पानी के विवाद में बहू को पीटा बहू ने दी तहरीर

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में नल से पानी लेने के विवाद में ससुर व सास ने मिलकर बहू की पिटाई कर दी बहू द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है |सकरन थाना क्षेत्र के मुन्नूपुरवा गांव निवासी नीता यादव घर के बाहर लगे नल में पानी लेने गयी थी नीता की सास साबित्री ससुर नन्हू व ननद पूना ने पानी लेने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगे जब नीता ने इसका बिरोध किया तो तीने ने मिलकर लाठी डंडों से उसे मारा पीटा शोर सुनकर मौके पर आये ग्रामीणों ने बीच बचाव किया नीता ने तीनों लोगों के बिरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है |थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

कीचड़ व जलभराव की समस्या से जूझ रहे सकरन वासी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) कस्बे के अधिकतर मार्गों पर भरा बरसात का पानी जल निकासी की समुचित ब्यवस्था न होने पर एकत्रित हुए पानी से उठ रही दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की |

विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन में जल निकासी की समुचित ब्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी कस्बे के भीतर मार्गों पर भर गया है कस्बे के मेन रोड से नेहरू जूनियर हाई स्कूल तक रमेशचन्द्र शुक्ल के घर से प्राथमिक विद्यालय तक शीतला माता मंदिर से श्रीधर भार्गव के घर तक मेन रोड से मिथलेश शुक्ल के घर तक अमीन खां के घर से अय्यूब खां के घर तक बने सीसी मार्गों व खडंजों के किनारे नाली निर्माण न होने की वजह से बरसात का पानी मार्गों पर ही एकत्रित होकर रह जाता है कई दिनों तक ठहराव के कारण पानी से भारी दुर्गंध आने लगती है इसके अलावा मच्छरों का भी प्रकोप फैलने लगता है गांव में सफाई कर्मी द्वारा सफाई न किए जाने से मार्गों के किनारे गंदगी व कूडों के ढेर लगे रहते है ।

ग्रामीणों ने बताया कि मार्गों पर हो रही जलभराव की समस्या की शिकायत प्रधान से लेकर ब्लॉक के अधिकारियों तक की गयी लेकिन ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नही हो सका ग्रामीण सुनील भार्गव,रामचन्द्र यादव,नवनीत शुक्ल,नेवल चौहान,बाबूराम,सुरेश कुमार आदि ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है |

प्रधान खुद दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान का करें शुभारंभ, डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। आगामी 10 से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी।

ग्रामीण अंचलों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को आगे आना होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र साहू ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ग्राम प्रधान स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि सभी ग्राम प्रधान इस अभियान का प्रचार-प्रसार अपने गांव में डुग्गी पिटवाकर और दीवार लेखन करा कर करें।

उन्होंने सभी एडीओ से यह अपील भी की है कि वह फाइलेरिया बीमारी से संबंधित मैसेज वाट्सएप ग्रुप में अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है ।

जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। उन्होंने यह भी बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।

यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

डीएम ने किया सिधौली तहसील का निरीक्षण, रजिस्ट्रार कानूनगो व पेशकार को प्रतिकूल प्रविष्ट

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने तहसील सिधौली का आकस्मिक निरीक्षण व विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर दस्तावेजों का अवलोकन करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को प्रदान किये।

उन्होंने कहा कि जो भी लम्बित प्रकरण है, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जनता की समस्याओं को सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सुने एवं गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निस्तारण करें। साथ ही न्यायालय में लंबित विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन कर किया।

उन्होंने तीन व पांच साल पुराने वादों एवं अभिलेखों का भी अवलोकन कर संबंधित को निर्देश दिये कि समय से रिकॉर्ड रजिस्टर में अंकित किया जाये। उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि रजिस्टर अपडेट करायें।

उपजिलाधिकारी की पेशकार अमिता श्रीवास्तव का कार्य संतोषजनक व कार्यों में लापरवाही बतरनें पर स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश संबंधित को दिये, यदि कार्यों में सुधार न हो तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

धारा 24 का अनुपालन की जानकारी उपजिलाधिकारी से प्राप्त की। निर्णयों को रिकार्ड रजिस्टर में अंकित कर प्रमाणित भी किया जाये। न्यायालय के विभिन्न दस्तावेजों का जिलाधिकारी ने गहनता पूर्वक अवलोकन कर अव्यवस्थित दस्तावेजों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले वादों को गंभीरता से सुने प्रत्येक पक्षकार को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय दें तथा सीमांकन आख्या रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज न होने पर सुधार के निर्देश संबंधित को दिये। आईजीआरएस पटल का निरीक्षण कर समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश देते हुये रजिस्टर का अवलोकन भी किया तथा सुस्त कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया।

नायब तहसीलदार प्रथम, द्वितीय, तृतीय के न्यायालयों का निरीक्षण कर वादों, रिकॉर्ड रजिस्टर का अवलोकन करते हुये लंबित वादों की जानकारी ली। साथ ही वसीयत, बैनामा, दायरा आदि के विभिन्न वादों का रिकॉर्ड रजिस्टर व फाइलों का भी मिलान कराया। रजिस्ट्रार कानूनगो शिव कुमार पेशकार नायब की लचर कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश संबंधित को दिये। खतौनी पटल का निरीक्षण कर पोर्टल खुलवाकर ऑनलाइन अवलोकन किया तथा आज कुल प्रिंट हुयी खतौनी की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान विभिन्न परगना अभिलेखों का अवलोकन किया तथा परवाना, गॉर्ड फाइल, कंप्यूटर रजिस्टर आदि का अवलोकन कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। राजस्व निरीक्षक ठाकुर प्रसाद के लगातार कार्याे में लापरवाही एवं शिथिलता पाए जाने पर पदावनति किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी सिधौली को पत्रावली चलाने हेतु निर्देशित किया। अधिष्ठान, राहत, भू आवंटन व सेवापुस्तिकाओं का अवलोकन किया। साथ ही इंक्रीमेंट, वेतन आदि की जानकारी लेकर लम्बित न रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित को प्रदान किये। रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिये कि कार्यालय के दस्तावेजों को व्यवस्थित रखा जाये तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को अद्यतन करने के साथ व्यवस्थित रखने के निर्देश भी संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी पटल पर प्राइवेट व बाहरी व्यक्ति से कार्य न कराया जाये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिधौली रेणुका यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत

शिवकुमार जायसवाल,सकरन(सीतापुर)- सकरन थाना क्षेत्र के मनकौड़ा गांव के निवासी जितेंद्र पुत्र गुरुदीन उम्र 9 वर्ष, बालिका इंटर कॉलेज शाहपुर में कक्षा 6 में पढ़ता था। 

मंगलवार की सुबह विद्यालय जाने के लिए साइकिल से घर से निकला था। सांडा सकरन मार्ग पर लहसडा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन की जोरदार टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांडा चौकी प्रभारी श्यामू कनौजिया मौके पर पहुंच गए थे और उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।

आशा कार्यकर्ता अपने सामने ही फाइलेरियारोधी दवा खिलाएं: डॉ. मनोज

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सीएचसी तंबौर में संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित आशा कार्यकर्ता को फाइलेरिया रोग के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। प्रत्येक आशा को अपने प्लान के अनुसार प्रतिदिन 25 घरों का भ्रमण कर पात्र लोगों को फाइलेरिया की दवा अपने सामने ही खिलानी है। दवा का वितरण कतई नहीं किया जाएगा। यदि किसी घर पर कोई व्यक्ति नहीं मिलता है, तो दूसरे दिन, तीसरे दिन जाकर दवा खिलाएं। इस अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खिलाना जरूरी है। यह दवा खाली पेट नहीं खिलाना है। दवा खाने से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा खाने से शरीर के अंदर मौजूद माइक्रो फाइलेरिया के मरने से कभी-कभी किसी व्यक्ति को सिरदर्द, बुखार, उल्टी हो सकती हैं, लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है। कुछ देर में व्यक्ति स्वतः ही ठीक हो जाता है। इस अभियान के दौरान यदि किसी आशा को किसी घर में फाइलेरिया से पीड़ित मरीज मिलता है, तो वह उसकी सूची भी तैयार करेंगी।

बीसीपीएम मोहिनी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा साल में एक बार प्रत्येक व्यक्ति को खानी चाहिए। अभियान के दौरान दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की एक गोली, छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो और अल्बेंडाजोल की एक गोली और 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन और अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। आइवरमेक्टिन की गोली पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनकी लंबाई के अनुसार खिलाई जाएगी। अल्बेंडाजोल की गोली लोगों को चबाकर खाना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को कोई दवा नहीं खिलायी जाएगी।

प्रोजेक्ट कंसर्न ऑफ इंडिया के एसएमसी राजीव गुप्ता ने बताया कि कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्यूलेक्स मच्छर घरों के दूषित स्थलों, छतों और आसपास लगे हुए पानी में पाया जाता है। इससे बचाव के लिए लोग घरों के आसपास गंदगी और पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। बुखार आना, शरीर में लाल धब्बे या दाग होना, शरीर के किसी भी अंग में सूजन होना इसके लक्षण हैं। ज्यादातर इस बीमारी से ग्रसित लोगों के पांव या हाइड्रोसिल में सूजन हो जाती है। लोग इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें इसके लिए सरकार हर साल में एक बार एमडीए अभियान चलाती है। इससे लोगों को जरूरी दवा उपलब्ध होती है, जो इस बीमारी को रोकने में सहायक होती है।

कश्मीर आंदोलन के सत्याग्रहियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। धारा 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर हरगांव विकास खंड सभागार में उप्र लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति द्वारा आयोजित समारोह में कश्मीर आंदोलन में शामिल सत्याग्रहियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि 1953 में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में कश्मीर में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की मांग को लेकर हुए देश व्यापी आंदोलन में प्रदेश से हजारों सत्याग्रहियों में सीतापुर जनपद और खासकर हरगांव क्षेत्र से रिकॉर्ड लोगों में शिरकत करके जिले और क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

उन्होंने उक्त सत्याग्रहियों को नमन करते हुए कहा कि धारा 370 के अंत ने न केवल कश्मीर को नव विकास के अवसर प्रदान किया बल्कि इस आंदोलन के सत्याग्रहियों को एक तरह से सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हरगांव उनकी स्वयं की कर्मभूमि होने के कारण वह आज स्वयं को गौरवान्वित और धन्य महसूस करते हैं। श्री राही ने कहा कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल में कुर्बानी का इतिहास लिखने वाले लोकतंत्र सेनानियों ने इन सत्याग्रहियों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करके बलिदानी परंपरा को सम्मानित किया है। इसके लिए लोकतंत्र सेनानी नमनीय हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने कहा कि देश के लिए बलिदानों की परंपरा के क्रम में कश्मीर आंदोलन में प्राणोत्सर्ग करने वालों का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यथा शीघ्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस लेने का उपक्रम करना चाहिए। उन्होंने धारा 370हटाने के लिए मोदी सरकार की भूरि भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के माध्यम से लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री इं एस बी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों व प्रांतीय पदाधिकारियों भीमसेन शर्मा,नरेश शर्मा, सहदेव सिंह रवीन्द्र सिंह,दया राम,दुर्गा प्रसाद,इं एसबी सिंह,कांती वाजपेई, उमाशंकर वर्मा, सीताराम वैश्य, वसंत शर्मा, राधे लाल बाजपेई, राम प्रकाश अवस्थी, राजेश चंद अवस्थी,के अलावा जिले के तमाम लोकतंत्र सेनानियों ने शिरकत किया।

खेत की रखवाली करने गये किशोर पर जंगली जानवर ने किया हमला

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में बीती रात फसल की रखवाली करने खेत को गये किशोर पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया |सकरन थाना क्षेत्र के नकैला गांव निवासी सलमान (14) पुत्र मुसीम रविवार की रात करीब आठ बजे घर से गांव के बाहर खेत में लगी धान की फसल की निगरानी करने के लिए जा रहा था गांव के बाहर गोकरन के खेत के पास अचानक एक जंगली जानवर ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

किशोर द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख जंगली जानवर भाग गया जानवर के हमले से सलमान घायल हो गया इलाज के लिए परिजन उसे सीएचसी सांडा लेकर गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जंगली जानवर ने रात भर में चार बार गांव में घुस कर चक्कर लगाया है जिसके डर से ग्रामीणों को सारी रात जागना पड़ा।

जंगली जानवर की आमद से ग्रामीण काफी भयभीत है तथा टोली बना कर व हाथों में लाठी डंडे लेकर खेतों को जाते है | सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पदचिन्हों का निरीक्षण किया |

वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार के पदचिन्ह नही पाए गए है |

पांचवीं बरसी पर उनके परिजनों को सम्मानित करने का लिया निर्णय

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। महान देश भक्त डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में 1953 में देश में 'एक विधान,एक निशान और एक प्रधान 'के नारे के साथ परमिट कानून को तोड़ कर कश्मीर में प्रवेश आंदोलन में शामिल आंदोलन कतार्ओं के परिजनों को धारा 370 की समाप्ति की पांचवीं बरसी के मौके पर उप्र लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के तत्वावधान में 5 अगस्त को हरगांव ब्लाक सभागार में सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने बताया कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही होंगे। उन्होंने बताया कि 1953 में हुए देश व्यापी आंदोलन में प्रदेश से हजारों लोगों ने शिरकत की थी जिसमें सीतापुर जनपद से सर्वाधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे जिनमें अकेले हरगांव क्षेत्र से ही शताधिक लोगों ने भाग लिया और परमिट कानून की अवज्ञा करते हुए पठानकोट में गिरफ्तारियां दी थी।इन लोगों को डा. मुखर्जी के बलिदान के बाद उमड़े आक्रोश के बाद रिहा किया गया था। आज इनमें से कोई जीवित नहीं है। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने उनकी निशानदेही करते हुए धारा 370 की समाप्ति की पांचवीं बरसी पर उनके परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

श्री यादव ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम लोकतंत्र सेनानी और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन संगठन की जिला इकाई द्वारा किया जा रहा है।

छेडछाड के आरोपी का गन्ने के खेत में मिला कंकाल, तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पांच दिन पूर्व घर से गायब युवक का कंकाल रविवार की सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में पाया गया मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के घासीपुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी अभिषेक प्रताप (21)पुत्र इन्द्रपाल 31 जुलाई की दोपहर दो बजे घर से निकला था साम तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुयी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे रविवार को सुबह करीब दस बजे गांव के दक्षिण सुमरावां निवासी मुल्लू के गन्ने के खेत में गांव की कुछ महिलायें घास काटने गयी थी गन्ने के खेत से भारी दुर्गंध आने पर वह पास गयी तो वहां एक कंकाल पडा था जिसके शरीर पर केवल जींस पैंट व पैरों में जूते थे बाकी शरीर में केवल हड्डियां ही शेष बची थी महिलाओं द्वारा इसकी जानकारी गांव में दी गयी जानकारी पाकर खेत को पहुंचे।

मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान अभिषेक प्रताप के रूप में की सूचना पाकर एसओ सकरन कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उसके बाद रेउसा एसएचओ घनश्याम राम व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की मृतक के पिता इन्द्रपाल ने रामनरेश, पुत्र गोले उर्फ मोले दीपिका पुत्री रामनरेश निवासी बम्बापुरवा मजरा सुमरावां थाना सकरन व आलोक पुत्र श्रीराम निवासी मोइया थाना रेउसा के बिरूद्ध हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायत नामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |

मृतक छह भाइयों मे चौथे नम्बर का था जो जनपद बहराइच में पैथोलॉजी का संचालन करता था ब्लड सैंपलिंग के लिए उसका आना जाना लगा रहता था | एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मृतक छेडछाड का आरोपी था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है | मृतक अभिषेक ने छह दिन पूर्व स्कूल से वापस अपने घर जा रही 16 वर्षीय एक छात्रा को रास्ते में रोक कर उसके साथ छेडछाड कर शादी का दबाव बनाया छात्रा द्वारा शादी से मना करने पर गाली गलौज किया तथा परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी तथा कहा था कि अगर शादी नही करोगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे ।

उसके बाद घर जाकर छात्रा ने परिजनों से सारी बात बतायी तब परिजनों ने अभिषेक प्रताप के बिरूद्ध 31 जुलाई को मामले की तहरीर दी थी छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी 1 अगस्त को मृतक ने अपनी भाभी के फोन पर मैसेज किया था कि हमें लडकी के परिजनों ने बुलाया है वहीं जा रहे है अगर हमको कुछ हो जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी लडकी व उसके परिजनों की होगी |