गया में नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का विरोध में जमकर नारेबाजी, बोली डिप्टी मेयर- विधायक यदि कहीं मिलें तो उन्हें लहरा देंगे
गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.
वहीं, गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि नया गजट निकाला गया है. इसका हम लोग विरोध करते हैं. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो आंदोलन को व्यापक तौर पर चलाएगें. मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. इसकी वह घोर निंदा करते हैं. पूरे शहर वासियों को एक तरह से मंत्री के द्वारा अपशब्द कहा गया है. वही, इस संबंध में गया के पूर्व डिप्टी मेयर सह पार्षद मोहन श्रीवास्तव ने कहा है कि पूरे बिहार में पैलर नगर निगम मनाया गया है, जिसमें प्रभारी मंत्री अध्यक्ष होंगे. नगर आयुक्त मेंबर होंगे. वहीं जिला पदाधिकारी सदस्य रहेंगे इसके अलावा अन्य सदस्य सचिव के रूप में तो एमपी, एमएलए, और एमएलसी मेंबर होंगे. वहीं मेयर को बाहर रखा गया है और गजट निकल गया है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. नगर निगम को पावरलेस करने की साजिश है. वहीं कई पार्षद व मेेयर-डिप्टी मेयर कोतवाली थाना को पहुंच कर मंत्री सह टाउन विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत लोग हैं. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. मंत्री डॉ प्रेम कुमार के बयान को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.


गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 74 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
गया/आमस। बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के अकौना में दो बदमाशों ने सीपीएस संचालक से लूटने का प्रयास किया। लेकिन महिला संचालिका के हिम्मत से सीएसपी लूट से बच गया।

गया/डोभी। सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप भारी मात्रा में जब्त किए गए देसी एवं विदेशी शराब को विनिष्टिकरण किया गया है। इस दौरान इस कार्य में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी डोभी अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार एवम संबंधित थाने के पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब एवं महुआ फूल का विनष्टीकरण किया गया।

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर से अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में थाने के पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सैफ के जवान शामिल थे।

गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित नीलकमल होटल में ट्रक मालिको ने एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें सभी ट्रक मालिको ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर जगन यादव उपाध्यक्ष पद पर विद्यानंद कुमार, कौशल उपाध्याय, मदन यादव एवं डब्लू खान को चुना गया है।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित एक निजी होटल में नगर प्रखंड चंदौती कार्यालय में कार्यरत 10 पंचायत रोजगार सेवक, दो तकनिकी पदाधिकारी व एक कनीय अभियंंता को विदाई दिया गया। वहीं, इस दौरान उनके स्थान पर दूसरे प्रखंड कार्यालय से आये हुए पंचायत रोजगार सेवक, तकनिकी पदाधिकारी और कनीय अभियंंता का स्वागत में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग एव एसएफसी विभाग के पदाधिकारियों के साथ नियमित अनाज का उठाव एव वितरण के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक की गई। डीएम ने सभी खाद्य विभाग के एमओ को निर्देश दिया कि हर माह नियमित रूप से अनाज का वितरण निर्धारित मात्रा के साथ करवाये। निर्धारित मात्रा से कम वजन अनाज वितरण की स्थिति में संबंधित जन वितरण दुकानदार से लेकर एमओ पर दिए यह भी कार्रवाई की जाएगी। जांच में कोई भी जन वितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता मिले तो सीधे कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करे।

गया। जन सुराज विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के रामसागर रोड में स्थित विष्णु उत्सव मैरेज हॉल में संपन्न हुई। जिसमें जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की निरंतर जारी पदयात्रा को सफल बनाने और आगामी 17 अगस्त को पटना में एक दिवसीय सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के सदस्य सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने की।

Jul 31 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.3k