मिडिल ईस्ट में जंग की आहट! इजरायल की मदद के लिए फिर आगे आया यूएस, पश्चिम एशिया में भेजे युद्धपोत और लड़ाकू विमान
#usa_sending_more_warships_fighter_jets_to_west_asia
ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इस कारण अब यह आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष हो सकता है। इन सबके बीच अमेरिका हाई अलर्ट मोड पर है।पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने भी क्षेत्र में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है। अमेरिका ने पश्चिम एशिया में और युद्धक जहाज और लड़ाकू विमान तैनात करने का फैसला किया है।
![]()
पेंटागन ने शुक्रवार शाम एक बयान में कहा कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यूरोपीय और मिडिल ईस्ट क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस क्रूजर और विध्वंसक विमानों की तैनाती का भी आदेश दिया है। पेंटागन ने कहा है कि ईरान और उसके सहयोगियों के हमले से इजराइल की रक्षा के लिए अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों को तैनात करेगा। पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है। पेंटागन ने कहा है कि इजराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है। पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि यह नई तैनाती अमेरिकी फ़ोर्स की सुरक्षा को बढ़ाएगी, इजराइल की रक्षा में सहयोग को बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।
पेंटागन ने पश्चिम एशिया में मौजूद अपने युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट की जगह लेने के लिए अपने युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन को भेजा है। यह युद्धपोत के साथ ही लड़ाकू विमानों से युक्त स्ट्राइक ग्रुप भी पश्चिम एशिया भेजा गया है। साथ ही अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बैलिस्टिक मिसाइल से लैस क्रूजर और विध्वंसक जहाज भी यूरोपीय कमांड के अंतर्गत पश्चिम एशिया भेजने का आदेश दिया है। साथ ही लड़ाकू विमानों की एक स्कवॉड्रन भी भेजी जा रही है।
हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं पर हुए हमलों को देखते हुए अमेरिका को मिडिल ईस्ट में हिंसा बढ़ने की चिंता है। इजरायल को जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार को इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान ने भी जवाब देने की धमकी दी है। वहीं इससे एक दिन पहले बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर की हत्या कर दी गई थी। इजरायल ने शुकर की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लेकिन हानिया को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि हमास और ईरान इसके लिए इजराइल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और बदला लेने की कसम खाई है। वहीं हिजबुल्ला भी बदला लेने की फिराक में है। यही वजह है कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है और इस्राइल हमास युद्ध के अब पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
बता दें कि अप्रैल में ईरान के इजराइल पर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद भी अमेरिका ने तैनाती को बढ़ाया था। अप्रैल में ईरान की ओर से दर्जनों मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे गए थे, उनमें से लगभग सभी को मार गिराने में अमेरिका ने मदद की थी।










Aug 03 2024, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k