स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का टोटा मण्डलीय चिकित्सालय में, ट्रामा सेंटर में आईसीयू की व्यवस्था नदारद
मीरजापुर। जनपद में वर्तमान में स्वास्थ्य व्यवस्थायें चरमरा गई है। मण्डलीय चिकित्सालय हो या ट्रामा सेंटर हर जगह दुर्व्यवस्था फैली हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण स्वास्थ्य सेवायें पूरे जनपद में फेल साबित हो रही है। पूरे जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की उदासीनता के कारण झोलाछाप डाक्टरों का आतंक व्याप्त है। साथ ही फर्जी ढंग से संचालित हास्पिटल, अल्ट्रासाउण्ड एवं पैथालाजी सेंटर से गरीब जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
उक्त सभी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मांगो से संबंधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शिवाकांत श्रीवास्तव को सौपा गया। प्रदर्शन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर द्वारा झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध तीन वर्षों से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया।
2021 के पूर्व तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध 45 एफआईआर दर्ज कराया गया था। परंतु आम जनता के प्रति लापरवाही रखने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जनता के सुविधाओं की अनदेखी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के कंठ में डूबते हुए अधिकारी एवं कर्मचारी अपने झोले को भरने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लिपिक के रूप में तैनात अमित कुमार सिंह जो पूरे जिले में एनआरएचएम के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले का सरगना है।
उसके ट्रांसफर के बावजूद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को रिलीज नहीं किया जा रहा है जो यह दिखाता है कि वर्तमान सरकार में अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। पूरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अल्ट्रासाउंड सेंटर को अवैध रूप से कार्य करने के लिए परमिट दिया जा रहा है। उन्होंने तत्काल कनिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह को शासन द्वारा स्थानांतरण के क्रम में तत्काल जनपद से कार्य मुक्त करने की मांग किया गया और ऐलान किया गया यदि ऐसे भ्रष्ट लिपिक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर संरक्षण प्रदान करेंगे तो 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा।
मांग किया गया कि जनहित में मिर्जापुर जिले से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए प्रदर्शन के अध्यक्षता कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में आईसीयू केंद्र बने हुए हैं लेकिन वहां कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहता है। मिर्जापुर जनपद के किसी भी व्यक्ति को यदि कार्डियक या हार्ट अटैक से संबंधित बीमारी होती है तो उसे तत्काल रेफर कर दिया जाता है। कहने को तो मेडिकल कॉलेज खुल चुका है मंडलीय चिकित्सालय है, लेकिन सुविधाओं का टोटा है। ना दवाएं हैं ना डॉक्टर हैं, ना तो इलाज हो पा रहा है। इस तरह से आईसीयू मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में सफेद हाथी बना हुआ है। जिलाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में कहा है कि आम आदमी पार्टी आपके माध्यम से यह ज्ञापन पत्र सौंपकर यह मॉग करता है कि तत्काल निम्नांकित बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही टीम बनाकर कराने का मांग करती है। जिसमे मीरजापुर जनपद में मण्डलीय चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर में आईसीयू की व्यवस्था लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ किया जाय।
मीरजापुर मण्डलीय चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर में कोरोना काल के समय से ही रखे गये जीवनरक्षक उपकरण को तत्काल मरीजों के लिए चालू कराया जाय। मीरजापुर मण्डलीय चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर में मेडिकल कालेज के माध्यम से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नियुक्ति प्रक्रिया की टीम बनाकर जांच करायी जाय तथा नियुक्ति एजेन्सी द्वारा धन उगाही करके नियुक्ति करने के दृष्टिगत नियुक्ति एजेन्सी को निरस्त किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर कार्यालय के सरपरस्ती में मीरजापुर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड, पैथालाजी सेंटर एवं हास्पिटलों की नियमित जांच कराकर कार्यवाही किया जाय।
मीरजापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का पर्याय कनिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह का कार्यालय निदेशक, प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उप्र, लखनऊ के पत्रांक संख्या- 4डी (1), वार्षिक स्थानान्तरण/18/2024-25/लखनऊ 28.06.2024 आदेशकर्ता डा० राजागणपति आर, निदेशक (प्रशासन) द्वारा क्रम सं. 49 पर स्थानान्तरण आरएफपीटीसी, प्रयागराज के लिए तत्काल कार्यमुक्त किया जाय।, मीरजापुर जनपद में संचालित झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध तत्काल जाँच टीम बनाकर जॉच करते हुए कार्यवाही किया जाय। मीरजापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एनआरएचएम के तहत आये मदों एवं बजट में हुए भ्रष्टाचार की आडिट टीम बनाकर जांच किया जाय। मीरजापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति में व्याप्त भ्रष्टाचार की जॉच टीम बनाकर जांच करायी जाय।
मीरजापुर जनपद में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथिम स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय सुविधाओं में वृद्धि किया जाय एवं बराबर चिकित्सकीय सुविधाओं की देखरेख जॉच टीम द्वारा करायी जाय। प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि यदि मॉग पत्र पर तत्काल कार्यवाही नही हुई तो आम आदमी पार्टी जनपद मीरजापुर जिलाधिकारी कार्यालय मीरजापुर पर 25 जुलाई 2024 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे राजनेता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर वी सिंह, जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार, जयप्रकाश सेठ, मनीष सिंह, संतोष सोनी, शिव बहादुर सिंह, मोहन कुमार केसरी, महताब अली, नियाजुल्लाह खान, आनंद कुमार सिंह, भोलानाथ धीहार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, रमेश चंद, रामबाबू, मनबोध दुबे, राजन गुप्ता, आर्यन पांडे, सत्यम त्रिपाठी, रामबाबू यादव, रमेश कुमार गुप्ता, संतोष सोनी, मनबोध दुबे, शिव बहादुर सिंह, मोहन कुमार केसरी, मोहन कुमार केसरी, छोटे लाल तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, मनीष सिंह, कमलेश कुमार, शहजादे मंसूरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
Jul 19 2024, 19:17