*डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं*

गोण्डा- शनिवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 167 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 04 प्रार्थना पत्र को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा
सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों के विभागध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाए जाने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा मनाये जाने के संबंध में सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाए, ताकि समय पर हर घर तिरंगा अभियान को जनपद के सभी सरकारी कार्यालय एवं दफ्तरों तथा अन्य स्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम को मनाया जा सके। इसके साथ ही बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि अपने सरकारी आवास से लेकर कार्यायलयों तक हर घर तिरंगा अभियान को मनाने के लिए एक अच्छी तैयारी पहले से ही कर लिया जाए।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को मनाने के दौरान इस पर विशेष ध्यान देना है कि तिरंगा कार्यक्रम कहीं भी गलती से गलत तरीके से ना किया जाए सभी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देंगे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डीसी एनआरएलएम जेएन राव को बनाया गया है।


 
						




 
 

 
 
 
 

 


 

Aug 03 2024, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k