MIRZAPUR: श्यामकोल के हत्यारे तत्काल गिरफ्तार हो : माले
मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ में माले कार्यकर्ताओं ने श्याम कोल हत्याकांड को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) और अखिल भारती खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्याम कोल के हत्यारों को गिरफ्तार करों, हत्यारो को बचाने के लिए घटना की लीपापोती बंद करों, हत्यारे तीन महीने बाद भी गिरफ्तार क्यों नहीं जिला प्रशासन जबाव दो? आदि नारों के साथ ददरा बाजार से राजगढ़ थाने तक प्रतिवाद मार्च निकाला।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक ना तो गिरफ्तारी की गई है और ना ही मामला दर्ज हो पाया है।थाने के सामने प्रतिवाद सभा को सबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे भारती ने कहा कि अपराधी माफियाओं की जगह जेल में कब होगी। कोई कितना भी ताकतवर अपराधी होगा वह खुली हवा में सांस नहीं लेगा, उसकी जगह जेल की सलाखों में होगी दावे के साथ कानून के राज का ढिंढोरा पीटने वाली योगी राज में अपराध की घटनाएं रोज रोज बढ़ रही हैं।
क्योंकि पुलिस अपराधियों को ठंडे दिमाग से बचा रही है। हत्या तथा गैगरेप, लूट और अपहरण जैसे गंभीर मामले के आरोपियों को हर घटना में मोटी रकम लेकर बचाया जा रहा है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा गांव इसका उदाहरण है। श्याम कोल के हत्यारे आज तक गिरफ्तार नहीं हुए बल्की हत्यारों को बचाने के लिए राजगढ़ पुलिस आत्महत्या करार देकर मामले में लीपापोती कर रही है। पुलिस का यह कदम अपराध को बढ़ावा देने वाला, अपराधियों का मनोबल बढाने वाला है। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रदेश में हत्या, गैगरेप और लूट, बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।दूसरी ओर कोर्ट में सरकार की कमजोर और लचर पैरबी के चलते सौ मामले में केवल दस को ही सजा मिल रही है। उन्होंने कहा श्यामकोल के हत्यारो को पुलिस बचाना बंद करे। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर, घटना का सच सामने लाये, हत्यारे जेल भेजे जाय। खेग्रामस जिलाध्मक्ष जीरा भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि भांवा मुसहर बस्ती में सामंती रोज-रोज आकर गाली गलौज कर गोली मारने की धमकी दे रहे है। मुसहर बस्ती के लोग दहशत में कभी भी किसी के घर में घुस जाना मारपीट देना आये दिन की बात हो गयी है।पुलिस से दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई, वहीं खोराडीह में अछैबर वनबासी के लड़कों को मारपीट कर मनबढ़ लोगों ने घायल कर दिया। जिन्हें उल्टा दबंगो के पक्ष में खड़ा होकर पुलिस परेशान कर रही है। दलितों गरीबों की थाने में कोई सुनवाई नही हो रही है। रिपोर्ट दर्जकर गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
प्रतिवाद सभा को ओमप्रकाश पटेल, रामकृपाल, बच्चूलाल, उमाशंकर, मीना कोल, राजकुमारी कोल, चुन्नीलाल, दिनेश कुमार बिन्द, मनोज कुमार, रामाधार गुप्ता, छैबर, वनवासी, रामजी वनवासी, अमृत कोल, बसंतकोल ने संबोधित किया
अध्यक्षता किसान नेता रविशंकर और संचालन, अमरेश चंद भारती ने किया।
Jul 25 2024, 18:04