*मिर्जापुर में पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का समापन*
मिर्जापुर- योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित DYT/ PGDYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवं पीजी डिप्लोमा इन योग टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने देश विदेश के साथ साथ भारत के इक्कीस राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि के साथ साथ इंडोनेशिया, बांग्लादेश, अमेरिका आदि देश से जुड़े योग के परीक्षार्थियों का पिछले 5 दिनों से चल चल रहे ऑनलाइन योग परीक्षा एवं साक्षात्कार के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ।
इस अवसर पर परीक्षा ले रहे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब देश में ही नहीं अपितु विश्व में भारत की संस्कृति सभ्यता और योग की विद्या की जय जयकार हो और विशेष बात यह है की लोगों का योग के प्रति जागरुकता को देखकर सुखद अनुभूति होती है। कहा आने वाले समय में भारत योग की पताका विश्व के हर एक कोने में पहुंचाकर एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योगकुलम से योग की शिक्षा लेकर सभी योग शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सेवा का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि सभी योग शिक्षकों के साथ-साथ हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ सुन्दर एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर मानव के जीवन में खुशियां लाने का कार्य करेंगे, तथा जीरो बैलेंस से सभी को स्वस्थ बनाने के लिए पुरुषार्थ करेंगे।
इस अवसर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में योग गुफाओं कंदराओं एवं जंगल तथा पहाड़ों से बाहर निकलकर घर-घर तक तथा डाइनिंग टेबल से लेकर किचन तक दस्तक दे रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाला समय अति सुंदर व श्रेष्ठ होने वाला है। इस अवसर पर योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी ऑफिसियल दीपाली शुक्ला, लक्ष्मी मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, ईसांक पांडेय, सोनिका सैनी, वन्दना राठौर, अनुराग सिंह नेहा आदि लोगों ने परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Jul 14 2024, 15:10