मोड़ पर किया । भक्तों के साथ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है और हर हर महादेव का  घोष करते हुए  उनकी आवश्यकता के अनुसार फल जल और दवा का वितरण कर लोगों की सेवा की।

  उक्त अवसरपर कहा कि श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा से लोक और परलोक दोनों सुधर सकता है।  सेवा के मार्ग  पर चल कर  परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है।  नगर के बरिया घाट से गंगा स्नान कर और गंगाजल लेकर निकले खड़ंजा फॉल  मोड पर पहुंचे कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के सभी कार्यकतार्ओं ने बोल बम, बोल बम का जाप करते हुए सेवा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । 
     
अभिषेक का संकल्प पूरा करने की ललक बोल बम का जाप करते हुए बाबा की नगरी  शिवद्वार की ओर निकल रहे  उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो इसके लिए महादेव से कामना कीगई।बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार ,आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता ,मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, राजेश सोनकर, पवन अग्रहरि ,प्रवीण दुबे ,भोला सोनकर ,अभिषेक पाठक, मनीष यादव,अमित दुबे, गोपाल सोनकर,, धर्मेंद्र यादव ,मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लग रहे।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:34

मीरजापुर : अहरौरा में महिला की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार


मीरजापुर। जिले के थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली में हुई महिला की हत्या की घटना का अनावरण कर पुलिस ने घटना से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि थाना अहरौरा पर 28 जुलाई 2024 को वादिनी ज्योति सिंह पत्नी आर्यन सिंह निवासी धनैता डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अतरौली में वादिनी की मां सावित्री देवी 45 वर्ष की हत्या कर देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्समय फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार को थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये जय पाल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर श विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा
 
गिरफ्तार जयपाल यादव द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि वह सावित्री देवी (मृतका) के घर करीब 7-8 वर्षो से पशुओं का दूध निकाल कर उसे डेयरी में बेचने के लिए ले जाया करता था तथा दोनों के बीच सम्बन्ध हो गया और आपस में मिलने जुलने लगे। इसी दौरान जयपाल यादव की नियत मृतका की बहू पर खराब हो गयी और 5 जुलाई 2024 को सावित्री देवी (मृतका) की अनुपस्थिति में जयपाल द्वारा बहू के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध स्थापित किया गया।

इस बात की शिकयत बहू द्वारा अपनी सास से की गयी तो सास (मृतका) द्वारा जयपाल को भला-बुरा कहा गया तथा अपनी बहू को बेटे के पास मुम्बई भेज दिया गया। इसी से उग्र होकर 28 जुलाई 2024 को जयपाल यादव ने सावित्री देवी (मृतका) के घर रात्रि में मिलने गया था इस दौरान दोनों के बीच बहू से सम्बन्ध की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान आक्रोशित होकर जयपाल यादव द्वारा पास में रखे फरार्टा पंखे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी तथा दूसरे (पीछे के) दरवाजे से बाहर चला गया।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:29

मीरजापुर : अवैध रुप से निर्मित चर्च कराया गया ध्वस्त
                  
मीरजापुर। जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चर्च बना कर सीधे-साधे लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराएं जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हैं बुल्डोजर चलाया है। बताते चलें कि
अहरौरा थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चर्च बना कर सीधे-साधे लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराएं जाने का मामला सामने आया था।

जांच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिस जमीन पर चर्च बना हुआ है वह अवैध है, और वन विभाग की है। वन विभाग की जमीन को खाली करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के द्वारा अवैध कब्जा धारक को वन अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी की गई थी, जिसमें अवैध कब्जाधारी या उसका कोई प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे 11 अगस्त 2024 को राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं वन-विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित चर्च को ध्वस्त कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

mirzapur

Aug 10 2024, 20:02

*सेवाभाव ही संगठन का है मुख्य उद्देश्य: पूनम केशरी*

मिर्जापुर- जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन डेढ़ सौ लोगों का नेत्र परीक्षण कर दस लोगों को मोतियाबिंद का लक्षण पाएं जाने पर उन्हें आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।

इस दौरान एसोसिएशन के नए पदाधिकारी को कार्ड देकर सम्मानित किया गया। नगर के धुंधी कटरा बिन्नानी धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ से 200 गरीब असहाय लाचार पीड़ित व्यक्ति जो आंख से परेशान और शुगर, बीपी से परेशान रहे हैं उन सभी लोगों का जांच किया गया। चिन्हित लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट को रेफर किया गया। कार्यक्रम में शुगर, बीपी का जांच वह वेट का जांच भी किया गया‌ सुबह 9 से दोपहर 2 तक लोगों शिविर में जांच किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, कार्यक्रम का संयोजक एवं महिला जिला अध्यक्ष पूनम केसरी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन द्वारा निरंतर शिविर आयोजित कर समाज के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ न्याय और सम्मान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय उमर, अब्दुल हक, राजू यादव, रंजीत यादव, पूनम केसरवानी, मनोज केसरी, राजेंद्र प्रसाद, अनीता गुप्ता, तौफीक अहमद, संजय, अली अहमद, आकाश जायसवाल, सूरज केसरी, रेखा गुप्ता, सावित्री बिंद, तारा जैसवाल, विजय कुमार, संदीप कुमार, पंचम बिंद, इम्तियाज अहमद, धीरज अग्रवाल, संदीप कुमार, राजू कुमार यादव, आलोक केसरवानी, दिलीप कुमार यादव, मोहित गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 10 2024, 19:53

*डेंगू से बचाव की तैयारी की खुलने लगी है पोल, एक तरफ भर्ती मरीज तो दूसरी तरफ होता दिखा रंग-रोगन, साफ-सफाई*

मिर्जापुर-जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू से बचाव की तैयारी की पोल खुलने लगी है। डेंगू वार्ड का हाल यह है कि एक तरफ मरीज भर्ती है तो दूसरी तरफ रंग-रोगन, साफ-सफाई होता दिखाई दिया है। बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो पीड़ित भर्ती कराएं गए हैं। इनमें श्रेयसी सिंह पुत्री राजेश सिंह 14 वर्ष निवासी बगहा थाना चुनार दूसरे धनंजय कुमार मौर्या पुत्र राम शिरोमणि मौर्या 20 वर्ष निवासी ग्राम अहुंगी खुर्द, हलिया जिनका उपचार चल रहा है।

डेंगू सहित संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई से लेकर बचाव के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती होने के बाद साफ सफाई, रंग रोगन कराया जाना हास्यास्पद लगता है। वही तिमारदारों का अपना अलग ही रोना होता है।