राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर के जमीन भूमि माफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणो ने किया बैठक
गया/डोभी। डोभी प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर बजौरा के प्रांगण मे बजौरा ,टोला शिवगंज एवं शिवरतीपुर के ग्रामीणो ने बैठक किया ,जिसमे दबंग भुमाफियो के द्वारा विद्यालय के जमीन को साजिश के तहत कब्जा किये जाने से मुक्त कराने के लिए कानूनी लडाई लड़ने के लिए एकजुट होकर आन्दोलन करने पर बल दिया गया।
विदित हो कि वेसिक स्कुल बजौरा के नाम पर 13 एकड़ 84 डिसमील जमीन है और वर्तमान मे उसका रसीद भी कटते आ रहा है। परंतु कुछ भाग को दबंगो के द्वारा नाजायज तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण पप्पू लाल ने बताया की यह जमीन 26-11-1951 को तत्कालीन मुखिया लाला कौलेश्वर सहाय विद्यालय को दान मे दिया था और तत्काल बंदोबस्ती भी विद्यालय के नाम पर है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक जयेन्द्र मेहरा ने कहा कि पूर्व के प्रधानाध्यापक के द्वारा वरिय अधिकारियो को अवगत कराया गया था।आगे जो विभागीय आदेश होगा उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। मौके पर मुखिया भूई यादव, पूर्व मुखिया सोमर यादव, सरपंच अशोक कुमार, अजय मिश्रा,राजेश यादव, रामप्यारे सिह ,विजय यादव, धनपत प्रजापत, दिलिप यादव सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jul 18 2024, 16:36