जनपद के सभी गौशालाओं का बराबर निरीक्षण करते रहे संबंधित अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा । जनपद में हो रही बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में सभी स्थाई एवं अस्थाई गौ आश्रय स्थलों को नियमित स्वयं जाकर निरीक्षण करें।

निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र पर निराश्रित गौवंशों को दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में गहनता पूर्वक परीक्षण करें, तथा परीक्षणों उपरांत वहां पर भूसे की व्यवस्था, हरे चारे की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, तथा गौ आश्रय स्थलों के अंदर जल भराव की व्यवस्था एवं वहां पर नियमित तैनात रहने वाले कर्मचारी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी की जाए, तथा उनको यह निर्देश दिया जाय कि गौ आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं की बराबर देखभाल करते रहे तथा समय-समय पर उच्च अधिकारियों को वहां की स्थिति के संबंध में जानकारी भी देते रहें, और किसी भी पशु को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाय, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गये।

उन्होंने बताया है कि बरसात के दौरान जनपद के एक या दो गौशालाओं में थोड़ा बहुत पानी भरने पर कुछ पशु फिसल कर गिर गए थे, जिसके लिए तुरंत संबंधित पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया। परंतु किसी भी पशु को दिक्कत नहीं हुई है।जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने अपने क्षेत्रों के गौशालाओं का निरीक्षण करते रहे, तथा उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर मे नवनिर्मित आधुनिक भोजनालय का किया गया उद्घाटन

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना मनकापुर में नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में बने भोजन को ग्रहण किया गया।

थाना मनकापुर में पूर्व में अवस्थित भोजनालय काफी जर्जर अवस्था में था, जिस कारण ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । जिसको पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा संज्ञान में लेकर पुलिस भोजनालय को बनवाये जाने के निर्देश प्र0नि0 मनकापुर को दिए गए थे ।

नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में पुलिस कर्मियों को मेनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। जिससे पुलिस कर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे। भोजनालय कक्ष मे पेयजल के लिए आरओ, वाटर कूलर, बैठने के लिए फर्नीचर, हाथ धोने के लिए बेसिन, गैस चूल्हा, स्टोर में खाद्य सामग्री के लिए कंटेनर व प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है। मेस की बेहतर सुविधाओं से पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे पुलिस कर्मी जनता की सेवा में और भी बेतहर तरीके से योगदान दे सकेंगे ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा मनोज कुमार रावत मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

नवाबगंज (गोंडा)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(वित्त विहीन गुट) के पदाधिकारियो ने नौ सूत्रीय मांगो को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गीता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) ने जिला अध्यक्ष पी डी मिश्र प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री सहदेव सिंह की अगुवाई में मुख्य मंत्री को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गीता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षको एवम अन्य कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाए जाने ,मानदेय,नवीन मान्यता शर्तो को समाप्त करने ,कक्षा 9 ,11 का पंजीकरण शुल्क का बकाया अंश शुल्क दिलाने , अलाभित वा निर्धन 25 प्रतिशत छात्रों का पैसा अनिवार्य रूप से प्रबंधकों के खाते में भेजने ,तदर्थ शिक्षको की बहाली, पुरानी पेंशन बहाल करने ,वित्त विहीन छात्रों को राष्टीय छात्रवृति का लाभ दिए जाने की मांग की है।

मंडल उपाध्यक्ष केशरी प्रसाद शुक्ल,महामंत्री हनुमान शरण मिश्र,जिला उपाध्यक्ष राधे श्याम दूबे,मनोज कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी भोला नाथ मिश्र ,सुशील कुमार तिवारी,संतोष कुमार दुबे ,माखन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चित्र परिचय

चित्र परिचय

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गीता त्रिपाठी को नौ सूत्री ज्ञापन देते वित्त विहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया

नवाबगंज (गोंडा)। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने थाने का पदभार ग्रहण के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शनिवार की रात्रि में थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली का पूजन अर्चन किया तथा क्षेत्र अमन चैन कायम रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है।किसी की काम को शुरू करने से पहले भगवान का सुमिरन करने से मन में पाज़िटिव उर्जा का प्रवाह होता है तथा आत्मबल में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ बजरंगबली की अराधना है।

इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।करीब दो घंटे तक चले पाठ के दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की तथा दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्तियों को नमन किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे , अपराधियों में भय रहे तथा भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना के साथ थाना परिसर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। बजरंगबली की जनमानस के आराध्य हैं उनकी कृपा पुलिस पर बनी रहे। इस मौके पर निरीक्षक अपराध राधेश्याम यादव,कस्बा इंचार्ज मनीष सिंह, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, सहित थाने का सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जीवन बचाओ आन्दोलन के संस्थापक व वृक्ष मित्र सन्तोष बाजपेयी का निधन

गोण्डा। इन्दिरा गांधी वृक्ष मित्र के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, जीवन बचाओ आन्दोलन के संस्थापक एवं वृक्ष मित्र के नाम से प्रसिद्ध आई.टी.आई मनकापुर में पर्यावरण अधिकारी सन्तोष कुमार बाजपेयी का विगत 22 जुलाई को पैतृक आवास उन्नाव में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।

श्री बाजपेयी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति और पर्यावरण के प्रति समर्पित थे। पिछले बीस वर्षो से वे विवाह के अवसर पर नव दम्पति से वृक्ष लगवा कर उसके संरक्षण का संकल्प दिलाते थे।

श्री बाजपेयी अपने पीछे दो पुत्र कृष्णा सम्राट बाजपेयी व श्रेष्ठ बाजपेयी तथा पत्नी अनुपम बाजपेयी सहित पांच भाइयों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर प्रभू के चरणों में हमेशा के लिए लीन हो गये।

मंगलवार को जीवन बचाओ आन्दोलन के मण्डलीय प्रभारी सुदीप जायसवाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में डा0 डी.के.सिंह, आर.जे.शुक्ला, डा0 कल्पराम त्रिपाठी, अरुण पाण्डेय, विजयन्त सिंह, बनवारी लाल गुप्ता, हर्ष कुमार, एस.डी.मिश्र, अरविन्द कुमार आदि लोगों ने श्री बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समस्त सीडीपीओ को योजनाओं की समय से फीडिंग कराने के दिये निर्देश-डीएम

गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिये कड़े निर्देश।

साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति, मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार एवं उनकी स्वास्थ्य जांच एवं प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों का आधार नामांकन, पोषण माह के क्रियांवयन, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ड्राई राशन के वितरण आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा की गयी।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि न्याय पंचायतवार मीटिंग करके प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चलने वाले सभी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नए कार्यक्रमों का विचार किया जाए। सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर एक साथ काम करें।

कुपोषित अति कुपोषित बच्चों जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

सभी आंगनवाड़ी केंद्र में हो सभी जरूरी सुविधाएं

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई किट जिसमें शिक्षा सामग्री एवं प्री स्कूल किट शामिल है, मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन मापने, लंबाई नापने आदि हेतु उपकरण मौजूद होने चाहिए। बच्चों के लिए खिलौने व पीने के लिए स्वच्छ पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा के अधिकारियों को सभी गर्भवती महिलाओं का वजन ट्रैकिंग रजिस्टर बनाने, पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने, डिलीवरी प्वाइंट का प्रचार प्रसार करने, कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने, पोस्ट ऑफिस से बच्चों का आधार बनवाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग देने, सुपरवाइजर द्वारा नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा आंगनबाडी कार्यकत्री आपस में समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरुक करके उन्हें स्वास्थ्य लाभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिये।

बैठक में संभव अभियान के अन्तर्गत पोषण संवर्धन की ओर एक कदम के आधार पर माह जून से सितम्बर 2024 तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सैम की पहचान तथा प्रत्येक माह वजन एवं लम्बाई/ ऊँचाई लेना, प्रत्येक माह पोषण ट्रैकर पर फीडिंग/ रिपोर्टिंग करना आदि के संबंध में गहन समीक्षा की गई, तथा सभी संबंधित अधिकारियों को शतप्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, एसीएमओ डाक्टर सीके वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, सुरवाइजर, यूनीसेफ संस्था के पदाधिकारी, तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की शतप्रतिशत फीडिंग कराने के दिये निर्देश-डीएम

गोण्डा । सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जून, 2024 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

डीएम द्वारा सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अपने सीएचसी पर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

फाइलेरिया की समीक्षा

जिला पंचायत सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान सर्वप्रथम फाइलेरिया उन्मूलन समिति की बैठक कर जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन तथा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में घर- घर फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा पहूंचाना, समय- समय पर जानकारी करना आदि के संबंध में समिति के साथ समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में संबंधित को यह निर्देश दिये गये हैं कि समय समय पर इसकी जानकारी लेते रहे है, तथा गांव-गांव में मरीजों का सर्वे जरूर कराते रहे ताकि जनपद में कोई भी फाइलेरिया मरीज छूटने न पाये। और उसको समय से दवा आदि उपचार मिलता रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीएसओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर जय गोविंद, सीएमएस महिला अस्पताल, सीएमएस जिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्युत उपकेंद्र की लाईन ठप

नवाबगंज (गोंडा)। 33 केवी के विद्युत लाइन में आई खराबी के कारण शनिवार की रात विद्युत उपकेंद्र की लाईन ठप हो गई। इस भीषण उमस भरी गर्मी में ढाई लाख की आबादी चार घंटे तक गर्मी से परेशान रहे।

क्षेत्र के लव्वा गांव में लगे 33 केवी के उपकेंद्र पर शनिवार की रात में मंहगूपुर गांव के पास लाइन में आठ बजे के करीब इंसुलेटर के दग जाने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई।

मौके पर पहुंच विभाग के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर लाइन में आई फाल्ट का पता लगाया। फाल्ट मिलने के बाद उसके मरम्मत का काम शुरू किया गया। करीब चार घंटे तक चले अभियान के बाद लाइन को ठीक करने के बाद रात में बारह बजे सप्लाई बहाल हो सकी। बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।

लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा सरकारी दस्तावेज भी फ़ाड़ा

नवाबगंज (गोंडा)। तहसील से अपने घर जा रहे लेखपाल पर गांव के पांच लोगों ने हमला कर दिया। लेखपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा सरकारी दस्तावेज भी फ़ाड़ा । आरोप है कि सोने की चेन, ब्रेसलेट तथा अंगूठी भी छीन लिया।

थाना क्षेत्र के पार्वती गांव निवासी हीरामणि मिश्रा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह चंदापुर, हरिहरपुर तथा सिरसा गांव में लेखपाल के पद पर तैनात है। शनिवार को थाने पर समाधान दिवस के बाद वह तरबगंज तहसील चला गया।

जहां से शाम को अपने घर के लिए वापस आ रहा था कि अपने गांव पार्वती पहुंचने पर रास्ते में गांव के रवि,अमित, अनिल पुत्रगण राजू तथा मोहन व जसवंत ने उसे रोक लिया तथा गाली देते हुए हमला कर दिया और लाठी डंडों से मारा पीटा। मारपीट के दौरान सरकारी बस्ते को छीनने के बाद गले में पहने सोने की चेन, ब्रेसलेट तथा अंगूठी को छीन कर भाग गए।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने जांच पड़ताल की तो पता चला मारपीट व अन्य आरोप निराधार हैं। पिकअप सड़क से हटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें उक्त आरोपियों ने अभद्रता की थी। आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है।

पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के घूसे पुरवा मजरे में बीते बुधवार को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में जहां मृतका के भाई ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी, वहीं रविवार को मृतका के पति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मृतका के जेठ के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

घूसे तिवारी पुरवा निवासी श्याम नरायन पुत्र केशव प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 09 बजे मेरे और मेरे बड़े भाई में पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, इसी दौरान मेरा बड़ा भाई महेंद्र नाथ उर्फ रामू उग्र हो गया और मुझसे मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी लालमती के पेट में उसने किसी नुकीली चीज से मार दिया जिससे उसके पेट से खून बहने लगा। मुझ पर भी उसने लोहे की नुकीले चीज से प्रहार किया जिससे मेरे सीने में चोंटे आई है। मैं आनन-फानन में अपनी घायल पत्नी को लेकर अयोध्या जिला अस्पताल लेकर गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मृतका के पति श्याम नरायन की तहरीर पर महेंद्र नाथ उर्फ रामू के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103 (1),109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।