sultanpur

Aug 03 2024, 14:57

*तहसीलदार सदर की मौजूदगी में नियम विरुद्ध हुई दुकानों की नीलामी,लगा आरोप*
तहसील दिवस व मुख्यमंत्री समेत डीएम,कमिश्नर से हुई शिकायत।

-नीलामी सूचना के पांच दिन बाद ही करा दी गई नीलामी,जबकि15 दिन का होना चाहिए था समय। -एक दुकान की सात राउंड तो दूसरी दुकान की 22 राउंड कराई गई बोली।

सुल्तानपुर,नियम विरुद्ध तरीके से तहसील परिसर में संचालित दो दुकानों की नीलामी कराई गई है।पहली बार इस बोली में तहसीलदार भी नीलाम अधिकारी के साथ मौजूद रहे। फिलहाल सदर में आयोजित तहसील दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई हैं। खैर इस अनियमित एवम विधि विरुद्ध नीलामी की तरह तरह की चर्चाएं आम है। देखा जाय तो एक दैनिक अखबार में 29 जुलाई को जो प्रकाशन कराया गया। कानूनी तौर पर अवधि15 दिन के बजाय पांचवें दिन निर्धारित कर दी गई।प्रायोजित तरीके से दुकान नंबर एक की बोली कुल सात राउंड कराते हुए 91हजार रु में फाइनल हुई।तहसीलदार सदर हृदयरम तिवारी व नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव ने कहा कि सात चक्र ही पर्याप्त है।वही दुकान नंबर दो की बोली 22 राउंड कराई गई।बीच- बीच में तहसीलदार बोली दाताओं को सर्वाधिक बोली के लिए प्रोत्साहित करते रहे।जब कि सात चक्र के बाद बोलीकर्ताओ में राम सिंह यादव,विजय सिंह,अंजनी तिवारी चंद्र मणि समेत शामिल लोगो ने आपत्ति जताई।इसके बावजूद तहसीलदार बोले की बोली का चक्र बढ़ाया जा सकता है।फिलहाल 22राउंड में फाइनल बोली एक लाख रु. से ऊपर की हुई।ऐसे में सवाल ये है कि जब वही बोली दाता दोनो दुकानों की बोली में शामिल थे तो किस प्रभाव में आकर एक दुकान की बोली सात राउंड तो दूसरी दुकान की बोली 22 राउंड क्यों कराई गई।फिलहाल नियम विरुद्ध ,पक्षपात पूर्ण तरीके से आयोजित नीलामी की चर्चाएं आम है।

sultanpur

Aug 03 2024, 04:14

*जिला अस्पताल की थायराइड की जांच मशीन अब धूल फांक रही*
सुल्तानपुर में मरीजों को सुविधा देने के लिए छह महीने पहले मेडिकल काॅलेज में थायरायड जांच मशीन आई थी। जिसे एमसीएच विंग के चौथे तल पर स्थापित कराया गया था,लेकिन सूत्रों की माने तो अभी तक इसके अलग- अलग भागों को मशीन में फिट नहीं किया जा सका है। जबकि यह मशीन के कल-पुर्जे अब धूल फांक रहे हैं और मरीज प्राइवेट लैब में थायरायड जांच कराने को मजबूर हैं,जो सरकार आम जनता निशुल्क सुविधाएं मुहैया करा रही है। वह सरकार के सरकारी डॉक्टर अपनी जेबों की इस प्रकार से सुविधा बना रखा है।

sultanpur

Aug 03 2024, 03:59

*साइबर ठग ने ₹1 लाख की रकम की पार,पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण*
सुल्तानपुर में क्रेडिट कार्ड जुर्माना का झांसा देकर साइबर ठग ने एक लाख से ज्यादा की रकम की पार। पीड़ित व्यक्ति ने साइबर हेल्पलाइन थाना सहित एसपी से लगाई है गुहार। न्याय न मिलने पर अब न्यायालय की शरण ली है। फिर साइबर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के रेवती पूरब भाटी निवासी हरिकेश यादव ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दायर कर बताया पूरा मामला....... 10 जनवरी को एक लिंक आया और फोन पर बताया गया कि क्रेडिट कार्ड पर जुर्माना लगा है। जुर्माने से बचना चाहते हो तो लिंक क्लिक कर जैसा कहें वैसा कीजिए। लिंक क्लिक करते ही खाते से 6,630 रुपए कट गए और इसी प्रकार आगे भी साइबर ठग ने फोन पर ही सारा खेल कर दिया। लेकिन पीड़ित जब अगले दिन बैंक पहुंचा तो उसके खाते से एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम कट चुकी थी।

sultanpur

Aug 02 2024, 19:21

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह‘ व ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम पर बैठक हुई संपन्न*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आगामी दिनांक 09 अगस्त, 2024 को *‘काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगॉठ* के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह व 13 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य आयोजित होने वाले *‘‘हर घर तिरंगा‘* अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन (09 अगस्त, 1925) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन किये जाने की तैयारियों हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। तत्पश्चात बैठक में शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने के साथ-साथ वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“, इस प्रक्रिया में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुरूप झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन, जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण के तैनाती सहित अन्य गतिविधियों पर समयबद्ध/निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी़/सदस्य सचिव को नोडल अधिकारियों के गठन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ अमित सिंह, उपजिलाधिकारी सदर टी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी एनआरएल/मनरेगा के0डी0 गोस्वामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम शुक्ला, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रावीश्वर राव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

sultanpur

Aug 02 2024, 18:28

*त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 में लगे मतदान कार्मिकों एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 में लगे मतदान कार्मिकों एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे संचालित किया गया तथा मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण अपराह्न 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक संचालित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य है। मतदान में प्रयोग किए जा रहे मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे। मतपत्र को पहले खड़ा फिर पड़ा मोड़ कर ही मतदाता को देंगे। मतदाता अपना मतपत्र मतपेटी में डालकर ही बाहर जायें, इसे सुनिश्चित करेंगे। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पन्न कराना है, किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर सामग्री प्राप्त करके उसका मिलान दी गयी सामग्री की लिस्ट से कर लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 23 पोलिंग पार्टी (92 मतदान कार्मिकों ) एवं 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे। उन्होंने बताया कि द्वतीय पाली में कुल 07 मतगणना पार्टी (कुल 28 मतगणना कार्मिकों)व 10 आर.ओ./ए.आर.ओ. को पी. पी. टी. के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने मतगणना के पश्चात प्रपत्रों को सील करके जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने लिफाफे तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना होगी और ब्लाक पर ही मतदान सामग्री भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41 (क) से अवश्य कर लेंगे स आपने मतपेटी को सील करने की पूरी प्रक्रिया का डेमो करते हुए विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे स द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे। जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे। उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि 06 अगस्त को बल्दीराय व जयसिंहपुर में सदस्य ग्राम पंचायत के एक - एक पद हेतु मतदान होगा। इसी प्रकार धनपतगंज, कुड़वार, कूरेभार व बल्दीराय में प्रधान पद व धनपतगंज में 01 सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद हेतु उपचुनाव होगा। मतगणना 08 अगस्त को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर होगी। प्रशिक्षण की पी. पी. टी. बनाने व संचालन करने में वकील अहमद, बिपिन यादव ने सक्रिय सहयोग दिया। मतदान कार्मिकों/मतगणना कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मृत्युंजय सिंह, राम तीर्थ रामशंकर आदि ने सहयोग किया।

sultanpur

Aug 02 2024, 18:21

*सुल्तानपुर जनपद के सिंचाई विभाग का बड़ा कारनामा हुआ उजागर*
आशुलिपिक शुक्ला द्वारा कारनामे को दिया गया अंजाम

*तत्कालीन अधिशाषी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति की सहभागिता से नही किया जा सकता इनकार*

*मामला नगर के पंत स्टेडियम के पास स्थिति सिंचाई खंड का* *जरा गौर से पढ़िए यह सुल्तानपुर का सिंचाई विभाग,जो कभी नहर की सफाई को लेकर सुर्खियों में बना रहता है तो कभी विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी से जिला प्रशासन भी शर्मशार हो जाता है आज उसी विभाग का एक और कारनामा उजागर होता नजर आ रहा है* मामला वर्ष 2022 का है जिस दिन पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा होता है, तो इसी विभाग के एक आशु लिपिक पद पर तैनात शुक्ला बाबू विभाग के इतने कर्मठ ईमानदार हैं कि वह विभाग के एक पेशी को लेकर लखनऊ में विराजमान थे।

*वर्ष 2022 दिन 26 जनवरी समय लगभग 10.05बजे स्टेनो साहब लखनऊ से चलते हैं और दोपहर लगभग 3 बजे सुल्तानपुर पहुंचते है, यही नहीं स्टेनो पद पर तैनात होते हुए शुक्ला बाबू को यह नही पता कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोर्ट कचेहरी से लेकर सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठान सभी गणतंत्र दिवस मना रहा होता है*, तो शुक्ला बाबू किस विभाग की पेशी में लखनऊ गए हुए थे , यही नहीं विभाग का बाबू यात्रा भत्ता के साथ अपना विल तत्कालीन अधिशाषी अभियंता चर्चित राम प्रकाश प्रजापति साहब के पास पेश करता है तो चर्चित साहब भी बाबू के बिल पर सिग्नेचर कर बिल को पास कर देते है और जनपद का ट्रेजरी विभाग भी आंख मूद कर बिल को पास कर भुगतान कर देता है। *बहरहाल जब मामले की पड़ताल शुरू हुआ तो सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई तो 26 जनवरी 2022 को स्टेनो शुक्ला जी तत्कालीन चर्चित अधिशाषी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति के साथ लगभग उसी समय ग्लबलिया करते हुए फोटो खिंचवाकर फेस बुक पर अपलोड कर देते है , यही नहीं सूत्रों की माने स्टेनो शुक्ला जी का यह कोई नया कारनामा नही है, यह तो सिर्फ बानगी है पूरी पिक्चर अभी बाकी है* , अगर मामले की जांच हो तो इनके द्वारा यात्रा भत्ता से लेकर कई ऐसे मामले खुल जायेंगे जो विभाग नाम के अनुसार पानी बहते हुए नजर आयेंगे।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:55

*जरूरतमंदों की सेवा से पुनीत कार्य कोई नहीं :हाजी अमान*
सुल्तानपुर,जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है । मेडिकल कॉलेज व रेलवे स्टेशन पर 453 जरूरतमंदों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से लोगों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाजसेवी हाजी अमान उल्लाह खान ने कहा कि लोगों की सेवा में समाज आगे आएगा तो संस्था का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। गुरुवार की शाम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ 453 जरूरतमंदों को भोजन की थाली वितरित करते हुए समाज सेवी हाजी अमान उल्लाह खान कहां संस्था ने बहुत ही नेक कार्य की शुरुआत की है जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद और मार्गदर्शक निजाम मास्टर ने इस अच्छे कार्य में अपना समय दान देने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस कार्य मे प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव ,नफ़ीसा बानों ,मिथलेश कुमारी मिश्रा,सत्यप्रकाश वर्मा,डॉ शादाब खान ,विनोद यादव ,अजीत सिंह यादव,हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान,सिंकन्दर वर्मा,जितेंद्र मौर्य,विनय पाण्डेय,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद वर्दी टेलर,बब्बन मेंटर टेलर्स,अरशद खान अमानत खान,सद्दाम ,आसिफ,दानिश ,सुफियान, माताप्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापति,सुलतान सलाहुद्दीन खान सुनील यादव, शमशेर,मोइन अहमद इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:31

*रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से जिले के रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज,रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। पौध रोपण का नेतृत्व करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। शिक्षा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा। कटका क्लब के शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। प्रधानाचार्य अंजनी शर्मा व नवीन गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौध रोपण में शामिल विवेक पाण्डेय,भूपेंद्र नाथ वर्मा, डॉ राम जीत, सुधीर यादव, नवीन गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें।

sultanpur

Aug 02 2024, 15:21

*दिल्ली में हुई घटना के बाद टूटी जिला प्रशासन की नींद*
सुल्तानपुर दिल्ली में हुई घटना के बाद टूटी जिला प्रशासन की नींद। बेसमेंट को लेकर चलाया जा रहा सर्च अभियान। सड़क किनारे बनी नालियों पर हटवाया जा रहा अतिक्रमण। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो को थमाई गई नोटिस। बेसमेंट में बने माल ,कोचिंग सहित तमाम प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन की निगाह। प्रशासन ने सात सदस्यीय टीम का किया गठन,जांच के बाद कड़ी कार्यवाई की कही जा रही बात। टीम द्वारा किया जा रहा चिन्हीकरण का कार्य, अवैध बेसमेंट पर लटक सकती है कार्यवाही की तलवार। नगर क्षेत्र में एसडीएम, सीओ और ईओ की अगुवाई में चल रहा अभियान।

sultanpur

Aug 02 2024, 10:57

*जैविक उद्यमिता पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन*
सुल्तानपुर के पयागीपुर में रामदत्त मिश्रा कौशल विकास केंद्र पर स्वदेशी जागरण मंच सुल्तानपुर के संयोजकत्व में डॉ राजकुमार मित्तल जी (अखिल भारतीय सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली )द्वारा लिखित जैविक उद्यमिता पर आधारित (37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश) पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं RSS के जिला संघ चालक डॉ अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। *डॉ ए के सिंह* ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने के लिए आज की यूवा पीढ़ी को उद्यमिता और स्वरोजगार का पथ प्रशस्त करते हुए स्वावलंबी बनना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित *भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य* ने युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रकाश बताया। *स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी जी* ने आज की युवा पीढ़ी को नौकरी के पीछे न भाग कर स्टार्टअप के माध्यम से मालिक बनकर स्वरोजगार द्वारा आत्म निर्भर होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देकर भारत को विकसित राष्ट्र एवं पुनः विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रसस्त करने के लिए प्रेरित किया तथा*Don't be job seeker,be job provider* का मंत्र भी दिया। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों से आए अधिकारियों ने विभागो में चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया। श्रीमती उपमा शर्मा जी (जिला महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच) ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक वीरेंद्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिरुद्ध शुक्ला, प्रबंधक सुनील मिश्रा, जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ दिवाकर, वरिष्ठ सहायक सेवायोजन कार्यालय श्री ओम प्रकाश जी, खादी का ग्राम उद्योग विभाग के आशुतोष मिश्रा, प्रोफेसर विनय मिश्रा, दिवाकर सिंह, शिक्षिका गण शिखा मिश्रा,डेजी उपाध्याय,अरविंद तिवारी,सौम्या पांडे,ज्योति पांडे,अक्षत गुप्ता, चिंतामणि शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।