मंडलीय अस्पताल में OPD पर्ची के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा लाइन
संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। गर्मी और उमस के साथ उपचार के लिए पर्ची काउंटर पर अब कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी।
अब आभा ऐप के जरिए आसानी से बनेगी ओपीडी की पर्ची जो आपको समय और भीड़ दोनों से बचाएगी।
मंडलीय अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए अब कतार नही लगानी पड़ेगी इसके लिए मंडलीय अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिऐ आभा ऐप लांच किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा ऐप को लांच किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ए के सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि खास बात यह कि आभा ऐप के जरिए मरीजों के सभी मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे,10 वर्ष तक की दवा जांच ईलाज आदि की जानकारी भी सुरक्षित रहेगी।
इससे लोगों को कई सहुलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग की वेबसाइट, मोबाईल ऐप आदि के जरिए आभा ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा। बताया अस्पताल में भी कर्मचारी भी ऐप डाउनलोड करने में सहयोग करेंगे।
मरीजों की सहूलियत के लिए शुरु आभा ऐप ला रही रंग
मंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले लोग लंबी लाइन में लगने के बजाय आभा ऐप डाउनलोड कर रहे हैं।
OPD पर्ची के लिए लंबी लाइन में लगने के बजाय मरीज ऐप डाउनलोड कर ईलाज करा रहे। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ए के सिन्हा के मुताबिक बीते दो दिनों में कई मरीजो ने ऐप के ज़रिए ईलाज कराया है। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को कुल 74 जबकि 15 जुलाई को कुल 105 लोगों ने ओपीडी पर्ची ऐप के माध्यम से लिया है।
Jul 16 2024, 12:54