मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान 19 योजनाओं में विंध्याचल मण्डल के तीनों जनपदों की प्रगति ए प्लस श्रेणी प्राप्त
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही विशाल सिंह, सोनभद्र बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, सोनभद्र यशवीर सिंह, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डॉ शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डॉ विश्राम के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माहवार प्राप्त प्रगति की श्रेणी की समीक्षा के दौरान कुल 19 जन कल्याणकारी योजनाओं में मण्डल के तीनों जनपद ए प्लस श्रेणी में प्रगति प्राप्त की हैं।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य योजनाओं में भी कार्यो के साथ-साथ व्यक्तिगत रूचि लेते हुये योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कराते हुये कम से कम ए श्रेणी में अवश्य पहुंचाया जाये। जिन योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी में है उसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना में ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरों के शिकायतो के निस्तारण में ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में ए प्लस, बीज डीबीटी में ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ए प्लस, एम्बुलेंस 102 में ए प्लस, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम में ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट में सोनभद्र व मीरजापुर में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण में ए प्लस, पशु टीकाकरण में ए प्लस, संरक्षित गौवंश सुपुर्दगी में ए प्लस, मनरेगा में ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, पति की मृत्यु उपरान्त महिला पेंशन में ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।
इसी प्रकार मीरजापुर में प्रधानमंत्री किसान निधि में ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सोनभद्र ए प्लस व मीरजापुर व भदोही ए, भवन निर्माण में मीरजापुर व भदोही ए प्लस, सड़क निर्माण में मीरजापुर ए प्लस भदोही ए तथा सोनभद्र डी, एम्बुलेंस 108 में सोनभद्र व भदोही ए प्लस, सिटी स्कैन में सोनभद्र ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान में मीरजापुर बी सोनभद्र व भदोही ए प्लस, जल जीवन मिशन हर नल से जल योजना में मीरजापुर ए प्लस व सोनभद्र, भदोही ए, राज्य योजना में मीरजापुर ए प्लस, सामाजिक वानकीकरण में मीरजापुर भदोही ए प्लस व सोनभद्र बी, शादी अनुदान योजना में मीरजापुर ए प्लस श्रेणी की प्रगति हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग अगले माह अच्छी प्रगति लाते हुये कम से कम बी श्रेणी को ए श्रेणी तथा सी श्रेणी को बी में लाने का प्रयास करें।
मण्डलायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मण्डल के तीनो जनपदों के उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण, मण्डल अभियन्ता जल निगम, संयुक्त आयुक्त कृषि, मुख्य अभियन्ता विद्युत, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, अपर निदेशक पशुपालन से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विभागीय योजनाओं की जानकारी न दिये जाने व कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर व अधिशासी अभियन्ता विद्युत को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा उप निदेशक पंचायती राज का वेतन रोकने देने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सोनभद्र में सड़क दुघर्टना में मृत्यु दर 12.37 होने पर नये एम्बुलेंस के डिमांड हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। भदोही सड़क दुघर्टना में मृत्यु दर 0.25 बताया गया, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापामारकर कार्रवाई करें।
उन्होने कहा कि यदि झोलाछाप डाक्टरो के इलाज से यदि मौत हुई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। रेन वाटर हारवेस्टिंग के अन्तर्गत बताया गया कि वित्तीय वर्ष में मीरजापुर में 37, भदोही मे 24, सोनभद्र 67 का लक्ष्य प्राप्त है, टेण्डर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। मण्डलायुक्त ने जनपद मीरजापुर में 195, भदोही में 102 व सोनभद्र में 368 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारो को दस दिन के अन्दर सूची बनाते हुये कहां से तार हटवाया जा चुका है और हटवाया जाना शेष है शीघ्र हटवाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि महिला उत्पीड़न, अपराध मामलों में दोषियों को न्यायालय में पैरवी कर शासकीय अधिवक्ता कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी निदोर्ष व्यक्ति के साथ अन्याय न होने पाये और दोषी व्यक्ति सजा से वंचित न रहने पाये।
उन्होंने ने कहा कि लोगों को न्याय व न्याय प्रणाली पर काफी भरोसा है अथवा उचित पैरवी करते हुये लोगो को न्याय दिलाया जाय। राजस्व विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली, कर करेत्तर व मुख्य देय, खनिज वसूली आदि में अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर तीनो जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सोनभद्र, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भदोही, मुख्य राजस्व अधिकारी मीरजापुर सत्य प्रकाश सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीएल वर्मा, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त आयुक्त कृषि डॉ अशोक उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, व सम्बन्धित विभाग के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Jul 27 2024, 17:55