सम्भल में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ खान तनवीर के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संभल।विदित है कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है. हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को कम किया जा सके।

इसीलिए जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक कुमार रणछोड़ जी द्वारा आप पर लगाया गया आरोप शर्मनाक के साथ ही कश्मीर की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने के समान भी है कि आपने 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे अभिनव सिन्हा की 7 अकबर रोड नई दिल्ली पर हुए शादी समारोह में अतिथियों के खाने पर हुए खर्च 1071605 रुपये का भुगतान सरकारी कोष से किया. आपके इस आचरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया है कि एक तरफ तो वो अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है।

इस संगीन आरोप के बाद आपको पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. अतः आपको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।इस अवसर पर.. आरिफ खान तनवीर. शहर अध्यक्ष तोकीर अहमद. डॉ सलाहुद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक. अकील अहमद सुभानी सरफराज सैफी फुरकान कुरैशी इस्तेकर कुरैशी मौजजम अली. फिरासत खान.  आदि मौजूद रहे।
ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नियाज़ का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर  (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित मशहूर   खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर, ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नजर व नियाज़ का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंद  शरीक हुए।

मजार शरीफ पर गुलपासी फातिहा और नजर नियाज दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी व
मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में पेश की गई। इस मौके पर तबरूक और लंगर भी तकसीम किया गया। मजलिस में शामिल लोगों को खिताब करते हुए दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब  अली
कादरी ने कहा कि,  शहीद  ए कर्बला ने अपनी जान कुर्बान करके इस्लाम और सच्चाई की राह पर मजबूती से कायम रहने संदेश दिया हैं, आज के दौर में इमाम हुसैन के बताए हुए उसूल से सारे आलम में अमन और सलामती  कायम  होगी , सच्चाई की खातिर ज़ुल्म के सामने मजबूती से खड़े रहना ही  इमाम हुसैन से सच्ची अकीदत है। खानकाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, अल्लाह के वली सभी के होते हैं उनकी मजारों पर सभी धर्मो के लोग बिना किसी भेदभाव के अपनी अकीदत पेश करते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद हाजी जावेदअहमद , शायर अनवर बिसवानी, ,डाक्टर जर्रार अली , अधिवक्ता जेड आर रहमानी , अरफात अली, मास्टर  जुबेर वारिस, मोहम्मद उमर ,डॉक्टर अफजल लहरपुरी, अब्दुल रशीद,इबादत अली, मोहम्मद यूनुस,अकबाल अहमद, समीर राईन,  आदि मौजूद थे। महफिल का समापन दुरूद व सलाम के साथ हुआ।
उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं लाइसेंस

बलरामपुर ।जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया की उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए  विक्री हेतु लाइसेंस प्राप्त करने की प्रकिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। लाइसेंस नया प्राप्त करना हो, नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करवानी हो, इस सबके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) / साइबर कैफे अथवा स्वयं अपने कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय वेवसाइट upagriculture.com को खोर्ले, जनहित गारंटी पर जाकर ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन पर क्लिक कर मांगे गये अभिलेख पोर्टल पर ही फीड एवं अपलोड करने होते है। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी। फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। आवश्यक अभिलेख और फीस की जानकारी भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवसर दिया जाता है। इस प्रकार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण हो जाने पर लाइसेंस ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिन्ट निकाल सकता है। इस प्रकार लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु किसी भी आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
सावन में काला, गर्मी में गेहुंआ और ग्रीष्म में भूरे रंग का हो जाता है ये शिवलिंग, ये है रहस्य

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ।गोपीगंज क्षेत्र के तिलंगा स्थित तिलेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग साल में तीन बार अपने स्वरूप बदलने के कारण लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन में इस मंदिर का माहात्म्य काफी बढ़ जाता है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर उनका जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।गंगा के तट पर स्थित मंदिर का यह शिवलिंग अपने रहस्यमयी स्वरूप के लिए जाना जाता है।

पांडवकालीन शिवलिंग वर्ष की तीन ऋतुओं में तीन बार अपना स्वरूप बदलने के लिए प्रसिद्व है। इस पर भक्तों की अपार श्रद्धा और विश्वास है। मान्यता है कि पांडवों ने इसे अपने अज्ञातवास के दौरान स्थापित किया था। महाभारत के वन पर्व में इसका उल्लेख भी मिलता है। इस मूर्ति का हर चार महीने में स्वत: रंग बदल जाता है। सावन में काला स्वरूप, गर्मी में गेहुंआ और ग्रीष्म ऋतु में यह शिवलिंग भूरे स्वरूप में हो जाता है। 20 फीट खुदाई के बाद भी शिवलिंग का अंतिम छोर नहीं मिल पाया था। मंदिर के पुजारी मल्लू बाबा ने शिवलिंग के रहस्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह शिवलिंग सावन के महीने में चप्पड़ (ऊपरी परत) छोड़ता है, लेकिन वह आज तक किसी के हाथ नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि सच्चे मन से जो भी मुराद मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है। सावन के पूूरे एक महीने तक कांवरियों की भीड़ रहती है। सावन में यह शिवलिंग अपने काले स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। वहीं सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का विशेष शृंगार किया जाता है। बाबा के इस स्वरूप का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। वहीं गांव वालों के सहयोग से देवाधिदेव महादेव का पूजा पाठ किया जाता है।
योगी सरकार ने पिछले सात साल में  6.50 लाख से अधिक युवाओं को दी सरकारी नौकरी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले सात साल में  6.50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। सीएम योगी द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी और मार्च में नियुक्ति पत्र वितरित किया तो चुनाव के बाद 10 जुलाई को 7720 युवाओं को लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र बांटा। जल्द ही कई अन्य विभागों में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
2022 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री का फोकस युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का रहा है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों में भी कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी शुरू किया गया है। माध्यमिक शिक्षा में भी इस अभियान को आगे बढ़ाया है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम को जारी रखते हुए पैरामेडिकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिसिस, थ्रीडी प्रिंटिंग आदि सर्टिफिकेट कोर्स से छात्रों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पहले से ही व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव हो रहे हैं। सीएम ने पिछले साल नौ जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं 10 जून को पीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिया। 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

दस जुलाई 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7720 लेखपालों को किया नियुक्ति पत्र वितरण

- 14 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस उपाधीक्षक, 16-कोषाधिकारी/लोकाधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र, परीक्षा के 9 माह के भीतर नियुक्ति पत्र दिया गया
- 25 फरवरी 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विद्युत सेवा आयोग द्वारा 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 9 जून 2023: 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण
- 10 जून 2023: एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों को दिया नियुक्ति पत्र
- 17 जून 2023: 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का किया वितरण
- 6 जुलाई 2023: लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण
- 8 जुलाई 2023: सीएम योगी ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को दिया नियुक्ति पत्र
- 13 जुलाई 23: 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 को नियुक्ति पत्र वितरण
- 15 जुलाई 23: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित को नियुक्ति पत्र
- 18 जुलाई 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र
- 20 जुलाई 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभाग के 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 23 अगस्त 2023- खेल कोटे से 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया
- 5 दिसंबर 2023: 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स व 48 आयुष चिकित्सा शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण
- 3 दिसंबर 2023: 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण
चौबीस घंटे के अंदर बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस की मौत, आज कई जिलो में वज्रपात की चेतावनी
लखनऊ । यूपी में बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को राज्य राहत आयुक्त कार्यालय ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर के तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बदायूं और महाराजगंज शामिल हैं। गोरखपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में कूनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।


प्रदेश में बारिश को लेकर बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में लोगों को मायूसी हुई। आसमान में बादल तो रहे, बारिश नहीं हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 20 जुलाई से मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपने सामान्य स्थिति में खिसकने के बाद प्रदेश में प्रभावी बारिश की उम्मीद है। हालांकि इस बीच कहीं कहीं छिटपुट बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


बुधवार को को यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 29 मिमी, मेरठ में 3.5 मिमी और सुल्तानपुर में 2.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो आगरा में 38.5 डिग्री, प्रयागराज में 37.7 डिग्री, कानपुर में 37.2 वहीं वाराणसी, बस्ती और हरदोई में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में बस्ती में सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 25.5 डिग्री, बाराबंकी व चुर्क में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इस इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी

गुरुवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मधुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है
एसडीएम ने  पिलाया जूस, डीएम के आस्वासन पर 55 घण्टे बाद खत्म हुआ भूख हड़ताल

सोमवार से पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू किया गड्ढा मुक्त करने का कार्य

जर्जर हाल में है उरुवा- धुरियापार शाहपुर बेलघाट मार्ग

गोला गोरखपुर। एसडीएम गोला राजू कुमार वर्मा ने जर्जर उरुवा- धुरियापार मार्ग को लेकर धुरियापार में भूख हड़ताल का नेतृत्व करने वाले अरविंद कन्नौजिया को जूस पिलाकर हड़ताल को खत्म करवायाI मंगलवार को एसडीएम गोला राजू कुमार वर्मा मौके पर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एमपी चौधरी और अवर अभियंता राजकुमार सिंह के साथ पहुंचे. उन्होंने अरविंद कन्नौजिया की सभी मांगों को सुना. तथा उन्होंने डीएम से फोन पर वार्ता कराया.  उन्होंने सभी मांगों को पूरा कराने का आस्वासन दिया. डीएम के आस्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म हुआ.।


गोला एसडीएम ने हड़ताल करने वाले युवक को हड़ताल खत्म करने के लिए अनुरोध किया. कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने गड्ढों की भराई का कार्य शुरू करा दिया है तथा वह पूरा होने वाला भी है. कहा कि बरसात के समय सड़क को नही बनाया जा सकता. फिलहाल के लिए सड़क पर हुए गड्ढों में गिट्टी भरकर सड़क को चलने के लायक बनाने की विभाग पूरा प्रयास कर रहा है. जोकि सभी को दिखाई देने लगा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहसिन खान, मोहसिन रजा, लवि रिजवी, पिंटू मिश्रा, मोनिस, अक्षयबर, मन्नू , प्रधान प्रतिनिधि अरशद ज्या, नूर खान और विंध्याचल यादव आदि मौजूद रहे।

*सोमवार से गड्ढा मुक्त का कार्य शरू*
बता दें कि उरुवा-धुरियापार शाहपुर बेलघाट मार्ग पर हुए बड़े बड़े गड्ढों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी तेजी से कार्य शुरू करा दिया है. एई एमपी चौधरी ने बताया कि बरसात के समय सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. जेई राजकुमार सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग प्रपोजल के स्वीकृत कराने में लगा हुआ.

वर्जन
सड़क पर हुए गड्ढों को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भरवाया जा रहा है. वहीं, डीएम और स्थानीय विधायक उरुवा- धुरियापार शाहपुर बेलघाट मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का जो प्रोपोजल प्रमुख सचिव के वहां स्वीकृत के लिए लंबित है, उसे जल्द स्वीकृत कराने के प्रयास में लगे हुए हैं. उम्मीद है बहुत जल्द स्वीकृत मिल जाएगी बरसात के बाद उचित गुणवत्ता में सड़क बनवाई जाएगी.
*राजू कुमार वर्मा, एसडीएम गोला*
स्थानीय जनता के दुःख को समझ रहा हूँ. इसे लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से मुलाकात किया हूँ. राहगीरों की समस्या के बारे में उन्हें अवगत भी कराया हूँ. बरसात बाद सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. फिलहाल सड़क के गड्ढों को भरने के लिए कह दिया हूँ. जिसे कराया जा रहा है.
*राजेश त्रिपाठी, विधायक चिल्लूपार*
अकीदत के साथ निकला मुहर्रम ताजिया का जुलूस

गोला गोरखपुर। गोला क्षेत्र में अकीदत के साथ ताजिया का जुलूस शान्ति पुर्वक निकाला और हजरत इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद किए। ईमाम हुसैन की सवारी दुलदुल की सबीह निकाली जाती है। इसलिए यह दुलदूल का जुलूस हर साल बड़ी अकीदत के साथ निकाला जाता है। ताजिया निकलने का सिलसिला दिन के करीब 2 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा स्थानीय प्रशासन उपनगर व क्षेत्र में पूरी तरह मुस्तैद दिखा। बुधवार को उपनगर गोला व देहात क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दशवीं मुहर्रम का पर्व इमाम हुसैन की याद में ताजिया का जुलूस निकाला और बच्चों व नौजवानों द्वारा लकड़ी का खेल उत्साह के साथ खेला गया साथ ही अपने खुदा जो इस्लाम के लिए अपने को कुर्बान किया था।जुलूस में अल्लाहू अकबर या रसूलल्लाह नारा ए हैदरी या अली या हुसैन आदि का नारा लगाते हुए उनके अंतिम स्थान कर्बला तक ताजिया को लेकर पहुँचे। गोला उपनगर में ताजिया का जुलूस दो बजे जामा मस्जिद से चलकर मछली हट्टा होते ईदगाह पहुंचा। वहां से बेवरी चौराहा होते कर्बला को गया।देहात क्षेत्र से आने वाले ताजिया भी कर्बला पहुंचे। वहा सकुशल ताजिया का दफन हुआ। स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुस्तैद था। इसके अतिरिक्त सेमरी भीटी चौकड़ी महेशपुर दीपगढ़ कोहड़ी आदि गांवों से भी ताजिया का जुलूस निकाला गया।बताते चलें कि उपनगर गोला में मुहर्रम पर लोगों की बहुत बड़ी हुजूम ताजिया को देखने के लिए जुटी रही जहा पर लोगों ने ताजिया के साथ दिखा रहे करतब को लोगों ने देखा और आनन्दित हुए। जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी शरबत आदि की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गई थी।जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता वह देश भक्ति की झलक नजर आई। जुलूस में सभी समुदाय के शामिल लोगों ने शांति और प्रेम का संदेश दिया। राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुलूस में भाग लिया।वहीं नगर पंचायत गोला द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था जगह जगह चूना आदि डालकर नगर को स्वच्छ बनाया गया था। जूलुस में तहसील प्रशासन पुलिस फोर्स चुस्त दुरुस्त रहे।इस अवसर पर पुर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार राम शब्द निषाद रामानंद निषाद डॉ अशोक कुमार जायसवाल अनिल कुमार अग्रवाल शिव कुमार कश्यप देवी दयाल चौरसिया प्रेम सागर यादव दुर्ग विजय कुमार बाबूराम निषाद सतीश कुमार जायसवाल तबरेज आलम मुन्ना हाशमी मोहनलाल जायसवाल डॉ संजय कुमार जायसवाल अशोक निषाद जाने आलम जावेद अली महबूब अली राजकुमार प्रजापति राजेश सोनकर सहित उपनगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में शामिल थे।
अकीदत के साथ हुई ताजिएदारी, जुलूस में युवाओं ने करतब दिखाए

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं के मौके पर आज ताजिएदारी में भव्य ताजियों के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने खूब हैरतअंगेज करतब दिखाए। कस्बा संग्रामपुर उनवल खजनी कस्बा, बेलडांड़, डोहरियां, खुटहना, भैंसा बाजार, सतुआभार, हरनहीं, बढ़नी, खजुरी, आशापार पल्हीपार समेत विभिन्न गांव में ताजिएदारों ने हुसैन की याद में ताजिएदारी की, गाजेबाजे के साथ देर शाम उसे ले जाकर कर्बला में दफनाया गया।

इस दौरान स्थानीय प्रशासन क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से लगा रहा।हाजी शहाबुद्दीन, मौलाना खलील नियामी, मुर्तजा हुसैन,मुल्ला इद्रीश, अली कमर, इस्लाम, सुबराती, अनवर, अकरम, करीम, सद्दाम,आसीन, तबरेज, सेराज, कलीम आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक हुईं।
बाइक चालक ने मंदिर के पुजारी को मारी टक्कर हुईं मौत
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पडौली निवासी 60 वर्षीय सिंहासन पुत्र ठाकुर जो गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे। बुधवार की देर शाम समय लगभग 8 बजे मंदिर के पूजा सम्बन्धी समान लेकर पडौली चौराहे से अपने मंदिर पर जा रहे थे कि गोला की तरफ से तीब्र गति से जा रही पल्सर चालक ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से सिंहासन दास तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए। उधर बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों गिर कर घायल हो गए। सूचना पाते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुची।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल ग्राम सभा नर्रे के बताए जा रहे है।