तौकीर रजा खान ने धर्म परिवर्तन करने वाले युवक-युवतियों का निकाह कराने को लेकर फिर जारी किया बयान

लखनऊ । बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने धर्म परिवर्तन करने वाले युवक-युवतियों का निकाह कराने को लेकर फिर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 21 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है।  उम्मीद है कि प्रशासन हमें अनुमति देगा। 


मौलाना ने मांग की है कि जिन लोगों ने मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई है, उनकी भी जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। हमें जब तक यह आश्वासन नहीं मिलता हम अपना कार्यक्रम स्थगित नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अनुमति नहीं मिली तो हम कानून के खिलाफ कोई कार्य नहीं करेंगे।  मौलाना ने बुधवार रात जारी बयान में कहा है कि कार्यक्रम स्थगित करने का पत्र बिना हमारी संस्तुति के जारी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमारी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, इसलिए पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थगन का पत्र जारी कर दिया। हालांकि, हमारी जो मांगें थीं बाद में उन पर अपनी तरफ से प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मौलाना ने कहा कि जिन लोगों ने मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई है, उनकी जांच करवाकर कार्रवाई के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसे में हमने अपने तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन को यह बताना चाहिए कि जो लोग खुलेआम मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, उन्हें यह अधिकार किसने दे रखा है। हमारे समाज को बदनाम और जलील करने के लिए लड़कियों को गोमूत्र पिलाते हुए वीडियो जारी किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। हमने अनुमति मांगी तो इतना बवाल किया जा रहा है।
संभल के कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया, इसके ऊपर एक लाख रुपये का था इनाम
लखनऊ । एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात करीब पौन बजे संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया। 

टीम ने शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर की पुलिया पर मुठभेड की। वहां शाहनूर उर्फ शानू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  शानू की ओर से चलाई गई गोली दरोगा राशिद अली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और उनकी जान बच गई। रात में ही टीम ने तिलहर पुलिस को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। 


शानू पर हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मुकदमे दर्ज थे। चार मई को शाहनूर पर बरेली एडीजी जोन रहे पीसी मीना ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई थी। सुराग जुटाते हुए टीम ने उसे तिलहर थाना क्षेत्र में घेर लिया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को सपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा मजबूत होगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले वर्ष 2012 में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी के ऊपर भरोसा जताते हुए अविनाश कुशवाहा को टिकट दिया था, जिसपर विजय हासिल कर अविनाश कुशवाहा विधायक चुने गए। उसके बाद विधायक के साथ ही सोनभद्र जिले का जिलाध्यक्ष भी बना दिया गया।

अपने कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार की वजह से अखिलेश यादव के करीबी बन गए। इसी का नतीजा रहा कि इन्हें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया। अबकी बार 17 जुलाई 2024 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा का कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा को मजबूती मिलेगी।
सपा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को सपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा मजबूत होगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले वर्ष 2012 में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी के ऊपर भरोसा जताते हुए अविनाश कुशवाहा को टिकट दिया था, जिसपर विजय हासिल कर अविनाश कुशवाहा विधायक चुने गए। उसके बाद विधायक के साथ ही सोनभद्र जिले का जिलाध्यक्ष भी बना दिया गया।

अपने कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार की वजह से अखिलेश यादव के करीबी बन गए। इसी का नतीजा रहा कि इन्हें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया। अबकी बार 17 जुलाई 2024 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा का कद बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। जिससे समर्थकों एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इससे सपा को मजबूती मिलेगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  25 वां स्थापना रजत जयंती समारोह वृक्षारोपण एवं कवि सम्मेलन करके मनाया

अयोध्या  ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने तहसील इकाई मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज बाजार के आस्था मैरिज लॉन में  महासंघ का का स्थापना दिवस  25 वां रजत जयंती के रूप में वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं गोष्टी करके मनाया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र एवं संचालन कामराज शर्मा तुकांत ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर पत्रकार के साथ-साथ साहित्यकार कवि इंद्र कुमार अर्चक, कर्मराज शर्मा तुकांत, गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ,श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान, जैसे कई कवि उपस्थित रहे ।सभी कवियों ने अपने-अपने काव्य पाठ के द्वारा सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय ने कहा कि 15 जुलाई 1999 को पत्रकार हितों के लिए इसकी स्थापना हुई थी आज यह विशालकाय बट वृक्ष की तरह देश के कोने-कोने में फैल चुका है । महासंघ के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय जी पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि सभी पत्रकार अपनी गरिमा को समझते हुए अपनी लेखनी चलाएं ।

उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए  सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से यह रजत जयंती समारोह का दिन  स्वर्णिम दिवस के रूप में बदल गया । जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाते हुए सभी पत्रकार साथी अपनी कलम को देश हित समाज हित में चलाएं इसके बाद भी किसी भी पत्रकार साथी को कहीं भी किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है ।तो हम सभी महासंघ के वैनर तले मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कवियों की उपस्थिति में काव्य पाठ के द्वारा जो कविताएं पढ़ी गई उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महासंघ परिवार आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करताहै ।इस कार्यक्रम में आकर के आप लोगों ने भव्यता प्रदान किया है हम सभी आपके आभारी हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार पांडे की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अपना दल एवं शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निर्भीकता से पत्रकारिता करने तथा समाज को आइना दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  जिले एवं तहसील  के पत्रकार मौजूद रहे।  आस्था मैरिज लॉन के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने सभी पत्रकारों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ यो उपाध्यक्ष राम कप पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रामनाथ मिश्रा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्श सिंह तहसील मुख्य महासचिव मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह सचिन ध्रुव शुक्ल दातादीनयादव ललन तिवारी शामिल हुए ।
सेल्समैन को गोली मारकर कर 20000 रुपये की नकदी लूटी

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली क्षेत्र के गांव फीहमपुर में शराब के ठेके के सेल्समैन को बुधवार देर शाम गोली मार दी और 20000 की नकदी लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। घायल सेल्समैन को प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव फीहमपुर में गांव के बाहर देसी शराब का ठेका स्थित है। बुधवार देर शाम यहां गांव पीपलेहड़ा का अनुज अपने एक साथी के साथ आया और शराब की पेटी मांगी। इस पर यहां तैनात सेल्समैन अंकित पुत्र राजकुमार निवासी नंगली ने अनुज से पहले पूर्व के उधार के रुपए मांगे, उसके बाद शराब देने को कहा। इस पर अनुज ने रुपए दे भी दिए। इसके बाद जब सेल्समैन अंकित जब शराब की पेटी देने के लिए मुड़ा, तभी अनुज ने अंकित पर फायर झोंक दिया और ठेके से 20000 की नकदी लूटकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल सेल्समैन को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस घायल को हायर सेंटर लेकर रवाना हो गई। इस दौरान घायल सेल्समैन अंकित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी आरोपी से उधार के रुपए मांगने को लेकर  बहस हुई थी। बुधवार शाम अनुज अपने साथी के साथ मुंह पर नकाब बांधकर ठेके पर आया था और उसे गोली मार दी और 20000 रुपए लूट लिए।
बुलडोजर किसी भी स्थिति में किसी गरीब व्यक्ति पर नहीं चल सकता: डीजीपी
लखनऊ। कांवड़ को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए पुलिस व प्रशासन ने इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम कदम उठा रही है। इसी क्रम में  उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि श्रावण मास में भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग का सभी प्रमुख त्योहारों के बारे में पहले से ही एक बेसिक चीजें तय कर दी गई हैं कि सभी परम्परागत तरीके से की जाएगी। कोई भी नई परम्परा नहीं शुरू की जाएगी।

इन्हीं मूल सिद्धांताें को लेकर आगे बढ़ते है और हम सभी धर्म गुरुआें और शांति कमेटियों के साथ बैठक करते रहते हैं। यही एक वजह है कि 2017 के बाद से समारोहों के दौरान शांति में किसी तरह की खलल नहीं पड़ी है।

इस बार भी, राज्य सरकार के निर्देश पर, मैंने मुख्य सचिव के साथ तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा किया।डीजीपी ने कहा कि हमने राज्य सरकार के निर्देश पर जगह-जगह जाकर समीक्षा की है। हम मेरठ, अयोध्या और मथुरा भी गये है। कांवड़ यात्रा के दौरान जो डीजे चलते हैं उनका निर्धारित किया जाए। जिससे धार्मिक चीजों से किसी को असुविधा न हो और श्रद्धालुओं के किसी भी भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

मोहर्रम के बाद श्रावण का एक महींने का त्योहार चलेगा। पश्चिमी यूपी, रुहेलखंड, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और अन्य क्षेत्रों में जहां सोमवार को बड़ी भीड़ होती है, वहां सावन माह में पड़ने वाले 5 सोमवारों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है।
इसको देखते हुए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।डीजीपी ने कहा कि बुलडोजर को लेकर कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैला रखी हैं। पहला चीज यह कि बुलडोजर का इस्तेमाल किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ नहीं किया जाता।

अगर कोई भी व्यक्ति गरीब के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।बुलडोजर का इस्तेमाल सिर्फ अवैध रूप से अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने या अवैध रूप से बने ढांचों को गिराने के लिए किया जाता है। यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की जाती। पुलिस सिर्फ रिपोर्ट पेश करती है और संबंधित विभाग कार्रवाई करता है। पुलिस सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की जाती है।
धार्मिक आयोजनों में प्रशासन की सहमति बिना न जुटाएं अनावश्यक भीड़ : पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री


लखनऊ/झांसी। ऑस्ट्रेलिया में कथा करने के बाद बागेश्वर धाम जा रहे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार तड़के झांसी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर काे फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए हाथरस कांड पर अप्रत्यक्ष रूप से आयोजकों की ओर इशारा करते हुए आमजन मानस से धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ न बुलाने और शासन-प्रशासन के साथ बैठकर सामंजस्य बनाने की अपील की।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा चल रही थी। इसी दौरान उन्हें अंबानी परिवार की शादी का आमंत्रण मिला था। अंबानी परिवार द्वारा की गई व्यवस्था से वह शादी समारोह में शामिल होकर वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और भागवत कथा का समापन कर आज अपने बागेश्वर धाम वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनंत अंबानी परिवार बागेश्वर धाम के प्रिय हैं, उनका पूरा परिवार धाम के प्रति समर्पित है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शंकराचार्य सहित कई महात्मा शामिल हुए थे।

वहीं हाथरस में बीते दिनाें सत्संग समागम में हुई घटना के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि ऐसे आयोजनों में अपनी तरफ से ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं जुटानी चाहिए। अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी होनी चाहिए। साथ ही ऐसे आयोजनों में शासन-प्रशासन के साथ समीक्षा कर समन्वय बना कर रखना चाहिए। हाथरस कांड में कौन दोषी है, इस सवाल पर बचते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी हम आए हैं इस पर चर्चा बाद में करेंगे। स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बंटी समाधिया, अरुण पांडे, शिव बर्धन व्यास सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
दनादन निकाले दो सो के नोट ओर आग लगाकर जला दी हुक्के की चिलम

संभल महबूब अली, संभलः पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है ओर कितना खून पसीना बहाना पड़ता है यह मजूदर से बेहतर कोई नहीं जाना लेकिन यह सब जानते हैं की बिना मेहनत के पैसा नहीं कमाया जाता। तब दो जून की रोटी हाथ लगती है। लेकिन उनका क्या जो पैसों को आंख तले नहीं लाते लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं की पैसो को जलाकर हुक्के की चिलम बनाने के लिए भारतीय करेंसी का ही खुलेआम अपना ओर उल्लंघन किया जाये। एकऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एक शक्श चिलम जलाने के लिए पास बैठे लोगों के उकसाये मे आकर 200 के दो नोट निकालकर खुलेआम जलाता ओर लिम बनाता है। इस तरह खुलेआम भारतीय करेंसी का अपमान ओर खुद को बड़ा अमीर साबित करने वाले असलम माविया नामक शक्ल ने पैसो की एहमियत को ही मिट्टी मे मिला दिया। सरायतरीन के मौहल्ला होज कटोरा निवासी असलम माविया नामक व्यक्ति की यह वीउियो काफी चौकाने वाली हैं।

असलम माविया अपने आप को चाहें कुछ भी साबित करना चाह रहे हों लेकिन पैरो से कान खुजाने वाली कहावत को चतिार्थ करते हुए जो कृत्य उन्होंने किया वह गले की हड्डी बन सकता है। महाराजाओं के ठाट बाट के यह तरीके उन्हे बड़ी मुसीबत मे डाल सकते है।
नवीन मंडी व्यापार संघ के व्यापारियों ने मनाया जश्न, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया हार्दिक आभार


आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ में व्यापारियों ने मनाया जश्न आज नवीन मंडी प्रतिष्ठान मैं विनायक ट्रेंड्स अशोक बंसल जी यहां पर मंडी समिति के व्यापारियों ने खाद्य तेलों पर से युजर चार्ज समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हटा दिया जिस पर तेलों का व्यापार करने वाले व्यापारियों ने व संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हृदय से आभार व्यक्त किया यह हमारे प्रदेश के खाध तेलों के व्यापारियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है सबने आपस में बधाई एवं शुभकामनाएं दी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल उनके सरकारी आवास पर राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 170वीं बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। मंडी शुल्क को न्यूनतम करने के बाद भी राजस्व संग्रह में व्यापारियों का मण्डियों मे योगदान अच्छा है।

मण्डी समिति में खाद्य तेलों पर यूजर चार्ज लिए जाने की व्यवस्था है। व्यापारियों के हित में इसे समाप्त किया जाना चाहिए। यदि कोई व्यापारी वर्ष भर में मंडी की दुकान से जितने मूल्य के खाद्य तेलों का व्यापार करे, न्यूनतम उतने ही मूल्य के कृषि उत्पाद, जिन पर मंडी शुल्क या यूजर चार्ज लिया जाता है, का भी व्यापार करे तो उनसे खाद्य तेल पर यूजर चार्ज न लिया जाए। इसमें सभी तेल व्यापारी व नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया जितेन्द्र कुच्छल अशोक बंसल मनमोहन रवि शर्मा अरविंद सिंह अनुज बंसल सुशील मितल प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।