फाइलेरिया के रोकथाम के लिए घर-घर चलेगा अभियान
मीरजापुर। फाइलेरिया की रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि 10 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाकर हांथी पांव से बचाव के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी बताया गया कि साल में एक बार फाइलेरिया हांथी पांव की दवा दी जाती है।
बताया गया कि दवा ना लेने की कदापि गलती न करें। फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी ने फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि फाइलेरिया को नजरंदाज करना हितकर नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए घर घर जाकर फाइलेरिया की खुराक दी जाएगी। फाइलेरिया एक ला इलाज बिमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। रोक हो न इसका जरूर इलाज है जिसे समय पूर्व दवा सेवन से रोका जा सकता है। यह रोग मच्छर से फैलता है। स्वस्थ्य व्यक्ति पर अटैक करता है। दबा देने वाले कुछ लोगों को उलझन, उल्टी, बुखार होता है जिससे घबराने की जरुरत नहीं है।
नगरी क्षेत्र और नौ ब्लाकों में भी यही दवा खिलाई जाएगी। 20 लाख 49 हजार जनसंख्या, 1850 टीमें होंगी।
एक टीम में दो सदस्य होंगे एक पुरुष एक महिला दवा खिलाने की तीन शर्तें होती हैं प्रथम खाली पेट खाना है, दूसरा दो वर्ष से उपर का बच्चा हो, तीसरी कोई गंभीर मरीज न हो। बताया गया है कि तीन ब्लाक को फाइलेरिया मुक्त किया जा चुका है। 10 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसका वर्चुअल कांन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया जाएगा। वहीं जिले में राजस्थान इंटर कालेज में दस अगस्त को जिलाधिकारी फाइलेरिया की दवा खिलाकर इसका उद्घाटन करेंगी। जिले में कुल 826 रोगी पिछले (अगस्त 2023) अभियान के चिन्हीत किए गए हैं। जोर दिया गया है कि दवा खाएं और लोगों को भी जागरूक करें।
बताया गया कि अभी भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। अभियान दस दिनों का है सोमवार मंगलवार को अभियान चलेगा, जो नहीं मिलेगा बुधवार को टीम पुन जाएगी। ताकि कोई भी दवा के सेवन से वंचित न होने पाएं। दस अगस्त से दो सितंबर तक जिले में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलेगा। इस मौके पर सीएमओ डाक्टर सीएल वर्मा ने भी फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
Aug 09 2024, 16:07