Gaya

Jul 18 2024, 16:51

1878 पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड, 23 लाख से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का रखा लक्ष्य

गया। आयुष्मान भारत कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिला में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत गरीब राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है. सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए बीडीओ तथा मार्केट ऑफिसर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनावायें.

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट जिला को प्रतिवेदित करेंगे. यह बातें जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गरीब राशनकार्डधारियों का कार्ड बनें और उनमें इसके बारे में जागरूकता लायी जाये ताकि अधिक से अधिक कार्ड बन सकें. बीडीओ तथा एमओ को निर्देश दिया कि जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सात बजे से काम प्रारंभ हो जाना चाहिए।

आयुष्मान भारत के ​इस विशेष अभियान के लिए आशा, जीविका और आंगनबाड़ी के कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाने का काम करें। सभी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक और जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें।  

1878 जनवितरण प्रणाली दुकान हुए टैग

जिला में 18 जुलाई से जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत हो गयी है। यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। डीपीसी जय अनुराग ने बताया कि वर्तमान में जिला में कुल 34,07,516 आयुष्मान कार्ड लाभा​र्थी को चिन्हित किया गया हैं जिसमें अब तक कुल 11,02, 142 आयुष्मान कार्ड निर्गत किया चुका है। इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 23,05,374 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष अभियान के तहत जिले के चिन्हित एक हजार 878 जनवितरण प्रणाली दुकानों को टैग किया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है। 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कागजात

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा मोबाइल लेकर जायें। यह वे जरूरी कागजात हैं जिसकी वहां जरूरत होती है। इसके लिए अपने क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक तथा जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर से संपर्क करें।

विशेष अभियान में लक्षित लाभा​र्थी: 

मोहनपुर 81360

डोभी 69024

बाराचट्टी 69413

गुरुआ 88283

खिजरसराय 88942

अतरी 47633

बेलागंज 87713

मानपुर 72429

कोंच 99770

आमस 54605

गुरारू 71120

वजीरगंज 108339

नीमचक बथानी 46865

परैया 51393

टनकुप्पा 65460

फतेहपुर 114594

बोधगया 131312

टिकारी 133938

बांकेबाजार 76958

इमामगंज 125134

शेरघाटी 90644

मोहड़ा 64176

डुमरिया 91591

गया सदर 291552

.........

इतने पीडीएस दुकानों पर लगेगा कैंप: 

आमस 52

अतरी 29

बांकेबाजार 68

बाराचट्टी 72

बेलागंज 70

बोधगया 81

डोभी 64

डुमरिया 112

फतेहपुर 89

सदर प्रखंड 81

गुरारू 56

गुरुआ 85

इमामगंज 182

खिजरसराय 82

कोंच 73

मानपुर 65

मोहनपुर 89

मोहड़ा 41

नीमचक बथानी 43

परैया 45

शेरघाटी 146

टनकुप्पा 58

टिकारी 115 

वजीरगंज 80

Gaya

Jul 18 2024, 16:36

गया एसएसपी कार्यालय में लगा SSP का जनता दरबार, 20 आमजनों की सुने समस्या, निष्पादन के लिए दिए यह निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 20 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को जांच कर कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 17 2024, 20:10

राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर के जमीन भूमि माफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणो ने किया बैठक

गया/डोभी। डोभी प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर बजौरा के प्रांगण मे बजौरा ,टोला शिवगंज एवं शिवरतीपुर के ग्रामीणो ने बैठक किया ,जिसमे दबंग भुमाफियो के द्वारा विद्यालय के जमीन को साजिश के तहत कब्जा किये जाने से मुक्त कराने के लिए कानूनी लडाई लड़ने के लिए एकजुट होकर आन्दोलन करने पर बल दिया गया।

विदित हो कि वेसिक स्कुल बजौरा के नाम पर 13 एकड़ 84 डिसमील जमीन है और वर्तमान मे उसका रसीद भी कटते आ रहा है। परंतु कुछ भाग को दबंगो के द्वारा नाजायज तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण पप्पू लाल ने बताया की यह जमीन 26-11-1951 को तत्कालीन मुखिया लाला कौलेश्वर सहाय विद्यालय को दान मे दिया था और तत्काल बंदोबस्ती भी विद्यालय के नाम पर है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक जयेन्द्र मेहरा ने कहा कि पूर्व के प्रधानाध्यापक के द्वारा वरिय अधिकारियो को अवगत कराया गया था।आगे जो विभागीय आदेश होगा उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। मौके पर मुखिया भूई यादव, पूर्व मुखिया सोमर यादव, सरपंच अशोक कुमार, अजय मिश्रा,राजेश यादव, रामप्यारे सिह ,विजय यादव, धनपत प्रजापत, दिलिप यादव सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jul 17 2024, 20:08

नौवीं कक्षा के छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक रुपए वसूली करने को लेकर लोजपा नेता ने डीईओ को किया लिखित शिकायत

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के नावाडीह पंचायत स्थित नावाडीह में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक रुपए की वसूली पर पंचायत के पूर्व उपमुखिया सह लोजपा आर के नेता बजेंद्र यादव ने डीईओ को लिखित शिकायत किया था। लोजपा नेता ने बताया कि नौवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी 400 सौ रुपए लेकर राजिस्त्रशन कराने गई थी।

जिसके बावजूद प्रधानाध्यापिका एवम शिक्षक द्वारा फटकार लगाते हुए विद्यालय से भागा दिया गया था। इस मामले में डोभी प्रखंड के शिक्षा विभाग के दो सदस्य टीम के द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान सही पाया गया। इसमें 46 छात्रों से 100 से 150 रुपए की अधिक राशि विद्यालय के प्रधानाध्यपीका पिंकी कुमारी के द्वारा वसूल किया गया है। इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन के नाम पर प्रधानाध्यापिका द्वारा पैसे वसूल किया गया है।

इसमें पिंकी कुमारी के निर्देश पर विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार सिंह ने अधिक राशि की वसूल की है। मालूम हो की नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित की गई है। इस मामले में डीईओ डाओम प्रकाश ने बताया प्रधानाध्यापिका एवम संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jul 17 2024, 20:02

लूट कांड में शामिल एक अपराधी को रामपुर थाना की पुलिस ने दबोचा, पैसा को कलेक्ट कर जा रहे थे बैंक तभी लूट की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना के पुलिस में लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला वारिश नगर का रहने वाला जफर खान, पिता मोहम्मद खुर्शीद खान है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई 2024 को वादी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि सुधा मिल्क में मुंशी का काम करते हैं और पैसे को कलेक्ट कर पीएनबी बैंक एपी कॉलोनी में जमा करने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने इनका मोटरसाइकिल को रुकवा कर बैग में रहे 1 लाख 30 हजार रुपए छीनकर भाग जाने की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 239/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही इस कांड में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jul 17 2024, 19:59

हत्या के प्रयास के कांड में दो अपराधी को गया पुलिस ने दबोचा, घर पर चढ़कर गाली गलौज कर जानलेवा किया था हमला

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में दो अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी अभिषेक सिंह और अनिकेत कुमार है मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदाह का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त 2023 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब हम रात्रि में घर पर थे तो अचानक अभिषेक सिंह अपने अन्य साथियों के साथ आकर गाली गलौज किया था और मना करने पर धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 17 2024, 17:50

गया में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुहर्रम पर पानी, बिस्किट एवं मिठाई का किया वितरण, बोले- मानवता के सिद्धांतों को करता है मजबूत

गया। गया शहर के ताज़ कॉलोनी के समीप मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले पानी, बिस्किट एवं मिठाईयों का काउंटर के माध्यम से प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

यह वितरण राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज ने कहा कि मोहर्रम का आयोजन समाज में शांति, न्याय और मानवता के सिद्धांतों को मजबूत करता है। यह लोगों को यह संदेश देता है कि सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े। हमें अपने सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए।

मोहर्रम के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जुलूस और मजलिसें समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती हैं। मोहर्रम केवल शिया मुस्लिमों के लिए ही नहीं, बल्कि सुन्नी मुस्लिमों और अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसा अवसर है जब विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोग एकजुट होकर कर्बला की घटना को याद करते हैं और इमाम हुसैन की शहादत को सलाम करते हैं।

मोहर्रम के अवसर पर हमें अपने समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को और अधिक गहरा बनाने का प्रयास करना चाहिए। यह त्योहार हमें सिखाता है कि किसी भी धार्मिक या सांप्रदायिक भेदभाव से ऊपर उठकर हमें मानवता और न्याय के लिए कार्य करना चाहिए। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 17 2024, 17:28

डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त विजय मांझी, पिता- इन्द्र मांझी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बुधवार को की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वारंटी अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

Gaya

Jul 16 2024, 21:06

बिहार में जंगल राज के सवाल पर केंद्रीय मंत्री मांझी का ब्यान, जंगल राज के प्रतिपादक को ऐसी बातें कहना शोभा नहीं देता

गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने यह सवाल पूछा कि राजद कह रहा है कि बिहार में जंगल राज आ गया है। इस पर मांझी के चेहरे पर थोड़ी देर के उदासी आ गयी और कहा कि जो जंगल राज के प्रतिपादक हैं। वह ऐसी बातें कहता है तो शोभा नहीं देता है। जनता सब जानती है, किनके राज में जंगल राज रहा है। दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं किनके राज में होती थी यह किसी से छिपी नहीं है सब जानते हैं।

वहीं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की सोमवार की रात हुई हत्या मामले में ब्यान देते हुए कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। इस घटना की गम्भीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनकी हत्या हुई है उनके प्रति हमारी संवेदना है। इस घटना की जांच हर एक बिंदु को केंद्र में रख कर होनी चाहिए। यह एक बड़ी घटना है। ऐसा किसने किया और क्यों किया यह भी सामने आना चाहिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 16 2024, 20:41

शेरघाटी पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने मंगलवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव वार के समीप से हुई।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गश्ती दल ने थाना क्षेत्र के गांव वार के समीप से बालू लदे वाहन को जप्त किया गया है। उक दौरान वाहन चालक भी पकड़ा गया।

पकड़ा गया चालक डोभी प्रखंड के गांव नावाडीह का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।