काकोरी रेल कांड के शहीद क्रांतिकारियों को किया याद, डीआईओएस और बीएसए के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी

रायबरेली। देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण घटना काकोरी ट्रेन कांड के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर पूरा राष्ट्र उनको नम आंखों से याद कर रहा है। आजादी के मतवालों को याद करते हुए शुक्रवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में प्रभातफेरी, पेंटिंग्स, निबंध व भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही एमडीएम में बच्चों को स्पेशल व्यंजन भी दिया गया। 

    शुक्रवार की सुबह रिमझिम बारिश के बीच में शहर के चक अहमदपुर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को डीआईओएस संजीव सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और शचींद्रनाथ के नारे लगाते हुए बच्चे अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क, अंबेडकर प्रतिमा होते हुए वापस स्काउट भवन में आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, किला बाजार बालिका व बालक, चक अहमदपुर, कम्पोजिट विद्यालय बेलीगंज व पुलिस लाइन्स, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, राही ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमुगला के स्काउट बच्चों ने पूरे बैंड के साथ में प्रतिभाग किया। बीईओ राही बृजलाल वर्मा ने बच्चों को काकोरी काण्ड की पूरी घटना को पढ़कर सुनाया। 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी कांड की घटना 9 अगस्त 1925 को हुए ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध में हथियार खरीदने के लिए एक ट्रेन से ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की थी। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था। शाहजहांपुर में राम प्रसाद बिस्मिल ने क्रांतिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को रफ्तार देने के लिए धन की तत्काल व्यवस्था की आवश्यकता के बारे में ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की योजना बनाई थी। 

अशफाक उल्ला खान नेतृत्व में लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोक दिया गया था। ट्रेन रुकते ही क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल ने पंडित चंद्रशेखर आजाद और अन्य साथियों की मदद से ट्रेन में धावा बोलकर सरकारी खजाने को लूट लिया था। ट्रेन को लूटने के लिए क्रांतिकारियों के पास पिस्तौलों के अलावा चार जर्मन निर्मित माउजर भी थे। जिनके बट में कुंडा लगा लेने से यह एक छोटी राइफल की तरह दिखती थी और सामने वाले के मन में भय पैदा करती थी।

  डीआईओएस संजीव सिंह ने बताया कि काकोरी कांड के बाद उनकी पार्टी हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सशस्त्र युद्ध करने सरकारी खजाने को लूट और यात्रियों की हत्या का मामला शुरू किया, जिसमें राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह उन्हें मौत की यानी फांसी की सजा सुनाई गई थी।

   इस मौके पर बीईओ हरचंदपुर अश्वनी गुप्ता,एसआरजी राजवंत सिंह, सुनील यादव, शैलेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, रेनू शुक्ला, साधना शर्मा, शांति तिवारी, राना सिंह, लक्ष्मी सिंह, निरुपमा बाजपेई, प्रतिभा सिंह, सुनीता, श्यामलली, ज्ञान, शोएब, आशीष तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रूपेश शुक्ला, मुनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 

पेंटिंग्स प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई चित्रकारी

काकोरी ट्रेन एक्शन की सौ वीं वर्षगांठ को शताब्दी समारोह के रुप परिषदीय विद्यालयों ने मनाया। विद्यालयों में काकोरी एक्शन के विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। 

राही बीआरसी पर बीईओ बृजलाल के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंशीगंज के बच्चे इस दौरान क्रांतिकारियों के चित्र व पोस्टर लिए रहे। अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बल्ला, जरैला, पिण्डारी कला दाउदनगर, प्राथमिक विद्यालय हिलगी, बावन बुजुर्ग बल्ला, पडरक, हरदासपुर, सिधौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, खैहराना में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। हरचंदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी, पूरे लोधन, कठवारा, पूरे पण्डित, गुल्लुपुर, रहवां में प्रभातफेरी निकाली गई। गौरा ब्लॉक में बीईओ सत्यप्रकाश और छतोह ब्लॉक में बीईओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई। लालगंज ब्लॉक के गौरा रुपई, कम्पोजिट विद्यालय भुरकुश में बच्चों की पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खीरों में कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, सलोन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिहा आदि में आयोजन किया।

धनघटा पुलिस लूट के समान के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे संत कबीर नगर ।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में अभियान के दौरान जनपद में लूट/डकैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर कटया के पास से 03 अभियुक्तगण 1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर, लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद व 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा व 01 अदद मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 477/2024 धारा115(2)/309(4) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 115(2)/309(4) बीएनएस का विलोपन करते हुए धारा 309(6)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है ।

शगिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर।

3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण –

01-घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर ।

02-लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद ।

03- लूट से प्राप्त 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 ।

04- घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस(अभि0 रुपेश तिवारी के पास से बरामद) ।

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-

अभियुक्त अक्षय राजभर का अपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

2- मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

3- मु0अ0सं0 540/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

4- मु0अ0सं0 545/23 धारा 457/380/411 थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

अभियुक्त गौतम निषाद का अपराधिक इतिहास-

01- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

02-मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार अग्रहरी डेबरी चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते है जो प्रतिदिन अपनी दुकान से अपने घर ग्राम जोत मइलिया पर आते जाते है तथा सायं 8 बजे बाद ही दुकान बन्द करके घर लौटते है तो उनके पास ठीक-ठाक पैसा रहता है । इसीलिए दिनांक 06.08.2024 को योजना बनाकर TVS राइडर मोटरसाइकिल से डेबरी से रामजंगला को जाने वाले सड़क मार्ग पर देनुआ ताल के पास सुन सान जगह पर रात्रि में करीब 09.30 बजे प्रदीप कुमार अग्रहरि की मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दिये थे जिससे वो गिर गए जिसके उपरान्त मारपीट करके व तमंचा दिखाकर उनका पर्स एवं मोबाइल VIVO फोन छीन लिये तथा उनकी मोटरसाइकिल की चाभी निकालकर भाग लिये ।

आगे जाकर पर्स में रखे पैसे को निकालकर पर्स व उसमें रखे सामान एवं मोटरसाइकिल की चाभी को चलते चलते फेक दिये थे ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–*

उ0नि0 अनिल कुमार यादव, हे0का0 आनन्द दुबे, हे0का0 मोहन कुमार, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 आनन्द पटेल, का0 अनिल कुमार यादव ।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां शुरू

रायबरेली।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगाह्ण अभियान को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में समस्त सदस्य एवं विकासखंड स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को प्रत्येक सरकारी अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर भी सम्बंधित विभागों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बंधित को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर जाकर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है।

उन्होंने जनपद को दिए गए लक्ष्य एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से लोगो को जानकारी दिए जाने के लिए कहा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्य शील सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा:दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रविवार की शाम 5 बजे खीरो पहुंचकर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए । उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण के बाद प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों पर चलकर मैंने व मेरे छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह ने हमेशा सबका सम्मान, काम व विकास किया किया है । राकेश सिंह ने यहां के लिए जितनी सड़कों को स्वीकृत कराया है । उत्तर प्रदेश की किसी भी विधान सभा मे इतनी सड़के नही बनी होंगी । ब्लाक के भाजपा व उसके संगठन के पदाधिकारियों व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको हमारा आपका रिस्ता जब तक सांस है तब तक का है ।

इस रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा । हमारे आपके बीच मे हार जीत का महत्व नही सेवा व सम्मान का महत्व जरूर है । मेरे हाथ मे सेवा करना है , परिणाम पाना नही । सेवा के लिए रायबरेली व खीरो के लोगो को कभी मायूश नही होना पड़ेगा । हमारी व पंचवटी परिवार की एक सोंच है कि जो सम्मान करता है , काम करता है , उसका नाम व सम्मान कभी पीछे नही होता ।पहचान जीतने वाले कि भी होती है तथा हारने वाले कि होती है । अंतर इतना होता है कि जीतने वाले से हारने वाले कि पहचान थोड़ा कम जरूर होती है ।

आपकी सेवा व सम्मान की लड़ाई आपका बेटा , आपका भाई व पंचवटी परिवार हमेशा लड़ता रहेगा । लोकसभा चुनाव में हार जीत अलग बात है । लेकिन इस चुनाव में हमारी भाजपा पार्टी, संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको ने अन्य चुनाव की अपेक्षा अधिक मेहनत किया है । मैंने इसी लिए चुनाव के बाद एक पोस्ट डाली थी कि भाजपा पार्टी , संगठन व पंचवटी परिवार के जिन तीन लाख शुभचिन्तको ने उन्हें वोट दिया है । उनके लिए दिनेश सिंह व छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह के साथ ही पंचवटी परिवार का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा । मैं व मेरा परिवार उनके सुख दुख में मैं कंधे से कंधा लगाकर खड़ा रहूंगा । लेकिन जिन लोगो ने दूसरे उम्मीदवार को वोट देकर जिताया है वह पहले उन्ही से काम करवाये ।

यदि वहां से उनका काम नही होता है तो रायबरेली का बेटा होने के नाते मैं उनके बोझ को भी अपने कंधे में उठाऊंगा ।इसमें परेशान होने की बात नही है । आप सभी लोग हताश व निराश न हो । तथा गांव में घर घर जाकर लोगो को भाजपा की नीतियों व उनके विकास कार्यो के प्रति जागरूक करे । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी , पूर्व जिलाध्यक्ष , राजेंद्र त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी ,सुरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह , नागेंद्र सिंह , शिवराज वर्मा, देवेंद्र सिंह , शरद सिंह , जंग बहादुर सिंह , शिवराम सिंह ,कालिका पंडित , धुन्नी सिंह , अशोक तिवारी , ब्रजेश सिंह , कामता यादव , सर्वेश यादव , राम सिंह , राकेश सिंह , अंशू सिंह , आदि सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

तीनों जिलों की कमेटियां की भंग ,देश नेतृत्व ने लिया फैसला : श्याम नारायण तिवारी

दिलीप उपाध्याय, खलीलाबाद -  संत कबीर नगर : गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ , बस्ती मंडल (संत कबीर नगर , बस्ती , सिद्धार्थनगर) की तीनों जिला कमेटियां प्रदेश नेतृत्व की राय परामर्श से आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई,अब से कोई भी गौरक्षा का पदाधिकारी इन तीनों जिलों में अपने नाम के आगे अपना पद नही लिखेगा। आगामी दिनों में प्रदेश नेतृत्व की राय परामर्श अनुसार इन तीनों जिलों में गौरक्षा प्रकोष्ठ की घोषणा की जाएगी ।उक्त वक्तव्य गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ , बस्ती मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।
प्रेम प्रसंग के चलते महिला देवर के साथ नहर में कूदी

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने देवर के साथ शारदा नहर में कूद गयी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और घरवाले इसके विरोध में थे।

भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव के पास सोमवार को एक महिला और युवक को राहगीरों ने नहर में कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन अभी तक कोई जानकारी मिल सकी। खबर मिलते ही जोधे का पुरवा मजरे सेमरा निवासी संतोष अपने घरवालों को लेकर और खानपुर मजदरे भदोखर निवासी राजेन्द्र अपने परिवार के साथ पहुंच गये।

संतोष ने बताया कि जो महिला नहर में कूदी है वो उसकी पत्नी संगीता (30) है और युवक उसका मौसेरा भाई अमन (22) है। रिश्तेदारी की वजह से अमन का उसके घर पर आना-जाना था। धीरे-धीरे अमन और पत्नी संगीता में नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने विरोध भी किया। इसको लेकर परिवार में विवाद होता था। इसी के चलते अमन और संगीता ने आज शारदा नहर में छलांग लगा दी।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि नहर में कूदे युवक अमन और महिला संगीता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम को नहर में उतारा गया है। दोनों में प्रेम संबंध थे जिसके बारे में दोनों के परिवारों को पता था।

पुलिस चौकी पर चढ़ गये सांड़ का पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान


रायबरेली। रायबरेली में सलोन थाना क्षेत्र की सूचि पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गये सांड़ के वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। उसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने सांड़ को पुलिस चौकी से उतारा।दरअसल बुधवार को सूचि पुलिस चौकी से एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया। सांड़ बिना दरवाजे के खुली सीढ़ी के रास्ते पुलिस चौकी की छत के ऊपर चला गया। चौकी की छत पर सांड़ के बैठे होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। कुछ मिनटों में स्थानीय मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई। जहां से संबंधित थाना कोतवाली पर फोन कर पूछताछ की गयी।

कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सांड़ के पुलिस चौकी छत पर चढ़ने की जानकारी नहीं मिल सकी। सांड़ के छत पर होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास किया। उसी दौरान सांड़ पुलिस चौकी के बगल में ग्राम प्रधान जमुरवा बुजुर्ग के मकान की टीन पर कूद गया। एक निर्माणाधीन मकान से सांड़ के पुलिस चौकी की छत पर आने के बारे में लोगों ने बताया है।
गर्मी और उमस से आम जनमानस बेहाल, बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी

रायबरेली। मानसून आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि भीषण गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन उमस में परेशानी और बढ़ा दी है। भीषण गर्मी की वजह से में जहां सरकार ने कटौती मुक्त रखने के आदेश दिए हैं तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारी हैं आदेश को पलीता लगा रहे हैं। दिन रात हो रही कटौती से लोगों का बुरा हाल है। वहीं किसानों को धान रोपाई के लिए बिजली की ज्यादा आवश्यकता है।

सरकार ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली नहीं दे पा रहा है। जिले के 54 उपकेन्द्रों में बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां शहर में 5 से 6 घंटे कटौती की जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 8 घंटे आपूर्ति मिल हो रही। वही लोकल फाल्ट भी परेशानी का सबक बने हुए हैं आए दिन जर्जर हो चुकी लाइन ब्रेकडाउन में बनी रहती हैं लेकिन सुधार की बजाय के काम चलाओ नीति से विभाग काम चल रहा है। सबसे खराब हालत जगह जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है जिसमें उपभोक्ताओं को 6 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।जिले के जिम्मेदार अधिकारी एसी कमरों में बैठकर बिजली सुधार का आश्वासन जरूर दे रहे हैं।

लो वोल्टेज और ट्रिपिंग ने बढ़ाई समस्या

भीषण गर्मी व उमस के कारण लाइनों लोड बढ़ाने के के कारण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है हालत यह हो गए हैं कि घर की पानी की मोटरें तक नहीं चल पा रही हैं वही 15 मिनट भी नहीं चल पा रहे हैं और ट्रिप हो जा रहे हैं।

नलकूपों ने बढ़ाई ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों पर लोड

नलकूप चलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लाइनों पर लोड बढा जिसके कारण जर्जर लाइने जबाब दे रही है। वहीं लो वोल्टेज के कारण किसानों की नलकूपों की मोटरें भी नहीं चल पा रही है।

बिजली की मांग बढ़ने से हो रही है कटौती

जिले में इस महीने में 200 मेगावाट रहने वाली डिमांड अब 350 मेगावाट को भी पार कर रही है ऐसे में कटौती अधिक हो रही है अगर डिमांड और बड़ी तो कटौती और अधिक बढ़ सकती है।

ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है उतनी आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है लोकल फाल्ट की वजह से उसे जगह समस्या हो रही है दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

विवेक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

समस्याओं के निराकरण तक शिक्षक नहीं देंगे ऑनलाइन

रायबरेली। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाईयों की कार्यसमिति,संघर्ष समिति एवं तहसील प्रभारी की बैठक उनके बीआरसी सभागार में सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन द्वारा आनलाइन डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने हेतु चर्चा हुई।

जिसमे संघ के निर्देश पर आगामी 11एवम 12 को शिक्षको को ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर डिजिटल उपस्थिति के संबंध में सहमति असहमति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी मंशा जाहिर करेंगे।

जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बैठकों में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन को अनेक बार पत्र प्रेषित किये गये जिसमें परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भाँति 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्द्ध-आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने, शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र करने जैसी माँगें सम्मिलित हैं। कई बार वार्ता के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही हुआ है।

जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया है। सरकारी वाहन, निकटस्थ कार्यस्थल,उपार्जित एवं द्वितीय शनिवार अवकाश

का लाभ प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर दैनिक उपस्थिति हेतु आनलाइन हाजिरी का प्रावधान लागू नहीं है। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय शिक्षक सबसे दुर्गम स्थानों पर स्थित

विद्यालयों में सेवा प्रदान कर रहा है। शिक्षक ऐसे स्थानों पर कार्य कर रहे हैं ।

जहाँ

आवागमन हेतु सड़क नही है, यदि कहीं सड़क उपलब्ध है तो कोई भी सार्वजनिक

वाहन की सुविधा उपलब्ध नही है, शिक्षक अपने निजी वाहन तथा पैदल यात्रा करके इन दुर्गम मार्गों में नदी, जलभराव, पगडंडी से होते हुए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।ऊंचाहार में अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,सतांव में डा चंद्रमणि बाजपेई,नगर में पंकज द्विवेदी,छतोह में आदित्य पाण्डेय,जगतपुर में संजय सिंह,हरचंदपुर में अरविंद द्विवेदी,महाराजगंज में विनोद अवस्थी,अमावां में शशि प्रकाश श्रीवास्तव,सरेनी में राकेश द्विवेदी,डीह में कमलेश ओझा,सलोन में राजेश पाण्डेय,रोहनियां में पवन शुक्ला,लालगंज में शेषर यादव,खीरों में नीरज हंस,गौरा में शैलेष पाण्डेय,राही में गजेन्द्र सिंह ने बैठक आहूत की।

आरटीई :निजी स्कूलों में चार चरणों में हुए 2156 गरीब बच्चो के दाखिले

रायबरेली। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में प्रवेश के साथ ही दूसरे चरण के आवेदन शुरु हैं। बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र बांटे जा रहे हैं। अभी पहले चरण की सूची 2603 जिसमें 1178 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 30 मार्च तक आवेदन किए गए थे । आठ अप्रैल को लाटरी सिस्टम से चयन किया गया था।

दूसरे चरण में 869 के सापेक्ष 562 बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

तीसरे और चौथे चरणों में क्रमश:286 और 130 बच्चों को दाखिले मिले हैं। चौथे व अंतिम चरण प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है।

क्या है आरटीई योजना

शिक्षा का अधिकार 2005 में लाया गया एक्ट है। इस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है। यह एक अप्रैल, 2010 को लागू किया है। सभी निजी संस्थानो (प्राइवेट स्कूल) में गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित रखने का प्रावधान है ताकि प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्राप्त हो सके।

इस योजना के माध्यम से सभी निजी स्कूल के पिछड़े वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस एक्‍ट का उद्देश्‍य 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना में स्कूल को 4950 तथा बच्चे को 5000 रुपए वार्षिक मिलते हैं।

चारों चरण की प्रक्रिया पूरी प्रवेश संपन्न

जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा संजीव गुप्ता ने बताया कि चार चरणों की आवेदन और लाटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में 2605 के सापेक्ष 1178 बच्चों को प्रवेश मिला था। दूसरे चरण की लिस्ट में कुल 869 आवेदन आए थे जिसमें 36 रिजेक्ट कर दिए गए।833 वेरीफाइड हो गए हैं जिनमे 562 बच्चो को स्कूलों में स्थान के आधार पर स्कूल का आवंटन कर दिया गया है।तृतीय चरण में

ऑनलाइन 328 आवेदन हुए जिनमे 11 अस्वीकृत हो गए।

317 आवेदन स्वीकार हुए।

जिसमे 286 बच्चो को प्रवेश दिया गया। 31 बच्चों को कोई विद्यालय नही मिला था।

चौथे चरण में 140 आवेदन हुए थे जिसमे 7 रिजेक्ट कर दिए गए।

133 आवेदन स्वीकृत हुए

लॉटरी के सापेक्ष130 बच्चो को प्रवेश दिया गया। तीन बच्चो को संख्या पूरी होने के कारण स्कूल का आवंटन नही हो सका।

चौथे चरण के लिए यह थी प्रक्रिया

एक जून से 20 जून तक हुए थे आवेदन

21 जून से 27 जून तक सत्यापन व 20 जून तक सत्यापन व लॉक करने की प्रक्रिया शुरु हुई थी,अब 6 जुलाई को सत्यापन के बाद सभी बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

28 जून को लाटरी प्रक्रिया, सात जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी जो अब शुरु हो गई है।