MIRZAPUR : सत्य का पताका फहराने वाले समाज में अनुकरणीय होते हैं : सुरेंद्र सिंह पटेल
मीरजापुर। समाज में समतामूलक समाज की स्थापना और त्याग समर्पण का भाव रखने वाले विरले ही लोग देखने को मिलते हैं उन्हीं लोगों में से हमारे सच्चे व कर्मठ सिपाही गिरीश पांडेय जी भी है। जिन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने से लेकर समाज में समाजवादी पार्टी का झंडा 70 वर्ष की अवस्था में भी बुलंद करते हुए आएं हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व लोनिवि, सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने पहाड़ी विकास खंड क्षेत्र के बेलवन गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहें हैं।
उन्होंने कहा कि समाज में सत्य का पताका फहराने वाले अनुकरणीय होते हैं। बताते चलें कि बेलवन गांव निवासी तथा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बेलवन ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय के लिए अपना भवन प्रदान किया है। जिसका उद्घाटन करने के लिए पूर्व मंत्री बेलवन पहुंचे थें। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात परिसर स्थित हनुमान मंदिर में के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भव्य भजन-कीर्तन के साथ ही भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर नगर के त्रिमुहानी घाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के महंत श्री संत श्याम सुंदर दास ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गिरीश पांडे का कार्य निःसंदेह सराहनीय एवं परोपकार से भरा हुआ है। कार्यक्रम में राकेश पांडे एडवोकेट, सर्वेश पांडे, मुकेश, तारा शंकर पांडेय, फेकू राम यादव, सुरेश चंद्र पांडेय, दीपक, पूर्व प्रधान राजित राम पांडे, मुकेश पांडे, मुनेश पांडे, राम सकल सिंह, सिपाही गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों नर नारी मौजूद रहे।
समाजवादी विचारों को समर्पित है गिरीश पांडे की कुटिया
बेलवन गांव स्थित समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता गिरीश पांडेय की कुटिया कोई मामुली कुटिया नहीं है, बल्कि पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित कुटिया है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां का परिदृश्य देखकर स्पष्ट होता है। गिरीश पांडेय की कुटिया पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को समर्पित है जहां पार्टी संस्थापक से लेकर सभी छोटे बड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों, के फुटेज के साथ उनके श्लोगन और विचारों को देखा जा सकता है।
Jul 12 2024, 19:06