भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  25 वां स्थापना रजत जयंती समारोह वृक्षारोपण एवं कवि सम्मेलन करके मनाया

अयोध्या  ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने तहसील इकाई मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज बाजार के आस्था मैरिज लॉन में  महासंघ का का स्थापना दिवस  25 वां रजत जयंती के रूप में वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं गोष्टी करके मनाया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र एवं संचालन कामराज शर्मा तुकांत ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर पत्रकार के साथ-साथ साहित्यकार कवि इंद्र कुमार अर्चक, कर्मराज शर्मा तुकांत, गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ,श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान, जैसे कई कवि उपस्थित रहे ।सभी कवियों ने अपने-अपने काव्य पाठ के द्वारा सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय ने कहा कि 15 जुलाई 1999 को पत्रकार हितों के लिए इसकी स्थापना हुई थी आज यह विशालकाय बट वृक्ष की तरह देश के कोने-कोने में फैल चुका है । महासंघ के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय जी पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि सभी पत्रकार अपनी गरिमा को समझते हुए अपनी लेखनी चलाएं ।

उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए  सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से यह रजत जयंती समारोह का दिन  स्वर्णिम दिवस के रूप में बदल गया । जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाते हुए सभी पत्रकार साथी अपनी कलम को देश हित समाज हित में चलाएं इसके बाद भी किसी भी पत्रकार साथी को कहीं भी किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है ।तो हम सभी महासंघ के वैनर तले मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कवियों की उपस्थिति में काव्य पाठ के द्वारा जो कविताएं पढ़ी गई उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महासंघ परिवार आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करताहै ।इस कार्यक्रम में आकर के आप लोगों ने भव्यता प्रदान किया है हम सभी आपके आभारी हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार पांडे की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अपना दल एवं शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निर्भीकता से पत्रकारिता करने तथा समाज को आइना दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  जिले एवं तहसील  के पत्रकार मौजूद रहे।  आस्था मैरिज लॉन के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने सभी पत्रकारों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ यो उपाध्यक्ष राम कप पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रामनाथ मिश्रा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्श सिंह तहसील मुख्य महासचिव मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह सचिन ध्रुव शुक्ल दातादीनयादव ललन तिवारी शामिल हुए ।
सेल्समैन को गोली मारकर कर 20000 रुपये की नकदी लूटी

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली क्षेत्र के गांव फीहमपुर में शराब के ठेके के सेल्समैन को बुधवार देर शाम गोली मार दी और 20000 की नकदी लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। घायल सेल्समैन को प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव फीहमपुर में गांव के बाहर देसी शराब का ठेका स्थित है। बुधवार देर शाम यहां गांव पीपलेहड़ा का अनुज अपने एक साथी के साथ आया और शराब की पेटी मांगी। इस पर यहां तैनात सेल्समैन अंकित पुत्र राजकुमार निवासी नंगली ने अनुज से पहले पूर्व के उधार के रुपए मांगे, उसके बाद शराब देने को कहा। इस पर अनुज ने रुपए दे भी दिए। इसके बाद जब सेल्समैन अंकित जब शराब की पेटी देने के लिए मुड़ा, तभी अनुज ने अंकित पर फायर झोंक दिया और ठेके से 20000 की नकदी लूटकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल सेल्समैन को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस घायल को हायर सेंटर लेकर रवाना हो गई। इस दौरान घायल सेल्समैन अंकित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी आरोपी से उधार के रुपए मांगने को लेकर  बहस हुई थी। बुधवार शाम अनुज अपने साथी के साथ मुंह पर नकाब बांधकर ठेके पर आया था और उसे गोली मार दी और 20000 रुपए लूट लिए।
बुलडोजर किसी भी स्थिति में किसी गरीब व्यक्ति पर नहीं चल सकता: डीजीपी
लखनऊ। कांवड़ को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए पुलिस व प्रशासन ने इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम कदम उठा रही है। इसी क्रम में  उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि श्रावण मास में भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग का सभी प्रमुख त्योहारों के बारे में पहले से ही एक बेसिक चीजें तय कर दी गई हैं कि सभी परम्परागत तरीके से की जाएगी। कोई भी नई परम्परा नहीं शुरू की जाएगी।

इन्हीं मूल सिद्धांताें को लेकर आगे बढ़ते है और हम सभी धर्म गुरुआें और शांति कमेटियों के साथ बैठक करते रहते हैं। यही एक वजह है कि 2017 के बाद से समारोहों के दौरान शांति में किसी तरह की खलल नहीं पड़ी है।

इस बार भी, राज्य सरकार के निर्देश पर, मैंने मुख्य सचिव के साथ तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा किया।डीजीपी ने कहा कि हमने राज्य सरकार के निर्देश पर जगह-जगह जाकर समीक्षा की है। हम मेरठ, अयोध्या और मथुरा भी गये है। कांवड़ यात्रा के दौरान जो डीजे चलते हैं उनका निर्धारित किया जाए। जिससे धार्मिक चीजों से किसी को असुविधा न हो और श्रद्धालुओं के किसी भी भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

मोहर्रम के बाद श्रावण का एक महींने का त्योहार चलेगा। पश्चिमी यूपी, रुहेलखंड, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और अन्य क्षेत्रों में जहां सोमवार को बड़ी भीड़ होती है, वहां सावन माह में पड़ने वाले 5 सोमवारों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है।
इसको देखते हुए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।डीजीपी ने कहा कि बुलडोजर को लेकर कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैला रखी हैं। पहला चीज यह कि बुलडोजर का इस्तेमाल किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ नहीं किया जाता।

अगर कोई भी व्यक्ति गरीब के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।बुलडोजर का इस्तेमाल सिर्फ अवैध रूप से अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने या अवैध रूप से बने ढांचों को गिराने के लिए किया जाता है। यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की जाती। पुलिस सिर्फ रिपोर्ट पेश करती है और संबंधित विभाग कार्रवाई करता है। पुलिस सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की जाती है।
धार्मिक आयोजनों में प्रशासन की सहमति बिना न जुटाएं अनावश्यक भीड़ : पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री


लखनऊ/झांसी। ऑस्ट्रेलिया में कथा करने के बाद बागेश्वर धाम जा रहे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार तड़के झांसी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर काे फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए हाथरस कांड पर अप्रत्यक्ष रूप से आयोजकों की ओर इशारा करते हुए आमजन मानस से धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ न बुलाने और शासन-प्रशासन के साथ बैठकर सामंजस्य बनाने की अपील की।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा चल रही थी। इसी दौरान उन्हें अंबानी परिवार की शादी का आमंत्रण मिला था। अंबानी परिवार द्वारा की गई व्यवस्था से वह शादी समारोह में शामिल होकर वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और भागवत कथा का समापन कर आज अपने बागेश्वर धाम वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनंत अंबानी परिवार बागेश्वर धाम के प्रिय हैं, उनका पूरा परिवार धाम के प्रति समर्पित है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शंकराचार्य सहित कई महात्मा शामिल हुए थे।

वहीं हाथरस में बीते दिनाें सत्संग समागम में हुई घटना के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि ऐसे आयोजनों में अपनी तरफ से ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं जुटानी चाहिए। अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी होनी चाहिए। साथ ही ऐसे आयोजनों में शासन-प्रशासन के साथ समीक्षा कर समन्वय बना कर रखना चाहिए। हाथरस कांड में कौन दोषी है, इस सवाल पर बचते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी हम आए हैं इस पर चर्चा बाद में करेंगे। स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बंटी समाधिया, अरुण पांडे, शिव बर्धन व्यास सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
दनादन निकाले दो सो के नोट ओर आग लगाकर जला दी हुक्के की चिलम

संभल महबूब अली, संभलः पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है ओर कितना खून पसीना बहाना पड़ता है यह मजूदर से बेहतर कोई नहीं जाना लेकिन यह सब जानते हैं की बिना मेहनत के पैसा नहीं कमाया जाता। तब दो जून की रोटी हाथ लगती है। लेकिन उनका क्या जो पैसों को आंख तले नहीं लाते लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं की पैसो को जलाकर हुक्के की चिलम बनाने के लिए भारतीय करेंसी का ही खुलेआम अपना ओर उल्लंघन किया जाये। एकऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एक शक्श चिलम जलाने के लिए पास बैठे लोगों के उकसाये मे आकर 200 के दो नोट निकालकर खुलेआम जलाता ओर लिम बनाता है। इस तरह खुलेआम भारतीय करेंसी का अपमान ओर खुद को बड़ा अमीर साबित करने वाले असलम माविया नामक शक्ल ने पैसो की एहमियत को ही मिट्टी मे मिला दिया। सरायतरीन के मौहल्ला होज कटोरा निवासी असलम माविया नामक व्यक्ति की यह वीउियो काफी चौकाने वाली हैं।

असलम माविया अपने आप को चाहें कुछ भी साबित करना चाह रहे हों लेकिन पैरो से कान खुजाने वाली कहावत को चतिार्थ करते हुए जो कृत्य उन्होंने किया वह गले की हड्डी बन सकता है। महाराजाओं के ठाट बाट के यह तरीके उन्हे बड़ी मुसीबत मे डाल सकते है।
नवीन मंडी व्यापार संघ के व्यापारियों ने मनाया जश्न, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया हार्दिक आभार


आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ में व्यापारियों ने मनाया जश्न आज नवीन मंडी प्रतिष्ठान मैं विनायक ट्रेंड्स अशोक बंसल जी यहां पर मंडी समिति के व्यापारियों ने खाद्य तेलों पर से युजर चार्ज समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हटा दिया जिस पर तेलों का व्यापार करने वाले व्यापारियों ने व संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हृदय से आभार व्यक्त किया यह हमारे प्रदेश के खाध तेलों के व्यापारियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है सबने आपस में बधाई एवं शुभकामनाएं दी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल उनके सरकारी आवास पर राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 170वीं बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। मंडी शुल्क को न्यूनतम करने के बाद भी राजस्व संग्रह में व्यापारियों का मण्डियों मे योगदान अच्छा है।

मण्डी समिति में खाद्य तेलों पर यूजर चार्ज लिए जाने की व्यवस्था है। व्यापारियों के हित में इसे समाप्त किया जाना चाहिए। यदि कोई व्यापारी वर्ष भर में मंडी की दुकान से जितने मूल्य के खाद्य तेलों का व्यापार करे, न्यूनतम उतने ही मूल्य के कृषि उत्पाद, जिन पर मंडी शुल्क या यूजर चार्ज लिया जाता है, का भी व्यापार करे तो उनसे खाद्य तेल पर यूजर चार्ज न लिया जाए। इसमें सभी तेल व्यापारी व नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया जितेन्द्र कुच्छल अशोक बंसल मनमोहन रवि शर्मा अरविंद सिंह अनुज बंसल सुशील मितल प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर एक ताजियादार की मौत, तीन घायल हंगामा

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर। मुहर्रम के ताजियों को कर्बला दफ्न करने ले जाते समय एक बड़ा हादसा हो गया जब खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी ताजिया चुरेब (भाटपार समपार) रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे के हाईटेंशन तार से टकरा गई।

इस घटना में विद्युत स्पर्शाघात से एक 24 वर्षीय ताजियादार की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ताजिये का जुलूस भाटपार से निकला  साथ में चौकी के सिपाही सत्य प्रकाश  भी थे जैसे ही क्रॉसिंग के पास ताजिया पहुंचा  हाई वोल्टेज तार से टकरा गया जिसमें  चार लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें एक की मौके पर मृत्यु हो गई  जिसका नाम सोनू उर्फ इलियास बताया जा रहा है, इस घटना से गुस्साए ताजियादारों ने रेलवे ट्रैक व सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर चौकी इंचार्ज  दिलीप कुमार सिंह ने मय फोर्स पहुंच कर स्थिति को संभाला, अन्यथा बहुत बड़ी सांप्रदायिक घटना घट सकती थी ,घटना की सूवना पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार दूबे व सीओ सदर वृजेश सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम रखने में जुट गए हैं, रेलवे आरपीएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए देखे गए  समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर तनाव बना हुआ था, वहीं उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम मुहर्रम के त्योहार पर ताजियों का जुलूस निकालकर ताजियादार विभिन्न कर्बलों की ओर ताजियों को दफन करने जा रहे थे। इस दौरान खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भाटपार के निकट रेलवे समपार फाटक के निकट रेलवे के हाईटेंशन तार से एक ताजिया टकरा गई जिससे ग्राम भाटपार निवासी 24 वर्षीय मो. इलियास पुत्र मो. अली नाम के ताजियादार की भीषण विद्युत स्पर्शाघात से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मो. इलियास का एक बहुत करीबी दोस्त इस घटना को देखकर गश खाकर गिर गया और वह भी घायल हो गया वहीं दो अन्य ताजियादार भी घायल हो गए जिनमें अब्दुल करीब पुत्र नाजिर अली (28 वर्ष) तथा राम सुभग पुत्र स्व. चंद्रबली उम्र 65 वर्ष निवासीगण ग्राम भाटपार थाना कोतवाली खलीलाबाद शामिल हैं।  घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, एसडीएम सदर शैलेश कुमार दूबे, सीओ सदर नंजेश सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सतीश सिंह सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की। डीएम व एसपी ने घटना के संबंध में रेलवे गेटमैन से जानकारी ली। गेटमैन ने बताया कि जिस समय क्रासिंग के पास ताजिया लेकर ताजियादार पहुंचे उस समय एक ट्रेन आने वाली थी और वह गेट बंद करने लगा था लेकिन कुछ युवक क्रासिंग पार करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान एक ताजिया रेलवे के हाईटेंशन तार से छू गया जिससे मौके पर एक युवक की स्पर्शाघात से मौत हो गई तथा ताजिया भी जल गया। साथ ही तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया तथा ताजियों को भारी पुलिस बल के साथ कर्बला की ओर रवाना कराया।
जुलूस निकलते समय छज्जा भरभरा कर गिरा , दबने से एक की मौत कई घायल
सुमित मिश्रा,कन्नौज। ताजिया निकलते समय छत की छज्जे पर लोग खड़े थे। ताजिया निकलते समय देख रहे थे। तभी अचानक छज्जा धड़ाम से नीचे  आकर गिर गया। छज्जा गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी।

गायों को उपचार के लिए सौरिख तिर्वा छिबरामऊ ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए कई रेफर किए गए। छज्जे के मलबे में दवने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। कोहराम मच गया। कन्नौज के सकरावा कस्बा मे शनिवार देर शाम ताजिया निकलते समय अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। ताजिया मिश्रा मोहल्ले से होता हुआ बाजार की तरफ जा रहा था। तभी अचानक वसीम अली के मकान का छज्जा गिरने से कई लोग मलवे में दब गए। जिसमें एक मासूम की जान चली गई। कस्बा निवासी गुफरान के 11 वर्षीय पुत्र रुहान की छज्जा गिरने से दर्द नाक मौके पर मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कन्नौज तिर्वा भेजा। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए कई लोगों को रेफर किया। घर परिवार में कोहराम मच गया।
ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में बलिया में शिक्षकों का प्रदर्शन,मांगों को पूरा करें सरकार, शिक्षण के अलावा अन्य कार्य नहीं स्वीकार

संजीव सिंह बलिया।यूपी में बेसिक शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश 8 जुलाई को जारी किया गया था. इसका पहले दिन से ही शिक्षकों ने विरोध शुरूकर दिया था. सरकार ने शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए आधे घंटे का समय बढ़ाया लेकिन इससे बात नहीं बनी.इसी क्रम में आज बलिया जिले के कलेक्ट्रेट पर संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एकत्रित हुए।

  जिलाधिकारी के माध्यम सेमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना था कि सरकार  वर्षों से उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं कर रही है। समस्याओं का निराकरण करने के बजाय ऑनलाइन अटेंडेंस लागू कर हम लोगों को उलझाया जा रहा है।

ये रही प्रमुख मांगे

अन्य विभागों की तरह आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षकों को भी न्यूनतम 15 हाफ डे लीव अवकाश का विकल्प दिया जाए. जिससे आकस्मिकता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे लीव अवकाश का उपभोग कर सकें।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल दी जाए. यदि इसमें कोई विशेष विधिक समस्या है तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (PL) दिया जाए.
बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय ‘प्रतिकर अवकाश’ का विकल्प मानव संपदा पोर्टल पर दिया जाए।

किसी आकस्मिक घटना अथवा आपदा की स्थिति में यदि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय के पश्चात 1 घंटे की अवधि या माह में अधिकतम 5 घंटे तक देरी से उपस्थित होने पर अनुपस्थित न माना जाए।

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा दी जाए।

प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता, जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति से शिथिलता प्रदान करने का अधिकार दिया जाए।

ऑनलाइन उपस्थिति सहित पंजिकाओं का डिजिटालाइजेशन सर्वर की उपलब्धता व टैबलेट के सुचारू संचालन के अधीन है. इसलिए एक समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने अथवा टैबलेट के खराब होने पर वकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए.।

डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्ण,असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा. इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था महानिदेशक कार्यालय से लेकर विद्यालय स्तर तक कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त घटक कार्यालयों पर समान रूप से लागू किया जाए.
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए. शिक्षकों, शिक्षिकाओं से लिए जाने वाले कार्यों की सूची जारी की जाए।

प्रमोशन, सामान्य स्थानांतरण, पारस्परिक-जनपदीय, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, समायोजन शीघ्र ससमय कराए जाएं।

शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए. शिक्षकों की तरह पारस्परिक व सामान्य स्थानांतरण सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

कार्यक्रम में  संयुक्त मोर्च, बलिया के संयोजक गण अजय कुमार सिंह, समीर कुमार पाण्डेय, घनश्याम चौबे, राजेश सिंह, अनु सिंह, निर्भय नारायण सिंह, सतीश कुमार सिंह, अजीत प्रताप यादव, अंजनी कुमार मुकुल, तेज बहादुर पाण्डेय, मुकेश उपाध्याय, पंकज सिंह, शमशाद अली, श्रमिक समन्वय समिति से अजय सिंह, अविनाश उपाध्याय, सचिव अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय राय, सह संयोजक राकेश कुमार मौर्य, धीरज राय, पारस नाथ चक्रवर्ती रफीउल्लाह,संजीव कुमार सिंह, अकिलुर्रहमान खान,मलय पाण्डेय, लाल बहादुर शर्मा, ब्रजेश  सिंह तेगा'  राजीव नयन पाण्डेय, पंकज सिंह, राजेश शाहनी ,अखिलेश  पांडेय, अमृत सिंह, दिलीप प्रसाद अखिलेश सिंह,शशिकांत  चौबे ,मुकेश सिंह सिंह,रामनिवास यादव सहित हजारों  शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में बलिया में शिक्षकों का प्रदर्शन,मांगों को पूरा करें सरकार, शिक्षण के अलावा अन्य कार्य नहीं स्वीकार

संजीव सिंह बलिया।यूपी में बेसिक शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश 8 जुलाई को जारी किया गया था. इसका पहले दिन से ही शिक्षकों ने विरोध शुरूकर दिया था. सरकार ने शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए आधे घंटे का समय बढ़ाया लेकिन इससे बात नहीं बनी.इसी क्रम में आज बलिया जिले के कलेक्ट्रेट पर संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एकत्रित हुए।

  जिलाधिकारी के माध्यम सेमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना था कि सरकार  वर्षों से उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं कर रही है। समस्याओं का निराकरण करने के बजाय ऑनलाइन अटेंडेंस लागू कर हम लोगों को उलझाया जा रहा है।

ये रही प्रमुख मांगे

अन्य विभागों की तरह आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षकों को भी न्यूनतम 15 हाफ डे लीव अवकाश का विकल्प दिया जाए. जिससे आकस्मिकता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे लीव अवकाश का उपभोग कर सकें।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल दी जाए. यदि इसमें कोई विशेष विधिक समस्या है तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (PL) दिया जाए.
बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय ‘प्रतिकर अवकाश’ का विकल्प मानव संपदा पोर्टल पर दिया जाए।

किसी आकस्मिक घटना अथवा आपदा की स्थिति में यदि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय के पश्चात 1 घंटे की अवधि या माह में अधिकतम 5 घंटे तक देरी से उपस्थित होने पर अनुपस्थित न माना जाए।

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह निःशुल्क कैशलेश चिकित्सा दी जाए।

प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता, जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति से शिथिलता प्रदान करने का अधिकार दिया जाए।

ऑनलाइन उपस्थिति सहित पंजिकाओं का डिजिटालाइजेशन सर्वर की उपलब्धता व टैबलेट के सुचारू संचालन के अधीन है. इसलिए एक समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने अथवा टैबलेट के खराब होने पर वकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए.।

डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्ण,असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा. इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था महानिदेशक कार्यालय से लेकर विद्यालय स्तर तक कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त घटक कार्यालयों पर समान रूप से लागू किया जाए.
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए. शिक्षकों, शिक्षिकाओं से लिए जाने वाले कार्यों की सूची जारी की जाए।

प्रमोशन, सामान्य स्थानांतरण, पारस्परिक-जनपदीय, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, समायोजन शीघ्र ससमय कराए जाएं।

शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए. शिक्षकों की तरह पारस्परिक व सामान्य स्थानांतरण सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

कार्यक्रम में  संयुक्त मोर्च, बलिया के संयोजक गण अजय कुमार सिंह, समीर कुमार पाण्डेय, घनश्याम चौबे, राजेश सिंह, अनु सिंह, निर्भय नारायण सिंह, सतीश कुमार सिंह, अजीत प्रताप यादव, अंजनी कुमार मुकुल, तेज बहादुर पाण्डेय, मुकेश उपाध्याय, पंकज सिंह, शमशाद अली, श्रमिक समन्वय समिति से अजय सिंह, अविनाश उपाध्याय, सचिव अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय राय, सह संयोजक राकेश कुमार मौर्य, धीरज राय, पारस नाथ चक्रवर्ती रफीउल्लाह,संजीव कुमार सिंह, अकिलुर्रहमान खान,मलय पाण्डेय, लाल बहादुर शर्मा, ब्रजेश  सिंह तेगा'  राजीव नयन पाण्डेय, पंकज सिंह, राजेश शाहनी ,अखिलेश  पांडेय, अमृत सिंह, दिलीप प्रसाद अखिलेश सिंह,शशिकांत  चौबे ,मुकेश सिंह सिंह,रामनिवास यादव सहित हजारों  शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।