*सड़क पर गढ्ढों में जलभराव का कांग्रेस ने जताया विरोध, रोड पर की धान रोपाई*

अयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल व रेलवे स्टेशन पर जाने वाले मार्ग पर हुए बड़े बड़े गढ्ढों में जलभराव की समस्या को देखते हुए कांग्रेसियों ने रोड पर की धान रोपाई की।

लगातार ज्ञापन के माध्यम से रोड की जर्जर हालत को लेकर जिमेदारों को अवगत कराया गया।कोई सुनवाई न होने पर स्थानीय दुकानदार व कांग्रेस के जिला सचिव लाल मोहम्मद,खिरौनी नगर अध्यक्ष आजाद रावत के अगुवाई में सड़क पर धान की रोपाई की।अजूबा प्रदर्शन कर जिम्मेदार प्रतिनिधि व अधिकारियों की आंखे खोलने का किया प्रयास।

बीफार्मा व डीफार्मा में 60 सीटों के सापेक्ष क्रमशः 56 व 55 ने लिया प्रवेश

अयोध्या:डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में बीफार्मा व डीफार्मा की काउंसिलिंग विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बीफार्मा की 60 सीटों के सापेक्ष 56 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया।

इसमें एक रैंक से 181 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनमें एससी की चार सीटें रिक्त रही। इन्हें प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा। वही दूसरी ओर डीफार्मा की प्रवेश काउंसिलिंग में 01 रैंक से 129 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष 55 अभ्यर्थियों ने प्रवेश काउंसिलिंग कराकर फीस जमा की।

इनमें एससी की 05 सीटें प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बीफार्मा में 56 व डीफार्मा में 55 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है। बीफार्मा की 04 व डीफार्मा की 05 एससी सीटे प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी। प्रवेश काउंसिलिंग को सम्पन्न कराने में डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रशांत सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अजय कुमार राधव कुमार, देवीदीन का विशेष योगदान रहा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग होगी। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष एक रैंक से 134 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पौधरोपण कार्य का किया शुभारंभ

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय राजेपुर तथा सरायरासी में पौधे रोपित किए गए। राजेपुर में 10 तथा सरायरासी में 20 स्थानों पर पौधरोपण किया गया।

रोपित किए गए पौधों में दोनों स्थानों में एक-एक हरिशंकरी सहित नीम, पीपल, बरगद, अशोक शामिल हैं। पौधों के संरक्षण के लिए सभी पौधों में ट्री-गार्ड लगाया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पौधों के रोपण के बाद उनके बड़े होने तक उनके संरक्षण का दायित्व सबसे अहम है। पौधों की सुरक्षा के लिए सभी में ट्री-गार्ड लगाया गया है। प्रकृति एवं मानव जीवन के लिए पौधरोपण जरूरी है। पौधों से ही मानव जीवन बच सकता है। प्राकृतिक सम्पदा को बचाने लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी पौधरोपण तक ही सीमित नही होनी चाहिए बल्कि उनके वृक्ष बनने तक उनके संरक्षण का दायित्व भी हमारा है। उन्होंने बताया कि हरिशंकरी वृक्ष का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। विभिन्न धर्म ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है। पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मलित रोपण को हरिशंकरी कहते है। तीनों के पौधों का इस प्रकार रोपित किया जाता है जिससे तीनो वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हो व तीनों वृक्ष के तने विकसित होने पर एक तने के रुप में दिखाई दे।

उन्होंने बताया कि अयोध्या न्यास द्वारा जिले में नक्षत्र वाटिका, पंचवटी व नवग्रह वाटिका निर्माण कर हरिशंकरी तथा अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है। पौधें के संरक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

सरायरासी में पौधरोपण के समय प्रधान रणधीर सिंह लल्ला, राम नरायन सिंह, शिव बक्श सिंह, अविचल सिंह, स्वाती सिंह, अरूण कुमार सिंह, राजेपुर में रघुराज सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अक्षय लाल गौड़, किरन याव, राहुल विश्वकर्मा, रणधीर सिंह डब्लू सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

फिर निकला जमीन का जिन्न, किसानों की तरफ से समाजवादी पार्टी ने संभाला मोर्चा

अयोध्या।फिर निकला जमीन का जिन्न, जमीन के कब्जे के प्रयास को लेकर अयोध्या फिर चर्चा में आ गया है । बताया जाता माझा बरेहटा में जमीन को लेकर लोढ़ा ग्रुप और स्थानीय किसान आमने-सामने, किसानों ने समाजवादी पार्टी सरकार में राज्यमंत्री रहे पवन पांडे के साथ की प्रेसवार्ता किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन ने लोढ़ा ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जमीन लेने के बाद भी अब स्थानीय किसानों को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर परेशान कर रहे है और बची हुई जमीन को भी कब्जे का प्रयास कर रहे है । उन्होने कहा कि किसनो की तरफ से समाजवादी पार्टी ने आंदोलन की कमान संभाली है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय ने चेतावनी दिया कि किसानों के हक के लिए सड़क पर उतर करके आंदोलन करेंगे ।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार बताएं क्या कर रही है किसानों के लिए, किसानों की जमीन सरकार की परीक्षा, अगर सरकार ईमानदार तो किसानों की बचाए जमीन नहीं तो सरकार समझी जाएगी भ्रष्ट, भाजपा कहती है हार गए अयोध्या, यही हाल रहा तो भाजपा हार का मुंह देखेगी ।

किसानों ने भी, लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर दे रहे धमकी, माझा बरेहटा में लोढ़ा ग्रुप ने ले रखी है जमीन । बताया जाता है कि उस जमीन के आसपास और जमीन लेने का लोढ़ा ग्रुप कर रहा है प्रयास।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रावणी के साथ ब्राह्मण उत्पीड़न पर चर्चा पर बैठक

अयोध्या।आगामी 28 जुलाई 2024 रविवार अखिल भारतीय चाणक्य परिषद जनपद अयोध्या की अति आवश्यक बैठक अपराह्न 12:00 बजे प्रेस क्लब सिविल लाईन फैजाबाद कैंट जनपद अयोध्या में आहूत की गई है।जिसमें जनपद अयोध्या के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में आमंत्रित है। और सभी से आग्रह किया जाता है कृपया समय से पहुंचकर समाज एवं राष्ट्रहित में अपना विचार सुझाव दे।

उक्त जानकारी जनपद के जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी ने दीं।बैठक में प्रमुख रूप से हाथरस मे योगेश उपाध्याय के हत्या के प्रकरण डीआईजी जुगल किशोर तिवारी के निलंबन सहित पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों के हत्या और उत्पीड़न पर विशेष चर्चा की जाएगी तथा ब्राह्मणों का मुख्य त्योहार श्रावणी मनाने पर चर्चा होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने उप निरीक्षक स्व. सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

अयोध्या।वर्ष 1983 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए और वर्तमान में जनपद अयोध्या में उप निरीक्षक के पद पर तैनात स्व. सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी के दुःखद निधन पर अयोध्या पुलिस परिवार और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने दिवंगत उप निरीक्षक को सद्गति और उनके परिजनों एवं प्रियजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोहावल इकाई का हुआ पुनर्गठन








सोहावल अयोध्या।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोहावल इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम सोहावल के क्षेत्र पंचायत सभागार में किया गया।







जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में बृजेश विश्वकर्मा एवं नगर मंत्री के रूप में प्रियांशु कसौधन निर्वाचित हुए । जिसमें अन्य दायित्व की घोषणा हुई। 







जिसमें नगर उपाध्यक्ष रामसागर मौर्य, नगर उपाध्यक्ष आशीष पाठक, नगर उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, नगर सह मंत्री ऋतिक गुप्ता, नगर सह मंत्री शुभम् वर्मा, नगर सह मंत्री अभय मिश्रा, नगर सह मंत्री समीर मिश्रा, सोशल मीडिया संयोजक आदर्श चौरसिया, एसएफडी संयोजक अभय मिश्रा एसएफएस संयोजक अवध बिहारी दुबे नगर कार्यकारणी सदस्य सर्वेश गुप्ता नगर कार्यकारणी सदस्य शैलेश सिंह एवं समीर मिश्रा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता ने सभी निर्वाचित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सोहावल इकाई जिले की आदर्श नगर इकाई साबित हो। 







विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते अपने कार्य क्षेत्र में ऊर्जा प्रदान करने हेतु नए कार्यकर्ताओं का नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप रहा है और विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व दिया जाता है जिससे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी का एहसास हो। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला संयोजक मोहित साहू ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता,पूर्व जिला संयोजक मोहित साहू तहसील संयोजक सोहावल स्निग्ध सुमन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वृद्ध का शव गन्ने के खेत में मिला




अयोध्या ।महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम जानापुर के पास गुरुवार देर शाम एक वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 







बताया जाता है कि 

महाराजगंज थाना क्षेत्र के सोनेसा गांव निवासी रमापति पुत्र राम फकीरे (उम्र लगभग 70 वर्ष) 17 जुलाई से लापता थे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। गुरुवार देर शाम जानापुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना पर उनके पुत्र अजय कुमार ने शव की पहचान रमापति के रूप में की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमापति की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।







थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि रमापति का शव मिला है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस का कहना है कि रमापति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे अक्सर बिना बताए घर से निकल जाते थे ।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अधिकारियों को दिया निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण (विकास कार्यो से सम्बंधित) की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत की गयी।

मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों के कार्यो का नियमित समीक्षा करते हुए समय-समय पर डाटा फीड कराएं और उसका अनुश्रवण करें, जिससे जिले की रैंकिंग के साथ साथ मण्डल की रैंकिंग में सुधार आ सकें। उन्होंने ऊर्जा विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण/शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्युत सम्बंधी उपकरण की आपूर्ति न होने के कारण समस्या बनी रहती है।

जिस पर मंडलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल को प्राप्त होने वाले विद्युत सम्बंधी उपकरणों को जिले की आवश्यकता अनुसार सीधे जिलो को स्टोर में भेजे। इसके साथ ही जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व अमेठी द्वारा गलत विद्युत बिलों की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि एमडी पावर कार्पोरेशन से इस विषय पर पत्राचार कराते हुए शीघ्र गलत बिलों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी जिलों के अधिशाषी अभियन्ताओं को पंचायत व ब्लाक स्तर पर कैम्प का आयोजन कर गलत विद्युत बिल की शिकायतों पर तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन मीटर रीडर द्वारा गलत बिल बनाये जा रहे है।

उन पर कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज करायें और इसका अनुश्रवण जिलाधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों से कहा कि फसल बीमाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराएं और भवन निर्माण के जो कार्य चल रहे है या पूर्ण हो चुके है उसके फिनीशिंग कार्य व गुणवत्ता का भौतिक निरीक्षण अवश्य करा लें। उन्होंने समीक्षा के दौरान बताया कि चिकित्सा विभाग में एम्बुलेंस के फर्जी रिपोर्टिंग व बिल की शिकायत, सिंचाई व विद्युत विभाग में अनियमितता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी गण व अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में अभियान चलाकर चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों व उनकी क्लीनिक पर कार्यवाही करें। उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को निर्देश दिये कि जनपद अमेठी जाकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन सम्बंधित जो भी समस्या आ रही है उसका निराकरण कराएं तथा राज्य योजना के तहत मण्डल में जो भी कार्य संचालित है उसकी सूची शीघ्र कार्यालयों को व संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें। उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार के अन्तर्गत आईसीडीएस पोषण अभियान का पोर्टल पर डाटा को सही करायें। पशुधन विभाग के तहत अण्डा उत्पादन की जनपद अमेठी में इकाईयां बढ़ाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा जल की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित नोडलों से वार्ता कर समस्या का निदान करायें और सम्भव हो तो अगली बैठक में सभी को बुलायें।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप-माईक्रोईरीगेशन, विद्युत बिलों के सुधार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम, बीज डी0बी0टी0, डे0एन0आर0एल0एम0 बैंक क्रेडिट लिंकेज व बी0सी0 सखी, आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एम्बुलेंस 102/108, टेली रेडियोलाॅजी, सिटी स्कैन सेवाएं, सहकारी दुग्ध समिति, दिव्यांग पेंशन, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन आदि शासन की मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। विकास कार्यो की बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व जिलाधिकारी सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारीगण व मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार व जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक की गयी। तत्पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन के साथ मण्डल के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा जनपदों के बड़े बकायेदारों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।