*मिर्जापुर: अवैध रूप से डीजल कटिंग के ठिकानों पर की छापे मारी, भारी मात्रा में डीजल और टैंकर सीज
मिर्जापुर- जिले में लंबे समय से चल रहे डीजल कटिंग के कारोबार का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अहरौरा थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से डीजल कटिंग के ठिकानों पर छापे मारी करते हुए भारी मात्रा में डीजल और टैंकर को भी सीज किया है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत अवैध क्रियाकलाप करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी, बरामदगी करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी, कि इसी दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से टैंकर चालक सुनील पटेल पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बैढ़न जनपद सिगरौली (मध्य प्रदेश), सूरज पुत्र अमरनाथ व शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा, मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1 तेल टैंकर संख्या यूपी 83 T 2216, 1 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), 1 अदद कार वाहन संख्या यूपी 32 ईओ 2737, 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम व 01 अदद मोटर साइकिल संख्या यूपी 67 जे 4255 बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 54,111(4),287 बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरों के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है। इस प्रकार उनके द्वारा चोरी के डीजल को बेच कर धन अर्जित किया जाता है। पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का स्थान,समय व टीम
थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से, शनिवार को सभी को पकड़ा गया है। जिनकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम व एआरटीओ आलोक कुमार तहसील चुनार मय टीम शामिल रहे हैं।
Jul 30 2024, 17:11