जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने पर मण्डलायुक्त को सौंपा
मीरजापुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष अनुज ऊमर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत विभाग के स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने से सम्बन्धित पत्रक मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिला अध्यक्ष अनुज ऊमर ने कहा कि विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अमित सिंह मीरजापुर फतहॉ, खण्ड द्वितीय जिला जेल के पीछे पावर हाउस पर स्थानान्तरित होने के पश्चात भी कई माह से वहीं पर कार्यरत है।
स्थानान्तरित आदेश की अवहेलना करने के पश्चात भी इनके ऊपर विद्युत विभाग के द्वारा कार्रवाही नहीं की जा रही है। बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों के ऊपर समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है और स्थानान्तरण आदेश का पालन न करना भी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मीरजापुर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि स्थानांतरण आदेश के अनुपालन न करने का मुख्य कारण आसपास के प्रमुख व्यवसायियों के द्वारा बिजली चोरी दो नम्बर बिजली चोरी में सहयोग कर धन उगाही किए जाने की संभावना अधिक है।
ऐसे स्थान्तरित विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही न होना आपसी मिली भगत की ओर इशारा करता है। यदि विद्युत विभाग के ऐसे स्थानान्तरित कार्मिकों का स्थानान्तरण नहीं हुआ तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पदाधिकारी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में अंकित मौर्या, जिला महासचिव, तारिक जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा प्रिंस सिंह, अर्जुन कुमार, मनीष अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Jul 24 2024, 19:28