स्व. कवि शुभम श्रीवास्तव ओम की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
![]()
मिजार्पुर। स्थानीय तहसील सभागार में दिवंगत नव गीतकार शुभम् श्रीवास्तव ओम के जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गंभीर कृत शुभम् श्रीवास्तव ओम को समर्पित दोहा संग्रह ' लोक गया नेपथ्य में ' का लोकार्पण जानी मानी शिक्षाविद डॉ० शीला सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुज प्रताप सिंह , डॉ भुवनेश्वर, डॉ रमाशंकर यादव, भोलानाथ कुशवाहा , राजेंद्र त्रिपाठी लल्लू तिवारी , आदि ने विमोचित कृत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभम् श्रीवास्तव ओम को भावांजलि अर्पित की।
अतिथियों का स्वागत पूजा यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन लेखपाल संघ की अध्यक्ष बेनू यादव ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला सिंह ने व संचालन श्याम अचल और रामाश्रय ने किया। इस अवसर पर समारोह में श्री राम , बेबी विश्वकर्मा, अरविंद पांडेय, राहुल , रवि शंकर, सुरेंद्र , अवनीश , नंदिनी वर्मा, केदारनाथ 'सविता', मंजू चौरसिया, दिनेश चौरसिया ,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात शुभम् श्रीवास्तव ओम के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया।





मिर्जापुर। इण्डिया गठबंधन के बैनर तले सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी व उनके गिरते हुये स्वास्थ्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा केजरीवाल को जल्द से जल्द रिहा नही किया गया तो इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अरविन्द केजरीवाल की जल्द से जल्द रिहाई करें अन्यथा इसका परिणाम अत्यन्त भयंकर होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है। जनता से किये गये वादे चुनावी वादे होते है जो चुनाव बाद भाजपा भूल जाती है और आम जनमानस के भावनाओं से खिलवाड़ करती है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद से कुछ लोग परिवार और आसपास के लोगों साथ कड़े मानिकपुर से दर्शन-पूजन करने के पश्चात विंध्याचल देवी धाम आ रहे थे कि तभी विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत खमरियां गांव के समीप सामने से आ रहे बस ने लोडर में टक्कर मार दी। जिससे लोडर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनके कई घायलों की दशा गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। रविवार को तड़के 6 बजें हुई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी, लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोडर में से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जाने में मदद की है। जबकि दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग जाने में सफल रहा है।
लोडर में सवार सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी महेंद्र शर्मा प्रयागराज, मारकंडे पुत्र राधेश्याम 20 वर्ष, मंतारा देवी पत्नी अमरनाथ 50 वर्ष, पंचम पुत्र हरिहर चौहान 17 वर्ष, राधेश्याम पुत्र श्रीनाथ 55 वर्ष, नितेश पुत्र महेंद्र 44, हिमांशु पुत्र मुलायम 5 वर्ष, प्रिंस पुत्र मुलायम डेढ़ वर्ष, अंकुश पुत्र मुलायम ढ़ाई वर्ष, जयबहादुर पुत्र बबुल्ले, रितेश पुत्र महेंद्र, प्रेमा पत्नी बबुल्ले 25, मुलायम पुत्र रधेश्याम 45, आशा पत्नी बद्री प्रसाद 30, कविता पुत्री बद्री प्रसाद 12 वर्ष, सोना पत्नी मार्कंडेय 22 वर्ष, आदित्य पुत्र मारकंडे डेढ़ वर्ष, गोलू पुत्र मारकंडे, विजय बहादुर पुत्र कल्लू 35 वर्ष, बबुल्ले पुत्र लालता प्रसाद 28 वर्ष, कुंदन पुत्र विजय चौहान 6 वर्ष, सोमवारी देवी पत्नी विजय चौहान 35 वर्ष घायल होने बताएं जा रहे हैं।
इनमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों में 05 साल का नाबालिग भी मौजूद है जिसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है जिसे बेहतर, ईलाज के लिऐ वाराणसी रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सीटी नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एसपी ओपी सिंह, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास, चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं।
Aug 01 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k