*मण्डलायुक्त व डीआईजी थाना लालंगज और डीएम व पुलिस अधीक्षक ने थाना कछंवा में थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं*
मिर्जापुर- शासन मंशानुरूप जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण कर जन सामान्य को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने थाना लालगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनों के पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सदर तहसील के थाना कछवां में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा भूमि विवाद वाले मामलों में सम्बन्धित लेखपाल एवं पुलिस को नामित करते हुये टीम बनाकर आज ही मौके पर पहुंचकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
ग्राम पंचायत चड़िया के ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गांव के चकरोड बनाने में कुछ दबंग लोगों के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जबकि पूर्व में भी राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा पैमाइश कराकर चकरोड बनवाने का निर्देश दिया गया, परन्तु विपक्षी जबरदस्ती चकरोड निर्माण मे अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व सम्बन्धित क्षेत्र के एसआई को नामित करते हुये आज ही जाकर पैमाइश कराते हुये प्रकरण का निस्तारण तथा पूर्व आदेश के बाद भी विपक्षी द्वारा कार्य में अवरोध उत्पन्न किये जाने पर एफआईआर दर्ज कर गुण्डा एक्ट में कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। ग्राम भैंसा में जमीन विवाद प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव में चकरोड निर्माण कार्य बनवाने के लिए कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर उप जिलाधिकारी प्रेषित करे तथा उप जिलाधिकारी पूर्व के रिकार्ड के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समक्ष ग्राम चड़िया, भैंसा, कटका सहित केवल 5 से 7 राजस्व ग्रामो से भूमि विवाद से सम्बन्धित से अधिक मामलें प्राप्त हो रहें हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक भूमि विवाद वाले ग्रामो में रोस्टर बनाकर अलग से चैपाल लगाकर भूमि विवाद सम्बन्धित प्रकरण का निस्तारण कराया जाए। उन्होने यह भी कहा कि 1339 व 1559 फसली खतौनी के आधार पर गांव में कहां-कहां तालाब व सरकारी जमीन खतौनी में दर्ज है तथा वर्तमान की स्थिति की सूची बनाकर 15 दिवस के अन्दर सम्बन्धित गांव के लेखपाल उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद की पैमाइश के सम्बन्ध में किये गये आदेश के बाद भी यदि किसी के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है जो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। थाना समाधान दिवस में घरेलू विवाद से सम्बन्धित भी मामलें आए जिसका आज ही निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव उपस्थित रहें। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कोतवाली शहर पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली कटरा पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना चील्ह पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना कछवां पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना हलिया पर 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज…
Jul 30 2024, 17:12