सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित गोण्डा मण्डलीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा, जिलाधिकारी गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा कर संबन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद गोण्डा में प्रस्तावित मण्डलीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड व मेडिकल काॅलेज गोण्डा में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बताया गया कि दिनांक 05.08.2024 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन व मण्डलीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त तैयारिया कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पी0ए0सी0 की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्र0नि0/निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वर्दी/शादे वस्त्र में लगाई गयी है।

कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील रहकर विभिन्न ग्रामों/मोहल्ला/कस्बों में रूट मार्च किया जा रहा है।

*‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत दुराचार के आरोपी को हुई 10 साल कठोर कारावास की सजा, अर्थदण्ड भी लगा*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप दुराचार करने के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास व रु0 22,500/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना कटराबाजार क्षेत्र में 20 अगस्त 2017 को महिला के साथ दुराचार करने के आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार उपाध्याय द्वारा करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए दिनाकं 08.10.2017 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।

शासकीय अधिवक्ता हर्षवर्धन सिंह, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल श्री प्रदीप कुमार शुक्ला व थाना कटरा बाजार के पैरोकार हे0का0 सुनील शुक्ला, कोर्ट मोहर्रिर म0का0 नम्रता चौधरी के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय ASJ/FTC-I सूर्य प्रकाश सिंह महोदय द्वारा 10 वर्ष का कठोर कारावास व 22,500/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।

*नजूल संपत्ति विधेयक जनहित में नहीं, सपा नेता सूरज सिंह ने कहा- रद्द अथवा संशोधन करने की रखेंगे मांग*

गोण्डा- समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं गोंडा सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नजूल संपत्ति विधेयक पूरी तरह से जनहित में नहीं है। इस विधेयक की कार्यवाही में न सिर्फ व्यक्तिगत लोगों के ज़मीन/भवन आएंगे, बल्कि गोण्डा जनपद सहित पूरे प्रदेश की महत्वपूर्ण सरकारी भूमि/भवन भी प्रभावित होंगे।

सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा नगर सहित जनपद के हज़ारों रिहायशी/आवसीय मकान/भवन नज़ूल भूमि पर निर्मित हैँ, जिस ज़मीन का कब्जेदार सरकारी फीस भुगतान कर फ्री होल्ड भी कराना चाहते हैँ, परन्तु सरकार की हीलाहवाली के चलते फ्री होल्ड हो पाना संभव नही है। सूरज सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर एक प्रतिनिधि मण्डल उप्र के मुख्यमंत्री से भेंट कर जनहित में विधेयक को रद्द अथवा संशोधन करने की मांग करेगा।

*जमीन विवाद में मारपीट, दो महिलाओं सहित पांच लोगों गंभीर रूप से जख्मी*

गोंडा- जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गंभीर चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी भगवानदीन केवट ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे के करीब जामीनी विवाद को लेकर गांव के बृजलाल निषाद तथा उनके पुत्र हरीश, संजय ,तथा संदीप आए और गाली देने लगे मना करने पर लाठी डंडों से मारने लगे,शोर सुनकर बीच-बीच करने आए उनके पिता नीबूलाल,भाई रामभवन,बहन अंजली तथा मां जोखना को भी मारा पीटा। जिससे सभी लोगों को काफी चोटें आई। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

*पति की हत्या मामले में पत्नी ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मामला, पुलिस ने एक को दबोचा*

गोंडा- बीते बीस जुलाई की शाम नवाबगंज से मनकापुर रोड पर सिरसा फार्म के पास खेत में लावारिस खून से लथपथ मिली शव के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी अख्तरून निशा ने पोस्टर को देख कर शव की पहचान करने के बाद।31 जुलाई को थाने पर पहुंच कर उसके कपड़ों तथा मोटरसाइकिल की भी पहचान किया। अख्तरून निशा ने बताया कि उसके पति का नाम अख्तर अली है।वह बलरामपुर जिला के उतरौला थाना क्षेत्र के सावट डीह मौजा पुरैना वाजिद की निवासी है। वजीरगंज थाने के पकड़िहवा धनेश्वर पुर निवासी उदयभान तथा कटरा थाना क्षेत्र के छितईपुरवा पहाड़पुर निवासी पवन कुमार गोसाईं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी। शनिवार की सुबह कटरा रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी उदयभान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

*डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं*

गोण्डा- शनिवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 167 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 04 प्रार्थना पत्र को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों के विभागध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाए जाने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा मनाये जाने के संबंध में सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाए, ताकि समय पर हर घर तिरंगा अभियान को जनपद के सभी सरकारी कार्यालय एवं दफ्तरों तथा अन्य स्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम को मनाया जा सके। इसके साथ ही बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि अपने सरकारी आवास से लेकर कार्यायलयों तक हर घर तिरंगा अभियान को मनाने के लिए एक अच्छी तैयारी पहले से ही कर लिया जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को मनाने के दौरान इस पर विशेष ध्यान देना है कि तिरंगा कार्यक्रम कहीं भी गलती से गलत तरीके से ना किया जाए सभी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देंगे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डीसी एनआरएलएम जेएन राव को बनाया गया है।

*नालंदा विश्व विद्यालय के 'इकोलाजी एन्ड इन्वायरमेन्ट स्टडीज' में हुआ प्रवेश, पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने दी शुभकामना*

गोण्डा- क्षेत्र के महंगूपुर गाँव निवासी छात्र देव्यांश पांडेय का प्रवेश नालंदा विश्व विद्यालय राजगीर बिहार में परास्नातक कोर्स 'इकोलाजी एन्ड इन्वायरमेन्ट स्टडीज' में हुआ है। जिसको लेकर परिवार में हर्ष व्याप्त है। पूर्व सांसद सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनायें दी हैं। छात्र देव्यांश महंगूपुर गाँव के क़ृषि वैज्ञानिक डा मिथलेश पांडेय के पोते हैं। शुरू से ही वह प्रतिभावान छात्र रहे हैं।

नालंदा विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलने पर पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नारायण पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह वेदप्रकाश दूबे,जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे बाबूलाल शास्त्री रामगोपाल तिवारी विजय उपाध्याय प्रधान संतोष पांडेय कक्के, डा. अम्बरीश पांडेय डा. अजय मिश्रा संजय पांडेय सुशील पांडेय सहित कइयों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।

*सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा-प्रदेश में पूरी तरह से विफल है बीजेपी सरकार*

गोण्डा- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का शनिवार को अम्बेडकर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं ने सड़क मार्ग से लखनऊ से सिद्धार्थ नगर जा रहे माता प्रसाद पाण्डेय को रामभजन चौबे की ओर से 51 किग्रा की माला पहनायी गयी।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर नेता विपक्ष ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गया है। विकास की योजनाएं ठप पड़ी है। महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रदेश सरकार खाली पड़े पदों के नौकरी में भर्ती नहीं कर रही है। रोजगार के अभाव एवं बेरोज़गारी से शिक्षित युवा बेहाल हैं।

ऑनलाइन गेम में ₹50000 हारने पर नाबालिग ने भाई के साथ मिलकर रची थी खुद के अपहरण की फ़र्ज़ी स्क्रिप्ट

संभल।दो लाख रुपये की फिरौती के लिए 14 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में संभल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि नाबालिग ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपने अपहरण की फर्जी कहानी तैयार की थी।

ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर नाबालिग ने भाई के साथ मिलकर परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए पूरी साजिश रची. पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।

बता दें कि बीते 1 अगस्त को संभल सदर कोतवाली पुलिस में मोहल्ला बेगम सराय निवासी एक शख्स ने अपने बेटे (14) के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. कहा गया कि 31 जुलाई की शाम को उसका बेटा एसडीएम कोर्ट के निकट मोमोज लेने गया था तभी ई-रिक्शा चालक ने नाबालिग को नशा सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया. ₹2,00000 की फिरौती मांगी. अपहरणकर्ता ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर फिरौती की रकम मांगी थी इसके बाद 1 अगस्त की सुबह बताए पते पर डेढ़ लाख रुपए देने पर बेटे को सकुशल बरामद किया।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी पुलिस की जांच में जो कुछ निकल कर आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नाबालिग का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपहरण की फर्जी स्क्रिप्ट तैयार की थी।

ग्राम चौपालों में ग्रामीणों के शिकायतों का किया गया समाधान

गोण्डा । जनपद मुख्यालय के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की एडीएम आलोक कुमार द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उन्होंने तरबगंज ब्लाक की छ: ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

एडीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

एडीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पथार, करनीपुर, सेझिया, सिंगहाचन्दा, बौरिहा तथा काशीपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपालों में ग्राम वासियों द्वारा राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत, राजस्व मामले आदि से संबंधित समस्या को रखा गया।

अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार राम प्रताप पाण्डेय, नायब तहसीलदार रंजन कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।