बाइक चालक ने मंदिर के पुजारी को मारी टक्कर हुईं मौत
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पडौली निवासी 60 वर्षीय सिंहासन पुत्र ठाकुर जो गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे। बुधवार की देर शाम समय लगभग 8 बजे मंदिर के पूजा सम्बन्धी समान लेकर पडौली चौराहे से अपने मंदिर पर जा रहे थे कि गोला की तरफ से तीब्र गति से जा रही पल्सर चालक ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से सिंहासन दास तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए। उधर बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों गिर कर घायल हो गए। सूचना पाते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुची।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल ग्राम सभा नर्रे के बताए जा रहे है।
लोकसभा चुनाव की तरह आगे भी सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ । यूपी में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ में मिलकर लड़ा था।  यह गठबंधन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में भी दिख सकता है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रहेगी। सत्ताधारी भाजपा की ओर से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है, वहीं सरपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने के संकेत दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके एवज में कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सपा को सीटें देगी।

यूपी में लोकसभा की 37 सीटें जीतकर सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है, पर अभी भी चुनाव आयोग में उसका दर्जा राज्य दल का ही है। आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए उसे अन्य राज्यों में विस्तार करना होगा। यही वजह है कि सपा और कांग्रेस नेतृत्व के बीच महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में सपा को सीटें देने पर सहमति बन गई है। यूपी समेत अन्य राज्यों के चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच ही होगी।

यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये सीटें हैं-सीसामऊ, करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर। इनमें से पांच सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी अभी सपा के पास थीं। जबकि, खैर, गाजियाबाद व फूलपुर भाजपा, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थीं। अखिलेश यादव से जब यह पूछा गया कि उप चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे, उनका जवाब था कि इन सीटों से सरकार तो बनने नहीं जा रही हैं। फिर, हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मीडिया जितनी सीटें कहेगा, कांग्रेस को दे दी जाएंगी। इससे माना जा रहा है कि सपा विधानसभा उपचुनाव इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सपा सूत्रों का कहना है कि एक-दो सीटें कांग्रेस को दी जा सकती हैं।
कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत करने का सीएम योगी ने दिया निर्देश
लखनऊ । कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। पूरे सावन माह में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है। चूंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी ने  72 घंटों में यात्रा मार्ग की मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिलने पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे।


योगी ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को निर्देश दिया कि पूरे यात्रा मार्ग की साफ-सफाई का कार्य पूरे महीने जारी रहना चाहिए। कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव नहीं मिलनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाएं। यात्रा मार्ग पर आमजन के सहायतार्थ शिविर लगाएं। जहां शीतल पेयजल, शिकंजी वितरण आदि का प्रबंध हो।  शिविर लगाने में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए, हालांकि संचालकों का सत्यापन जरूर करा लें। यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी कराई जाए और प्रमुख अवसरों पर पुष्प वर्षा भी कराई जाए। तय मानकों के साथ डीजे बजाया जाना चाहिए। डीजे की ऊंचाई तय सीमा से अधिक न हो। गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन से संपर्क-संवाद कर भीड़ प्रबंधन करे।
हाथरस हादसे के बाद आश्रम में छिपे थे भोले बाबा, तीन गाड़ियों का काफिला निकलने पर हुआ खुलासा


लखनऊ । यूपी के मैनपुरी में बिछवां स्थित साकार विश्व हरि के आश्रम से बुधवार को तीन लग्जरी गाड़ियां तेजी से बाहर निकलीं। उन्होंने बेवर की फर्राटा भर दिया। चर्चा है कि एक वाहन में साकार विश्व हरि (भोले बाबा) भी थे। हालांकि भोले बाबा की मौजूदगी और बाहर जाने की बात को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए है। वहीं कुछ घंटे बाद ही बाबा अपने पैतृक गांव बहादुरनगर जिला कासगंज पहुंच गए। इससे ये बात पुख्ता हो गई कि बाबा बिछवां स्थित आश्रम से ही निकले थे।

हाथरस में 2 जुलाई को नेशनल हाईवे 34 पर फुलराई गांव में आयोजित सत्संग के दौरान भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद ही साकार विश्व हरि कस्बा बिछवां स्थित आश्रम में थे। तभी से लगातार आश्रम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। प्रशासन बाबा के आश्रम में मौजूदगी को लेकर शुरू से ही इन्कार करता आ रही है। इसी बीच आश्रम के अंदर से साकार हरि का पत्र बाहर आना और एक सेवादार की पुष्टि प्रशासन का दावा खारिज करती हैं। दो मंगलवार से आश्रम में सत्संग के लिए पहुंच रहे अनुयायी भी पुलिस वापस लौट रही है। बुधवार को अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद कोई कुछ समझ नहीं पाया।


अचानक से आश्रम के दरवाजे खुले और तीन लग्जरी गाड़ियां तेजी के साथ बाहर निकलीं। जब तक कोई कुछ समझ पाता। तीनों वाहन बेवर की ओर निकल गए। वाहनों में कौन था, इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दे सका। लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एक लग्जरी गाड़ी में साकार विश्व हरि (भोले बाबा) और दूसरी गाड़ी में उनके खास सेवादार मौजूद थे।  अचानक से आश्रम के दरवाजे खुले और तीन लग्जरी गाड़ियां तेजी के साथ बाहर निकलीं। जब तक कोई कुछ समझ पाता। तीनों वाहन बेवर की ओर निकल गए। वाहनों में कौन था, इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दे सका। लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एक लग्जरी गाड़ी में साकार विश्व हरि (भोले बाबा) और दूसरी गाड़ी में उनके खास सेवादार मौजूद थे।
तौकीर रजा खान ने धर्म परिवर्तन करने वाले युवक-युवतियों का निकाह कराने को लेकर फिर जारी किया बयान

लखनऊ । बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने धर्म परिवर्तन करने वाले युवक-युवतियों का निकाह कराने को लेकर फिर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 21 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है।  उम्मीद है कि प्रशासन हमें अनुमति देगा। 


मौलाना ने मांग की है कि जिन लोगों ने मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई है, उनकी भी जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। हमें जब तक यह आश्वासन नहीं मिलता हम अपना कार्यक्रम स्थगित नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अनुमति नहीं मिली तो हम कानून के खिलाफ कोई कार्य नहीं करेंगे।  मौलाना ने बुधवार रात जारी बयान में कहा है कि कार्यक्रम स्थगित करने का पत्र बिना हमारी संस्तुति के जारी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमारी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, इसलिए पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थगन का पत्र जारी कर दिया। हालांकि, हमारी जो मांगें थीं बाद में उन पर अपनी तरफ से प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मौलाना ने कहा कि जिन लोगों ने मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई है, उनकी जांच करवाकर कार्रवाई के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसे में हमने अपने तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन को यह बताना चाहिए कि जो लोग खुलेआम मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, उन्हें यह अधिकार किसने दे रखा है। हमारे समाज को बदनाम और जलील करने के लिए लड़कियों को गोमूत्र पिलाते हुए वीडियो जारी किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। हमने अनुमति मांगी तो इतना बवाल किया जा रहा है।
संभल के कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया, इसके ऊपर एक लाख रुपये का था इनाम
लखनऊ । एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात करीब पौन बजे संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया। 

टीम ने शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर की पुलिया पर मुठभेड की। वहां शाहनूर उर्फ शानू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  शानू की ओर से चलाई गई गोली दरोगा राशिद अली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और उनकी जान बच गई। रात में ही टीम ने तिलहर पुलिस को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। 


शानू पर हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मुकदमे दर्ज थे। चार मई को शाहनूर पर बरेली एडीजी जोन रहे पीसी मीना ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई थी। सुराग जुटाते हुए टीम ने उसे तिलहर थाना क्षेत्र में घेर लिया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को सपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा मजबूत होगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले वर्ष 2012 में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी के ऊपर भरोसा जताते हुए अविनाश कुशवाहा को टिकट दिया था, जिसपर विजय हासिल कर अविनाश कुशवाहा विधायक चुने गए। उसके बाद विधायक के साथ ही सोनभद्र जिले का जिलाध्यक्ष भी बना दिया गया।

अपने कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार की वजह से अखिलेश यादव के करीबी बन गए। इसी का नतीजा रहा कि इन्हें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया। अबकी बार 17 जुलाई 2024 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा का कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा को मजबूती मिलेगी।
सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को सपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा मजबूत होगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले वर्ष 2012 में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी के ऊपर भरोसा जताते हुए अविनाश कुशवाहा को टिकट दिया था, जिसपर विजय हासिल कर अविनाश कुशवाहा विधायक चुने गए। उसके बाद विधायक के साथ ही सोनभद्र जिले का जिलाध्यक्ष भी बना दिया गया।

अपने कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार की वजह से अखिलेश यादव के करीबी बन गए। इसी का नतीजा रहा कि इन्हें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया। अबकी बार 17 जुलाई 2024 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा का कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा को मजबूती मिलेगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  25 वां स्थापना रजत जयंती समारोह वृक्षारोपण एवं कवि सम्मेलन करके मनाया

अयोध्या  ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने तहसील इकाई मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज बाजार के आस्था मैरिज लॉन में  महासंघ का का स्थापना दिवस  25 वां रजत जयंती के रूप में वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं गोष्टी करके मनाया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र एवं संचालन कामराज शर्मा तुकांत ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर पत्रकार के साथ-साथ साहित्यकार कवि इंद्र कुमार अर्चक, कर्मराज शर्मा तुकांत, गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ,श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान, जैसे कई कवि उपस्थित रहे ।सभी कवियों ने अपने-अपने काव्य पाठ के द्वारा सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय ने कहा कि 15 जुलाई 1999 को पत्रकार हितों के लिए इसकी स्थापना हुई थी आज यह विशालकाय बट वृक्ष की तरह देश के कोने-कोने में फैल चुका है । महासंघ के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय जी पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि सभी पत्रकार अपनी गरिमा को समझते हुए अपनी लेखनी चलाएं ।

उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए  सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से यह रजत जयंती समारोह का दिन  स्वर्णिम दिवस के रूप में बदल गया । जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाते हुए सभी पत्रकार साथी अपनी कलम को देश हित समाज हित में चलाएं इसके बाद भी किसी भी पत्रकार साथी को कहीं भी किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है ।तो हम सभी महासंघ के वैनर तले मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कवियों की उपस्थिति में काव्य पाठ के द्वारा जो कविताएं पढ़ी गई उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महासंघ परिवार आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करताहै ।इस कार्यक्रम में आकर के आप लोगों ने भव्यता प्रदान किया है हम सभी आपके आभारी हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार पांडे की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अपना दल एवं शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निर्भीकता से पत्रकारिता करने तथा समाज को आइना दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  जिले एवं तहसील  के पत्रकार मौजूद रहे।  आस्था मैरिज लॉन के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने सभी पत्रकारों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ यो उपाध्यक्ष राम कप पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रामनाथ मिश्रा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्श सिंह तहसील मुख्य महासचिव मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह सचिन ध्रुव शुक्ल दातादीनयादव ललन तिवारी शामिल हुए ।
सेल्समैन को गोली मारकर कर 20000 रुपये की नकदी लूटी

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली क्षेत्र के गांव फीहमपुर में शराब के ठेके के सेल्समैन को बुधवार देर शाम गोली मार दी और 20000 की नकदी लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। घायल सेल्समैन को प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव फीहमपुर में गांव के बाहर देसी शराब का ठेका स्थित है। बुधवार देर शाम यहां गांव पीपलेहड़ा का अनुज अपने एक साथी के साथ आया और शराब की पेटी मांगी। इस पर यहां तैनात सेल्समैन अंकित पुत्र राजकुमार निवासी नंगली ने अनुज से पहले पूर्व के उधार के रुपए मांगे, उसके बाद शराब देने को कहा। इस पर अनुज ने रुपए दे भी दिए। इसके बाद जब सेल्समैन अंकित जब शराब की पेटी देने के लिए मुड़ा, तभी अनुज ने अंकित पर फायर झोंक दिया और ठेके से 20000 की नकदी लूटकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल सेल्समैन को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस घायल को हायर सेंटर लेकर रवाना हो गई। इस दौरान घायल सेल्समैन अंकित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी आरोपी से उधार के रुपए मांगने को लेकर  बहस हुई थी। बुधवार शाम अनुज अपने साथी के साथ मुंह पर नकाब बांधकर ठेके पर आया था और उसे गोली मार दी और 20000 रुपए लूट लिए।