MIRZAPUR: 33 हजार केवी के लाइन पर पेड़ गिरने से 27 गांवों में छाया अंधेरा, शनिवार की रात से बाधित हुई है आपूर्ति
Mirzapur,up। 33 हजार केवी की लाइन पर पेड़ गिरने के कारण समूचे लहंगपुर बिजली घर क्षेत्र की 27 गांवों में बिजली आपूर्ति शनिवार की रात से बाधित है। लाली माटी ट्रांसमिशन 132 बिजली घर से लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति मिलती है।
लालीमाटी ट्रांसमिशन 132 बिजली घर से लालगंज तहसील क्षेत्र के लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार केवी की लाइन पर कठवार गांव में शनिवार को रात करीब 11 बजे एक विशाल पेड़ गिर गया। इसके कारण लहंगपुर क्षेत्र के समूचे करीब 27 गांवों व लहंगपुर कस्बा की पूरी बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इससे करीब 35 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए 33 हजार केवीए की लाइन पर कोई पेड़ आ जाने के कारण फॉल्ट आ गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति ठप्प हुई। जानकारी होने पर बिजली विभाग के जेई रमाकेश पटेल ने बिजली कर्मचारियों की टीम के साथ फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए लग गए। तकरीबन एक बजे तक फाल्ट सही नहीं हो सका था। इस संबंध में जेई रमाकेश ने बताया तेज हवा के कारण पेड़ लाली माटी बिजलीघर से लहंगपुर 32 केवी बिजली उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार की लाइन पर गिरने के कारण फाल्ट हो गया।
पेड़ को काट कर हटाने के बाद देर शाम तक फाल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया जाएगा।
Jul 14 2024, 20:06