नव निर्मित मूल भवन का मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काट कर उद्धघाटन किया
मनकापुर(गोंडा)। गुरूवार को
प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर में नव निर्मित मूल भवन का मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक ने फीता काट कर उद्धघाटन किया ।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने सर्प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया तथा मां सरस्वती को माला एवं पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए सभी बच्चों को कक्षावार पंक्तिबद्ध खड़ा करके भगवान श्री गणेश एवं मां पार्वती का श्लोक वंदन कराया गया, उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया ।
मुख्य अतिथि ने प्रधानाध्यापक अभय गिरि बाबा व समस्त स्टाफ के साथ अध्यनरत छात्र छात्राओं से नवनिर्मित भवन में बैठकर सभी बच्चों को चिप्स और टाफी वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।विद्यालय निरीक्षण में 171 छात्रों के सापेक्ष 136 बच्चों की उपस्थिति व विद्यालय में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुए आवश्यकतानुसार अपेक्षित सहयोग करने को कहा ।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिसर में नीम के पौध का बृक्षारोपण करते हुए सभी से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाने का आग्रह किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पेरीपोखर पवन यादव उर्फ रज्जू,चंद्रमणि यादव,जय प्रकाश शुक्ल ए०आर०पी०, मनीष शुक्ल लेखाकार झंझरी, योगेश श्रीवास्तव स०अ०,अनामिका गिरि, पवन कुमार मौर्य,चंद्रप्रकाश दुबे,रामफेर मौर्य,जितेंद्र सिंह,राजेश्वरी देवी शि०मि० आदि उपस्थित रहे।
Aug 02 2024, 13:49