लूट कांड में शामिल एक अपराधी को रामपुर थाना की पुलिस ने दबोचा, पैसा को कलेक्ट कर जा रहे थे बैंक तभी लूट की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना के पुलिस में लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला वारिश नगर का रहने वाला जफर खान, पिता मोहम्मद खुर्शीद खान है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई 2024 को वादी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि सुधा मिल्क में मुंशी का काम करते हैं और पैसे को कलेक्ट कर पीएनबी बैंक एपी कॉलोनी में जमा करने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने इनका मोटरसाइकिल को रुकवा कर बैग में रहे 1 लाख 30 हजार रुपए छीनकर भाग जाने की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 239/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही इस कांड में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

हत्या के प्रयास के कांड में दो अपराधी को गया पुलिस ने दबोचा, घर पर चढ़कर गाली गलौज कर जानलेवा किया था हमला

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में दो अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी अभिषेक सिंह और अनिकेत कुमार है मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदाह का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त 2023 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब हम रात्रि में घर पर थे तो अचानक अभिषेक सिंह अपने अन्य साथियों के साथ आकर गाली गलौज किया था और मना करने पर धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुहर्रम पर पानी, बिस्किट एवं मिठाई का किया वितरण, बोले- मानवता के सिद्धांतों को करता है मजबूत

गया। गया शहर के ताज़ कॉलोनी के समीप मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले पानी, बिस्किट एवं मिठाईयों का काउंटर के माध्यम से प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

यह वितरण राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज ने कहा कि मोहर्रम का आयोजन समाज में शांति, न्याय और मानवता के सिद्धांतों को मजबूत करता है। यह लोगों को यह संदेश देता है कि सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े। हमें अपने सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए।

मोहर्रम के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जुलूस और मजलिसें समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती हैं। मोहर्रम केवल शिया मुस्लिमों के लिए ही नहीं, बल्कि सुन्नी मुस्लिमों और अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसा अवसर है जब विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोग एकजुट होकर कर्बला की घटना को याद करते हैं और इमाम हुसैन की शहादत को सलाम करते हैं।

मोहर्रम के अवसर पर हमें अपने समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को और अधिक गहरा बनाने का प्रयास करना चाहिए। यह त्योहार हमें सिखाता है कि किसी भी धार्मिक या सांप्रदायिक भेदभाव से ऊपर उठकर हमें मानवता और न्याय के लिए कार्य करना चाहिए। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त विजय मांझी, पिता- इन्द्र मांझी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बुधवार को की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वारंटी अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

बिहार में जंगल राज के सवाल पर केंद्रीय मंत्री मांझी का ब्यान, जंगल राज के प्रतिपादक को ऐसी बातें कहना शोभा नहीं देता

गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने यह सवाल पूछा कि राजद कह रहा है कि बिहार में जंगल राज आ गया है। इस पर मांझी के चेहरे पर थोड़ी देर के उदासी आ गयी और कहा कि जो जंगल राज के प्रतिपादक हैं। वह ऐसी बातें कहता है तो शोभा नहीं देता है। जनता सब जानती है, किनके राज में जंगल राज रहा है। दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं किनके राज में होती थी यह किसी से छिपी नहीं है सब जानते हैं।

वहीं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की सोमवार की रात हुई हत्या मामले में ब्यान देते हुए कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। इस घटना की गम्भीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनकी हत्या हुई है उनके प्रति हमारी संवेदना है। इस घटना की जांच हर एक बिंदु को केंद्र में रख कर होनी चाहिए। यह एक बड़ी घटना है। ऐसा किसने किया और क्यों किया यह भी सामने आना चाहिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने मंगलवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव वार के समीप से हुई।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गश्ती दल ने थाना क्षेत्र के गांव वार के समीप से बालू लदे वाहन को जप्त किया गया है। उक दौरान वाहन चालक भी पकड़ा गया।

पकड़ा गया चालक डोभी प्रखंड के गांव नावाडीह का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया बगीचा में टीओपी का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मंगलवार को डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया बगीचा में टीओपी का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर टीओपी का शुभारंभ पर डेल्हा थानाध्यक्ष, डेल्हा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के द्वारा डेल्हा थाना अंतर्गत कार्यशील किए गए टीओपी छोटकी नवादा पहुंचकर उक्त टीओपी से संबद्ध किए गए पुलिस पदाधिकारी एवं एमईआरभी कर्मी को जन सेवा से संबंधित उनके कर्तव्यों एवं अपराध नियंत्रण के बारे में ब्रीफिंग किया गया।

गया में मोहर्रम को लेकर SSP के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील की

गया। मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गया जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गयी। मुहर्रम को भाईचारा के साथ मनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च एसएसपी कार्यालय से शुरू हुआ जो पूरा शहरी क्षेत्र घूमा। फ्लैग मार्च रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, डेल्हा थाना, सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना, विष्णुपद थाना, महिला थाना के थानाध्यक्ष एवं डायल 112 के पुलिस जवान रहे।

इस बार ड्रोन कैमरा को भी फ्लैग मार्च में शामिल किया गया है जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। सभी थानों में भी शांति समिति की बैठक की गई और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। पुलिस मुख्यालय बल से अतिरिक्त पुलिस बल जवानों को भी मुहर्रम पर्व के ड्यूटी में लगाया गया है। सभी पुलिस जवानों की छुट्टी को कैंसिल भी कर दिया गया है। एसएसपी ने जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। कुछ भी संदिग्ध दिखे तो कार्रवाई करें। एसएसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिजली विभाग के कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए कई जरुरी निर्देश

गया : समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 23 घंटा एव ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटा बिजली सप्लाई दी जा रही है।

कृषि फीडर के संबंध में बताया गया कि ज़िले में 84 कृषि फीडर बनना है, उसमे 52 फीडर में काम चल रहा है। खेतो में निजी बोरींग के सर्वे के आधार पर अब तक 30 हजार आवेदन कनेक्शन के लिये प्राप्त हुए हैं। सर्वे अभी लगातार चल रहा है। अगले 2 माह तक सर्वे का काम पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व से ज़िले में 54529 किसानों को कृषि फीडर से बिजली का उपयोग ले रहे हैं।

बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि कृषि फीडर के कनेक्शन को अलग करने से काफी सुविधा होगा। वर्तमान में कुछ स्थानों पर डोमेस्टिक ट्रांसफार्मर से ही किसान अपना खेती कर रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिया है कि कृषि फीडर में ट्रांसफार्मर तेजी से लगवाए। वर्तमान में 297 कृषि ट्रांसफार्मर लगाया गया है। 

डीएम ने कहा कि डोमेस्टिक ट्रांसफार्मर कही जलने या खराब होने की सूचना प्राप्त होती है उसके तुरंत बाद ही ट्रांसफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिजली विभाग के कोई भी कनिय अभियंता अगर अपने क्षेत्र संबंधित जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना समय पर नही देते हैं, जिसके कारण नया ट्रांसफार्मर लगने में देर होती है, तो संबंधित कनिय अभियंता पर कार्रवाई करे। सभी कनीय अभियंता अपने क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने की पूरी प्रॉपर जानकारी कार्यपालक अभियंता बिजली को देना सुनिश्चित करे। बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

सीएम निजी नलकूप योजना के तहत किसानों को सिंचाई हेतु 80% राशि मिलेगा अनुदान, गया जिले में 443 लगेगा नलकूप

गया : बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। जिसकी अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर है तथा कृषि के लिए सिंचाई एक मुख्य कारक है। इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा असिंचित क्षेत्रों के लिए कृषकों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सात निश्चय-2 अन्तर्गत "हर खेत तक सिंचाई का पानी " योजना क्रियान्वित करायी जा रही है। "हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना के तहत पांच विभागों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें असिंचित क्षेत्रों में 21274 स्थलों का चयन किया गया है।

इस सर्वेक्षण के उपरांत निजी नलकूप हेतु 18747, सामुदायिक नलकूपों की मरम्मति हेतु 1646 एवं डगवेल हेतु 881 स्थल चिन्हित किये गये हैं। यह योजना केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा चिन्हित अतिदोहित एवं संकटपूर्ण (Over Exploited and Critical) प्रखंड/ पंचायत को छोड़कर असिंचित क्षेत्रों में उस भूमि पर लागू होगी जो भूमि निजी नलकूप अधिष्ठापन के लिए सात निश्चय-2 "हर खेत तक सिंचाई का पानी अन्तर्गत तकनीकी सर्वेक्षण में चिन्हित हो अथवा अनुदेश के अनुरूप उपयुक्त हो।

1. निजी नलकूप योजना की मुख्य विशेषतायें यह है कि

(i) प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत कम (शैलो) एवं मध्यम गहराई के 70 मी0 तक के निजी नलकूपों एवं मोटर पम्प के लिए अनुदान का प्रावधान है।

(ii) योजना के मुख्य अवयव हैं कि

4-6 इंच व्यास का कम (शैली) एवं मध्यम गहराई का नलकूप होगा।

2-5 अश्वशक्ति का सबमर्सिबल मोटर पम्प सेन्ट्रीफ्यूगल मोटर पम्प होगा।

2. अनुदान हेतु पात्रता

सात निश्चय -2 "हर खेत तक सिंचाई का पानी अन्तर्गत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण के उपरांत चिन्हित स्थलों के एवं अन्य असिंचित क्षेत्रों के कृषक इसके पात्र होंगे। 

केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा चिन्हित अतिदोहित एवं संकटपूर्ण (Over Exploited and Criticaly) प्रखंड / पंचायतों से प्राप्त आवेदनों को या इनमें चिन्हित स्थलों को नलकूप अधिष्ठापन हेतु विचार नहीं किया जायेगा। वैसे प्रगतिशील एवं इच्छुक कृषक जिनके पास कम से कम 0.40 एकड़ ( 40 डिसमिल ) का भू-खण्ड हो इसके पात्र होंगे, जिसमें लघु व सीमांत कृषकों को प्रथमिकता दी जायेगी।

इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 50% अनुदान, पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70% अनुदान एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 80% अनुदान का लाभ मिलेग  

3. आवेदन की प्राप्ति व जांच

(a) विभागीय मोबाईल एप व वेब पोर्टल पर सात निश्चय - 2 "हर खेत तक सिंचाई का पानी अन्तर्गत तकनीकी दल द्वारा सर्वेक्षित स्थल हेतु आवेदन लघु जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता / सहायक अभियंता द्वारा चिन्हित स्थल पर प्राप्त किया जायेगा, जिसमें विहित प्रपत्र में कृषक के निजी विवरण के साथ फोटो एवं वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करने हेतु लिये जायेंगे।

(b) अन्य असिंचित क्षेत्र हेतु कृषक विभागीय पोर्टल पर आवेदन स्वीकृति हेतु स्वयं अपलोड करेंगे। उन्हें भी वांछित विवरण की प्रविष्टि करनी होगी एवं वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

(c) आवेदन के साथ संलग्न करने वाले अभिलेख

(i) उक्त स्थल पर पूर्व से बोरिंग न हो तथा उक्त स्थल पर बोरिंग हेतु पूर्व में कृषि विभाग से अनुदान या अन्य संस्था / विभाग से वित्तीय सहायता न ली हो। इस संदर्भ में आवश्यक घोषणा पत्र कृषक को देना होगा।

(ii) आधार (भुगतान आधार आधारित होगा)

(iii) भू-धारकता प्रमाण पत्र

(iv) सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र

(v) फोटोग्राफ (सर्वेक्षित स्थल पर अक्षांश एवं देशांतर के साथ) जिसमें कनीय अभियंता / सहायक अभियंता कृषि सलाहकार / कृषि समन्वयक / संबंधित लाभुक कृषक एवं उपस्थित ग्रामीण को सम्मिलित किया जाय।

(d) आवेदन स्वीकृति के क्रम में

पूर्व से सर्वेक्षित स्थलों पर आवेदन लेने के लिए जाने वाले कनीय अभियंता / सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण एवं आवेदन की जांच की प्रक्रिया करेंगे अन्य प्राप्त आवेदनों पर कार्यपालक अभियंता अपने कनीय अभियंता / सहायक अभियंता से प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण एवं आवेदन की जांच करायेंगे। कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता जो निरीक्षण व जांच करेंगे उसमें पहले आने वाले आवेदन को प्राथमिकता दी जायेगी तथा प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

4. आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया

● कार्यपालक अभियंता अपने कनीय अभियंता / सहायक अभियंता से प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण व आवेदन की जाँच करायेंगे।

● सहायक अभियंता किसान के आवेदन पत्र को कनीय अभियंता की अनुशंसा के आलोक में पोर्टल पर अग्रसारित या अस्वीकृत करेंगे। पूर्व से चिन्हित / सर्वेक्षित क्षेत्रों में अस्वीकृति की स्थिति में सहायक अभियंता स्थल का अवश्य निरीक्षण करेंगे।

 ●कार्यपालक अभियंता द्वारा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता की अनुशंसा के आलोक में आवेदन की स्वीकृति के उपरांत किसान को System Generated SMS एवं कार्यालय के द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जायगी। स्वीकृति पत्र विहित प्रपत्र में कम्प्यूटर द्वारा स्व-जनित होगा।

अनुदान की स्वीकृती

कार्यपालक अभियंता द्वारा अनुदान भुगतान हेतु सभी अभिलेखों की यथोचित जांच कर सही पाय जाने पर अनुदान हेतु अनुमोदित कर संबंधित अधीक्षण अभियंता को पोर्टल के माध्यम से अग्रसारित किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता पोर्टल के माध्यम से ही मुख्य अभियंता को अग्रसारित करेंगे। मुख्य अभियंता, विभागीय नोडल पदाधिकारी को भुगतान हेतु पोर्टल के माध्यम से अनुशंसा करेंगे। उसके पश्चात् भुगतान की कार्रवाई विभाग द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direet Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे लाभुक के आधार युक्त खाते में की जायेगी। अतः भुगतान आधार आधारित होगा। अनुदान की स्वीकृति के उपरांत संबंधित कृषक को System Generated SMS / दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

हर खेत तक सिचाई का पानी कार्यक्रम के अंतर्गत गया जिले में जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा टीम गठित कर सभी पंचायतो में सर्वे करवाया गया जिसमें अतरी में 9 नलकूप, बाकेबजार में 81, बेला में 1, बोधगया में 4, डोभी में 121, फतेहपुर में 41, गया सदर मे 4, गुरुआ में 83, खिजर सराय में 1, कोच में 14, मोहरा में 45, नीमचक बथानी में 20, परैया में 10, शेरघाटी में 1, टनकुप्पा में 1, टेकारी में 1 एवं वजीरगंज में 6 नलकूप लगाने हेतु सर्वे किया गया है। इसमें कुल 226 निजी नलकूप लगवाए जा रहे हैं, इन सभी का एलपीसी अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत कर दी जा चुकी है। इसके पश्चात उक्त एलपीसी को ऑनलाइन सत्यापन किया जाना है। विभागीय पोर्टल पर 193 नलकूप का एलपीसी उपलोड भी किया जा चुका है। आज समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई को निर्देश दिया कि किसानों को जागरूक करते रहे। किसानों को इस योजना के बारे में बताया करे। डीएम ने कहा कि शेष बचे 217 नलकूपों के लिये संबंधित अंचलाधिकारी एलपीसी निर्गत करने में तेजी लाये ताकि अगले 7 दिनों में किसानों के एलपीसी को 100% ऑनलाइन करवाया जा सके। लघु सिंचाई के सभी कनीय अभियंता लगातार फील्ड में रह कर किसानों को जागरूक एव मदद करे। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सुश्री आशना, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, सभी सहायक अभियंता लघु सिचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार