MIRZAPUR : रेंजर और वन दरोगा के भ्रष्टाचार की सीएम पोर्टल पर शिकायत, जांच की मांग
मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी अभिनेष प्रताप सिंह ने ड्रमंडगंज वन रेंज के रेंजर और वन दरोगा पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए रविवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में अभिनेष प्रताप ने बताया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में विगत कई वर्षों से लाखों पौधों का रोपण करवाया गया। पौधों के रखरखाव के लिए शासन से भारी भरकम बजट दिया गया, लेकिन वन रेंज के विभिन्न वन क्षेत्रों में लगाए गए पौधे लगभग नदारद है। जबकि वन क्षेत्र में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है।
रेंजर तथा वनकर्मियों की लापरवाही से पौधों का समुचित ढंग से रखरखाव नही होने से वन क्षेत्र वीरान होता जा रहा है। वनरेंज में तैनात वन दरोगा रामनरेश पांडेय विगत कई वर्षों से ड्रमंडगंज वनरेंज में तैनात हैं। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी और वन दरोगा रामनरेश पांडेय की मिलीभगत से पौध संरक्षण, अग्रिम मृदा कार्य, पौधों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर फर्जी बिल बाउचर बनाकर शासन से भारी भरकम धन लिया गया है।
रेंजर और वन दरोगा के भ्रष्टाचार के कारनामों की शिकायत कई बार की गई लेकिन वन विभाग के उच्चाधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। हाल ही में रेंजर की गाड़ी से मृत नील गाय को घसीटते हुए जंगल में ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है जो स्थानीय वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़, सोनगढ़ा वनक्षेत्र में विगत तीन वर्षों में कराए गए पौधरोपण तथा अन्य कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।
वन दरोगा रामनरेश पांडेय अधिकारियों से सांठगांठ कर ड्रमंडगंज वनरेंज में वर्षों से तैनात हैं। सोनगढ़ा गांव में पत्नी और परिजनों के नाम पर करीब 15 बीघा जमीन खरीद चुके हैं और भ्रष्टाचार के कार्यों में लिप्त हैं। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी भी अपने परिजनों के नाम पर महोगढ़ी और भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में लाखों रुपए की जमीन खरीद चुके हैं।अभिनेष प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना देकर रेंजर और वन दरोगा की आय से अधिक संपत्ति की जांच पौधरोपण तथा उसके संरक्षण पर किए गए धन के बंदरबांट व भ्रष्टाचार की जनहित में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
Jul 14 2024, 18:31