विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले सीएम योगी आदित्यनाथ,जनता से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले पत्रकारों से कहा कि जनता जनार्दन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सीएम ने कहा सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए सदन के सभी सदस्यों वह चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के सबका योगदान चाहिए। मैं सबका आवाह्न करता हूं खास तौर पर विपक्ष के सदस्यों से आवाह्न करता हूं कि प्रदेश के विकास को लेकर उन्हें सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए।

सदन का मंच चर्चा का विषय बने: सीएम

उन्होंने कहा कि सदन का मंच चर्चा का विषय बने, इसलिए हमलोग पूरी तैयारी के साथ जवाब देंगे। हमारी सरकार के सदस्य जवाब देने के लिए सदन में मौजूद रहेंगे। सदन के सभी सदस्य अपना सकारात्मक योगदान सदन की कार्यवाही में दें।योगी ने कहा कि सावन के माह में बड़े पैमाने पर शिवभक्त इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। हमारे जनप्रतिनिधि उनकी सेवा और प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। सदन को सार्थक चर्चा का केंद्र बनाएं। द्वय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य सहयोगियों की तरफ से सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य,सुरेश खन्ना संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह मौजूद रहे।

मानसून सत्र : उप्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के नए चार मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का परिचय कराया। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

इनका जीवन हमेशा से समाज के लिए समर्पित रहा: महाना

कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का परिचय कराते हुए कहा कि इनका जीवन हमेशा से समाज के लिए समर्पित रहा है। माता प्रसाद पांडे सात बार चुनकर आये हैं। इनके अनुभव का सदन को लाभ मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि नेता प्रतिपक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे। सदन की कार्यवाही आगे बढ़ती, उससे पहले सपा के सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दिया। हालांकि पीठ से अध्यक्ष ने सदन को चलाने की अपील की और सब शांत हुए। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर सवाल उठाया। सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।
यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने पर मायावती ने सपा पर हमला बोला
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को सपा पर जमकर हमला बोला है।मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।

जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।
गाजीपुर में पांच कांवड़ियों को बोलेरो ने रौंदा, दो की मौत

लखनऊ । गाजीपुर जनपद में खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग पर रविवार की देर रात बोलेरो ने पांच कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल है। सूचना के बाद सीओ सैदपुर समेत वहां की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

सीओ ने बताया कि, रविवार की देर शाम क्षेत्र के तमाम कांवड़िए कैथी मारकंडेय धाम पर गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे। देर रात भभौरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से कांवड़ियों से भरी एक बोलेरो ने पैदल चल रहे कांवड़ियों के जत्थे को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल है।

ग्रामीणों की सूचना के बाद सीओ सैदपुर शेखर सेंगर भी वहां पहुंच गये। खानपुर और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर डटी रही। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा।

सीओ ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त खानपुर थानांतर्गत अमेदा गांव निवासी मटरू उर्फ आदित्य (15) और कौशल राजभर (15) के रूप में हुई हैं। घायलों में आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थानांतर्गत निवासी उदराशिवका गांव निवासी सुन्दर पुत्र नरेश राजभर, साहिल व विकास पुत्र सुदर्शन शामिल हैं। सुन्दर की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
ड्रोन व हेलीकाप्टर से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी व पुष्प वर्षा : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से अपील की है कि व्यवस्था के साथ जुड़कर पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ आत्मानुशासन बनाये रखते हुए सावन मास की कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि केन्द्र व प्रदेश शासन मिलकर श्रद्धालुजनों की सुरक्षा व उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किये हैं। आवश्यकता के अनुसार ड्रोन व हेलीकाप्टर से निगरानी व पुष्प वर्षा की व्यवस्था की है। कहीं कोई अव्यवस्था न हो। कोई भी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ न करने पाये। इन सब बातों को ध्यान में रखकर उपाय किये गये हैं। सरकार बेहतरीन पेटरोलिंग के माध्यम से,स्वच्छता के माध्यम से,स्वास्थ्य के माध्यम से शिविर लगाकर अनेक प्रयास प्रारम्भ भी किये हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवाधिदेव महादेव का पावन मास सावन मास प्रारम्भ हो चुका है। सावन मास की कांवड़ यात्रा जग विख्यात है। पूरे भारत में खासकर उत्तर भारत में इस दौरान शिवभक्त महादेव के अनुष्ठान में लीन होकर सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ अपनी असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी शिवभक्त हैं। महादेव की कृपा हम सब बनी है। कोई भी पर्व व त्यौहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती। सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए हमें अपने अन्त:करण से बल्कि बाहरी रूप से भी पूरी प्रक्रिया के साथ लीन होना पड़ेगा। शिवोभूत्वा शिवं यजेत। शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए। उस प्रकार का आात्मानुशासन भी चाहिए। तब कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा व विश्वास की प्रतीक के रूप में बल्कि आमजन के व्यापक विश्वास की प्रतीक बनकर उभरेगी। उन्हाेंने कहा कि असीम श्रद्धा व सेवाभाव के साथ आमजन उनकी सेवा के लिए तत्परता के साथ काम कर रहे हैं।
मन की बात' राष्ट्रीय चेतना व जनजागरण का सशक्त माध्यम :  योगी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' की। पीएम ने रविवार को अनेक मुद्दों पर अपनी राय रखी। मुख्यमंत्री ने अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखकर 'मन की बात' की तारीफ की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' में उनके उद्बोधन को प्रेरणादायी बताया। सीएम योगी ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को भी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के जज्बे का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' के साथ जुड़े 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर देशवासियों के अपार उत्साह की भी चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश समेत समूचे देशवासियों से इस जनआह्वान से जुड़ने की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम राष्ट्रीय चेतना और जन-जागरण का एक अद्वितीय एवं सशक्त माध्यम है। यह न केवल देशवासियों के साथ सार्थक संवाद स्थापित करता है, बल्कि हम सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।

सीएम ने लिखा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए विषय आज जन-आंदोलन का रूप लेकर समूचे भारत को नई-नई दिशाएं प्रदान कर रहे हैं। 'स्वच्छ भारत अभियान', 'वोकल फॉर लोकल', 'हर घर तिरंगा' और 'एक पेड़ माँ के नाम' जैसे अनेक अभियान इसके सशक्त प्रमाण हैं। आज उन्होंने कार्यक्रम में बढ़ते भारत और यहां विरासतों के संरक्षण की दिशा में हो रहे कार्यों पर प्रमुख रूप से चर्चा की है। इस विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन के लिए सीएम ने प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार जताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम और उनके जज्बे व प्रतिभा का गौरवपूर्ण उल्लेख किया है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि की दिशा में स्वदेशी अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली एक अभिनव पहल का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर 'हर घर तिरंगा' अभियान की भी चर्चा की। इससे जुड़ने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखकर राष्ट्रभक्तों की पावन स्मृतियों को नमन करने की अपील की।
सपा ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक कमाल अख्तर को बनाया
लखनऊ । विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें काफी चिंतन और मंथन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएं। इनमें किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश ने पीडीए के बाद ब्राह्राण कार्ड चला है।

विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल नियुक्त

जानकारी के लिए बता दें कि  इस दौड़ में  शिवपाल यादव व इंद्रजीत सरोज का नाम भी तेजी से चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया। इसके अलावा सपा ने विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद थे। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक थे। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

सात बार से विधायक हैं माता प्रसाद पांडेय

आपको बता  दें कि माता प्रसाद सात बार से विधायक हैं। वह मुलायम और अखिलेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं। साथ ही इन्हें शिवपाल यादव का बेहद करीबी माना जाता है। अभी सिद्धार्थनगर की इटावा से विधायक हैं। दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे और मुखर वक्ता होने के कारण अन्य पार्टियों में इनकी गहरी पैठ है। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि यह सपा में एक बड़ा ब्राह्राण चेहरा है। बताया जा रहा है कि वैसे तो बैठक के बाद अंतिम फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया गया था। चूंकि ज्यादातर विधायक शिवपाल को चाहते थे लेकिन परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए अखिलेश यादव को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा।

मुलायम के बेहद करीबी रहे कमाल अख्तर

कमाल अख्तर की बात की जाए जिन्हें मुख्य सचेतक बनाया गया है। वह भी मुलायम यादव के बेहद करीबी रहे है। 2004 में कमाल अख्तर को सीधे राज्यसभा भेज दिये गए थे। अगर कहा जाए तो इनकी राजनीतिक शुरूआत राज्यसभा सदस्य बनने के बाद हुई। साल 2012 में सपा ने कमाल अख्तर को अमरोहा की हसनपुर सीट से मैदान में उतारा था। कमाल अख्तर ने जीत दर्ज की और उन्हें पंचायती राज मंत्री बना दिया गया। इसके बाद साल 2014 का लोकसभा चुनाव आया तो कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर को अमरोहा सीट से चुनाव लड़ा दिया गया लेकिन हुमेरा जीत नहीं पायी और दूसरे स्थान पर रही। साल 2015 में कमाल अख्तर को अखिलेश यादव ने खाद्य एवं रसद विभाग का कैबिनेट मंत्री बना दिया।
नेता प्रतिपक्ष को लेकर सपा विधायकों की बैठक, अखिलेश पर छोड़ा फैसला
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों की रविवार को प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग पाई। हालंकि इस दौरान सभी विधायकों ने अखिलेश यादव के ऊपर ही नाम तय करने का फैसला छोड़ दिया है।

सत्र के आरम्भ होने से पहले नेता प्रतिपक्ष का नाम तय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करेंगे। विधानसभा के सत्र के आरम्भ होने से पहले नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाना सम्भव है। सपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि रविवार को नाम तय हो जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से शीघ्र ही नाम की जानकारी दी जायेगी। अखिलेश और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभी पार्टी मुख्यालय में ही हैं। शिवपाल यादव मुख्यालय से बाहर निकल गए है। शिवपाल यादव को सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

विधानसभा में मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरु

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरु हो रहा है। सपा के तरफ से नेता प्रतिपक्ष के नाम पर दूसरे दलों की भी नजर है। इसका मुख्य कारण है कि नेता प्रतिपक्ष को सपा का बड़ा नेता माना जायेगा, जो अखिलेश यादव की जगह विधानसभा में लेगा। राजनीतिक जानकारों की माने तो अखिलेश यादव किसी ऐसे नेता को प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं जो विधानसभा में योगी एंड टीम का कड़ा मुकाबला कर सके। दूसरा पक्ष यह है कि वह जातीय गणित का भी ध्यान रखना चाहते हैं। ऐसे में अभी तक किसी एक नाम पर अंतिम राय नहीं बन पाई है।

कई बागी विधायक नहीं पहुंचे बैठक में

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी विधायकों की बैठक रविवार को बुलाया लेकिन इस बैठक में सात बागी विधायक अभय सिंह, मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आसुतोष माैर्य नहीं पहुंचे। वहीं कौशांबी से विधायक पल्लवी पटेल भी बैठक में नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि अखिलेश ने इस बैठक में उनका नहीं बुलाया था। हालांकि दो दिन पहले पल्लवी सीएम योगी से मिली थी। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
यूपी में भाजपा में मचे घमासान पर शीर्ष नेतृत्व ने जताई कड़ी नाराजगी, कहा मतभेद व मनभेद को दूर करके अपने काम कर दें ध्यान
लखनऊ । यूपी भाजपा में मचे घमासान को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक बयानबाजी और शक्तिप्रदर्शन जैसी स्थिति पैदा करने से बाज आने का फरमान भी सुनाया है। पार्टी हाईकमान की ओर से सभी नेताओं से यह भी कहा गया है कि मनभेद और मतभेद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने की आदत पर लगाम लगाएं। सभी मंत्री अपने-अपने काम काज पर ध्यान दें, किसी दूसरे के कामकाज में दखलअंदाजी न करें।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में बुलाई गई दो दिवसीय मुख्यमंत्री की बैठक शुरू होने से पहले उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। दोनों नेताओं की अमित शाह से मुलाकात हुई। सूत्रों की माने तो पहले अमित शाह ने दोनों डिप्टी से सीएम से बात की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूद में यूपी के हालात पर चर्चा हुई है। दोनों डिप्टी सीएम ने अपने-अपने पक्ष रखे। इस पर उन्हें आपस से मिल जुलकर काम करने के साथ ही 10 विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव में जुटने को कहा गया है।
बरेली से आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त

लखनऊ । बरेली से आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार का नया ठिकाना अब झारखंड का राजभवन होगा। राष्ट्रपति ने राज्यपाल नियुक्त कर उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। शहर से राज्यपाल नियुक्त होने वाले वह पहले राजनेता होंगे। वह वर्ष 1989 से वर्ष 2004 तक लगातार सांसद रहे। सिर्फ वर्ष 2009 में कांग्रेस ने उनका विजय रथ रोका था। उसके बाद वर्ष 2014 व 2019 में वह फिर लगातार सांसद चुने गए। वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी व मोदी सरकार में मंत्री भी रहे।

इस बार लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था। उनकी आयु 75 वर्ष होने के नाते टिकट कटने की बात कही गई। पार्टी ने उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को यहां से चुनाव लड़ाया। साथ ही उसी समय से संतोष गंगवार को भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास भी लगाए जा रहे थे।पीलीभीत की पहली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलने के अंदाज से जता दिया था कि संतोष गंगवार का टिकट भले ही काटा गया है, लेकिन उनका प्रभाव कम नहीं हुआ। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्हें पूरा सम्मान दिया।

राष्ट्रपति भवन से विज्ञप्ति जारी होने के बाद जब रात करीब 12 बजे संतोष गंगवार को राज्यपाल बनाए जाने की खबर सार्वजनिक हुई तब वह अपने घर में रात्रि विश्राम करने चले गए थे। लोगों ने उनके घर पर व शुभ चिंतकों को फोन किया तो बताया गया कि वह सो गए हैं, लेकिन बधाइयों का सिलसिला तेज हुआ तो रात डेढ़ बजे के बाद वह जाग गए। लोगों की बधाई स्वीकार की और आभार जताया। यही नहीं घर में पहुंचे समर्थकों ने मिठाई भी खाई। इसके बाद देर रात तक उन्हें बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक पूरी कर ली है। तकरीबन 20 दिन तक चली मंडलवार बैठकों में सांसद, विधायक और एमएलसी सीएम के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं और जन अपेक्षाओं को लेकर उपस्थित हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी जनप्रतिनिधियों को धैयपूर्वक सुनते हुए तथा उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय विकास की नई रणनीति तैयार की जाए। 7 जुलाई को देवीपाटन और अयोध्या मंडल से शुरू हुई मंडलवार समीक्षा बैठक शुक्रवार को लखनऊ मंडल के साथ समाप्त हो गई है।

मंडलवार बैठक में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधिगणों ने खुलकर अपनी बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी विस्तार से भी की बातों को सुनने के बाद आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र भी दिया। सीएम योगी ने संवाद, सक्रियता और सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फोकस करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधिगण अपने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को जनता तक जरूर पहुंचाएं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क लगातार बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि विपक्ष की ओर से सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे अफवाहों और सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने के प्रयास का मुखर होकर विरोध करें। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए विपक्ष के हर झूठ को बेनकाब करें और जनता के बीच सच लेकर जाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में युवाओं और महिला संगठनों से संपर्क और संवाद स्थापित करें। युवाओं को बताएं कि बिना किसी रिश्वत और जाति, मत, मजहब के भेद के निष्पक्ष तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। ऐसे युवाओं से संपर्क स्थापित करें जिन्हें बिना भेदभाव और रिश्वत के नौकरियां मिली हैं। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों से भी लगातार संपर्क बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुटने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है इस लोकसभा चुनाव में आपके क्षेत्र में हुए मतदान का बारीकी से एनालिसिस करें और इसी के आधार पर अपनी कार्ययोजना तैयार करें। सीएम योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह भी कहा कि शासन के लोककल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने में कोई भी अधिकारी हीलाहवाली करे तो उसकी लिखित शिकायत करें, कार्रवाई निश्चित की जाएगी।